PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balaghat481001

Balaghat - विधायक ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

May 09, 2025 17:10:58
Balaghat, Madhya Pradesh

 बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार देर शाम जिला चिकित्सालय बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक मुंजारे ने कहा कि जिला अस्पताल में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ-साथ जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचलों जैसे परसवाड़ा, बैहर, बिरसा और मलाजखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, अतः यहां की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु और सुलभ होनी चाहिए। वही इस संबंध में शुक्रवार को देर शाम करीब 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Aug 13, 2025 07:20:56
Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तेजस्वी यादव पर हमला बोला , कहा कि हमने चुनाव आयोग को अपना जवाब दे दिया है और हमारा वोटर लिस्ट से नाम और एपिक नंबर पटना से हटा दिया गया है…. उन्होंने कहा कि हमने प्रामाणिकता के साथ चुनाव आयोग को जवाब दिया और पटना से हमारा नाम हटा दिया गया है…. उन्होंने तेजस्वी यादव को खुलेआम चुनौती दी कि आपने हमारे डिग्री को लेकर के सवाल पैदा किया और उन्होंने डिग्री देख कर कहा कि हमारे हमारा उम्र 57 साल है मैट्रिक के परीक्षा में हम कब पास हुए मैट्रिक के परीक्षा में यह भी उन्होंने डिग्री दिखाई प्रेस कॉन्फ्रेंस में और तेजस्वी यादव को चुनौती दिया कि तुम अपनी डिग्री दिखाओ तुम्हारी डिग्री क्या है । उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव को लीगल नोटिस भेजेंगे, उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि या तो माफी मांगे या लीगल नोटिस के लिए तैयार रहे …. उन्होंने कहा कि मैं इनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा। बाइट : विजय सिन्हा , उपमुख्यमंत्री , बिहार
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 13, 2025 07:20:50
Munger, Bihar:
तोरणी नदी किनारे खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी। परिजनों ने हत्या का आंशका।जांच में जुटी पुलिस। मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, लोढ़िया और कोराजी गांव के बीच स्थित तोरणी नदी के समीप एक खेत में 25 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया। सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए ग्रामीणों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत इसकी सूचना रामपुर पंचायत के वार्ड सदस्य पंकज यादव को दी। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष राय ने संग्रामपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान की। मृतक की पहचान तारापुर प्रखंड के गनेली पंचायत के कोराजी गांव निवासी प्रीतम कुमार पिता – मनोज मंडल के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, प्रीतम पिछले दो दिनों से घर से लापता था और उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। वह कांवरिया पथ पर दुकान चलाता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को तोरणी नदी किनारे खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई प्रेम।प्रसंग में उसकी हत्या हुई है। संग्रामपुर थाना पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। यह घटना न केवल मृतक के परिवार के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए दर्दनाक और चिंताजनक बन गई है।  बाइट मृतक का परिजन  बाइट मृतक का परिजन  बाइट मृतक का परिजन
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Aug 13, 2025 07:20:40
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन/ ज़ी मीडिया / पेंड्रा / स्लग लाश / 13-8-25 एंकर पेंड्रारोड रेलवे क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में दो लोगो के मौत होने का मामला सामने आया है,,, दोनो ही मामलों में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है,,, एक व्यक्ति का शव पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मिला, तो वही दूसरे व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है.. पेंड्रारोड़ रेलवे क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में दो लोगो की मौत होने का मामला सामने आया है,,पहला मामला सामने आया है पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से जहा पर आरपीएफ पुलिस चौकी के सामने ही एक अज्ञात रेल यात्री का शव प्लेटफॉर्म पर लगे चेयर के पास पड़ा मिला और चेयर पर एक बैग और एक झोला भी मिला,,कयास यह लगाया जा रहा है कि यात्री कही जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुचा रहा होगा और अचानक तबियत बिगड़ जाने से या हार्ट अटैक से मौत हो गई होगी,,मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है,,,तो दुसरा मामला सामने आया है पेंड्रारोड़ और वेंकटनगर रेलवे ट्रेक के बीच एक शव मिलने का शव की शिनाख्त गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव में रहने वाले नरेंद्र माझी के रूप में हुई है जो कल शाम अपनी मां से पैसे लेकर राशन लेने के लिए राशन दुकान जाने के लिए घर से निकला था पर पूरी रात घर नहीं पहुंचा और सुबह आज गांव के कुछ ग्रामीणों ने उसका शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा इसके बाद मामले की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस आफ मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो रेलवे प्लेटफार्म में मिले मृत यात्री के बारे में जानकारी जुटा रही है कि वह कहां का रहने वाला है और कहां जाने को निकाला है ताकि उसके बारे में उसके परिजनों को समय पर सूचना दी जा सके फिलहाल दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर आरपीएफ जांच शुरू कर दी है।।
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 13, 2025 07:20:34
Ganderbal, :
Pulwama, Aug 13: Hockey players in Pulwama have voiced serious concern over the absence of essential amenities at the hockey turf in Pulwama, which they say is hampering their training. Players from different parts of the district, who gather here daily for practice, complained that the facility lacks toilets, drinking water, and proper changing rooms. They said the absence of such basic infrastructure forces them to face inconvenience during practice sessions, especially for female players who find it difficult to manage without changing facilities. “We come from far-off places to train here, but the lack of even drinking water and washroom facilities makes it tough to focus on the game,” a player said. They appealed to the concerned department to take immediate action and provide the required amenities so that the turf can serve as a proper training ground and help in nurturing local hockey talent. Byte:-Hockey Player. Byte:-Hockey Player. Byte:-Hockey Player.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 13, 2025 07:20:21
Sitapur, Uttar Pradesh:
लोकेशन- सीतापुर UP रिपोर्टर- राजकुमार दीक्षित ANCHOR- यूपी के सीतापुर में दरोगा की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगा है आरोप है कि दरोगा ने युवक की जमकर पिटाई की. पिटाई से युवक को गंभीर चोटे आई हैं इसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा सड़क जाम किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए यह पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र का है. आपको बता दें सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जसवंतपुर निवासी सत्यपाल यादव की जाफरीपुरवा में परचून की दुकान है। वह रात में दुकान में सो रहे थे। चचेरे भाई अमित यादव की माने तो सत्यपाल दुकान में सो रहे थे। भण्डिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव गस्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सत्यपाल को जगाकर पूछताछ की। आरोप है कि उसे बहुत मारा गया। इसके बाद दरोगा मौके से चले गए। सत्यपाल को पिटाई में गम्भीर चोटे आई। इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी हुई तब तब वह सत्यपाल को रात में सीएचसी सिधौली लाये। या हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर सतपाल की मौत हो गई. वही इस मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया की केस दर्ज किया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बाइट- मृतक युवक के परिजन बाइट- सरकारी डॉक्टर
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 13, 2025 07:20:10
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन ने जोरदार पैदल मार्च निकाला। किसानों का पैदल मार्च एसडीएम चौक से शुरू होकर तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचा जहां किसानों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। वही भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार की उदासीनता के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया गया। उनकी प्रमुख मांगों में एमएसपी की गारंटी वाला कानून लागू करना, किसानों के सभी कर्ज माफ करना, उत्तराखंड में किसानों को मुफ्त बिजली देना, तथा स्मार्ट मीटरों के विरोध जैसे मुद्दे शामिल हैं। वही विजय शास्त्री ने कहा सरकार किसानों से बार-बार वादे तो करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती। जब तक किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य और सुविधाएं नहीं मिलतीं, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।" बाईट - विजय शास्त्री ( जिलाध्यक्ष भाकियू टिकैत) बाईट - संजय चौधरी ( किसान नेता )
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Aug 13, 2025 07:19:56
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में गंगा नदी में दिखा मगरमच्छ ,वीडियो वायरल रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-13-08-2025 एंकर- बलिया जनपद के बैरिया थाना अंतर्गत चक्की नौरंगा में गंगा नदी की तेज धाराओं के बीच तैरता मगरमच्छ देख गांव में दहशत फैल गई। बाढ़ की विभीषिका और कटान झेल रहे चक्की नौरंगा के लोगों ने जैसे ही नदी में मगरमच्छ को तैरते देखा स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया ।नदी में तैरते मगरमच्छ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 13, 2025 07:19:48
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1308ZUP_fzb_souhard_r) Date-13/08/2025 सामाजिक सौहार्द विगड़ाने का प्रयास Anc--यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले में आज सामाजिक सौहार्द विगड़ाने का प्रयास किया गया है यहाँ मजार तोड़कर हनुमान प्रतिमा स्तापित कर दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा हटाकर शांति व्यवस्था कायम की हैं Vo--मामला फ़िरोज़ाबाद थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मालिखान पुर रोड का है यहां सडक किनारे बनी मजार को अचानक रात में किसी ने तोड़कर हनुमान प्रतिमा स्थापित कर दी सुबह ज़ब कुछ लोग पहुचे और काफ़ी भीड़ एकत्रित हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालांकि हनुमान प्रतिमा हटा कर पुनः मजार स्थापित करा दी हैं लेकिन अब छानबीन की जा रही है कि आखिर यह हरकत की किसने है । हालांकि पुलिस अभी कैमरे पर कुछ भी नहीं कह रही है Byte--स्थानीय निवासी Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
4
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 13, 2025 07:19:42
Srinagar, :
श्रीनगर में कॉंग्रेस की भूख हड़ताल जारी:- Feed TVU 60 server :- Vidusl / Byte :- Spokesperson Channi singh श्रीनगर के कॉंग्रेस कार्यालय पर आज jammu--kashmir को पूर्णा राजे का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी हैं l काँग्रेस 20 अगस्त तक घाटी में state hood की restoration की मांग को लेकर सभी zilon में अपना प्रदर्शन जारी रखे होए हैं l Congress ने कहा 20 के बाद वह इसको लेकर और तेजी लायेंगे ताकि केन्द्र सर्कार पर दबाव बनाया जा सके j&k में राजे का दर्जा बहाल करने में l
2
comment0
Report
STSrikanta Thakur
Aug 13, 2025 07:19:14
Dinajpur, Rangpur Division:
জেলা সফরের প্রথম দিনের সুকান্ত মজুমদার কেন্দ্রীয় প্রতিমন্ত্রী ও বালুরঘাটে বিজেপির সাংসদ তার অফিসে সকালেই সাংবাদিক দের সাথে বিভিন্ন বিষয় নিয়ে কথা বলেন। সেখানে যেমন উঠে আসে মুখ্য সচিব কে দিল্লিতে তলব করার প্রসঙ্গ তার বাইরে ও অভিষেক বন্দ্যোপাধ্যায়ের লোকসভা ভেঙে দেওয়ার দাবি এবং নবান্ন অভিযানে বিজেপি নেতা গ্রেফতারের প্রসঙ্গ উঠে এসেছে প্রশ্ন উত্তর পর্বে। বুধবার সকাল থেকেই সুকান্ত মজুমদারের অফিসে সিএএ ক্যাম্প চালু হয়েছে
4
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 13, 2025 07:19:03
Srinagar, :
श्रीनगर में कॉंग्रेस की भूख हड़ताल जारी:- Feed TVU 60 server :- Vidusl / Byte :- Spokesperson Channi singh श्रीनगर के कॉंग्रेस कार्यालय पर आज jammu--kashmir को पूर्णा राजे का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल जारी हैं l काँग्रेस 20 अगस्त तक घाटी में state hood की restoration की मांग को लेकर सभी zilon में अपना प्रदर्शन जारी रखे होए हैं l Congress ने कहा 20 के बाद वह इसको लेकर और तेजी लायेंगे ताकि केन्द्र सर्कार पर दबाव बनाया जा सके j&k में राजे का दर्जा बहाल करने में l
1
comment0
Report
ARAarti Rai
Aug 13, 2025 07:18:48
Tamil Nadu:
Goat gives birth to kid with human-like face near Ulundurpet! Villagers fear something ominous might happen. In Senthamangalam village near Ulundurpet, Kallakurichi district in Tamilnadu, a man named Anand has been rearing more than 20 goats and is engaged in the profession of grazing goats and cattle. Recently, one of his goats gave birth to two kids. While one of them looked like a normal goat kid, the second one was born with a human-like face and thick fur resembling that of a bear, giving it an unusual appearance. This strange sight attracted villagers, who came in large numbers out of curiosity to see it. Some who saw it began to spread fear, saying that the birth of such oddly shaped goat kids could be a sign of an impending misfortune. This created panic among the villagers. News of the goat kid with a human-like face spread like wildfire throughout the surrounding areas. Soon, large crowds gathered at Anand’s house to witness the unusual animal, watching it with surprise and amazement. This is not the first time goats have been born with a human-like appearance. In various places, goats, cows, and other livestock have occasionally given birth to such oddly formed young. Villagers often consider these births rare and extraordinary. Some even believe they are a sign that disaster is about to occur. Recently, in Bardhaman district of West Bengal, a deformed calf was born. The calf survived for only four months, but locals worshipped it fervently, falling at its feet. Similarly, such deformed animals are sometimes seen as symbols of divinity. On the other hand, many villagers believe that when goats or cows give birth to young with such strange appearances, it signals that something bad is about to happen. In most cases, animals born with such deformities do not survive, and many are stillborn. In this instance too, the goat kid with the human-like face was born dead. However, due to the widespread superstitious belief that such deformities can bring misfortune, many residents of Senthamangalam are now living in fear. This news is currently going viral on social media. Story by : R.Amarvannan For Zee News From Chennai
4
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 13, 2025 07:18:23
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर भोपालगढ़ विधानसभा की सबसे बड़ी स्कूल आसोप में निकाली तिरंगा रैली, भारत माता की जयकरें,वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे विद्यार्थियों ने गुंजाते हुए आसोप कस्बे में देशभक्ति माहौल बना दिया । शिक्षक ओमप्रकाश मेहरा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित
3
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 13, 2025 07:18:15
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के 下हरसोली载 गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई 下है.载 जहां 17 वर्षीय किशोरी ने मामूली घरेलू बात पर मां की डांट से आहत होकर ज़हर खा लिया. जानकारी के अनुसार, 下हरसोली载 गांव निवासी अकबर खान की पुत्री सानिया को बुधवार सुबह किसी बात को लेकर उसकी मां ने डांट दिया 下था.载 इससे 下नाराज़载 होकर सानिया ने गुस्से में आकर घर में रखी कपास में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. किशोरी की हालत 下बिगड़ने载 पर परिजन उसे पहले रामगढ़ अस्पताल लेकर 下पहुंचे.载 जहां से उसे गंभीर हालत में अलवर के लिए रैफर किया 下गया.载 इलाज के दौरान उसकी मौत हो 下गई.载 बताया जा रहा है कि सानिया आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर चुकी 下थी.载 और उसके बाद पढ़ाई 下छोड़载 दी 下थी.载 घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है. गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने इस घटना के बारे में बताने से मना कर दिया. वही परिजनों ने भी पोस्टमार्टम कार्यवाही नही करवाने का पुलिस को लिखकर दिया है. ऐसे में पुलिस कर्मी लापरवाही बरत रहे है. बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौपना दर्शाता है कि पुलिस जांच ही नही करना चाहती. कि आखिर एक नाबालिग लड़की ने जहर का सेवन क्यो किया है..???
2
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 13, 2025 07:18:08
Patna, Bihar:
रिपोर्टर---रूपेंद्र श्रीवास्तव लोकेशन---पटना लंबी अवधि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समाज के लोगों से अल्पसंख्यक संवाद के जरिए  रूबरू होंगे अल्पसंख्यक संवाद 21 अगस्त को पटना के बापू सभागार में आयोजित हो रहा सभागार की क्षमता पांच हजार लोगों की है  आयोजन वैसे मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह का है पर जदयू ने इस कार्यक्रम से अपने को जोड़ लिया है बीजेपी के साथ डेढ़ दशक तक सरकार चलाने के वावजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी अपने सेक्युलर क्रेडेंशियल के साथ समझौता नहीं किया। महागठबंधन के द्वारा इसबार अल्पसंख्यक वोटरों की गोलबंदी के दावे के वावजूद उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक का मोह नहीं छोड़ा है अब इसको लेकर राजनीति में शुरू हो गई है जेडयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा की JDU और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अकलियतों से बात कर रहे हैं बिहार शहर जिलों में एक मुहीम चलाया गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के बारे में बताया गया पार्टी में काम करके दिया राजद ने मुसलमान को सिर्फ धोखा दिया है और डराने का काम किया है उनके पास कोई ऐसी बात नहीं है बताने के लिए पास वही कहते हैं कि बीजेपी मुसलमान की हितैसी नहीं है वह मस्जिदों को दरगाहों को और कब्रिस्तानों को ले लेगी विपक्ष भाजपा का नाम लेकर अल्पसंख्यकों को डराने का काम करता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के लिए  हमेशा काम करते हैं बाइट---- खालिद अनवर एमएलसी जेडयू Rjd के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ मुख्यमंत्री संवाद करके बरगलाना चाहते हैं लेकिन अकलियत समाज अच्छी तरह से जानता है वक्फ संशोधन विधेयक में भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडयू खड़ा रहा  CAA या तीन तलाक का मामला हो चाहे अकलियतों के हक और अधिकार को छीनने का काम किया है जेडीयू दोहरी राजनीतिक किया है भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े होकर जो असलियत के खिलाफ कानून होते हैं उसको पास करने में भारतीय जनता पार्टी का सहायता करते हैं बाद में अकलियत संवाद करके घड़यली आंसू बहाना चाहते हैं बिहार में RSS और बीजेपी को आगे  बढ़ने का काम जेडीयू ने किया  बाइट--- एजाज अहमद प्रवक्ता RJD बीजेपी के प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास नीति बिहार में जो बदला हुआ है उसमें सभी समाज के लोग प्रभावित हुए हैं सभी समाज के लोगों के जीवन में बदलाव आया है जहां तक मुसलमान का सवाल है निश्चित तौर पर नीतीश कुमार ने काम किया नीतीश कुमार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिससे अल्पसंख्यक समाज को मदद मिला है सहयोग मिला है नीतीश कुमार ने सभी समाज को लेकर चलने का काम किया है बाइट---- दानिश इकबाल बीजेपी प्रवक्ता कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि चुनाव का वक्त है और नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के साथ संवाद करेंगे पहले यह बताएं कि अल्पसंख्यकों के लिए 20 साल में क्या किया वक्फ बिल आया तो आप बीजेपी और आरएसएस के साथ हो गये इसलिए अल्पसंख्यक समाज ने आपके इफ्तार को इनकार किया था बाइट--- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस बिहार में मुसलमानों की आबादी करीब 17.7% है  2023 की जाति-जनगणना के मुताबिक, राज्य की कुल आबादी लगभग 13 करोड़ है जिसमें करीब 2 करोड़ 30 लाख मुसलमान हैं  करीब 87 विधानसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में हैं  सीमांचल के किशनगंज में 68%, कटिहार में 43%, अररिया में 42% और पूर्णिया में 38% आबादी मुस्लिम है  इतनी बड़ी संख्या होने की वजह से हर चुनाव में मुस्लिम वोटर किंगमेकर की भूमिका में होते हैं हालांकि वे हमेशा एक ही पार्टी को वोट नहीं देते  लेकिन पिछले कई चुनावों में उनका बड़ा हिस्सा महागठबंधन RJD, कांग्रेस  के साथ  चला गया  AIMIM और NDA ने भी खासकर सीमांचल और पसमांदा मुसलमानों के बीच पकड़ बनाने की कोशिश की जिसकी वजह से कुछ सीटों पर वोट बंटा और RJD को नुकसान हुआ 2020 के बाद JDU के मुस्लिम वोटरों में समर्थन घटा है  खासकर वक्फ कानून को लेकर नाराज़गी और पार्टी में हुए बदलाव की वजह से फिर भी, नीतीश कुमार का रिकॉर्ड मुस्लिम समाज से जुड़े फैसलों—जैसे कब्रिस्तान की घेराबंदी, छात्रवृत्ति, आरक्षण और अल्पसंख्यकों के लिए योजनाओ,में मजबूत रहा है जब JDU का गठबंधन RJD से रहा, तब मुस्लिम वोटर उनके साथ आए, लेकिन NDA के साथ जाने पर दूरी बढ़ी अब नीतीश कुमार मुस्लिम नेताओं को आगे ला रहे हैं और अल्पसंख्यक संवाद जैसे कार्यक्रमों से भरोसा बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं रूपेंद्र श्रीवास्तव जी मीडिया पटना
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top