आगर मालवा में बुधवार को भगवान विष्णु के अवतार देव नारायण महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुर्जर समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा छावनी स्थित गांधी उपवन से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन के साथ शुरू हुई। यात्रा में आकर्षक झाकियों, अखाड़ेबाजों के करतब, और गरबा नृत्य करते युवकों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां देव नारायण की पूजा की गई।