Balaghat - विधायक ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण
बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने शुक्रवार देर शाम जिला चिकित्सालय बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विधायक मुंजारे ने कहा कि जिला अस्पताल में गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ-साथ जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचलों जैसे परसवाड़ा, बैहर, बिरसा और मलाजखंड से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, अतः यहां की स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु और सुलभ होनी चाहिए। वही इस संबंध में शुक्रवार को देर शाम करीब 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार विधायक ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में पाई गई कमियों को दूर करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|