Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदरबल में राष्ट्रीय कृमि उन्मूलन दिवस की शुरुआत, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण!
WMWaqar Manzoor
Aug 11, 2025 09:37:08
Ganderbal,
he Chief Medical Officer (CMO) Ganderbal. Dr. Bashir Ahmed Khan, today inaugurated the National Deworming Day (NDD) programme at Government Girls MTiddle School, Saloora Ganderbal. Speaking on the occasion, Dr. Khan underscored the significance of timely deworming for children aged 1 to 19 years. He informed that NDD is a flagship initiative of the Ministry of Health & Family Welfare aimed at eliminating parasitic worm infections among children and adolescents. The CMO highlighted that the campaign plays a vital role in improving nutritional uptake, preventing anaemia, enhancing concentration in studies, and ensuring better overall health. He appealed to teachers, parents, and health workers to actively participate in the drive to ensure that every eligible child receives the deworming tablet under safe supervision.
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 11, 2025 11:46:48
Gaya, Bihar:
अतरी थाना प्रभारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, काटा दोनो हाथ का नस,मामले की जाँच में जुटी गया पुलिस बिहार के गया जिले में दो दिन पूर्व एक दरोगा ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं बीती रात एक दरोगा ने दोनों हाथ का नस काट कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते दरोगा की जान बचा लिया गया। फिलहाल अतरी जान के प्रभारी संजय कुमार की इलाज अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अतरी थाना के प्रभारी संजय कुमार बीती रात अपने आवास पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने अपने दोनों हाथों का नस काट लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात रविवार को डीएसपी ने दरोगा संजय कुमार को मोबाइल पर फोन किए थे। लेकिन दरोगा संजय कुमार ने फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद अतरी थाना की पुलिस को सूचना दी गई कि दरोगा संजय कुमार फोन नहीं उठा रहे हैं। उक्त सूचना के बाद अतरी थाना में तैनात अन्य पुलिस ने उनके नंबर पर फोन करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद अतरी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष संजय कुमार के आवास पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। लोगों के छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया तो देख लोग हैरान रह गए। पूरे कमरे में खून ही खून दिख रहा था। वहीं अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार के दोनों हाथ का नस कटा हुआ था और वह मुर्छित पड़े हुए थे। वारदात स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पूरी रात उनकी चिकित्सकों ने इलाज किया। उस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने उनके परिवार को सूचना दी गई। अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह परिजन पहुंच और बेहतर इलाज के लिए अपने साथ अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां जख्मी दरोगा संजय कुमार का इलाज किया गया। फिलहाल पुलिस घटना की कारण जाने में जुटे हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। बाइट:- मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक गया
0
comment
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 11, 2025 11:46:39
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिले में कानून व्यवस्था व कानून के रखवाले भी अब दबंगों के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं, जिसके चलते बीते दिनों अपने खेत की फसल में दवाई डाल रहे किसान दंपति के साथ गांव के ही दबंगों ने जानलेवा हमला जमकर मारपीट की जिसके बाद किसान दम्पत्ति को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई नाबालिग भतीजी को भी लट्ठों से मारा।                                 मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पचलावडा गांव का है, जहान दबंगों ने पचलावडा निवासी किसान मोहन लाल नागर व उनकी पत्नी मनभर बाई के साथ लट्ठों से मारपीट की। पीड़ित परिवार ने 15 जुलाई को नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई प्रभावी कारवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए थाने व एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर है। गत 25 जुलाई को भी पीड़ित परिवार के द्वारा कारवाई की मांग को लेकर एसपी को परिवाद दिया था उस पर कारवाई नहीं होने पर।                                सोमवार को पीड़ित परिवार ने एक बार फिर एसपी की परिवाद देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मनभर बाई व उनके देवर रामस्वरूप नागर ने बताया गांव के कन्हैयालाल, शंकरलाल, लोकेश, हरीश नवीन व गौतम समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने हमारे परिवार पर हमला किया है, हमने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट करा दी मगर पुलिस उनसे मिल गई है और कोई कारवाई नहीं कर रही है। कारवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं और आए दिन हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं। बाइट _1 मनभर बाई पीड़ित। बाइट _2 रामस्वरूप नागर।
0
comment
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 11, 2025 11:46:28
Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव चोरो, जहर खुरानों के खिलाफ GRP और RPF का संयुक्त अभियान। उन्नाव GRP, RPF के हत्थे चढ़ा चोर। चोरी के माल समेत, चोर को पकड़ा। चोर के पास से मोबाईल फोन और 2200 रुपय बरामद। उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पकड़ा गया चोर। गिरफ्तारी के बाद चोरी के आरोपी अरमान को भेजा गया जेल।
0
comment
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 11, 2025 11:46:19
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में गुरुवार को जमीनी विवाद में बुजुर्ग सत्यभान के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। सत्यभान की मौत हो गई। सुबह शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। सत्यभान का परिवार पिछले 40 वर्षों से विवादित जमीन पर रह रहा था। दो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। प्रशासनिक दबाव में राजस्व विभाग की टीम ने बिना आदेश के जेसीबी चलवा दी। इसी दौरान दबंगों ने बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दबंगों ने सत्यभान की बहू को भी जलाने की कोशिश की। शौचालय और स्टोर रूम भी तोड़ दिया। घर रखा सामान और अनाज को भी इधर-उधर फेंक दिया। सत्यभान के बेटे सत्यप्रकाश ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कानूनगो राजेन्द्र राणा, लेखपाल कपिल उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक, राजकुमार और विश्वेन्द्र उर्फ सोनी के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। गांव में तनाव और पुलिस का पहरा घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। अंतिम संस्कार पुलिस की सख्त निगरानी में किया गया। भारी संख्या में फोर्स और अधिकारी मौके पर डटे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। बाइट एसएसपी श्लोक कुमार
0
comment
Report
ASAkash Sharma
Aug 11, 2025 11:45:32
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details.... बाढ़ मे बहकर नदी मे फंसा, फिर 20 घंटे तक 30 फुट ऊपर पेड़ पर चढ़ा रहा, आखिरी मे मुंडापांढे थाने मे तैनात चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र और एसडीआरएफ ने बचा ही लिया, तो युवक हाथ जोड़कर धन्यवाद करता रहा क्योंकि जान जो बचा ली कहने लगा मुझे तो इन्होने बचा लिया वरना मे तो मर ही जाता।........... ये कोई फ़िल्मी सीन नहीं है ये हकीकत है क्योंकि मुरादाबाद के मुंडापांढे के रोंदाझोंडा चौकी इंचार्ज की तारीफ अब सब जगह हो रही है जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते भी पानी मे खुद काफी दूर खेतो मे नदी मे बहे युवक कों ढूढ़कर रेस्क्यू कराया, दरअसल मामला संभल से अपनी ननिहाल आए उस युवक का है जो रक्षाबंधन पर आया लेकिन गांव की सड़क पर बाढ़ के अधिक तेज पानी मे बह गया लेकिन करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद उसने एक पॉपलर का पेड़ पकड़ लिया और हिम्मत देखे की एक नहीं कई बार पेड़ छूटने के बाद भी उसने अपना प्रयास जारी रखा और आखिरकार एक पॉपलर का पेड़ उसकी जद मे गया और वो उसपर चढ़ गया लेकिन कब तक बच सकता ये उसकों ही नहीं पता, पानी मे फ़ोन भीग चूका था लेकिन ऑन था जिसके चलते पहले तो उसने अपने भाई कों फ़ोन कर बताया की मे बाढ़ मे फंस गया हूं रोंडा झोंडा मे लेकिन इससे पहले वो आगे कुछ बताता उसका फ़ोन बंद हो गया लेकिन जब रात तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिवार सोमवार कों पुलिस के पास पहुंच गया बस फिर क्या था सारा मामला बिना देरी के मुंडापांढे थाना इंचार्ज राजीव शर्मा अपने अधिकारियो कों बता दिया जहाँ से मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी ने तुरंत कई टीमें उसको ढूढ़ने मे लगा दी लेकिन बहाव इतना तेज और बिकराल की सतपाल कों ढूंढ़ना एक चैलेंज बन गया। गोताखोरो और थाना प्रभारी राजीव शर्मा के साथ एक वोट मे सवार होकर एक तरफ़ एसडीएम सदर राममोहन मीणा खुद ड्रोन से चेक करते हुए आगे बढ़ते रहे तो वही अन्य टीमें लगातार उसको ढूढ़ने मे लगी रही, इस दौरान मुंडापाढे थाना क्षेत्र की रोंडा झोंडा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भी अपने साथ कुछ साथी और ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेतो की तरफ़ चल दिए और जहाँ तक ट्रैक्टर जा सके उससे गए आगे लकड़ी का सहारा लेकर बढ़े, इस दौरान सभी उसको सतपाल लेकर आवाजे लगाते गए, ग्रामीणों ने अंदेशा जताया की कुछ दूरी पर नर्सरी है जिसमे नहीं देखा है तो दरोगा धर्मेंद्र कुछ गोताखोरो के साथ उस तरफ नदी मे कूद कर निकल पड़े और जब वहां पहुंच आवाजे लगाई सतपाल के नाम की तो पुलिस कों देख उसने भी जवाब दिया जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसका पेड़ से उतार कर रेस्क्यू किया, सतपाल के मिलने के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ने राहत की सांस ली और सब इंस्पेक्टर के जज्बे की भी जमकर सरहाना की। कहावत जरूर है जाकों राखें साइयाँ मार सके ना कोई, जहाँ धर्मेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए 20 घंटे पेड़ पर चढ़े हुए निकाले तो वही सब इंस्पेक्टर के कार्य और हिम्मत से क्षेत्र मे सभी लोग खुश है और जमकर तारीफ भी कर रहे है। तो वहीँ एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी सब इंस्पेक्टर की बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की करी घोषणा। खुद सतपाल का कहना है की पुलिस उसकों गदेरे से बचा कर लायी है मे दुपेड़ा जा रहा था मे रहना वाला मेथला का हूं, कल शाम मे दुपेड़ा जा रहा था तभी मे नदी मे बह गया था और पेड़ पर लटका हुआ था और अब मुझे ये लोग निकाल कर लाये है और अब मे इनकी वजह से बचा हूं मे मर ही जाता मे ये नहीं बचाते तो, सतपाल के मुताबिक करीब 20 घंटे तक वो पेड़ पर था। मामले मे मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने Zee मीडिया कों बताया की रोंडा झोंडा क्षेत्र मे जल भराव है वहां एक युवक जो संभल का रहने वाला है अपनी ननिहाल मे आया था जो की किसी तरह ज्यादा बहाव से गहरे पानी मे चला गया, युवक ने एक वृक्ष का सहारा लेकर अपने परिजनो कों कॉल किया की वो उसको बचाने आ जाए जब तक वो आ पाते उसका मोबाइल बंद हो गया जिसकी वजह से उससे संपर्क नही हुआ, परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद कल रोंडा झोंडा चौकी इंचार्ज कों अवगत कराया गया जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने सूझबूझ से स्थानीय गोताखोरो के साथ तलाश शुरू की और फाइनली उसकी लास्ट लोकेशन लेते हुए उसकों सूझबूझ से ट्रेस किया और उसके वहां से निकाला। एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा की ये अच्छी सूझबूझ और बेहतर तकनीक का प्रयोग उनके द्वारा किया गया, इसमें इनके द्वारा निर्भीकता और बहादुरी की मिशाल पेश की गई, जिसके लिए चौकी इंचार्ज बधाई और प्रशंसा पत्र के पात्र है। Byte :- सतपाल, रेस्क्यू कर निकाला गया युवक। Byte :- सतपाल अंतिल, एसएसपी मुरादाबाद।
0
comment
Report
GBGovindram Bareth
Aug 11, 2025 11:45:10
Saiki, Bihar:
मुख्यमंत्री कार्यक्रम अपडेट। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी पहुंचे सारंगढ़। डिग्री कॉलेज ग्राउंड से जनता को करेंगे संबोधन। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ के विकास कार्यों का देंगे सौगात। चंदाई में नव निर्मित भाजपा कार्यालय का विधि विधान से पूजा अर्चना कर करेंगे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन। कई बड़े मंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव टंक राम वर्मा पहुंचे। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण रोड मार्ग से मुख्यमंत्री पहुंचे सारंगढ़।
0
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 11, 2025 11:36:46
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर जोधपुर आयुक्तालय में नए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही नवाचार किए जा रहे है। बीकानेर रेंज आईजी से पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद पर आने के बाद पुलिस की व्यवस्था एवं कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि बीकानेर एवं जोधपुर की कार्यशैली में काफी अन्तर है प्रदेश का दूसरा बडा महानगर है तो अपराध भी है ऐसे में अपराध को कम करने के लिए बदलते समय के साथ पुलिस भी हाईटेक हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब जोधपुर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यानि एआई का उपयोग किया जाएगा। एआई के उपयोग से अपराध पर नियंत्रण होने के साथ अपराधियों पर हर समय तकनीक के जरिए भी नजर रहेगी। जिससे अपराध में कमी आएगी इसके अलावा बात करे तो एआई के उपयोग से ट्रैफिक मेनेजमेंट में भी राहत मिल सकेगी। उन्होने कहा जल्द ही पुलिस आयुक्तालय में स्वागत एप्प भी शुरू हो जाएगा। जिसके जरिए फरियादियों को अब इंतजार नही करना होगा बल्कि वे ऑनलाइन समय लेकर ही आयुक्तालय आ सकते है जिससे उनको सब रिकार्ड एवं डॉटा ऑन लाइन हो जाएगा। उनकी शिकायत को लेकर भी ऑन लाइन होने से मॉनिटरिंग होगी ताकि निवारण कब हुआ इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। इसके साथ ही कहा कि आगामी 15 अगस्त का कार्यक्रम जोधपुर में होने से उसको लेकर भी तैयारिया चल रही है। इस बार बरकतल्लुआ स्टेडियम में मुख्य समारोह के दोरान फेस रिडिंग एप्प का उपयोग किया जाएगा। ताकि जो संदिग्ध है उनको स्टेडियमें प्रवेश नही दिया जाएगा। बाइट ओम प्रकाश पासवान पुलिस कमिश्नर जोधपुर
1
comment
Report
DMDinesh Mishra
Aug 11, 2025 11:36:41
Varanasi, Uttar Pradesh:
दिल्ली में अखिलेश यादव और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेने की खबर के बाद वाराणसी में सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन किया।जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।सपाईयों का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोट की चोरी करवा रहा है।हाथ में चाय की केतली लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी किया। जीशान अंसारी-सपा कार्यकर्ता
4
comment
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 11, 2025 11:36:35
Haridwar, Uttarakhand:
एंकर.....खबर लक्सर से है....लक्सर पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही भीकमपुर के राजेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया.. पुलिस ने आरोपी हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी बरामद कर लिया है साथ ही खून से सनी हत्यारे की शर्ट को भी सील कर दिया है.. एसपी देहात शेखर सूयाल ने बताया की एक दिन पहले भीकमपुर गांव निवासी राजेश कि गांव के ही दीपक नामक युवक ने लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी हत्या के बाद आरोपी हत्यारा फरार हो गया था पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही उसकी तलाश शुरू की थी..पुलिस टीम ने लक्सर कोतवाल के नेतृत्व में आरोपी हत्यारे दीपक को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डडे और खून से सनी शर्ट भी बरामद कर ली है... पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले दीपक ने राजेश के साथ शराब का सेवन भी किया था और इस दौरान दोनों के बीच किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी उसके बाद वहां से लौटने के बाद फिर वह डंडा उठा कर लाया और उसने राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी... थी बाइट...शेखर सुयाल एसपी देहात
1
comment
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 11, 2025 11:36:24
Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग… कलेक्टर दीपक सोनी का सख्त निर्देश जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही होगी। कृषि विभाग के साथ एसडीएम और तहसीलदार को दिए छापेमारी के आदेश। किसानों को मांग के अनुसार और निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश। निजी विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी, बिल देना होगा अनिवार्य। उर्वरक भंडारण व वितरण का प्रतिदिन रजिस्टर में अंकन और पावती क्लियरेंस जरूरी। जिले में खरीफ 2025 के लिए यूरिया 266.50, डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरा तय। अनियमितता मिलने पर तुरंत होगी कार्यवाही। उर्वरक से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 9201899925 जारी।
1
comment
Report
MKMohammed Khan
Aug 11, 2025 11:36:14
Ajmer, Rajasthan:
Exclusive अजमेर के रोडवेज बस स्टैंड पर उस वक्त जोरदार तमाशा हो गया जब दो बस कंडेक्टर आपस मे भीड़ गए और यात्री उनकी ढिशूम-ढिशूम को फ़िल्म अंदाज़ में देखते रहे। बात गाली गुफ़्तार से हाथा पाई और लात घुसो तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद यात्री इस मारपीट को अपने कैमरे में कैद करते रहे। आखिर कार रोडवेज कर्मियों ने ही इन दिनों के झगड़ते तमाशे को बंद कराया और दोनों को अलग अलग किया। बस स्टैंड पर एक यात्री गणेश वर्मा ने बताया कि उन्हें टिकट खिड़की से टिकट नही मिला,जिस पर उन्हें रोड़वेज कर्मी ने सादे टिकट के पिछले हिस्से पर सीट नम्बर लिख कर दे दिया। जिस पर दो कंडेक्टर अपनी अपनी बस में उसे बैठने को कह रहे थे। ऐसे में दोनों कंडेक्टर आपस मे भीड़ गए और झगड़ने लगे और बात मारपीट तक पहुंचे गई।फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नही दी गई है। बाईट, गणेश वर्मा, धोलाभाटा, अजमेर
2
comment
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 11, 2025 11:35:41
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 जोधपुर शहर के सरदारपुरा क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत के लिफ्ट सेक्शन में काम करते हुए एक मजदूर अचानक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया तो दूसरा उसे देखकर सदमे में चला गया। मौके पर जमा हुए लोगो ने बडी मुश्किल से वहा का दरवाजा खोल कर घायल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते हुए मजदूर मोहम्मद खालिब व उसके चाचा काम कर रहे थे। अचानक मोहम्मद खालिब नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर काम कर रहे चाचा ने गंभीर हालत में देख सदमे में चले गए। आसपास के लोगो ने तत्काल घटना की जानकारी सरदारपुरा थाने को दी इसके साथ ही घायलों को एमडीएम अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक खालिब की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व परिजन भी अस्पताल पहुचे । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था कि कुछ देर पहले तो घर से काम पर गए थे और कुछ ही देर में इस दुनिया से ही चले गए। पुलिस ने कहा कि मामले की जॉच करवाने के बाद यदि गलती होगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालाकि निगम को लेकर अब स्थित स्पष्ट नही हो पाई कि निर्माण की अनुमति दी या नही लेकिन काम करते वक्त मजदूर की शेफ्टी उपकरण नही होने की वजह से जान चली गई है। बाइट शेषकरण बारहठ थानाधिकारी सरदारपुरा
3
comment
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 11, 2025 11:35:35
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मिलकर सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में दबिश दी। आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के आड़ में 8 से 10 महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस दौरान एक ब्राह्मण महिला पर प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह पूरी गतिविधि सुनियोजित तरीके से चलाई जा रही थी, जिसमें भोली-भाली महिलाओं को निशाना बनाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है......
4
comment
Report
KKKamal Kumar
Aug 11, 2025 11:35:26
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर ब्रेकिंग-दो सगी बहनो के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म।दुष्कर्म का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। छोटी बहन के साथ दुष्कर्म और बड़ी बहन के साथ किया छेड़छाड़।पोस्को एंव अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज। आरोपी देवदास उइके ने 7 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म।पखांजूर थाना क्षेत्र की घटना। बाइट 01 राकेश कुर्रे, ASP पखांजूर पुलिस
1
comment
Report
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 11:34:59
Patna, Bihar:
पटना के बोरिंग रोड बैंक ऑफ बड़ौदा एस के पूरी में दिन दहाड़े चली गोली। कल्याण ज्वेलर्स के दो कर्मचारी बैंक खुलने के बाद 11कि:55 में 18.5 लाख रुपये ले बैंक में जमा कराने जा रहे थे की बैंक पर चढ़ने वाली सीढ़ी पर अपराधी ने रुपयों भरा बैग छीनना चाहा लेकिन कर्मचारियों अपराधी से भिड़ गए उसी छीना झपटी में एक राउंड गोली भी चली जो दीवार में जा लगी लेकिन कर्मचारियों ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपराधी की पिस्टल छीन ली,जिसे देख अपराधी अपना हेलमेट छोड़ फरार हो गए। वही दिन दहाड़े पटना के सबसे पॉश इलाके बोरिंग रोड में दिन दहाड़े घटी ये घटना बिहार में अपराधियों के बुलंद हौसले को बयाँ कर रही है। साकेत कुमार एसडीपीओ सचिवालय 2
2
comment
Report
Advertisement
Back to top