
Umaria - भाजपा स्थापना दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम,जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर 6 अप्रैल को मनाए जाने वाले भाजपा स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रमो की विधिवत जानकारी दी है।इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने बताया कि भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यालय को रंगोली आदि के माध्यम से सजायेंगे और कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा,सभी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में भी ध्वज फहराएंगे।स्थापना दिवस पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी,प्रदर्शनी में सभी पूर्व अध्यक्षों की तस्वीर के साथ महत्वपूर्ण घटनाओं के चित्र लगाए जाएंगे। 6 एवम 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर प्राथमिक सदस्यों को एकत्रित कर भारत माता,श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Umariya - किसान की फसल में आग, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ बड़ा नुकसान
उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर एवं इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया में बुधवार को एक दर्दनाक घटना घटी। किसान शिवकुमार पटेल के खेत में अचानक आग लग गई, जो इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में पूरी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और पूरे गाँव में चिंता का माहौल है। बिजली विभाग की लापरवाही बनी आग का कारण प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान के खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर में ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली लाइन से अचानक चिंगारी गिरी। चिंगारी सूखी फसल पर गिरते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और तेजी से पूरे खेत में फैल गई।