Back
Raebareli - राम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा ने जायस नगर में मचाई धूम
Jais, Uttar Pradesh
जायस नगर में रामलीला वरना समिति कमेटी ने राम जन्मोत्सव के अवसर पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में दर्जनों आकर्षक झांकियां सजाई गईं।
शोभायात्रा में डीजे की धुन पर भक्तों ने जयकारे लगाए। यात्रा के दौरान पूरे नगर में प्रसाद का वितरण किया गया। राजा राम सोनी की अध्यक्षता में निकली इस शोभायात्रा में राम जी, संजय पांडे, सुनील सोनी, धर्मेंद्र वर्मा, डॉ सुशील, मनीष सोनी और रामनारायण कनौजिया सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। कई थानों की पुलिस फोर्स को शोभायात्रा की सुरक्षा में तैनात किया गया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा श्याम के मासिक मेले में 4.75 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन,
सीकर जिले खाटूश्यामजी की
देवशयनी एकादशी द्वादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम की नगरी में दो दिवसीय मासिक मेला भोग आरती के साथ ही संपन्न हो जाता है। देश के कोने-कोने से उमड़े लाखों श्याम भक्तों ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर सपने परिवार व्यापार के लिये कामनाएं मांगी।मेले के पहले दिन एकादशी की रात बाबा के भक्तों ने जगह-जगह दरबार सजाए और भजन संध्याओं में श्याम नाम का गुणगान किया। द्वादशी के दिन भक्तों ने रींगस से खाटूधाम तक केसरिया निशान के साथ जयकारे लगाते हुए पदयात्राएं की। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने बाबा श्याम को खीर-चूरमे का भोग अर्पित किया और अपनी मन्नतों के प्रतीक निशान चढ़ाए।श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से द्वादशी के दिन बाबा श्याम का दिव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। पूजा अर्चना के साथ कई भक्तों ने बच्चों के जडुले उतरवाए और कुलदेवता को गजोड़ों की भी दी जात।श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए मंदिर कमेटी के गार्ड्स और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहा। दर्शनार्थियों को 14 लाइनों के माध्यम से दर्शन कराए गए।मंदिर कमेटी के अनुसार अब तक करीब 4 लाख 75 हजार श्रद्धालु बाबा श्याम की चौखट पर शीश नवाकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर चुके हैं।बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया वही एकादशी की रात भजन संध्याएं का आयोजन हुआ व
द्वादशी को भक्तों ने खीर-चूरमे का भोग भोग लगाया।रींगस से निशान लेकर पैदल यात्राएं करते भक्त श्याम दरबार पहुंचे।इसके साथ ही भक्तो की सुरक्षा में पुलिस व कमेटी के गार्ड तैनात रहे।
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- सांसद ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, जनप्रतिनिधियो ने जनहित के मुद्दों पर अधिकारियो को घेरा
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला परिषद सभागार में सांसद राजकुमार रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई | बैठक में जनप्रतिनिधियो ने जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए विभागीय अधिकारियों को घेरा और जवाब माँगा | बैठक में सांसद रोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियो को समयावधि निकलने के बाद भी 1 ओर डेढ़ साल से अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बॉडी- जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में सांसद राजकुमार रोत, आसपुर विधायक उमेश डामोर, चौरासी विधायक अनिल कटारा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी और जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित समिति के सदस्य व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे | बैठक में आसपुर से विधायक उमेश डामोर ने जनता से जुड़े मुद्दों पर चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों को घेरा और उनसे जवाब माँगा | विधायक डामोर ने कहा कि उन्होंने दामडी सीएचसी के एक डॉक्टर का अस्पताल समय पर अपने क्वार्टर पर मरीजो को देखने और पैसे लेने का वीडियो सीएमएचओ को भेजा था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई | दामडी में पहले 150 प्रसव होते थे अब 50 हो रहे है | जिस पर कलेक्टर ने सीएमएचओ को मामले की जांच करवाने के आदेश दिए | वही बैठक में विधायक डामोर ने जल जीवन मिशन के कार्यों का मुद्दा भी उठाया | विधायक उमेश डामोर ने कहा कि जिन गांवों में मिशन के तहत काम पूर्ण बताये जा रहे है वहा पर पानी नहीं मिल रहा है | आए दिन लोग शिकायत करते है | विधायक ने कहा खुद उनके गांव में भी काम पूर्ण है लेकिन आज तक पानी की एक बूंद नहीं मिली है | वही बैठक में अन्य सदस्यों ने भी जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई | इसके साथ ही विधायक उमेश डामोर ने कहा कि कहारी जीएसएस पर लगे तीन कार्मिक लगे है लेकिन एक भी कार्मिक वहा नहीं रहता | आसपुर में बिजली कनेक्शन के नाम पर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है | जिसकी शिकायत उन्होंने विभाग के एस ई को की थी | लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई | ट्रांसफार्मर जलने के बाद बदलने में लग रहे 10-10 दिन लग रहे है जिसके चलते आमजन परेशान होते है | जिस पर कलेक्टर ने व्यवस्थाओ को सुधारने के निर्देश दिए | वही बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान सामने आया की कई सडको के पूर्ण होने की समयावधि निकले एक से डेढ़ साल हो गया है लेकिन काम पूर्ण नहीं हुआ है | जिस पर सांसद रोत ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के अधिकारियों को अधूरी सडको के मामले में लास्ट चेतावनी देते हुए काम पूर्ण होने पर ऐसे ठेकदारो को ब्लेक लिस्ट करने के निर्देश दिए है |
बाईट- उमेश डामोर विधायक आसपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र के भैरव बाबा मंदिर के सामने कुछ बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में ऑटो रोककर ऑटो चालक पर हमला कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेंदुआ थाना पुलिस ने हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऑटो चालक से निकलते समय बदमाशों की गाड़ी थी कट लग गया था जिसके बाद बदमाशों द्वारा उसे वापस बुलाकर उसके साथ डंडों से मारपीट की गई।
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजसमंद के भीम से बड़ी खबर,
हाथ में तलवार लेकर अज्ञात चोरों ने मचाया जमकर उत्पात,
चोरों ने एक ही रात में चार से पांच जगह की चोरी,सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
चार सूने मकान और एक पिकअप को बनाया निशाना,
सूने मकान से नगदी सहित जेवरात लेकर हुए फरार,
पिकअप का लॉक तोड़कर पेचकस अंदर छोड़ गए चोर,
सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं चार नकाब पोश चोर, हाथ में है तलवार,
सूचना पर भीम पुलिस पहुंची मौके पर,घटनास्थल का किया मौका मुआयना ,
आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातें लोगों में डर का माहौल ,
भीम थाना इलाके के बरार गांव की घटना,
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
खरीदार बनकर आई दुकानदार को बातों में उलझाया और चुरा लिए गहने
महिला और उसके साथी ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम
CCTV कमरे में कैद हुई आरोपी महिला और उसका साथी
सोने के जेवर किए गए चोरी
अवधपुरी पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
देश के ग्रामीण इलाको में रहने वाली बच्चीयों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए पर्वतारोही समीरा इन दोनों साइकिल यात्रा पर है। आंध्र प्रदेश से शुरू हुई समीरा की साइकिल यात्रा उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खेरवाड़ा पहुंची। जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ रही बालिकाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर समीरा ने बताया कि वह 36 देश की यात्रा साइकिल पर कर चुकी है। उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करना है। साथ ही उन्होंने अपनी यात्रा के अनुभवों को भी साझा किया।
बाईट- समीरा, पर्वतारोली
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 बाइक बरामद,,,
चाम्पा थाना पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई को बड़ी सफलता,,,
रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी कर दूसरे स्टेशनों में छोड़ देते थे आरोपी,,,
चोरी की गई बाइकों की कुल कीमत लगभग ₹8 लाख रुपए आँकी गई,,,
जैजैपुर निवासी राधेश्याम धीरहे की रिपोर्ट पर 5 जुलाई को दर्ज हुआ था मामलाज़,,,
सीसीटीवी फुटेज में रेलवे स्टेशन से बाइक ले जाते नजर आए आरोपी,,,
पूछताछ में खुलासा - रेलवे स्टेशनों से चोरी कर कुल 10 बाइक की थी हेराफेरी,,,
गिरफ्तार आरोपी - रोशन भट्ट (रायगढ़) और प्रमोद चौहान (कोरबा),,,
दोनों आरोपी ट्रेन में अवैध सामान बेचने के आड़ में करते थे चोरी,,,
चोरी की गई बाइकें अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से की गई थीं बरामद,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला रेलवे पुलिस और चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,,,,
0
Share
Report
Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी में सिविल सप्लाई कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व जिला प्रबंधक का कुर्सी मोह उस समय zee मीडिया के कैमरे में कैद हो गया जब पूर्व जिला प्रबंधक अशोक राजपूत ठीक 11बजकर13 मिनट पर कुर्सी पर बैठकर फाइलें निपटा रहे थे। आपको बता दें।कि राज्य शासन ने सिविल सप्लाई कार्पोरेशन डिंडोरी के जिला प्रबंधक का तबादला करीब एक सप्ताह पूर्व अशोकनगर के लिए कर दिया था और अशोक राजपूत का तबादला आदेश आने के बाद कलेक्टर ने उन्हें 4जुलाई 2025को पदभार से मुक्त कर दिया और प्रभार एसडीम डिंडोरी को दे दिया लेकिन इतना तो साफ है कि पूर्व जिला प्रबंधक कलेक्टर के आदेश का उलंघन करते हुए शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं हैरत की बात यह है कि अशोक राजपूत पद से भार मुक्त का आदेश मिलने के बाद वो न सिर्फ कुर्सी पर बैठकर कामकाज कर रहे थे बल्कि सरकारी गाड़ी का उपयोग कर रहे थे। इस मामले में पूर्व जिला प्रबंधक गोलमोल जबाब देते नजर आए और वो जिला प्रबंधक की कुर्सी से उठकर सामने की कुर्सी पर बैठ गए।अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।
Wkt
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी के साथ लिया भुट्टो का आनंद।
आज कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आम सभा के लिए कोटा से सांगोद जाते समय कैथून थाना क्षेत्र में जाखोड़ा चौराहे पर अचानक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला रुका। सड़क किनारे रिमझिम बारिश में मक्का के भुट्टे सेक रही महिला से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने भुट्टे खरीद कर मौसम का आनंद लेते हुए भुट्टे खाए।
बिरला और मंत्री दिलावर ने महिला से उसके परिवार की भी जानकारी ली।
0
Share
Report
Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र का पचीस आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार आरोपी विशाल पिता सुरेंद्र पवार रविवार को उस समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जब उसे मेडिकल जांच के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को पुलिस ने फरार आरोपी विशाल को पकड़ लिया है। उसे दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के फरार होने के बाद एक ओर मामला दर्ज कर लिया हे और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की गई हे। अब यह भी जांच का विषय है कि अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में चूक कैसे हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।
बाइट - गुरु पाराशर एडिशनल एसपी
फ़ाइल शॉट थाना नील गंगा
0
Share
Report