Back

Betul - आमला में धूं धूं कर जले बिजली के खम्भे
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल के आमला में आज बिजली के खंभों में अचानक आग लग गई। यह खंभे देर तक आग उगलते रहे इनसे आतिशबाजी की तरह चिंगारियां भी उछलती रही। मुख्य मार्ग पर मेन मार्केट में बेसिक स्कूल के पास अचानक एक बिजली के खंबे से धुंआ उठाने लगा।जिसने देखते ही देखते आग पकड़।ली।।इससे खंभे पर लगा हालटॉप बॉक्स जल गया। जहां आग लगी उसके नीचे कई दुकानें संचालित है। आग से उठाने वाली चिंगारियां फुलझड़ी की तरह उछलती रही। इसी बीच जनपद चौक पर पुराने कोर्ट बिल्डिंग के पास भी एक दूसरे खंभे में इसी तरह आग लग गई।
0
Report