Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Agar Malwa465441

आगर मालवा मंडी में नई सोयाबीन फसल की आवक शुरू, पहली बोली 5177 रुपए प्रति क्विंटल

Sept 13, 2024 01:01:00
Agar, Madhya Pradesh

आगर मालवा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार से सोयाबीन की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मालवा क्षेत्र में खरीफ सीजन में सोयाबीन का जमकर उत्पादन होता है। आज मंडी में ग्राम सुनेरा के किसान कुशल 5 क्विंटल सोयाबीन लेकर पहुंचे। यहां पर नीलामी हुई जिसमें व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। व्यापारी संतोष गोयल ने सबसे ऊंची बोली लगाते हुए 5177 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीदी। इस बार अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में सोयाबीन की बंपर फसल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 03, 2025 10:48:48
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर गांडेय थाना क्षेत्र गिरिडीह गांडेय मुख्य मार्ग पर बेरगी गांव के समीप छापेमारी तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया उनमे गांडेय थाना क्षेत्र के ढाब निवासी साजिद अंसारी ओर नजाउल अंसारी और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर निवासी चंदन कुमार मंडल शामिल है. इन तीनों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय रोड़ के किनारे बैरगी गांव के आस-पास कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं. इसी के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हालांकि मौके पर से दो अन्य साइबर अपराधी जिनके नाम मो. आलम अंसारी और फारमूल अंसारी है. पुलिस को देखकर भाग गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद इन साइबर अपराधियों ने बताया कि यह लोग अपने आप को एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर ठगी करने का काम करते थे.
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 03, 2025 10:48:34
Dhamtari, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में पिछले चार–पाँच दिनों से रुक–रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की मुस्किलें बढ़ा दी हैं..... कई इलाकों में धान की कटाई शुरू हो चुकी थी, जबकि कुछ जगहों पर फसलें पहले ही कट चुकी थीं..... ऐसे में अचानक हुई बारिश और तूफानी हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया...... बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफ़ान के असर से खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर गिर गईं, वहीं फसलों में नमी और कीटनाशक का प्रकोप बढ़ने लगा है...... कई किसानों का कहना है कि बारिश से भारी नुकसान हुआ है और अब वे प्रशासन से मुआवज़े की गुहार लगा रहे हैं.... ओर कह रहे मेहनत और लगन से तैयार की गई फसल अब बर्बाद हो रही है, जिससे उनके सामने रोज़गार और कर्ज़ चुकाने की चुनौती खड़ी हो गई है..... वही इस पर कृषि उप संचालक ने जानकारी दी कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, वे फसल बीमा योजना के तहत छति पूर्ति की राशि प्राप्त कर सकते हैं..... साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि कीटनाशक के प्रकोप से बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा सुझाई गई दवाइयों का सही तरीके से इस्तेमाल करें।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 03, 2025 10:48:12
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 का असर पूरे संभाग में लगातार देखने को मिल रहा है। इसी अभियान के तहत मैहर जिले के ताला थाना पुलिस ने ग्राम सनेही में एक ऐसी साजिश उजागर की, जिसने ग्रामीणों की आंखें खोल दीं: नशीली कफ सिरप की 286 शीशियां रेत के ढेर में छिपाकर रखी गई थीं। ऊपर से लौकी की बेल उगाकर पुलिस की शक की सूई को भटका दिया गया था। आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल ने अपने घर के सामने रखे रेत के टीले में दो बोरियों में कफ सिरप दबाई थी ताकि किसी को शक न हो; उसने रेत पर लौकी की बेल फैला दी ताकि ऊपर से देखने पर सब कुछ सामान्य दिखाई दे। लेकिन पुलिस की बारीक निगरानी और खुफिया सूचना ने इस बहाने को उजागर कर दिया। जेसीबी की मदद से रेत को फैलवाया गया तो नीचे से मौत बांटने वाली शीशियों का ढेर निकल आया। बरामद मादक कफ सिरप की बाजार कीमत ₹57,629 बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ पैसों के लालच में युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था; पुलिस अब उससे सप्लाई चैन को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। आरोपी पर NDPS Act और ड्रग कंट्रोल Act के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Nov 03, 2025 10:47:53
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार 2.0 का असर पूरे संभाग में लगातार देखने को मिल रहा है इसी अभियान के तहत मैहर जिले के ताला थाना पुलिस ने ग्राम सनेही में एक ऐसी साजिश उजागर की, जिसने ग्रामीणों की आंखें खोल दीं नशीली कफ सिरप की 286 शीशियां रेत के ढेर में छिपाकर रखी गई थीं, ऊपर से लौकी की बेल उगाकर पुलिस की शक की सूई को भटका दिया गया था आरोपी नंदकिशोर उर्फ छोटेभैया पटेल ने अपने घर के सामने रखे रेत के टीले में दो बोरियों में कफ सिरप दबाई थी ताकि किसी को शक न हो, उसने रेत पर लौकी की बेल फैला दी ताकि ऊपर से देखने पर सब कुछ सामान्य दिखाई दे लेकिन पुलिस की बारीक निगरानी और खुफिया सूचना ने इस बहाने को उजागर कर दिया। जेसीबी की मदद से रेत को फैलवाया गया तो नीचे से मौत बांटने वाली शीशियों का ढेर निकल आया। बरामद मादक कफ सिरप की बाजार कीमत ₹57,629 बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ पैसों के लालच में युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था पुलिस अब उससे सप्लाई चैन को लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट व ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 03, 2025 10:47:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *थाईलैंड में भोपाल के अंकित साहू की मौत का मामला* अंकित के पिता, बहन ने zee mpcg से की बात अंकित की बहन का बयान - अंकित तैरना भी जानता था फिर डूबने से कैसे हुई मौत उसके बावजूद आख़िर ऐसे कैसे हुआ हादसा अंकित की मौत के बाद उनके दोस्तों ने मांगा था उनके फ़ोन का पासवर्ड मौत होने के बाद आख़िर इसका क्या काम हमारे परिवार के लोगों का दोस्तों के पास पहले से था नंबर मौत के बाद भी कई कहानिया बताई किसी ने फेफड़ों में पानी होने की कही बात किसी ने उपचार के किए आईसीयू में भर्ती बताया पुलिस रिपोर्ट में आया की अस्पताल में जाते ही किया था मृत घोषित अंकित 5 दिन के कंपनी तौर पर थाईलैंड गया था, और जिस दिन वह वापस भोपाल आने वाले थे उसी दिन यह हादसा हुआ, उस दिन होटल का चेक आउट भी हो चुका था घटना होने के बाद से कोई दोस्त और ऑफिस के लोग नहीं कर रहे बात अंकित के पिता का बयान घटना होने के बाद से अभी तक किसी ने नहीं जाना हाल विदेश मंत्रालय से मांग है इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो हमें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए। बता दे कि आज अंकित का शव थाईलैंड से भोपाल लाया गया जहां अंतिम संस्कार किया गया। TT- परिजनों के साथ
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 03, 2025 10:47:08
Patna, Bihar:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व में 44 दलों ने SIR के मुद्दे पर रविवार को बैठक की और SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया इसपे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि SIR पे सुप्रीम कोर्ट जाये कई बार जा चुके हैं पहले भी जा चुके हैं. SIR चुनाव आयोग की एक प्रक्रिया है और हमको समझ में नहीं आता है कि इलीगल लोग वोटर ना बन जाए इससे कांग्रेस को क्या परेशानी है. जो इस देश का नागरिक नहीं है केवल शरण लेकर के रह रहा है किसी तरह घुसपैठ करके इलीगली आ गया उसको क्यों वोटर बनाने पर तुले हुए हैं . जो व्यक्ति संसार में नहीं रहा उसका वोट काटना ही चाहिए. दो जगह वोटर कोई नहीं हो सकता है यह भी तय है. इसका मतलब विपक्ष अपनी असफलता छुपाने के लिए यह सारी बातें भविष्य के हर छुपाने के लिए सारे उपद्रोह कर रहा है
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Nov 03, 2025 10:46:51
Budaun, Uttar Pradesh:शिवपाल का आरोप: भाजपा के सभी विधायक लुटेरे, बेसहाराओ की ज़मीनो पर कर रहे हैँ कब्जे। पार्टी की गुटबाजी को समाप्त करने के लिए सबको मनाया जाएगा न मानने वाले नेताओं को पार्टी से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता विधानसभा को नहीं चलने देती भाजपा सरकार आज बदायूं में सपा के युवा नेता रचित गुप्ता के यहां आयोजित कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार के अधिकतर विधायक लुटेरे हैं, कोई जमीनों पर कब्जा करता है तो कोई जनता को लूटने में लगा हुआ है। वहीं सपा की गुटबाजी को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि गुटबाजी समाप्त करने के लिए ही पार्टी के सभी संगठन भंग किए गए हैं और अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सभी लोगों को एक करने के लिए मनाया जाएगा, एक से लेकर तीन बार तक मनाया जाएगा यदि फिर भी नहीं मानते हैं तो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा और उन्हें दुबारा किसी कीमत पर नहीं लिया जाएगा। वहीं सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने सभी मीडिया संस्थानों को अपने कब्जे में कर लिया है। विपक्ष की वर्तमान में निष्क्रिय भूमिका पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने सीधा जबाव नहीं दिया और कहा कि हम हैं, अखिलेश है ये सभी लोग लगातार हर जगह जा रहे हैं, वहीं पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता अभी भी सड़क पर प्रदर्शन आदि करने से डर रहा है।शिव पाल यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ज़मीनो पर कब्जे कर रहे हैँ और बेसहारा लोगो की ज़मीनो पर कब्जे कर रहे हैँ। उन्होने बीजेपी विधायकों को लुटेरा बताया और कहा की मीडिया भी विपक्ष की बात को नहीं दिखा रहा है। उन्होने कहा की बीजेपी सरकार ने मुनाफे वाले सभी संस्थान प्राइवेट सेक्टर मे बेच दिए हैँ उनका निजीकरण कर दिया है। समाजवादी पार्टी जिसका खुल कर विरोध करती रही है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 03, 2025 10:45:51
Vidisha, Madhya Pradesh:सांसद खेल महोत्सव को लेकर विधानसभा स्तर पर निकल जा रही खेल मशाल रैली एसएटीआई कॉलेज से विधायक मशाल लेकर हुए रवाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेगी मशाल सांसद खेल महोत्सव का शानदार आगाज किया गया था आज से अलग-अलग विधानसभाओं में विधायक मशाल रैली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी के साथ विभिन्न खेलों की शुरुआत भी की जा रही है आज सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टिट्यूट परिसर से मशाल जुलूस प्रारंभ हुआ रात में विधायक मुकेश टंडन और खिलाड़ी कोच सम्मिलित हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद यह ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना हुआ जहां रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को संबंधित खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 10:45:33
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को सहारनपुर में यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन से एक भव्य यातायात जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रैली में पुलिस विभाग, एनसीसी कैडेट्स, एआरटीओ विभाग, परिवहन विभाग तथा अन्य शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। रैली का मुख्य उद्देश्य आमजनमानस को यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। डीआईजी अभिषेक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय अनुशासित ड्राइविंग और यातायात नियमों का पालन है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नशे की अवस्था में वाहन न चलाएँ, मोबाइल फोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करें और गति सीमा का पालन करें। यातायात माह नवम्बर-2025 के दौरान प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें रैलियाँ, जनजागरूकता गोष्ठियाँ, विद्यालयों में संवाद सत्र, पोस्टर प्रतियोगिताएँ एवं सड़क सुरक्षा प्रदर्शनियाँ शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और नागरिकों में सुरक्षित यातायात के प्रति जानकारी एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 03, 2025 10:45:14
Bareilly, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 03, 2025 10:40:00
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच में 15 वर्सीय किशोरी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या,हत्यारों ने हाँथ पैर तोड़कर,नाक में बालू और फेवीकोल भरा, दो दिनों से थी लापता, बहराइच से बड़ी ख़बर, बहराइच में 15 वर्सीय किशोरी की बेरहमी से हत्या, हत्यारों ने नाबालिग किशोरी के साथ पार की हैवानियत की इंतहा, किशोरी की नाक में बालू और फेवीकोल भरा,फिर हाँथ पैर तोड़कर गला रेतकर फेंका, परिजनों ने लगाया रेप के बाद हत्या कर शव फेके जाने का आरोप, कतर्नियाघाट क्षेत्र से लगे कोतवाली मुर्तिहा इलाके का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी, परिजनों की शिकायत पर थाने में एक दिन पहले दर्ज हुई थी मामले की गुमसुदगी, ये है पूरा मामला, ख़बर बहराइच से है,जहाँ दो दिन से लापता चल रही एक 15 वर्षीय किशोरी का शव घर के पास एक बाग में खून से लतपथ हालत में मिला है। भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका बीते शुक्रवार से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता चल रही थी। जिसकी लाश बाग से बरामद हुई,किशोरी की गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा गया, मौके पर पहुंचने पर परिवारजनों ने शव की पहचान की। मृतका के गले पर धारदार हथियार से रेतने के गहरे निशान मिले हैं, वहीं परिजन रेप के बाद हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा रहे हैं,साथ ही मृतका के परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने बड़ी बेरहमी से हत्याकांड को अंजाम दिया है,मृतका का न सिर्फ गला रेता बल्कि उसके एक पैर व हाँथ को तोड़ दिया,साथ ही मृतका की नाक में बालू और फेवीकोल को भरकर हत्या कर उसके शव को फेकने का काम किया, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 3 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ़्तीش की कार्रवाई में जुटी हुई है, बाईट... मृतका के परिजन, बाईट.. CO मिहीपुरवा,हर्षिता तिवारी,
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 03, 2025 10:38:51
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में सोने के सौदे की आड़ में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का खुलासा! कटनी के सराफा बाजार में बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड सामने आया है। यहां सोने की खरीद–फरोख्त के नाम पर करोड़ों रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि इस पूरे घोटाले के तार ऑनलाइन मनी ट्रांसफर और क्रिप्टो करेंसी तक जुड़े हुए हैं। कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा कारोबारी अरुण कुमार गोयनका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी कि उनके एयू बैंक बरगवां ब्रांच के खाते में करीब 4 लाख रुपये का होल्ड लगा दिया गया है, जिससे उनका व्यापार ठप पड़ गया है। शिकाय पर साइबर सेल ने जांच की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। पता चला कि खाते पर होल्ड लगाने का काम रितिक कुमार पटेल नामक युवक के कहने पर किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि संगीता ज्वेलर्स माधवनगर के संचालक रवि पाहूजा ने रितिक पटेल के नाम पर करीब 52 लाख रुपये का सोना 457 ग्राम खरीदा था। उसके बाद रवि पाहूजा ने बताया कि यह पूरा सौदा उसने रवि रावलानी के कहने पर किया था, जो पहले फिनो बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर था। रवि रावलानी ने टेलीग्राम के जरिए एक अज्ञात व्यक्ति से संपर्क किया, जिसने करीब 88 लाख रुपये फिनो बैंक की मर्चेंट आईडी पर भेजे थे, योजना थी कि इस पैसे से सोना खरीदा जाए, फिर उसे बेचकर कैश को USDT क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर रकम वापस भेज दी जाए। इसके एवज में दोनों को कमीशन मिलता। रवि पाहूजा ने गोयनका ज्वेलर्स से सोना खरीदकर सराफा बाजार की अलग-अलग दुकानों साईं आर्नामेंट और लालचंद भीखचंद ज्वेलरी में बेच दिया और नगद रकम लेकर आगे ट्रांजेक्शन कर दी। कटनी पुलिस ने इस जटिल साइबर–फाइनेंशियल फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों रवि पाहूजा और रवि रावलानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि फिनो बैंक खाते में पैसा भेजने वाला असली मास्टरमाइंड कौन था और क्या यह नेटवर्क बड़े साइबर गैंग से जुड़ा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top