Back
पाकुड़: कल्याण विभाग के गबन में 12.38 करोड़ की अवैध निकासी—जाँच शुरू
SPSohan Pramanik
Dec 13, 2025 03:18:56
Pakur, Jharkhand
सलग - गबन / 13 DEC
पाकुड जिला मुख्यालय स्थित कल्याण विभाग में बारह करोड़ अड़तीष लाख छियासठ हजार छह सौ रुपए (12,38,66,600.00) की अवैध निकासी कर गबन का मामला सामने आया है...जिससे कल्याण विभाग में हड़कम मच गया...इस संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है...पुलिस ने कल्याण विभाग के संबंधित कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है...इस मामले का खुलासा बीते 8 दिसंबर 2025 को हुआ...ज़ब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा, पाकुड़ के मुख्य प्रबंधक ने आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी थी...बैंक के मुख्य प्रबंधक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर, जिला कल्याण पदाधिकारी ने मामले की जांच करवाई...जांच में परत-दर-परत इस अवैध निकासी का मामला सामने आया...एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने आईटीडीए निदेशक को बताया कि उनके कार्यालय के बैंक खाते से अन्य के नाम राशि हस्तांतरण के लिए एक एडवाइस प्राप्त हुआ था...बैंक ने पाया कि उक्त एडवाइस पर अंकित हस्ताक्षर बैंक रिकॉर्ड में दर्ज हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते थे...इसी दौरान, कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट बैंक पहुंचे और एडवाइस के संबंध में जानकारी लेने लगे...कुछ देर बाद कार्यालय के अधीक्षक मानवेंद्र झा भी आए और उन्होंने उक्त एडवाइस पर राशि निकालने का आग्रह किया...बैंक ने एडवाइस का दोबारा मिलान किया, लेकिन हस्ताक्षर मेल नहीं खाए...बैंक कर्मियों ने एडवाइस को जिला कल्याण पदाधिकारी को दिखाने को कहा...इसके बाद, कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट, उनके साथ आए मानवेंद्र झा और अक्षय रविदास के साथ एडवाइस वापस लेकर बैंक से चले गए...
बैंक अधिकारी के द्वारा दिए गए जानकारी के आलोक में मामले की जांच के दौरान, जिला कल्याण पदाधिकारी ने कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार केवट से एक 'एडवाइस' के संबंध में पूछताछ की...सूरज कुमार ने बताया कि उसने बिना किसी आदेश के एडवाइस फाड़ दिया था...सख्ती से पूछताछ करने पर, सूरज कुमार ने फाड़े हुए एडवाइस के टुकड़े एकत्रित कर प्रस्तुत किए, जिन्हें दो अन्य कर्मियों की उपस्थिति में उसके हस्ताक्षर से सील बंद कर सुरक्षित रखा गया...जिला कल्याण पदाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच करवाई...जांच में सामने आया कि 1 फरवरी 2025 से अब तक यह अवैध निकासी की गई है...गबन का मामला सामने आते ही, जिला कल्याण पदाधिकारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और तत्काल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई...नगर थाना में कार्यालय के तीन कर्मियों के साथ-साथ दो दर्जन ऐसे खाताधारकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनके खातों में यह राशि भेजी गई थी...जिला कल्याण विभाग में गबन के एक मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है...पुलिस ने विभाग के कार्यालय पहुंचकर कुछ कर्मियों को हिरासत में लिया है..पुलिस हिरासत में लिए गए कर्मियों से पूछताछ कर रही है...
वही जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने उन्हें इस गबन के संबंध में जानकारी दी थी...जानकारी मिलने के बाद जांच करवाई गई, जिसमें गबन का मामला सामने आया...बताया कि इससे पूर्व के अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कर यह अवैध निकासी की गई थी...उन्होंने आशंका जताई कि इसमें बैंक के कुछ कर्मी भी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इतनी बड़ी निकासी होने पर बैंक कर्मियों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए थी...उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य शाखा प्रबंधक उनसे मिलना चाह रहे थे, लेकिन कार्यालय अधीक्षक ने उन्हें रोक दिया था...जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है...
बाइट -1-2-अरुण कुमार एक्का, आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी, पाकुड़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 13, 2025 19:00:120
Report
NTNagendra Tripathi
FollowDec 13, 2025 18:45:530
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:45:310
Report
0
Report
104
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:30:180
Report
NJNEENA JAIN
FollowDec 13, 2025 18:17:270
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 13, 2025 18:17:130
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 13, 2025 18:16:530
Report
MVManish Vani
FollowDec 13, 2025 18:16:440
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowDec 13, 2025 18:16:230
Report
MVManish Vani
FollowDec 13, 2025 18:15:510
Report