बालाघाट जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम नवेगांव स्कूल चौक में स्कूटी बाइक से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार शरद पिता सुभाष मानेश्वर 18 वर्ष ग्राम देवटोला निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शरद डुंडासिवनी से बाइक में देवटोला आ रहा था. तभी 10 बजे करीब गोंदिया रोड नवेगांव स्कूल चौक में सामने से आ रही स्कूटी ने बाइक को टक्कर मार दी, शरद बाइक सहित गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया था। जिसे 100 डायल से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। अस्पताल पुलिस चौकी ने अग्रिम विवेचना के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
अनूपशहर-अहार मार्ग पर जलभराव की समस्या से स्थानीय निवासी परेशान हैं। यह मार्ग अंबकेश्वर महादेव मंदिर, माँ अवंतिका देवी मंदिर जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के साथ-साथ दर्जनों गांवों और स्कूलों को जोड़ता है।कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव का आरोप है कि जल निकासी के लिए अभिलेखों में दर्ज नाले पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।उन्होने
उपजिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वे जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करें। साथ ही नाले पर हुए अवैध कब्जे की जांच कराकर उसे कब्जामुक्त कराएं। इससे सैकड़ों किसानों, छात्रों, अध्यापकों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
महोबा संरक्षण एवं विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित कजली मेला महोत्सव-2025 के अंतर्गत कीरत सागर सांस्कृतिक मंच पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल शाम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जे. पी. अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा एवं जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने सभी को कजली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महोबा अपनी वीरता और शौर्य के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला उत्तर भारत का अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक आयोजन है
डिलवरी ब्वाय की हत्या मामले में रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह का बयान, कहा-
डिलीवरी ब्वाय और आरोपी के बीच वाद विवाद और मारपीट हुई. उसी दरमियान आरोपी ने चाकू मार दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
खरोरा में माँ-बेटी की संदिग्ध लाश मिलने के मामले में लाल उमेद सिंह ने कहा-
खरोरा में माँ बेटी की संदिगध परिस्थिति में माँ-बेटी की लाश मिली थी, इसकी जांच की गई है, शव पंचनामा किए जाने पर पोस्टमार्टम में भी कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, बिसरा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा
तोमर बंधुओं के घर की हो सकती है कुर्की की कार्रवाई. एसएसपी लाल उमेद सिंह ने कहा-
तोमर बंधुओं को 18 अगस्त तक का समय मिला है, उसके बाद घर के कुर्की की कार्रवाई की जाएगी, आरोपियों के लगातार गिरफ्तारी की कोशिशें भी की जा रही है
बाईट- लाल उमेद सिंह, एसएसपी, रायपुर.....
खबर सासाराम से है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप आज अपने पैतृक गांव सासाराम के बड्डी पहुंचे। जैसे ही उनका काफिला वाराणसी से सासाराम क्षेत्र में प्रवेश किया। सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी तथा स्थानीय लोगों ने इंडियन क्रिकेटर राकेशदीप का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्हें इंग्लैंड दौरा में आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर पूरे दुनिया को चौंका दिया था। आकाशदीप के कारण ही भारत ने इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन कर सका। ऐसे में जब इंग्लैंड के लंबे दौरे के बाद आकाशदीप अपने गांव लौटे तो लोगों ने उनका स्वागत किया है। आकाशदीप ने कहा कि वह देश के लिए खेलते हैं और आज गर्व हो रहा है कि जब इंग्लैंड में उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वे घर लौटे हैं तो घर के लोग उनका स्वागत कर रहे हैं। यह काफी सम्मान और गौरव की बात है। बता दे की आकाशदीप शिवसागर के बड्डी गांव के रहने वाले हैं। उनका बचपन यही बीता है। बाद में वह पश्चिम बंगाल क्रिकेट खेलने चले गए। पहले आईपीएल, उसके बाद टेस्ट मैच और बाद में उनका चयन वनडे के लिए हुआ। आकाशदीप ने अपने तमाम मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बाइट -- आकाशदीप (इंडियन क्रिकेटर)
लोकेशन पटना
रिपोर्ट सुन्दरम
राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के पास परिचारी नियुक्ति को लेकर पटना सहित बिहार के अन्य जिलों से सैकड़ो की संख्या में कर्मी पहुंचे.
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों ने बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि हमारी मांग है कार्यालय परिचारी का नियुक्ति जो पूरे बिहार में 2011 से लंबित है लेकिन सरकार द्वारा टालमटोल लगाई जा रही है. अभी हम लोग की नियुक्ति नहीं हुई और नया नियुक्ति की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. कहां जा रहा है नीतीश कुमार है तो रोजगार है, यह कैसा रोजगार. पिछले 6 महीना से हम लोग गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे फिर भी मांग पूरा नहीं की गई. हमारी बात मुख्यमंत्री जी के पास नहीं पहुंचाई जा रही अगर हमारी बात पहुंचती तो नियुक्ति हो जाती.
जदयू कार्यालय के बाद प्रदर्शन कर रहे है परिचारी कर्मी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर पहुंचे वहाँ भी वह लोग अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद दलबल के साथ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पहुंचे.
मृत्युंजय तिवारी से प्रदर्शन कर रहे परिचारी के लोग मिले इसके बाद मृत्युंजय तिवारी ने लोगो को अस्वाशन दिया कि उनकी मांगों को पूरा कराया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शन कर रहा है परिचारी कुर्मी गर्दनीबाग धरना स्थल की ओर चले गए
वही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह लोग पिछले 15 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे थे, सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के पास इनकी मांग पत्र को पहुंचाया जाएगा अब इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तब इनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. संगठन के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन को हम नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के पास पहुंचाएंगे और तेजस्वी यादव जी इनकी मांगों के समर्थन में खडे है
बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
परिचारी लोग के घेराव को लेकर डीसीपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि इन लोगों का मूल रूप से स्थाई नियुक्ति की माँग है. इन लोगों को स्पष्ट कहा गया है कि आप लोगों को अपनी मांग को रखना है तो गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाएं और वहां पर आप लोग अपनी मांग को रखे प्रदर्शन करें. उसके बाद भी ये लोग अरे हैं और कह रहे हैं कि हम लोग के मांग को नहीं सुनी जा रही है और यह लोग अलग-अलग बातें कर रहे हैं तो हमने कहा है कि आप अपने प्रतिनिधि मंडल को आप लोग जहां भी जाते हैं भेजना हम लोग उन्हें वहां भेज देते हैं . पहले यह लोग जादयू कार्यालय में गए थे अब राजद कार्यालय में आए हैं. जहां पर यह लोग प्रदर्शन कर रहे हैं यह जगह धरना स्थल नहीं है और यह लोग किसी भी तरह की यातायात बाधित नहीं कर सकते हैं यह बातें इन लोगों को कही गई है फिर भी अगर आप लोग चाहते हैं कि धरना देना अपनी बातों को रखना तो आप लोग गर्दनीबाग में ऑलरेडी धरना स्थल है वहां पर जाकर के अपनी बातों को रख सकते हैं.
बाइट : कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, कोतवाली
जिला कुल्लू में बीते दिनों से जहां भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ। तो वही बाढ़ आने से भी कई गांव को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मणिकर्ण घाटी के बड़ोगी में भी बीते दिनों बाढ़ आने से चार पुलिया बह गई। तो वहीं अब गांव के पीछे एक पानी की झील भी बन गई है। जिससे गांव को कभी भी नुकसान हो सकता है। इसी मुद्दे को लेकर पंचायत के प्रतिनिधियों ने ढालपुर में डीसी से मुलाकात की और गांव में पुलिया के निर्माण की भी बात कही। रतोचा पंचायत के उप प्रधान रिंकू शाह ने बताया कि ग्राम पंचायत रतोचा के अंतर्गत वार्ड नं0 2 बड़ोगी गांव में 8 अगस्त को बादल फटने के कारण गांव को नुकसान हुआ है। जिसमें लोगों के घरों, गौशाला, फसलों, सेब, पलम के बगीचे तथा पंचायत द्वारा निर्मित 4 पुलों को क्षति पहुंची है। पानी का बहाव अधिक होने से नाले के दोनों और बनी सुरक्षा दीवार को भी नुकसान हुआ है। जिस कारण एक किलोमीटर के लगभग सड़क को क्षति पहुंची है। उन्होंने बताया कि जिस कारण वहां पर बसों, गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है व बाढ़ आने से गांव के पीछे पानी की एक झील भी बनी है। जिस कारण वहां पर कचरा और पानी इकट्ठा हुआ है। उन्होंने डीसी से मांग रखी कि लोक निर्माण विभाग को सड़क ठीक करने बारे, नाले व इकट्ठा पानी की झील को एलएनटी से साफ करने बारे, पुलों के निर्माण करने बारे तथा सुरक्षा दीवार को पुनः तैयार किया जाए। ताकि गांव के लोगों की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू हो जाए।
बाइट - रिंकू शाह उप प्रधान रतोचा पंचायत
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा शहर में सुने मकान में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है,ऐसा एक मामला शहर के विद्युत कॉलोनी में देखने को मिला, जहां पर दो मकान मालिक रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने गांव गए थे,तभी चोरों ने दोनों मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने करीब 70 हजार रुपए के सोने चांदी के आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी की। आज जब दोनों मकान मालिक रक्षाबंधन का पर्व बनाकर अपने घर पहुंचे तो मकान का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला, पीड़ित मकान मालिकों ने कोतवाली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की।
वीओ - चोरी
बाइट - मकान मालिक
महेंद्रगढ़ जिले के दर्जन भर सरपंचों व चेयरमैनाे ने की प्रेस वार्ता
शाहिद राव तुलाराम स्मारक बनाने की मांग
सरकार और जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी
6 महीने में बने शहीद स्मारक अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन
महर्षि चव्वन मेडिकल कॉलेज नामकरण विवाद पर बोले चेयरमैन कर्मपाल यादव
नामकरण से जरूरी है अस्पताल में सुविधा का होना
हरियाणा स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सुविधाओं लेकर उठाए कदम
नामकरण से जरूरी है मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की न्युक्ति हो बच्चों के एडमिशन हो
नामकरण को लेकर कर रहे राजनीतिक लोगों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन सुविधा शुरू करो नाम बाद में बदल लेना
बहादुरगढ़ नगर परिषद के तीन मनोनीत पार्षदों को दिलवाई शपथ।
भीम प्रणामी, अमित कौशिक और राजबाला बने मनोनीत पार्षद।
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने दिलाई शपथ।
सरोज राठी ने कहा - 15 अगस्त से पहले बहादुरगढ की सभी छोटी बड़ी सड़को की सफाई होगी।
नगर परिषद के बजट और अधिकारियों के तालमेल का किया।
टेंडरों से जुड़ी समस्याओं को भी किया जा रहा निदान
अब बोर्ड की बैठक पूरी तैयारी के साथ जल्द बुलाएंगे।
मनोनीत पार्षद बोले- शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाना है प्राथमिकता।
बहादुरगढ विधानसभा संयोजक भाजपा नेता दिनेश कौशिक भी रहे मौजूद।
एंकर:-
बहादुरगढ़ नगर परिषद के तीन मनोनीत पार्षदों को आज शपथ दिलवाई गई। बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने उन्हें शपथ दिलवाकर पद ग्रहण करवाया। प्रदेश सरकार ने बहादुरगढ़ के भाजपा नेता भीम सिंह प्रणामी, अमित कौशिक और लोक गायिका राजबाला को बहादुरगढ़ नगर परिषद का पार्षद मनोनीत किया है। सभी मनोनीत पार्षदों ने शहर की जनता के लिए बेहतर काम करने की बात कही। नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी और भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने मनोनित पार्षदों को शुभकामनाएं दी।
मनोनीत परिषदों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता सबसे पहले शहर की गली, नाली और सड़कों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना है। उनका कहना है कि सरकार ने उन पर भरोसा जताकर यह पद दिया है। वह इसका पूरा मान सम्मान रखेंगे और बहादुरगढ़ की जनता की भलाई के लिए काम करेंगे। वही बहादुरगढ़ के भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने भी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दी और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और तमाम मंत्रियों का धन्यवाद भी किया।
नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर परिषद में मनोनीत पार्षद जो भी सुझाव देंगे उनके आधार पर काम करवाए जाएंगे। सरोज राठी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई टीम में काम कर रही हैं। इतना ही नहीं शहर में बेहतर विकास करवाने के लिए कई कार्यों के टेंडर अभी लाइन में है। जल्द ही शहर में विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले शहर की सभी सड़कों की पूरी तरह सफाई करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बोर्ड की बैठक भी बुलाई जाएगी ।इससे पहले अधिकारियों में तालमेल और विकास के लिए बजट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
बाइट:- भीम सिंह प्रणामी, अमित कौशिक मनोनित पार्षद, दिनेश कौशिक भाजपा नेता, सरोज राठी चेयरपर्सन नगर परिषद
झज्जर
सुमित कुमार
जांजगीर चांपा ब्रेकिंग
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता की ट्रेलर की चपेट में आने से हुई थी मौत,,,
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा,
टेलर की टक्कर से युवती सिर में गंभीर चोंट आने से मौत का बताया कारण,,,
मृतिका पूजा केवंट के पति राहुल साहू पर परिजन लगा रहे थे षडयंत्र कर हत्या का आरोप,
9 अगस्त की रात बिलासपुर से लौटते वक्त हुआ था दर्दनाक हादसा,
लव मैरिज के एक साल बाद मौत ने तोड़ा साथ,
रात करीब 12 बजे अकलतरा ओवरब्रिज के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरी,
पति राहुल साहू और देवर प्रकाश साहू को आई हैं मामूली चोंट ,
अकलतरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला, पुलिस कर रही है मामले की जांच,,,
खजूरी खास में युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
यमुनापार इलाके में 6 दिन में 3 हत्याएं, कानून-व्यवस्था पर उठे रहे है गंभीर सवाल।
यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते छे दिनों के भीतर हुई तीन हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अपराध की बढ़ती घटनाओं से उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थानीय लोग दहशत में हैं और पुलिस की प्रभावी मौजूदगी पर उंगली भी उठाई जा रही है.
ताजा मामला यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके से सामने आया है आज सोमवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है।जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सी-ब्लॉक, गली नंबर 1 में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है।
सूचना मिलते ही खजूरी खास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर क्राइम और एफएसएल की टीम ने जांच कर साक्ष्य एकत्र किए।
मृतक की पहचान रजी अहमद (33 वर्ष) पुत्र मोहम्मद बारिक, निवासी गली नंबर 1, हरकेश मार्केट, खजूरी खास के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। मामले की जांच जारी है।
बाइट -- परिजन
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
संतनगर में पान की दुकान पर रात में जिस युवक पर चाकू से हमला हुआ, वह महापौर मुकेश टटवाल का मौसेरा भाई है, जिसे हार्ट के पास फेफड़े में चाकू लगा है। रविवार को निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ लेकिन डॉक्टरों ने 72 घंटे हालत नाजुक बताई है।
घटना को लेकर महापौर टटवाल ने बताया कि मेरी ही पान की दुकान है, जिसे मौसेरा भाई संभालता है। दुकान बंद करते समय सौंफ नहीं देने पर चार युवकों ने उस पर खुलेआम हमला किया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। हमलावर ये तक बोले कि महापौर तेरा भाई तो हमारा क्या बिगाड़ लेगामैंने एसपी को फोन लगाया, तब पुलिस आई व कार्रवाई की लेकिन इसके बाद भी थाना माधवनगर पुलिस ने हमलावरों का जुलूस नहीं निकाला। ढांचा भवन निवासी लक्ष्मीकांत अंधेरिया पर संतनगर में महापौर की पान की दुकान में घुसकर किए हमले में माधवनगर पुलिस न सभी को हिरासत में लिया है हमलावर चाकू मरते सीसीटीवी फुटेज में नजर आर।हे सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में पुलिस ने कार्रवाई की है। उक्त घटना को लेकर महापौर टटवाल ने कहा कि जिस पर हमला हुआ, वह मेरा मौसेरा भाई है और अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला अकेला युवक है। एडीशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई ही की गई है।
बाइट - महापौर मुकेश टटवाल
बाइट - एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर
he Chief Medical Officer (CMO) Ganderbal. Dr. Bashir Ahmed Khan, today inaugurated the National Deworming Day (NDD) programme at Government Girls MTiddle School, Saloora Ganderbal.
Speaking on the occasion, Dr. Khan underscored the significance of timely deworming for children aged 1 to 19 years. He informed that NDD is a flagship initiative of the Ministry of Health & Family Welfare aimed at eliminating parasitic worm infections among children and adolescents.
The CMO highlighted that the campaign plays a vital role in improving nutritional uptake, preventing anaemia, enhancing concentration in studies, and ensuring better overall health.
He appealed to teachers, parents, and health workers to actively participate in the drive to ensure that every eligible child receives the deworming tablet under safe supervision.
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
खाखड़की में सड़क निर्माण का मुद्दा गर्माया
ग्रामीणो ने दिया SDM कार्यालय के सामने धरना
SDM को सौपा राजस्व राज्य मंत्री के नाम ज्ञापन
11 बजे से लगातार तेज धूप में बैठे सेकड़ो ग्रामीण धरने पर
मृतक नवजात के माता पिता भी बैठे है धरने पर
एंकर_ डिडवाना जिले के नावां से सटे गांव खाखड़की जिसे श्रीलंका के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है । खाखड़की में सड़क निर्माण को लेकर व हाल में टूटी सड़क के कारण नवजात की मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आज खाखड़की के सेकड़ो लोग एकत्रित होकर प्रसाशन व ठेकेदार के ख़िलाप जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणो ने न्याय दो न्याय दो,तानाशाही बन्द करो, प्रसाशन होश में आओ ,मृतक नवजात के बच्चे को मुआवजा दो के नारे लगाए। ग्रामीण नगरपालिका के गांधी पार्क से पैदल तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए SDM कार्यालय पहुचे जहां ग्रामीणो के पहुचने से पहले ही पुलिस ने SDM कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया , नावां व मारोठ थानाधिकारी सहित जाप्ता तैनात रहा। भीषण गर्मी में 43 डिग्रि तापमान में सेकड़ो ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे है। ग्रामीणो ने SDM दिव्या सोनी को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में तीन मांगे रखी गई हे जिसमे मृतक नवजात बच्चे के परिजनों को मुआवाजा देने,सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने ,12 किमी सीसी सड़क का नव निर्माण करने की मांग की है। सुबह 11 बजे से सेकड़ो ग्रामीण तपती धूप में बैठ कर प्रदर्शम कर रहे है। ग्रामीणो का कहना है कि जब तक न्याय नही मिलता है और ठेकेदार के ख़िलाप कार्यवाही नही होती है तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नही किया जाएगा। SDM सोनी ने ग्रामीणो की समस्या सुन विधायक, मंत्री, सांसद, व जिला कलेक्टर से चर्चा कर ग्रामीणो को न्याय दिलाने व सड़क का जल्द से जल्द निर्माण करवाने के प्रयास का आस्वाशन दिया।
बाईट 01 - दिव्या सोनी- SDM नावां