Back
कजली मेला महोत्सव-2025 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का डीएम एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारम्भ
Mahoba, Uttar Pradesh
महोबा संरक्षण एवं विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित कजली मेला महोत्सव-2025 के अंतर्गत कीरत सागर सांस्कृतिक मंच पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल शाम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जे. पी. अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा एवं जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने सभी को कजली मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महोबा अपनी वीरता और शौर्य के लिए प्रसिद्ध है। यह मेला उत्तर भारत का अति प्राचीन एवं ऐतिहासिक आयोजन है
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPramod Sinha
FollowAug 11, 2025 11:48:01Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
हरसूद के सरकारी कॉलेज में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। यह लोग जिला मुख्यालय करेक्ट कलेक्टर कार्यालय आए थे। यहां जब काफी समय तक उनकी मांगों को सुनने के लिए कोई अधिकारी नहीं आया तो वह कलेक्टर कार्यालय के सामने ही सड़क पर धरने पर बैठ गए । बाद में एसडीएम उनके पास पहुंचे और उनकी समस्या सुनी।
Vo - शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में हरसुड रोड पर एबीवीपी के कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर चक्का जाम करने बैठ गए। जैसे ही यह खबर यह प्रशासनिक अधिकारियों को लगी पुलिस दलबल के साथ यहां पहुंची और इन्हें समझाइस दी गई। दरअसल एबीपी कार्यकर्ताओं इस बात से नाराज थे कि हरसूद महाविद्यालय में हुए कथित खरीदी और अन्य सामग्री में घोटाले को लेकर वह लगातार जांच की मांग कर रहे हैं । लेकिन अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं । आज जब ज्ञापन देने पहुंचे तो अधिकारी नहीं मिले जिससे कार्यकर्ता आक्रोशित होकर चक्का जाम करने बैठ गए।
बाइट - हर्ष वर्मा, abvp
इस मामले में एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि इसके लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है जो अपर कलेक्टर की निगरानी में इस पूरे मामले की जांच करेगी. प्रशासन के आश्वासन के बाद एबीपी कार्यकर्ताओं ने अपना धरना चक्का जाम समाप्त किया।
बाइट - बजरंग बहादुर ( SDM) खंडवा
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 11, 2025 11:47:38Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ରାୟଗଡ଼ା କଞ୍ଜାମ ଯୋଡ଼ି ପରେ କୋରାପୁଟ ପେଦା ଇଟିଗୀ ଆଉ ଏବେ ବନ୍ଧୁଗାଁ ବ୍ଲକ୍ ଚିଡି ୱାଲସା ରେ ସମାନ ଦୃଶ୍ୟ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି। ସମ୍ପର୍କୀୟ ଭାଇ ଓ ଭଉଣୀ ବାହାହେଲେ ବୋଲି ଶୁଦ୍ଧି ପାଇଁ ପୁଣି ଗାଁ ଦାଣ୍ଡରେ ହଳ କରେଇଲେ ଗ୍ରାମବାସୀ.... ହେଲେ ଏଠି ଦୃଶ୍ୟ ଟିକେ ଅଲଗା । ଏଠି ସ୍ବାମି ବଳଦ ସଜିଥିବାବେଲେ ସ୍ତ୍ରୀ ହଳ କରୁଛି । ହଳ କରିବା କାରଣ ହେଲା ମାଟି ମାଆ କୁ କ୍ଷମା ମାଗିବା, ନିଜକୁ ଶୁଦ୍ଧି କରିବା।
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 11, 2025 11:47:14Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, पांचवी की अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक से वीरबाला कालीबाई का चेप्टर हटाने का विरोध
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट पर कक्षा पांचवी की अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक में वीर बाला काली बाई की प्रेरक कहानी को हटाए जाने के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया | वही जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए चेप्टर को पुनः शामिल करने की मांग रखी है |
बॉडी- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार के नेतृत्व में पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित अन्य कांग्रेसी नेता एकत्रित हुए | वही राज्य सरकार की ओर से कक्षा पांचवी की अंग्रेजी पाठ्य पुस्तक में वीर बाला काली बाई की प्रेरक कहानी को हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया | इस मौके पर पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव ने कहा की राज्य सरकार ने बुक से आदिवासी वीर बाला कालीबाई का चेप्टर हटाकर शहीद कालीबाई के अपमान के साथ आदिवासी समाज का अपमान किया है | उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती की एक वीरांगना वीर बाल कालीबाई ने अपने बलिदान और साहस को न्योछावर करते हुए अपनी बलि दी थी इनकी शहादत का ज्ञान बालक बालिकाओं के लिए एक सटीक उदाहरण है जिसमें त्याग तपस्या साहस और बलिदान की गाथा पर इतिहास लिखा पड़ा था जिन्हें राज्य सरकार द्वारा हटा दिया गया है | उसके लिए राज्य सरकार को माफी मांगनी चाहिए | इधर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में वीर बाला कालीबाई के चेप्टर को वापस जोड़ने, शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी संगठन एवं सांप्रदायिक व पक्ष पासी हस्तक्षेप को तत्काल रोकने की मांग की है |
बाईट- डॉ शंकर यादव प्रदेश प्रवक्ता पीसीसी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowAug 11, 2025 11:47:01Bettiah, Bihar:
बेतिया से बड़ी खबर है जहां जीएचसीएच से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि बेतिया नौतन रोड के पालम सिटी के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया था ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस दौरान शव को खींचकर ले जाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव को सीढ़ियों पर घसीटकर कर्मी ले गए। हालांकि इस वायरल वीडियो का जी मीडिया पुष्टि नही करता है।
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 11, 2025 11:46:55Noida, Uttar Pradesh:
\Bदिल्ली - अभिषेक आढ़ा\B
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान
मुख्यमंत्री निवास पर हमले की धमकी देने वाला सिरफिरा ही होगा
आजकल हर व्यक्ति के पास है टेक्नोलॉजी, जिससे कोई भी कर सकता है दुरुपयोग
भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सुरक्षित है और रहेगा
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले बेढ़म कि 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को जाना चाहिए था आयोग तक
हजारों लोगों की भीड़ को वार्ता के लिए नहीं ले जाया जाता
संसद में विपक्ष बहस से बच रहा और झूठी रिपोर्ट तैयार कर जनता को गुमराह कर रहे है
हमारी मजबूत विदेश नीति से दुनिया में भारत का ओहदा बढ़ा जिससे विपक्ष चिंतित है
अशोक गहलोत के सुरक्षाकर्मी की गिरफ्तारी के बाद साबित हो गया कि पेपर लीक में बड़े लोग शामिल थे
जो भी दोषी है उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowAug 11, 2025 11:46:48Gaya, Bihar:
अतरी थाना प्रभारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, काटा दोनो हाथ का नस,मामले की जाँच में जुटी गया पुलिस
बिहार के गया जिले में दो दिन पूर्व एक दरोगा ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं बीती रात एक दरोगा ने दोनों हाथ का नस काट कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते दरोगा की जान बचा लिया गया। फिलहाल अतरी जान के प्रभारी संजय कुमार की इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अतरी थाना के प्रभारी संजय कुमार बीती रात अपने आवास पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने अपने दोनों हाथों का नस काट लिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात रविवार को डीएसपी ने दरोगा संजय कुमार को मोबाइल पर फोन किए थे। लेकिन दरोगा संजय कुमार ने फोन रिसीव नहीं किया। उसके बाद अतरी थाना की पुलिस को सूचना दी गई कि दरोगा संजय कुमार फोन नहीं उठा रहे हैं। उक्त सूचना के बाद अतरी थाना में तैनात अन्य पुलिस ने उनके नंबर पर फोन करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। उसके बाद अतरी थाना की पुलिस थानाध्यक्ष संजय कुमार के आवास पहुंचे और दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। लोगों के छत पर चढ़कर घर में प्रवेश किया तो देख लोग हैरान रह गए। पूरे कमरे में खून ही खून दिख रहा था। वहीं अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार के दोनों हाथ का नस कटा हुआ था और वह मुर्छित पड़े हुए थे। वारदात स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां पूरी रात उनकी चिकित्सकों ने इलाज किया। उस दौरान पुलिस पदाधिकारी ने उनके परिवार को सूचना दी गई। अतरी थानाध्यक्ष संजय कुमार के परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह परिजन पहुंच और बेहतर इलाज के लिए अपने साथ अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां जख्मी दरोगा संजय कुमार का इलाज किया गया। फिलहाल पुलिस घटना की कारण जाने में जुटे हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है।
बाइट:- मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक गया
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 11, 2025 11:46:39Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। जिले में कानून व्यवस्था व कानून के रखवाले भी अब दबंगों के सामने नतमस्तक नजर आ रहे हैं, जिसके चलते बीते दिनों अपने खेत की फसल में दवाई डाल रहे किसान दंपति के साथ गांव के ही दबंगों ने जानलेवा हमला जमकर मारपीट की जिसके बाद किसान दम्पत्ति को बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई नाबालिग भतीजी को भी लट्ठों से मारा।
मामला नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पचलावडा गांव का है, जहान दबंगों ने पचलावडा निवासी किसान मोहन लाल नागर व उनकी पत्नी मनभर बाई के साथ लट्ठों से मारपीट की। पीड़ित परिवार ने 15 जुलाई को नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी मगर 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई प्रभावी कारवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए थाने व एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर है। गत 25 जुलाई को भी पीड़ित परिवार के द्वारा कारवाई की मांग को लेकर एसपी को परिवाद दिया था उस पर कारवाई नहीं होने पर।
सोमवार को पीड़ित परिवार ने एक बार फिर एसपी की परिवाद देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित मनभर बाई व उनके देवर रामस्वरूप नागर ने बताया गांव के कन्हैयालाल, शंकरलाल, लोकेश, हरीश नवीन व गौतम समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने हमारे परिवार पर हमला किया है, हमने नाहरगढ़ थाने में रिपोर्ट करा दी मगर पुलिस उनसे मिल गई है और कोई कारवाई नहीं कर रही है। कारवाई नहीं होने से बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं और आए दिन हमें जान से मारने की धमकियां देते हैं।
बाइट _1 मनभर बाई पीड़ित।
बाइट _2 रामस्वरूप नागर।
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 11, 2025 11:46:28Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
चोरो, जहर खुरानों के खिलाफ GRP और RPF का संयुक्त अभियान।
उन्नाव GRP, RPF के हत्थे चढ़ा चोर।
चोरी के माल समेत, चोर को पकड़ा।
चोर के पास से मोबाईल फोन और 2200 रुपय बरामद।
उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से पकड़ा गया चोर।
गिरफ्तारी के बाद चोरी के आरोपी अरमान को भेजा गया जेल।
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 11, 2025 11:46:19Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में गुरुवार को जमीनी विवाद में बुजुर्ग सत्यभान के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी। आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था। सत्यभान की मौत हो गई। सुबह शव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया।
सत्यभान का परिवार पिछले 40 वर्षों से विवादित जमीन पर रह रहा था। दो मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। प्रशासनिक दबाव में राजस्व विभाग की टीम ने बिना आदेश के जेसीबी चलवा दी। इसी दौरान दबंगों ने बुजुर्ग पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
दबंगों ने सत्यभान की बहू को भी जलाने की कोशिश की। शौचालय और स्टोर रूम भी तोड़ दिया। घर रखा सामान और अनाज को भी इधर-उधर फेंक दिया।
सत्यभान के बेटे सत्यप्रकाश ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर कानूनगो राजेन्द्र राणा, लेखपाल कपिल उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक, राजकुमार और विश्वेन्द्र उर्फ सोनी के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
गांव में तनाव और पुलिस का पहरा
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। अंतिम संस्कार पुलिस की सख्त निगरानी में किया गया। भारी संख्या में फोर्स और अधिकारी मौके पर डटे हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
बाइट एसएसपी श्लोक कुमार
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 11, 2025 11:45:32Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details....
बाढ़ मे बहकर नदी मे फंसा, फिर 20 घंटे तक 30 फुट ऊपर पेड़ पर चढ़ा रहा, आखिरी मे मुंडापांढे थाने मे तैनात चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र और एसडीआरएफ ने बचा ही लिया, तो युवक हाथ जोड़कर धन्यवाद करता रहा क्योंकि जान जो बचा ली कहने लगा मुझे तो इन्होने बचा लिया वरना मे तो मर ही जाता।........... ये कोई फ़िल्मी सीन नहीं है ये हकीकत है क्योंकि मुरादाबाद के मुंडापांढे के रोंदाझोंडा चौकी इंचार्ज की तारीफ अब सब जगह हो रही है जिन्होंने अपनी जिंदगी की परवाह ना करते भी पानी मे खुद काफी दूर खेतो मे नदी मे बहे युवक कों ढूढ़कर रेस्क्यू कराया,
दरअसल मामला संभल से अपनी ननिहाल आए उस युवक का है जो रक्षाबंधन पर आया लेकिन गांव की सड़क पर बाढ़ के अधिक तेज पानी मे बह गया लेकिन करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद उसने एक पॉपलर का पेड़ पकड़ लिया और हिम्मत देखे की एक नहीं कई बार पेड़ छूटने के बाद भी उसने अपना प्रयास जारी रखा और आखिरकार एक पॉपलर का पेड़ उसकी जद मे गया और वो उसपर चढ़ गया लेकिन कब तक बच सकता ये उसकों ही नहीं पता,
पानी मे फ़ोन भीग चूका था लेकिन ऑन था जिसके चलते पहले तो उसने अपने भाई कों फ़ोन कर बताया की मे बाढ़ मे फंस गया हूं रोंडा झोंडा मे लेकिन इससे पहले वो आगे कुछ बताता उसका फ़ोन बंद हो गया लेकिन जब रात तक वो घर नहीं पहुंचा तो परिवार सोमवार कों पुलिस के पास पहुंच गया बस फिर क्या था सारा मामला बिना देरी के मुंडापांढे थाना इंचार्ज राजीव शर्मा अपने अधिकारियो कों बता दिया जहाँ से मुरादाबाद के डीएम और एसएसपी ने तुरंत कई टीमें उसको ढूढ़ने मे लगा दी लेकिन बहाव इतना तेज और बिकराल की सतपाल कों ढूंढ़ना एक चैलेंज बन गया।
गोताखोरो और थाना प्रभारी राजीव शर्मा के साथ एक वोट मे सवार होकर एक तरफ़ एसडीएम सदर राममोहन मीणा खुद ड्रोन से चेक करते हुए आगे बढ़ते रहे तो वही अन्य टीमें लगातार उसको ढूढ़ने मे लगी रही, इस दौरान मुंडापाढे थाना क्षेत्र की रोंडा झोंडा चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भी अपने साथ कुछ साथी और ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेतो की तरफ़ चल दिए और जहाँ तक ट्रैक्टर जा सके उससे गए आगे लकड़ी का सहारा लेकर बढ़े, इस दौरान सभी उसको सतपाल लेकर आवाजे लगाते गए, ग्रामीणों ने अंदेशा जताया की कुछ दूरी पर नर्सरी है जिसमे नहीं देखा है तो दरोगा धर्मेंद्र कुछ गोताखोरो के साथ उस तरफ नदी मे कूद कर निकल पड़े और जब वहां पहुंच आवाजे लगाई सतपाल के नाम की तो पुलिस कों देख उसने भी जवाब दिया जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने उसका पेड़ से उतार कर रेस्क्यू किया,
सतपाल के मिलने के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ने राहत की सांस ली और सब इंस्पेक्टर के जज्बे की भी जमकर सरहाना की। कहावत जरूर है जाकों राखें साइयाँ मार सके ना कोई, जहाँ धर्मेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए 20 घंटे पेड़ पर चढ़े हुए निकाले तो वही सब इंस्पेक्टर के कार्य और हिम्मत से क्षेत्र मे सभी लोग खुश है और जमकर तारीफ भी कर रहे है। तो वहीँ एसएसपी सतपाल अंतिल ने भी सब इंस्पेक्टर की बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की करी घोषणा।
खुद सतपाल का कहना है की पुलिस उसकों गदेरे से बचा कर लायी है मे दुपेड़ा जा रहा था मे रहना वाला मेथला का हूं, कल शाम मे दुपेड़ा जा रहा था तभी मे नदी मे बह गया था और पेड़ पर लटका हुआ था और अब मुझे ये लोग निकाल कर लाये है और अब मे इनकी वजह से बचा हूं मे मर ही जाता मे ये नहीं बचाते तो, सतपाल के मुताबिक करीब 20 घंटे तक वो पेड़ पर था।
मामले मे मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने Zee मीडिया कों बताया की रोंडा झोंडा क्षेत्र मे जल भराव है वहां एक युवक जो संभल का रहने वाला है अपनी ननिहाल मे आया था जो की किसी तरह ज्यादा बहाव से गहरे पानी मे चला गया, युवक ने एक वृक्ष का सहारा लेकर अपने परिजनो कों कॉल किया की वो उसको बचाने आ जाए जब तक वो आ पाते उसका मोबाइल बंद हो गया जिसकी वजह से उससे संपर्क नही हुआ, परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली, जिसके बाद कल रोंडा झोंडा चौकी इंचार्ज कों अवगत कराया गया जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने सूझबूझ से स्थानीय गोताखोरो के साथ तलाश शुरू की और फाइनली उसकी लास्ट लोकेशन लेते हुए उसकों सूझबूझ से ट्रेस किया और उसके वहां से निकाला।
एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा की ये अच्छी सूझबूझ और बेहतर तकनीक का प्रयोग उनके द्वारा किया गया, इसमें इनके द्वारा निर्भीकता और बहादुरी की मिशाल पेश की गई, जिसके लिए चौकी इंचार्ज बधाई और प्रशंसा पत्र के पात्र है।
Byte :- सतपाल, रेस्क्यू कर निकाला गया युवक।
Byte :- सतपाल अंतिल, एसएसपी मुरादाबाद।
0
Report
GBGovindram Bareth
FollowAug 11, 2025 11:45:10Saiki, Bihar:
मुख्यमंत्री कार्यक्रम अपडेट।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी पहुंचे सारंगढ़।
डिग्री कॉलेज ग्राउंड से जनता
को करेंगे संबोधन।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को 186 करोड़ के
विकास कार्यों का देंगे सौगात।
चंदाई में नव निर्मित भाजपा कार्यालय का
विधि विधान से पूजा अर्चना कर करेंगे पार्टी
कार्यालय का उद्घाटन।
कई बड़े मंत्री सहित प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव टंक राम वर्मा पहुंचे।
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण
रोड मार्ग से मुख्यमंत्री पहुंचे सारंगढ़।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 11, 2025 11:36:46Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
जोधपुर जोधपुर आयुक्तालय में नए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान के पद भार ग्रहण करने के बाद से ही नवाचार किए जा रहे है। बीकानेर रेंज आईजी से पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के पद पर आने के बाद पुलिस की व्यवस्था एवं कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होने कहा कि बीकानेर एवं जोधपुर की कार्यशैली में काफी अन्तर है प्रदेश का दूसरा बडा महानगर है तो अपराध भी है ऐसे में अपराध को कम करने के लिए बदलते समय के साथ पुलिस भी हाईटेक हो रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अब जोधपुर में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यानि एआई का उपयोग किया जाएगा। एआई के उपयोग से अपराध पर नियंत्रण होने के साथ अपराधियों पर हर समय तकनीक के जरिए भी नजर रहेगी। जिससे अपराध में कमी आएगी इसके अलावा बात करे तो एआई के उपयोग से ट्रैफिक मेनेजमेंट में भी राहत मिल सकेगी। उन्होने कहा जल्द ही पुलिस आयुक्तालय में स्वागत एप्प भी शुरू हो जाएगा। जिसके जरिए फरियादियों को अब इंतजार नही करना होगा बल्कि वे ऑनलाइन समय लेकर ही आयुक्तालय आ सकते है जिससे उनको सब रिकार्ड एवं डॉटा ऑन लाइन हो जाएगा। उनकी शिकायत को लेकर भी ऑन लाइन होने से मॉनिटरिंग होगी ताकि निवारण कब हुआ इसकी जानकारी भी मिल सकेगी। इसके साथ ही कहा कि आगामी 15 अगस्त का कार्यक्रम जोधपुर में होने से उसको लेकर भी तैयारिया चल रही है। इस बार बरकतल्लुआ स्टेडियम में मुख्य समारोह के दोरान फेस रिडिंग एप्प का उपयोग किया जाएगा। ताकि जो संदिग्ध है उनको स्टेडियमें प्रवेश नही दिया जाएगा।
बाइट ओम प्रकाश पासवान पुलिस कमिश्नर जोधपुर
1
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 11, 2025 11:36:41Varanasi, Uttar Pradesh:
दिल्ली में अखिलेश यादव और विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेने की खबर के बाद वाराणसी में सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन किया।जिलामुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।सपाईयों का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर वोट की चोरी करवा रहा है।हाथ में चाय की केतली लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने बीजेपी के खिलाफ भी नारेबाजी किया।
जीशान अंसारी-सपा कार्यकर्ता
4
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 11, 2025 11:36:35Haridwar, Uttarakhand:
एंकर.....खबर लक्सर से है....लक्सर पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही भीकमपुर के राजेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया..
पुलिस ने आरोपी हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को भी बरामद कर लिया है साथ ही खून से सनी हत्यारे की शर्ट को भी सील कर दिया है..
एसपी देहात शेखर सूयाल ने बताया की एक दिन पहले भीकमपुर गांव निवासी राजेश कि गांव के ही दीपक नामक युवक ने लकड़ी के डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी हत्या के बाद आरोपी हत्यारा फरार हो गया था पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही उसकी तलाश शुरू की थी..पुलिस टीम ने लक्सर कोतवाल के नेतृत्व में आरोपी हत्यारे दीपक को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त लकड़ी के डडे और खून से सनी शर्ट भी बरामद कर ली है...
पुलिस के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले दीपक ने राजेश के साथ शराब का सेवन भी किया था और इस दौरान दोनों के बीच किसी मामले को लेकर बहस हो गई थी
उसके बाद वहां से लौटने के बाद फिर वह डंडा उठा कर लाया और उसने राजेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार उसकी हत्या कर दी... थी
बाइट...शेखर सुयाल एसपी देहात
1
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 11, 2025 11:36:24Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग…
कलेक्टर दीपक सोनी का सख्त निर्देश जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ी कार्यवाही होगी।
कृषि विभाग के साथ एसडीएम और तहसीलदार को दिए छापेमारी के आदेश।
किसानों को मांग के अनुसार और निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक उपलब्ध कराने के निर्देश।
निजी विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी, बिल देना होगा अनिवार्य।
उर्वरक भंडारण व वितरण का प्रतिदिन रजिस्टर में अंकन और पावती क्लियरेंस जरूरी।
जिले में खरीफ 2025 के लिए यूरिया 266.50, डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरा तय।
अनियमितता मिलने पर तुरंत होगी कार्यवाही।
उर्वरक से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए जिला कंट्रोल रूम नंबर 9201899925 जारी।
1
Report