
MP - नलखेड़ा में सराफा व्यापारी की लूट: नगर बंद का ऐलान!
MP News: मोती सागर तालाब में किशोरों की डूबने से मौत, परिवार में शोक की लहर
आगर मालवा– जिला मुख्यालय स्थित मोती सागर तालाब में सोमवार शाम को नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान अहीर मोहल्ला निवासी विनय राठौर (14 वर्ष) एवं कृष्णा बैरागी (16 वर्ष) के रूप में हुई है। अहीर मोहल्ला निवासी कालू सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही किसी के डूबने की जानकारी लगी वह तत्काल तालाब पर पहुंचे और अन्दर जाकर ढूंढने लगे, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँची और बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों द्वारा उन्हें बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन रात 8 बजे दोनो को मृत घोषित कर दिया गया।
आगर मालवा मंडी में नई सोयाबीन फसल की आवक शुरू, पहली बोली 5177 रुपए प्रति क्विंटल
आगर मालवा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार से सोयाबीन की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मालवा क्षेत्र में खरीफ सीजन में सोयाबीन का जमकर उत्पादन होता है। आज मंडी में ग्राम सुनेरा के किसान कुशल 5 क्विंटल सोयाबीन लेकर पहुंचे। यहां पर नीलामी हुई जिसमें व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। व्यापारी संतोष गोयल ने सबसे ऊंची बोली लगाते हुए 5177 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीदी। इस बार अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में सोयाबीन की बंपर फसल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आगर मालवा में देव नारायण जी की भव्य शोभायात्रा निकाली
आगर मालवा में बुधवार को भगवान विष्णु के अवतार देव नारायण महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुर्जर समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा छावनी स्थित गांधी उपवन से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन के साथ शुरू हुई। यात्रा में आकर्षक झाकियों, अखाड़ेबाजों के करतब, और गरबा नृत्य करते युवकों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां देव नारायण की पूजा की गई।
आगर मालवा के निजी स्कूल में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया
यातायात पुलिस ने आज जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में जाकर स्टाफ की मदद से छात्रों को यातायात नियमों की समझाइश दी। क्लास 6 से 12 तक के कई छात्र बिना लाइसेंस और हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे। यातायात पुलिस ने छात्रों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों पर भी चर्चा की और पालकों से आग्रह किया कि वे नाबालिक बच्चों को वाहन न दें। सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि नाबालिक वाहन चालकों की सूची तैयार की जा रही है और नियमों की अनदेखी करने वाले के पालकों पर कार्रवाई की जाएगी।