Back
गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार, करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासे
MSMrinal Sinha
Dec 30, 2025 10:19:08
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand
गिरिडीह पुलिस ने तीन ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्होंने साइबर ठगी के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें धरलेटो गांव निवासी खुर्शीद अंसारी, देवघर के चेतनारी निवासी आलमगीर अंसारी और देवघर जिला के झिलुआ का रहने वाला मो. शराफत अंसारी शामिल है. इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 10 सिम कार्ड, दो बाइक, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली कि गांडेय थाना क्षेत्र के कच्छेल गांव के तेलखरी जंगल के आस-पास कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है. इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर इन तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पूछताछ के क्रम में इन तीनों साइबर अपराधियों ने बताया कि ये लोग गूगल पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर विभिन्न सर्विस कंपनी के कस्टमर केयर के रूप में फोन के जरिए, साथ ही एयरटेल पेमेंट बैंक के अधिकारी बनकर, विभिन्न बैंकों के वॉलेट का फर्जी एपीके फाइल लिंक भेज कर और अलग-अलग तरीकों से ठगी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं इन साइबर अपराधियों के द्वारा साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को फर्जी एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता था. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में मामला दर्ज है. जिसमें सराफत अंसारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर थाने में साइबर अपराध का मामला दर्ज है और इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. वहीं इसके खिलाफ उत्तराखंड के रुद्रपुर थाना में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज है. सराफत अंसारी के द्वारा साइबर ठगी के जरिए करीब 60 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित की गई है और इसके पास एक महिंद्रा एक्सयूवी गाड़ी भी है. वहीं आलमगीर अंसारी के द्वारा भी साइबर ठगी के जरिए 25 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित की गई है. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और पूरे जिले से साइबर अपराध को खत्म करने तक यह अभियान जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत, पुलिस निरीक्षक गुंजन कुमार, रामप्रवेश यादव संजय कुमार मुखियार, अमरनाथ प्रसाद, संदीप कुमार वर्मा और पुलिस बल की टीम शामिल थे.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 30, 2025 11:41:500
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 11:41:250
Report
0
Report
0
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 30, 2025 11:40:330
Report
DSDharmindr Singh
FollowDec 30, 2025 11:40:210
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowDec 30, 2025 11:39:280
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 11:39:130
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowDec 30, 2025 11:38:460
Report
Mirzapur-cum-Vindhyachal, Uttar Pradesh:मिर्जापुर : आपसी विवाद में दो हुई मौत,एक ने दूसरे की हत्या कर खुद की आत्महत्या,रात में हुई थी आपस मे अनबन,मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो के शव को पीएम के लिए भेजा,चुनार थाना क्षेत्र के लहौरा पहाड़ी का मामला ।
0
Report