Back
Javed Khan
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा मंडी में नई सोयाबीन फसल की आवक शुरू, पहली बोली 5177 रुपए प्रति क्विंटल

Javed KhanJaved KhanSept 13, 2024 01:01:00
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला मुख्यालय की कृषि उपज मंडी में आज गुरुवार से सोयाबीन की नई फसल की आवक शुरू हो गई है। मालवा क्षेत्र में खरीफ सीजन में सोयाबीन का जमकर उत्पादन होता है। आज मंडी में ग्राम सुनेरा के किसान कुशल 5 क्विंटल सोयाबीन लेकर पहुंचे। यहां पर नीलामी हुई जिसमें व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। व्यापारी संतोष गोयल ने सबसे ऊंची बोली लगाते हुए 5177 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीदी। इस बार अच्छी बारिश होने से क्षेत्र में सोयाबीन की बंपर फसल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में देव नारायण जी की भव्य शोभायात्रा निकाली

Javed KhanJaved KhanSept 11, 2024 13:05:27
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में बुधवार को भगवान विष्णु के अवतार देव नारायण महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुर्जर समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा छावनी स्थित गांधी उपवन से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन के साथ शुरू हुई। यात्रा में आकर्षक झाकियों, अखाड़ेबाजों के करतब, और गरबा नृत्य करते युवकों के साथ बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। यात्रा प्रमुख मार्गों से होते हुए पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां देव नारायण की पूजा की गई।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा के निजी स्कूल में यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया

Javed KhanJaved KhanSept 11, 2024 11:11:01
Agar, Madhya Pradesh:

यातायात पुलिस ने आज जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल में जाकर स्टाफ की मदद से छात्रों को यातायात नियमों की समझाइश दी। क्लास 6 से 12 तक के कई छात्र बिना लाइसेंस और हेलमेट के दोपहिया वाहन चला रहे थे। यातायात पुलिस ने छात्रों को स्कूल आने-जाने में परेशानियों पर भी चर्चा की और पालकों से आग्रह किया कि वे नाबालिक बच्चों को वाहन न दें। सूबेदार जगदीश यादव ने बताया कि नाबालिक वाहन चालकों की सूची तैयार की जा रही है और नियमों की अनदेखी करने वाले के पालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में राधा कृष्ण सकल पंचायती मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

Javed KhanJaved KhanSept 11, 2024 11:09:08
Agar, Madhya Pradesh:

राधा कृष्ण सकल पंचायती मंदिर ने श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया। इस अवसर पर बुधवार को छावनी नाका चौराहा से माता मंदिर तक बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा प्रमुख मार्गों से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला, छावनी पहुंची, जहां कलश स्थापना के साथ कथा की शुरुआत की गई। श्रद्धालु धार्मिक धुनों पर नाचते हुए भक्ति में लीन थे। कथा वाचक बाबूलाल उपाध्याय ने कथा का सार बताते हुए कहा कि इसे सुनने से जीवन की बारीकियां समझी जा सकती हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सीएम राइस स्कूल का किया औचक निरीक्षण

Javed KhanJaved KhanSept 11, 2024 10:40:53
Agar, Madhya Pradesh:

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आगर मालवा जिले के सीएम राइस स्कूल सुसनेर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और अन्य दस्तावेजों की समीक्षा की और कमियों पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चों और शिक्षकों से बातचीत की और लाइब्रेरी का भी जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सुसनेर तहसीलदार विजय सेनानी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी और कस्बा पटवारी गोवर्धन शर्मा भी उपस्थित रहे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

नाबालिक वाहन चालकों की चेकिंग: यातायात पुलिस ने पालकों को बुलाया, 5 के चालान काटे

Javed KhanJaved KhanSept 09, 2024 11:31:43
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में सोमवार को यातायात पुलिस ने नाबालिक वाहन चालकों को रोककर उनके पालकों को बुलाया और चालानी कार्रवाई की। यातायात थाने के सूबेदार जगदीश यादव के अनुसार, पहले भी नाबालिकों को समझाया गया था। आज 5 नाबालिक चालकों के पालकों पर ₹2200 का चालान किया गया। पालकों ने बताया कि कुछ के पास गांव से शहर आने का कोई और साधन नहीं था, जबकि कुछ ने बच्चों की जिद के आगे मजबूरी जताई। यातायात पुलिस ने सलाह दी कि पालक बच्चों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें, लेकिन उन्हें वाहन न दें।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में जैन श्वेतांबर समाज की रथयात्रा और तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा

Javed KhanJaved KhanSept 09, 2024 09:43:39
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में जैन श्वेतांबर समाज के पर्यूषण पर्व के समापन पर सोमवार को श्रीजी की माल और 12 तपस्वियों का वरघोड़ा निकाला गया। यह जुलूस वासुपूज्य तारक धाम जैन मंदिर से शुरू होकर नाना बाजार स्थित लाभार्थी दीपक कुमार मोतीलाल घुघरिया के निवास तक पहुंचा। वरघोड़े में महिलाओं ने गहुली की और विभिन्न मंडलों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। लाभार्थी परिवार ने श्रीफल की प्रभावना वितरित की और अजीतनाथ जैन मंदिर में बेदी जी की आरती की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण पर्व का समापन, क्षमायाचना समारोह आयोजित

Javed KhanJaved KhanSept 08, 2024 09:40:44
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन समाज के पर्युषण पर्व का समापन संवत्सरी पर शनिवार को हुआ। रविवार को जैन ओसवाल भवन में सामूहिक पारणा और क्षमायाचना का समारोह आयोजित किया गया। समाजजनों ने एक-दूसरे के चरण छूकर ज्ञात और अज्ञात भूलों के लिए क्षमा मांगी। जैन साध्वी तारण रत्ना श्रीजी ने क्षमा के महत्व को बताते हुए कहा कि क्षमा वीरों का आभूषण है और इससे आत्मा की शुद्धि होती है। संघ अध्यक्ष विनोद जैन ने तपस्या और जीवदया करने वालों की सराहना की।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

कुंडालिया बांध के दो गेट खोले, निचले इलाकों में अलर्ट जारी

Javed KhanJaved KhanSept 07, 2024 14:20:05
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा और नलखेड़ा तहसील क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कुंडालिया बांध का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार को बांध के दो गेट 1.20 मीटर तक खोले गए, जिससे कालीसिंध नदी के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। बांध अपनी क्षमता का करीब 93.91% भर चुका है और 400 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है और संभावित अनहोनी से बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में झमाझम बारिश: सड़कों पर जलभराव

Javed KhanJaved KhanSept 07, 2024 13:41:51
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में सुबह से ही भारी बारिश जारी है, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया है। जिला मुख्यालय पर अब तक 893.3 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। बड़ोद रोड चौराहा पर पानी जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ है। जिले की विभिन्न तहसीलों में सर्वाधिक 1084.7 एमएम बारिश आगर मालवा में, जबकि सुसनेर में सबसे कम 708 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। यातायात पुलिस जलभराव से निपटने में जुटी है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

गणेश चतुर्थी के मौके पर नलखेड़ा में प्रभातफेरी

Javed KhanJaved KhanSept 07, 2024 13:37:10
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा के नलखेड़ा नगर में श्रीराम संकीर्तन यात्रा के तहत गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रभातफेरी निकाली गई। यात्रा में शामिल भक्तों ने सुमधुर ढोलक वादन और गणेश भजनों के साथ शहर में भ्रमण किया। इस दौरान भक्त नाचते-झूमते हुए धर्म जागरण का संदेश देते रहे। प्रभातफेरी से नगर में गणेश चतुर्थी का उत्सव भव्य तरीके से शुरू हो गया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में 34 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Javed KhanJaved KhanSept 04, 2024 05:47:00
Agar, Madhya Pradesh:

तनोडिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरियाणा से आ रही एक कार से 34 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार को रोका और चेकिंग की, जिसमें शराब की पेटियां मिलीं। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने शराब की आपूर्ति और वितरण की जानकारी के लिए जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में अतिथि शिक्षक महासंघ ने लंबित मांगों को लेकर शव यात्रा निकाली

Javed KhanJaved KhanSept 02, 2024 11:47:30
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में अतिथि शिक्षक महासंघ मध्य प्रदेश ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने शव यात्रा निकालकर पुरानी कृषि उपज मंडी से शुरू की जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए छावनी नाके पर कुछ देर के लिए चक्काजाम भी किया। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे और डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को ज्ञापन देने की मांग की। जब कलेक्टर राघवेंद्र सिंह नहीं आए तो अतिथि शिक्षक कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की।

1
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर में निराश्रित गायों की समस्या पर शत-प्रतिशत बंद, प्रशासन सतर्क

Javed KhanJaved KhanSept 02, 2024 11:18:59
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर में निराश्रित गायों को गौशालाओं और गौ अभ्यारण में भेजने की मांग को लेकर नगर पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारिक और हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित इस बंद के दौरान सुबह से दोपहर 1 बजे तक मेडिकल स्टोर्स सहित सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जबकि एडिशनल SP निशा रेड्डी, सुसनेर SDM मिलिंद ढोके और अन्य अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर में गोवंश सुरक्षा के लिए कल की गई बंद की अपील

Javed KhanJaved KhanSept 01, 2024 14:59:42
Agar, Madhya Pradesh:

सुसनेर में 2 सितंबर को गोवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मांग को लेकर नगर बंद का आह्वान किया गया है। नगरवासियों ने आज इतवारीया बाजार से मुनादी कर सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा जाएगा, और डेयरी, होटल, किराना, और सब्जी की दुकानों सहित अन्य सभी व्यापार कल बंद रहेंगे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर में राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस पर निकाला गया जुलूस, जगह-जगह स्वागत

Javed KhanJaved KhanSept 01, 2024 14:40:21
Agar, Madhya Pradesh:

1 सितंबर को राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस पर आगर मालवा में ऑल ड्रायवर कल्याण संघ भारत के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। जुलूस में शामिल ड्राइवरों का विजय स्तंभ के पास पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। जिले भर से बड़ी संख्या में ड्राइवर इस आयोजन में शामिल हुए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में 7 दिन बाद हुई बारिश, गर्मी से राहत मिली

Javed KhanJaved KhanSept 01, 2024 14:37:24
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में 7 दिनों की गर्मी के बाद रविवार को दोपहर 3 बजे के बाद तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में अब तक 874.1 एमएम वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें आगर मालवा तहसील में सर्वाधिक 1070.7 एमएम, नलखेड़ा में 731.3 एमएम और सुसनेर में सबसे कम 688.4 एमएम बारिश हुई है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में सुरक्षा हेतु गोवंश के गले में बंधे गए रिफ्लेक्टर बेल्ट

Javed KhanJaved KhanAug 31, 2024 15:50:17
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और गोवंश की सुरक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर गोवंश के गले में रिफ्लेक्टर बेल्ट डाले जा रहे हैं। यातायात पुलिस ने जन सहयोग से रिफ्लेक्टर बेल्ट और साइन बोर्ड लगाए हैं। इनका उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और सड़क पर अव्यवस्था को नियंत्रित करना है। चौराहों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

कंगना रनौत के खिलाफ आगर मालवा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

Javed KhanJaved KhanAug 31, 2024 07:43:29
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कंगना पर किसानों के खिलाफ विवादित बयान देने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छावनी नाका चौराहा पर कंगना रनौत का पुतला जलाया और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला ने कहा कि कंगना के बयान से देश के अन्नदाता आहत हैं। 

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा में पागल सांड से राहगीर हुए घायल

Javed KhanJaved KhanAug 30, 2024 07:00:46
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में काले सांड के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं। सांड की हरकतें बढ़ने से लोग परेशान हैं, लेकिन नगर पालिका ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। कई बार सूचनाएं देने के बावजूद भी सांड पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रशासन को बड़ी घटना का इंतजार है, जबकि सांड के हमलों से नागरिक प्रभावित हो रहे हैं।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

सुसनेर कॉलेज में सौर ऊर्जा पर कार्यशाला हुई आयोजित

Javed KhanJaved KhanAug 30, 2024 05:41:23
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के सुसनेर स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में सौर ऊर्जा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। ओटो पावर कम्पनी के विशेषज्ञों ने छात्रों को सूर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी रघुनंदन पाटीदार, सुरक्षा अधिकारी दिवाकर पराशर और संचालनकर्ता भारतन पीवी ने भाग लिया। कॉलेज के स्टाफ और छात्र भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

स्वामी विवेकानंद कॉलेज मे शिक्षा विभाग ने किया जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

Javed KhanJaved KhanAug 29, 2024 11:51:11
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले में बच्चों में किताबों के साथ खेलों के महत्व को समझाने के लिए आज गुरुवार को तहसील रोड पर स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज ग्राउंड सुसनेर में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सुसनेर, नलखेड़ा, आगर, और बडौद विकासखंड के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर आर.वी. गुप्ता, बीईओ मुकेश तिवारी, जिला अधिकारी महापातरे, पीएम श्री स्कूल की नसरिम खान, सीएम राइज के प्रिंसिपल नरेंद्र लोहार और के.एल. मालवीय और अन्य उपस्थित थे।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

अस्पताल में लंबी कतारें! इलाज के लिए करना पड़ रहा है एक घंटे इंतजार

Javed KhanJaved KhanAug 29, 2024 07:11:39
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा बनाने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। मरीजों को इलाज के लिए ओपीडी पर्चा बनवाने के लिए एक घंटे पहले लाइन में लगना पड़ता है। पर्चा बनने के बाद भी डॉक्टर के पास लंबी कतार का सामना करना पड़ता है। मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

गोगा नवमी पर निकला भव्य चल समारोह, छड़ी का हुआ स्वागत

Javed KhanJaved KhanAug 28, 2024 01:17:22
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा में गोगा नवमी के अवसर पर वाल्मीकि समाज ने भव्य चल समारोह निकाला। छावनी नाका चौराहे से शुरू हुआ समारोह नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गोगादेव मंदिर पहुंचा। युवाओं द्वारा ले जाई जा रही गोगादेव महाराज की छड़ी का जगह-जगह स्वागत किया गया। समारोह में आकर्षक झांकियां भी शामिल थीं। मंदिर पहुंचने पर पूजन, महाआरती और प्रसाद वितरण किया गया। भगत मनोहर डुलगज, बसंत डुलगज सहित कई समाजजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

आगर मालवा पुलिस ने केले के ट्रक से लाखों की अवैध अफीम की बरामद

Javed KhanJaved KhanAug 27, 2024 15:36:42
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा कोतवाली पुलिस ने सुसनेर मार्ग के महुडिया जोड़ पर केले से भरे ट्रक से 5.62 लाख रुपये मूल्य की 2.810 किलो अवैध अफीम बरामद की है। आरोपी गोविंद यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात करीब 2 बजे ट्रक की तलाशी ली, जिसमें केबिन से तीन पॉलिथीन में अवैध अफीम मिली। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

0
Report
Agar Malwa465441blurImage

पिपलोनकलां में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम का चालीसवां, धूमधाम से निकला ताजिए का जुलूस

Javed KhanJaved KhanAug 27, 2024 08:56:28
Agar, Madhya Pradesh:

आगर मालवा जिले के पिपलोनकलां नगर में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम के चालीसवें दिन बड़े इमाम बाड़े से ताजिए के जुलूस की शुरुआत हुई। समाजजनों ने ढोल-नगाड़े बजाकर इस जुलूस को बड़ी धूमधाम से निकाला। बड़ के पेड़ के पास अखाड़े के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। बता दें कि यहां हर साल मोहर्रम पर्व के 40 दिन बाद इमाम हुसैन की याद में ताजिए बनाए जाते हैं और धूमधाम से जुलूस निकाला जाता है।

0
Report