Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lohardaga835302

मुहर्रम को लेकर किया गया न्यू पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल,दंगा और भीड़ से निपटने की गई तैयारी

Jul 16, 2024 18:59:42
Lohardaga, Jharkhand
लोहरदगा न्यू पुलिस लाइन में मुहर्रम को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। दंगा और भीड़ के द्वारा हिंसक प्रदर्शन के दौरान उठाएं जाने वाले कदमों का रिहर्सल किया गया। इस मौके पर जवानों ने हथियार का इस्तेमाल भी किया। भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का रिहर्सल किया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दौरान इस्तेमाल होने वाले हथियारों का इस्तेमाल किया गया। एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य भीड़ के हिंसक प्रदर्शन पर कंट्रोल करना है। और इसी का रिहर्सल किया गया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Oct 31, 2025 11:56:33
Paradeep, Odisha:ଅଲିଭରିଡଲେ କଇଁଚ ସୁରକ୍ଷା ନିମନ୍ତେ ପାରାଦୀପ ର ସମସ୍ତ ବୋଟ୍ ଓ ଡଙ୍ଗା ମାଲିକଙ୍କ ସମେତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ସତର୍କ ସୂଚନା ଜାରୀ କରାଯାଇଛି। ଓଡ଼ିଶା ସାମୁଦ୍ରିକ ମାଛଧରା ନିୟନ୍ତ୍ରଣ ଆଇନ ଅନୁଯାୟୀ ୧ନଭେମ୍ବର ରୁ ୩୧ମେ ୨୦୨୦ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଅଲିଭରିଡଲେ କଇଁଚ ସୁରକ୍ଷା ନିମନ୍ତେ ଦେବୀ ନଦୀ, ଋଷିକୂଳ୍ୟା ନଦୀ ଓ ଧାମରା ନଦୀ ମୁହାଣ ରୁ ୨୦କିଲୋମିଟର ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ମାଛ ଧରିବା ଉପରେ କଟକଣା ଜାରୀ କରାଯାଇଛି। ଏହି ୭ମାସ ଅଲିଭରିଡଲେ କଇଁଚ ଙ୍କ ଅଣ୍ଡାଦାନ ସମୟ ହୋଇଥିବା ବେଳେ ଏହି ନିଷିଦ୍ଧ ଅଞ୍ଚଳ କୁ ମାଛଧରିବା ପାଇଁ ସମସ୍ତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ବାରଣ କରାଯାଇଛି। ଯଦିଓ କୌଣସି ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ କିମ୍ବା ଡଙ୍ଗା ମାଲିକ ଏହି କଟକଣା କୁ ଅବମାନନା କରନ୍ତି, ତାହାହେଲେ ଓମ୍ପ୍ରା ଆକ୍ଟ ଅନୁଯାୟୀ ଦଣ୍ଡନୀୟ ହେବେ। ମତ୍ସ୍ୟ ଓ ପ୍ରାଣୀ ସଂପଦ ବିକାଶ ବିଭାଗ ଓଡିଶା ସରକାର ତରଫରୁ ଏହି ସୂଚନା ଜାରୀ କରାଯାଇଛି।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Oct 31, 2025 11:55:47
Jhajjar, Haryana:सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देशभर में शुरू हुई एकता यात्राएं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर दी बधाई। कहा- एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार की 150 वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई जा रही। बहादुरगढ़ मार्किट कमेटी के चेयरमैन और वाईस चेयरमैन को कराया पदग्रहण। विनोद कौशिक को चेयरमैन और प्रदीप गुप्ता को बनाया है वाईस चेयरमैन। कहा- बहादुरगढ़ में नई अनाज मंडी का सपना करेंगे साकार। हरियाणा दिवस की हरियाणावासियों को दी बधाई। कहा हरियाणा ने अपने सफर में की अभूतपूर्व तरक्की। जिस राज्य से पृथक होकर हरियाणा बना ,आज उससे ज्यादा बजट है हरियाणा का। सबसे ज्यादा गाड़ियां, मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर बनाने वाला राज्य है हरियाणा। धनखड़ ने कहा एक नवम्बर से ई रजिस्ट्री की होगी शुरुआत। ऑनलाइन हो गया रिकॉर्ड ,ई रजिस्ट्री से लोगो को होगी सहूलियत। बहनो को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलेगी 2100 की सम्मान राशि। लाडो लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं बहने कहा धनखड़ ने। एंकरः बहादुरगढ़ मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन विनोद कौशिक और वाईस चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने अपना पदभार संभाल लिया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने दोनों को कुर्सी पर बैठाकर ईमानदारी से काम करने की नसीहत भी दी है। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि बहादुरगढ़ की अनाज मंडी 106 साल पुरानी है इसलिए नई जगह पर अनाज मंडी बनाने का सपना अब साकार किया जाएगा । नई अनाज मंडी के लिए जमीन अधिग्रहण पहले ही हो चुका है। बाईट ओमप्रकाश धनखड़ ओमप्रकाश धनखड़ ने लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती भव्य तरीके से मनाई जा रही है। देशभर में जिला स्तर पर राष्ट्रीय एकता यात्राएं निकाली जा रही हैं और सरदार पटेल के जन्मस्थान से एकता स्थल तक भी यात्रा निकाली जाएगी। बाईट ओमप्रकाश धनखड़ ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा के लोगों को हरियाणा दिवस की बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से बहनों को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रूप्ये की सम्मान राशि दी जाएगी। जमीनों का रिकाॅर्ड आॅनलाईन हो चुका है इसलिए एक नवम्बर से ही ई रजिस्ट्री शुरू हो रही है अब लोगों को रजिस्ट्री कार्यों के लिए चक्कर नही काटने पड़ेंगे। ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा जिस राज्य से पृथक होकर अलग राज्य बना है उसने अभूतपूर्व तरक्की की है और आज हरियाणा का बजट भी उस राज्य से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देशभर में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर, मोटरसाईकिल और गाड़ियां बना रहा है और आगे भी हरियाणा तरक्की के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। बाईट ओमप्रकाश धनखड़ के साथ बहादुरगढ़ मार्केट कमेटी के कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मिकी और भाजपा नेता दिनेश कौशिक भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 31, 2025 11:55:15
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल। सिटी मजिस्ट्रेट ने कई विभागों की संयुक्त टीम के साथ ईंट भट्टो पर मारा छापा । प्रशासन की छापेमारी में 'फैजान ईंट ब्रिक्स ' वर्क्स भट्टे पर मिली तमाम अनियमितताएं . 'फैजान ब्रिक्स वर्क्स 'ईंट भट्टे पर ग्रीन वेल्ट मिली नदारत , अंडर ग्राउंड वाटर की NOC समेत भट्टा संचालन के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सके भट्टा संचालक । सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिंह ने फैजान ब्रिक्स वर्क्स ईंट भट्टे को सील कराया। इलाके के अन्य 2 ईंट भट्टो पर भी रेड कर सिटी मजिस्ट्रेट ने ईंट भट्टे के संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे । सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह ने GST, प्रदूषण नियंत्रण विभाग , लघु सिंचाई विभाग , बिजली विभाग , फायर बिग्रेड सहित अन्य कई विभागों की संयुक्त टीम के साथ की थी ईंट भट्टो पर की थी छापेमारी । प्रशासन की छापेमारी से ईंट भट्टा संचालकों में मचा हड़कंप । नखासा थाना क्षेत्र के हसनपुर रोड इलाके का मामला ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 31, 2025 11:55:02
Aligarh, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के चारचा क्षेत्र के संथाली गांव में CRPF के सेवानिवृत्त दरोगा अजयपाल भाटी और उनके भतीजे दीपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड के आरोपी दो शूटर सचिन गुर्जर व बॉबी तोगड़ा को पकड़ने पहुंची नोएडा पुलिस कि बृहस्पतिवार को अलीगढ़ दीवानी में वकीलों से खींचतान हो गई। दोनों को कोर्ट में सरेंडर करने से पहले ही दीवानी परिषद में पुलिस टीम ने घेर लिया; सचिन को खींचकर साथ ले गई, जबकि बॉबी भाग कर गैंगस्टर कोर्ट में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से अधिवक्ताओं में आक्रोश है, अधिवक्ता द्वारा बनाया गया खींचतान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 31, 2025 11:54:43
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... मासूम के दुष्कर्म हत्या के मामले में पकड़े गए दो आरोपी चंदौली कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से दोनों आरोपी हुए फरार दरोगा की सर्विस पिस्टल छीनकर आरोपी हुई फरार भागते समय दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली मुठभेड़ के दौरान अलीनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल रोशन यादव के बाएं हाथ में लगी गोली दोनों घायलों को पीएचसी नियमताबाद में पुलिस ने कराया भर्ती अलीनगर पुलिस अपने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती अलीनगर के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार. अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रिंगरोड़ के किनारे हुई मुठभेड़.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 31, 2025 11:54:27
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:रोक दी गई पीडीए की चौपाल एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित ककरौली गांव में गुरुवार को PDA की एक चौपाल का आयोजन किया गया था। PDA की इस चौपाल में सपा नेता राजकुमार भाटी भी पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटी थी जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने PDA की चौपाल कार्यक्रम को बिना अनुमति के आयोजित करने की बात कहते हुए रुकवा दिया। इसी बीच ककरौली थाने के एसएचओ और सपा नेता राजकुमार भाटी के बीच फोन पर नोक झोंक भी हुई ... इस दौरान सपा नेता राजकुमार भाटी ने खुद को वकालत की पढ़ाई करने का हवाला देते हुए पुलिस को कानून का पाठ भी पढ़ाया। इस मामले में जहां मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पीडीए की चौपाल रुकवाने की बात तो जरूर कही लेकीन कैमरे पर बोलने से साफ इनकार कर दिया। अगर बात सपा नेता राजकुमार भाटी की करे तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये साफ-साफ शब्दों में कहा कि जहां भी हम पीडीए चौपाल करने के लिए जाते हैं वहां पुलिस डिस्टर्ब करती है जो हमारी समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि यह समझ से बाहर है हम इस मतलब को समझ नहीं पा रहे जहां भी हम जा रहे हैं पीडीए चौपाल करने के लिए पुलिस वाहन डिस्टर्ब कर रही है पहले तो बाउंड्री के अंदर जो मीटिंग की जाती है उसके लिए परमिशन की कोई जरूरत ही नहीं होती लोकतंत्र और राजनीति पुलिस से परमिशन लेकर नहीं चलती हैं पुलिस जब जाच करती है तो पुलिस के खिलाफ भी आंदोलन किया जाता है तो पुलिस से परमिशन लेंगे कि हम आपके खिलाफ आंदोलन करना चाहते हैं सरकार जब गलत कर रही है तो लोगों को बताएंगे सरकार की नीतियों के बारे में लोकतंत्र तभी मजबूत होता है और हमारे संविधान में जो 6 मौलिक अधिकार मिले हुए हैं उनमें एक बोलने की आजादी भी हमारा अधिकार है सभा, सम्मेलन करने की भी आजादी है , आंदोलन करने की भी आजादी है, सरकार की आलोचना करने की भी आजादी है, योगी आदित्यनाथ जी अपने राज्य में अपने शासन में इस आजादी पर पाबंदी लगा देना चाहते हैं वे भारत के संविधान के खिलाफ चल रहे हैं ,भारत की परम्पराओं के खिलाफ चल रहे हैं।जब अंग्रेज थे। वह भी बोलने से नहीं रोकते थे। उनके पीरियड में भी सभाएं होती थी। अंग्रेजी पीरियड में भी जुलूस निकालते थे।उनके खिलाफ भी आंदोलन होते थे। और यह तो कोई आंदोलन भी नहीं है,हमारा यह तो खाली चौपाल लगा रहे हैं, लोगों को बताने के लिए कहीं सड़क पर नहीं लग रहे,सार्वजनिक स्थान पर नहीं लग रहे। तो इसकी परमिशन की जरूरत ही नहीं होती है। पुलिस यह कहकर आती है की परमिशन नहीं ली इसलिए हम नहीं होने देंगे। यह पूरी तरह तानाशाही है। इंदिरा गांधी ने जो 1975 में इमरजेंसी लगाई थी। उससे भी बुरे हालात है।और मैं योगी जी को चेतावनी देना चाहता हूं। कि इस रास्ते पर चलकर बड़े-बड़े तानाशाहो का अंत हुआ है। अगर थोड़े दिन राजनीति में सार्वजनिक जीवन में बने रहना चाहते हो तो अपना व्यवहार बदलो, अपना तरीका बदलो ,अपना सिस्टम बदलो, जनता को सम्मान देना सीखो, विपक्ष को सम्मान देना सीखो, विपक्ष को सम्मान देकर लोकतंत्र चलता है।लोकतंत्र लोकलाज से चलता है। लाठी से नहीं चलता।"यह लाठीतंत्र है लोकतंत्र नहीं है।" बस यही कहना चाहता हूं मैं पुलिस का व्यवहार बहुत खराब है। पुलिस दो बार अंदर आई कभी देश में ऐसा नहीं देखा गया के राजनीतिक कार्यक्रमों में अंदर जाकर डिस्टर्ब करें अगर हम कुछ अवैध काम कर रहे थे। गैर कानूनी काम कर रहे थे। पुलिस मुकदमा दर्ज करती हमें कोर्ट में पेश करती। पुलिस को आकर सभा रोकने का कोई अधिकार नहीं है। यह पुलिस को भी अधिकार नहीं है। पुलिस भी अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है। बाइट - राजकुमार भाटी ( सपा नेता )
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 31, 2025 11:54:03
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड में देश का पहला सैन्य धाम बनने जा रहा है, आगामी 9 नवंबर, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इसका विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। लेकिन इसके पहले ही इसकी राजनीति तेज हो गई है। लगभग 92 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सैन्य धाम अब सियासी चर्चाओं के केंद्र में आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सैन्य धाम को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार की बुनियाद पर शहादत की दीوار खड़ी की गई है। सैन्य धाम हमारे शौर्य का प्रतीक है, लेकिन इसे नाले को पाटकर बनाया गया है, जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है।” सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कड़ा जवाब देते हुए कहा, “हरीश रावत का पूरा जीवन भ्रष्टाचार में बीता है। शुरू से लेकर अंत तक वे भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। उन्हें पहले सैन्य धाम के दर्शन कर लेने चाहिए, उसके बाद टिप्पणी करनी चाहिए।” वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचारियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। हमने सभी कार्य न्यायसंगत तरीके से किए हैं। यदि किसी के पास भ्रष्टाचार से जुड़े सबूत हैं, तो उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।”
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 31, 2025 11:53:52
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के मेरठ - सोनीपत हाइवे पर आज एक बड़ा हादसा हुआ है जहां सब्जियों से भरा एक केंटर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया जिसमें सवार एक बुजुर्ग समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल ये हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ सोनीपत नेशनल हाइवे पर मीतली गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव के रहने वाले किसान भिंडी और अन्य सब्जियां बेचने के लिए केंटर में भरकार दिल्ली जा रहे थे कि जैसे ही मीतली गांव के पास केंटर का एक्सेल टूट गया और अनियंत्रित होकर केंटर हाइवे पर पलट गया जिसमें सवार बुजुर्ग जान मोहम्मद, बाबू और राज्जू की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 31, 2025 11:53:40
Patna, Bihar:म Mokama में दुलारचंद यादव की हत्या को लेकर के तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की स्थिति बद से बदतर हो गई है. इस पर प्रशासन के लोगों को एक्सेल लेना चाहिए पकड़ना चाहिए कि कौन आरोपी है. अगर इस तरह की घटना हो रही है तो सरकार को संज्ञान लेना चाहिए कि इस तरह की घटना ना हो. रोहणी आचार्य ने तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद दिया है और कहा है कि मेरा भाई है आगे बढ़े लेकिन मैं चुनाव प्रचार करने तेज प्रताप यादव के लिए नहीं जाऊंगी क्योंकि मै अलग दल मे हू इसपर तेजप्रताप यादव ने कहा कि हां वह अलग दल में है और मेरा अलग दल है तो कैसे आएंगी वह प्रचार करने. तेजस्वी यादव 2 तारीख को महुआ में जाएंगे चुनाव प्रचार करने के लिए इसपर तेजप्रताप यादव ने कहा कि प्रचार में वह महुआ जा रहे हैं तो हम राघोपुर चले जाएंगे चुनाव प्रचार करने. बाइट : तेजप्रताप यादव
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 31, 2025 11:53:19
Bihar:मोकामा हत्या पर बृंदा करात का नीतीश-मोदी पर वार, कहा—जंगलराज पर बोलने वालों को बताना चाहिए, आज की बेपटरी डबल इंजन सरकार में कानून व्यवस्था कहां है । एंकर : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब महज़ कुछ दिन बचे है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि मौसम के बदले मिजाज़ ने इनके रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इसी क्रम में सीपीआईएम की पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व राज्य सभा सांसद बृंदा करात समस्तीपुर पहुंची. जंहा वो विभूतिपुर विधानसभा से सीपीआईएम के उम्मीदवार अजय कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा की पिछले 20 साल के नीतीश कुमार और डबल इंजन की सरकार रही है उनका जो ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है. यह सरकार बेपटरी हो चुकी है. ऐसे में बिहार को बचाने के लिए महागठबंधन खड़ी है. मुख्य सवाल है बिहार के युवाओ का, महिलाओं का और बेरोज़गारी का जो काला साया है उसे हटाने का. ये लोग बिहार में 20 साल पूर्व के आरजेडी के शासन काल को जंगलराज बता रहे हैं. लेकिन ये बिहार के वर्तमान हालात और मुद्दों पर कोई बात नहीं करते है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की बीजेपी की पॉलिसी यूज एंड थ्रो की रही है. सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ की जानकारी सब को है. ऐसे समय में उनका ध्यान रखने , उनके साथ खड़े रहने के बजाय बीजेपी के लोग उनका इस्तेमाल कर रहे है. वही बृंदा करात ने एसआईआर के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला करने हुए कहा की ये घुसपैठिए के नाम पर बिहार से रोजगार के लिए पलायन कर चुके मजदूरों महिलाओं को हटा दिया. मोकामा में हुए एक उम्मीदवार के समर्थक की हत्या मामला पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश के डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जवाब तो उनको देना चाहिए की जंगलराज कहा है. बाइट : बृंदा करात , पूर्व पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व राज्य सभा सांसद , सीपीआईएम
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 31, 2025 11:53:06
Patna, Bihar:बिहार में ट्रेंड, भारी बारिश कीचड़ भी योगी के लिए जोश ठंडा न कर पाई - बिहार में महागठबंधन की राह में योगी रोड़ा भरोसा नहीं तो योगी के लिए अंधे लोगो का कीचड़ डांस देख लीजिए... बिहारियों का योगी बनने का प्रण... यह शादी नहीं है, बर्थडे पार्टी नहीं जिसमें युवा नाच रहे हैं... दरअसल यह चुनावी सभा है योगी को सुनने के बाद बिहार के लालगंज के युवा इस कदर योगी के रंग में लाल हो गए कि वह नाचते-डांस करते नजर आए... बिना डीजे की धुन पर बिहार में योगी और बुलडोजर इस कदर ट्रेंड हो रहा है कि युवा मैं ही योगी अभियान चला दिया है... बिहारी कह रहे हैं कि मैं बनना चाहता हूं योगी... दरअसल बिहार के लालगंज में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया को मिट्टी में बुलडोजर मिला रहा है... जिसके बाद लोगों ने योगी- योगी और बुलडोजर बाबा के नारे लगाए... भारी बारिश के बीच में तीन बार लालगंज का कार्यक्रम टाला गया पर लोगों की भारी भीड़ और योगी को सुनने के लिए लोगों का इंतजार बारिश की मुसीबत के बीच में आदित्यनाथ पहुंचे और सभा स्थल पर भारी बारिश एक फिट पानी और कीचड़ के बीच लोगों ने योगी को सुना और इस कीचड़ में डांस करते नजर आए... योगी की सभा में लोगों ने ज़ी न्यूज़ की दूरबीन से बुलडोजर बाबा को इस कदर निहारा कि वह बारिश और कीचड़ का व्यवधान भूल गए और योगी सुनने के लिए...
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Oct 31, 2025 11:52:46
Patna, Bihar:पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश रच रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात मैकडॉवेल गोलंबर के पास छापेमारी की, जहां चार युवकों को मौके से पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नाला रोड इलाके से दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, 11 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों में सैदपुर मोड़ के केशव राज, राजेंद्र नगर के राजा कुमार उर्फ आदर्श, गाजीपुर के शिव कुमार, राजेंद्र नगर के विकास कुमार, नाला रोड के श्रवण और अमित शामिल हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सरगना केशव और शिवा हैं। व्हाट्सएप पर हुई एक बहस को लेकर इलाके के कुछ युवकों से इनका विवाद हुआ था, जिससे यह गिरोह हत्या की साजिश रच रहा था। पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी भागने लगे, परंतु तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top