Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandi175040

Mandi - बाल विवाह करवाने पर दो साल तक की सजा: एसडीएम धर्मपुर

Apr 16, 2025 16:23:44
Dharampur, Himachal Pradesh
एसडीएम धर्मपुर स्वाति डोगरा ने बाल विवाह को रोकने के लिए समाज में जागरूकता लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत 18 वर्ष से कम आयु की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु का लड़का नाबालिग माना जाता है, और ऐसा विवाह गैर-जमानती अपराध है। बाल विवाह करवाने या बढ़ावा देने में सहायक माता-पिता, मैरिज हॉल, पंडित, कैटरर आदि को दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। उन्होंने लोगों से बाल विवाह की जानकारी जिलाधिकारी, एसडीएम, सीडीपीओ या पुलिस को देने का आग्रह किया और हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। एसडीएम ने सभी संबंधित विभागों से लड़के-लड़की की आयु की पुष्टि करने और बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 07:00:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*भोपाल के जहांगीराबाद में डेमोग्राफी चेंज, बांग्लादेश जैसी स्थिति हिन्दुओ की,भजन कीर्तन,शाम होते ही महिलाएं,बच्चियां घरो में हो जाती है कैद कट्टरपंथीयों का कहर हिंदुओ के घरों में घुस जाते है करते है छेड़छाड़,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भड़का, सुनिए डेमोग्राफी चेंज की कहानी दलित हिन्दुओ की जुबानी* - भोपाल का जहांगीराबाद बंगलादेश बन गया है....जैसी बंगलादेश में हिन्दुओ की दुर्दशा है वैसी ही हिन्दुओ की भोपाल के जहांगीराबाद में है...भरोसा नही होता तो कट्टरपंथियों के कहर के शिकार हिन्दुओ की सुन लीजिए... - भोपाल में डेमोग्राफी चेंज की सनसनी खेज रिपोर्ट... - भोपाल के जहांगीराबाद में कभी 200 परिवारों का दलित मोहल्ला हुआ करता था जिसमे से अब महज 12 दलित परिवार बचे है...बांकी मुस्लिमो को मजबूरी में ओने पौने दाम में घर बेचकर भाग गए है... - स्थानीय हिन्दू बताते है कि एक समय 1930 के समय हिंदू बाहुल्य था बाहरी तीन मुस्लिम परिवार आये रहने हमे उन्हें भाई समझ हमारे बीच रहने दिया अब आज उन्ही का कुनबा इस कदर बड़ा की हम सुरक्षित महसूस नही करते तो भाग रहे मकान बेचकर है... - जहांगीराबाद चौराहा के बीचों बीच संत रविदास के मंदिर में कभी भीड़ आती थी पर दलित यंहा से भागे तो इस मंदिर में अब सन्नाटा रहता है... - हिंदुओ को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है ...त्यौहार आज़ादी से नही मना पाते...महिलाओ और बच्चियों के साथ रहना मुश्किल...सूरज ढलते ही महिलाएं बच्चियां घरो में कैद करनी पड़ती है कट्टरपंथी परेशान करते है... - संत रविदास मंदिर समिति दलित के अध्यक्ष सीतराम पटेल कहते है की डर के चलते अपनी बात आपको बताएंगे तो हम यंहा नही रह पाएंगे.... सच्चाई बताने से हमारी जान मुश्किल में आ जायेगी...पुलिस हमारी सुनवाई नही करती है...बांग्लादेश जैसे हालात जहांगीराबाद के है...हिन्दुओ के घरों में मुस्लिम घुस जाते महिलाओ के साथ छेड़छाड़ करते है...त्यौहार नही मना पाते...हम उन्हें भाई मानते है पर वो हमें भगाने पर तुले है...हिन्दुओ का दर्द सुनिए कहते है डर के चलते भजन कीर्तन सब बंद कर दिया है 12 सालों से... - मुस्लिमो के बकरीद जैसे कुर्बानी के त्योहार पर जानबूझकर हिन्दुओ के घरों के बाहर सड़क पर कुर्बानी देते नालियों और सड़क पर खून की नदी बहाते है ताकि हिंदु भाग जाये...दलितों ने कहा कई बार हमने कहा स्लॉटर हाउस में कुर्बानी दो पर जानबूझकर और ज्यादा सड़को पर खून बहकर कुर्बानी देते है ... - एक एक हिन्दुओ का घर मनमाने दाम में मुस्लिम खरीदते है और कोई खरीददार आता नही है... - जहांगीराबाद में रह रहे बचे खुचे हिन्दुओ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से अपनो अधिकारों को लेकर शिकायत की है...इसके बाद मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर प्रशासन से कार्रवाई करने के आदेश दिए है... - आयुष खण्डेलवाल जो कभी इसी मोहल्ले में रहा करते वो कहते है जब सेफ नही थे तो हम यंहा से चले गए... - दलितों ने कहा एक मुस्लिम सैकड़ो हिन्दुओ में सुरक्षित है पर एक हिन्दू परिवार 10 मुस्लिमो में सुरक्षित नही है... - सरकार से कट्टरपंथियों पर अंकुश लगाने और रविदास मंदिर को सुरक्षित करने की मांग की है दलितों ने... (PTC- प्रमोद शर्मा जी मीडिया) (मानवाधिकार सदस्य का X पोस्ट) (चौपाल - जहांगीराबाद से दलित हिन्दुओ के साथ चौपाल)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 18, 2025 06:52:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*एमपी सागर में गरबा में एंट्री के लिए आधार कार्ड अनिवार्य,शिवसेना ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन* - एमपी के सागर में बिना आधार कार्ड गरबा में एंट्री मिलेगी... - सागर में शिव सेना ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा ...नवरात्रि के अवसर पर होने वाले गरबा आयोजनों के प्रवेश दूर पर आधार कार्ड अनिवार्य करने की माँग को लेकर शिवसैनिकों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके को ज्ञापन सौंपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर बड़े ही उत्साह के साथ शहर में गरबा आयोजन होते है लेकिन कुछ जिहादी मानसिकता के लोग हाथ में रक्षासूत्र बाँधकर माथे पर तिलक लगाकर अपनी पहचान छुपाकर गरबा आयोजनों में प्रवेश करते है और हिन्दू बहन बेटियों को प्रेम जाल मे फँसकर लव जेहाद जैसी घटनाओ को अंजाम देते है ऐसी घटनाए पूर्व में घटित हो चुकी सागर में ऐसी घटना ना हो जिसको शिवसेना ने जिहादी से निपटने के लिए तैयार कर ली है जिला प्रशासन को हमने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कर दिया है और जल्द ही शिवसैनिकों की टीम गठित की जाएगी जो गरबा आयोजनों में पहुंचकर जेहादी तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखेंगी अगर कोई संधिगत पाया जाता है तो मौके पर ही शिवसैनिक सबक सिखाएगे साथ ही गरबा संचालकों को अश्लील गाने नहीं चलने की नसीहत दी जाएगी... (वीडियो) बाइट - पप्पू तिवारी शिव सेना
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 06:52:23
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 18, 2025 06:52:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh: गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की एक महिला ने अपने बेटे पर आरोप लगाया है कि उसे बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कराया गया और फिर एक मुस्लिम युवती से निकाह करवा दिया गया। इस सनसनीखेज मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर शुक्रवार को बागपत के खेकड़ा थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। विधायक गुर्जर ने आरोप लगाया कि युवक को पहले हैदराबाद ले जाया गया था, जिसके पीछे किसी बड़े धर्मांतरण गैंग का हाथ है। उन्होंने कहा कि “यह सब झांगुर बाबा जैसे गिरोह का काम लग रहा है, जो संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।” गुर्जर ने सवाल उठाया कि जब युवक नाबालिग है तो निकाह पहले से ही अवैध है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए ताकि धर्मांतरण के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया है कि पूरे घटनाक्रम की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस विवाद ने इलाके में तनाव और हलचल और बढ़ा दी है।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Sept 18, 2025 06:51:24
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 18, 2025 06:49:47
Prayagraj, Uttar Pradesh:संगम नगरी प्रयागराज में भव्यता के साथ निकली रावण शोभायात्रा, डीजे और बैंड बाजे के साथ महर्षि भरद्वाज आश्रम से निकली रावण शोभायात्रा, लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा देखने के लिए सड़कों पर उमड़ा हुजूम। एंकर -- देशभर में विजयादशमी यानी दशहरा के मौके पर रावण दहन की परंपरा तो आपने सुनी होगी, पर रावण की शोभायात्रा या फिर रावण की बारात निकालने की परम्परा आपने नहीं सुनी होगी। लेकिन संगम नगरी प्रयागराज में रावण की शोभायात्रा डीजे, बैंड के साथ पूरी भव्यता से निकाली जाती है। यहां पर रावण को दहन नहीं किया जाता बल्कि उसकी विद्वत्ता के चलते उसकी पूजा की जाती है। यह अपने आपमें अनूठी परम्परा है जो प्राचीन काल से चली आ रही है। बुधवार की देर शाम कटरा रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत तरीके से महर्षि भरद्वाज आश्रम से शाही अंदाज में लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा निकाली गई। जिसे देखने के लिए शहर के कोने कोने से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गजेबाजे के साथ शाही अंदाज में निकली रावण की शोभायात्रा को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित था। क्योंकि आमतौर पर रावण दहन लोगों ने देखा है, लेकिन रावण की पूजा अर्चना और उसकी शोभायात्रा निकाले जाने की परम्परा देश के किसी भी हिस्से में नहीं है। महर्षि भरद्वाज आश्रम से निकली शोभायात्रा में रावण आर्टिफिशियल हांथी पर रखे चांदी के हौदे पर सवार होकर शहरियों को दर्शन के लिए निकले तो यह तस्वीर हर कोई अपने फोन में कैप्चर करने के लिए लालायित दिखा। यह अद्भुत नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी शोभायात्रा का हिस्सा बने। लंकाधिपति रावण की शोभायात्रा में आकर्षक लाइट और बैंड के साथ लोगों का हुजूम चलता हुआ दिखाई दिया। यह नजारा ऐसा था कि मानो दशानन रावण कलयुग में भी तीनों लोकों को जीतकर लंका वापस लौट रहें हों। कटरा रामलीला कमेटी के रावण शोभायात्रा के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में दशहरा का उत्सव भी शुरू हो जाता है। संगम नगरी प्रयागराज के कटरा रामलीला कमेटी सैकड़ों वर्ष पुरानी है। यहां हर वर्ष दशहरे का उत्सव तो मनाया जाता है। लेकिन रावण दहन नहीं किया जाता है। बल्कि यहां रावण की पूजा की जाती है, राम का नाम लेना यहां अपराध माना जाता है, अगर किसी ने भूल से भी राम का नाम ले लिया तो लंकाधिपति रावण प्रतीकात्मक रूप से उसका कान काटकर शीशा भरने का नारा यहां पर प्रचलित है। खुद रावण भी जब अपनी शोभायात्रा पर निकलता है तो वह अपनी विद्वता के चलते अपनी पूजा करवाता है। टीटी... बृजेश कुमार, रावण कैरेक्टर
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top