बालाघाट में शनिवार को कलेक्टर मृणाल मीना ने जलभराव और बाढ़ की संभावित स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में लालबर्रा और बैहर क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की गई।
वारासिवनी के एसडीएम आर.आर. पांडे ने बताया कि लालबर्रा से सिवनी रोड पर दो नालों में पानी भरने से अक्सर रास्ता बंद हो जाता है। वहीं बैहर के एसडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि बंजर नदी के कारण बाढ़ की स्थिति बन जाती है। कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों को समय रहते हालात का निरीक्षण कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी समय है, इसलिए हर छोटे पहलू का ध्यान रखकर तैयारी करना जरूरी है ताकि शहर को जलभराव और बाढ़ से बचाया जा सके।