Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sonipat131001

सोनीपत में शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 515 पेटी शराब बरामद

JRJAIDEEP RATHEE
Nov 13, 2025 07:18:02
Sonipat, Haryana
सोनीपत न्यूज सोनीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी शराब तस्करी के गिरोह का किया पर्दाफाश 515 पेटी शराब की बरामद, अवैध रूप से की जा रही थी तस्करी सैदपुर चौकी के पास पुलिस ने कैंटर से बरामद की शराब की 515 पेटियां शराब की बोतलों पर ओनली शेल फॉर चंडीगढ़ लिखा पाया गया कैंटर चालक मौके से फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर शराब की पेटियों को जब्त कर लिया। इसमें देशी ओर अंग्रेजी शराब की कुल 515 पेटियां मिली। शराब की पेटियों पर ओनली शेल फॉर चंडीगढ़ लिखा हुआ था।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Nov 13, 2025 09:04:16
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 13, 2025 09:04:01
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में जहां एक स्कूल में वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयघोष को लेकर शिक्षकों के बीच विवाद हो गया मामला थाना रोडवर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। स्कूल में शिक्षक शमशुल हसन और एक अन्य शिक्षक ने वंदे मातरम व भारत माता की जय कहने का विरोध किया, जिसके बाद अन्य हिंदू शिक्षकों से उनका जमकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर स्कूल में हंगामे जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। जांच करने के बाद बीएसए राकेश सिंह ने शमशुल हसन को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी मयंक पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पूरा मामला थाना रोडवर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब का है。
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 13, 2025 09:03:45
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले के पुलिस का बड़ा एक्शन, 41 फर्जी जमानतदार व 10 खतरनाक अभियुक्तों समेत कुल 51 को किया गिरफ्तार। जिला आजमगढ़ की पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत जिले में पेशेवर जमानतदारों व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की है। यहां एक साथ छापेमारी कर पुलिस ने 41 फर्जी/पेशेवर जमानतदारों और 10 कुख्यात अपराधियों समेत कुल 51 लोगों को धर दबोचा। ये लोग डकैती, लूट, हत्या, गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मुकदमों में जेल गए। जिन पर आरोप है की फर्जी कागजातों से बार-बार जमानत दिलवाते थे और कोर्ट को गुमराह करते थे। पुलिस को मिली शिकायत के बाद खुलासा हुआ कि कुछ वकील महज 2000-3000 रुपये लेकर पेशेवर जमानतदारों से सांठगांठ कर जमानत दिलवाते थे। एक ही खतौनी, एक ही शख्स के कागजातों से दर्जनों आरोपियों की जमानत हो रही थी। जमानतदारों के सभी दस्तावेज वकील अपने पास रखते थे और जरूरत पड़ने पर उनका दुरुपयोग करते थे। पूछताछ में जमानतदारों ने कबूला कि पैसे के लालच में हम जमानत लेते थे। जिनकी जमानत कराई, उनका नाम-पता तक नहीं पता। एक ही कागज पर कई-कई आरोपियों की जमानत करा दी। शपथ-पत्र में पहले की जमानतें छुपाईं ताकि कोर्ट का ध्यान न जाए। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा क्रमांक 594/25 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 111 बीएनएस के तहत कुल 99 अभियुक्तों में 50 जमानतदार, 49 अभियुक्त पर दर्ज किया है। जिसकी विवेचना क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक समेत 7 टीमों द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि गिरफ्तार में 10 अपराधियों में अधिकांश हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें खलील उर्फ खलीलुर्रहमान पर 6 मुकदमें, जावेद अख्तर पर गैंगस्टर व गोवध एक्ट, शेरू उर्फ ताबिस पर गैंगस्टर व गोवध, अफरोज पर 5 चोरी के केस जैसे नाम शामिल हैं। ये लोग जमानत पर बाहर आने के बाद फिर अपराध करते पकड़े गए थे। पुलिस ने सभी 51 अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर जेल भेंजा, शेष 48 फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। न्यायालय पर प्रभावी पैरवी कर जमादार जो पेशेवर अपराधी हैं, उनकी जमानत निरस्त करने का प्रयास किया जाएगा। बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी गैंग के विरुद्ध की जायेगी。
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 13, 2025 09:03:22
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर : भोजपुरी सुपरस्टार व छपरा विधानसभा सीट से RJD के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव विंध्याचल धाम पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया है. बिहार चुनाव नतीजे आने के एक दिन पहले मां विंध्यवासिनी देवी दर्शन पूजन करने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा मैं हमेशा से मां विंध्यवासिनी का दर्शन करते आ रहा हूं. मैं चुनाव के लिए मां का दर्शन करने नहीं आया हूं. कल रिजल्ट क्या होगा क्या नहीं होगा यह मेरे लिए विषय नहीं है. इस बार पलायन बेरोजगारी शिक्षा को लेकर लोगों ने वोट किया है, 70 प्रतिशत वोट पड़ना कोई आम बात नहीं अधिक वोट पड़ने पर सरकार बदलती है. इस बार महा गठबंधन की सरकार बनेगी. विधायक से ऊपर का पद मैं हमेशा लेकर रहा हूं; विधायक मेरे लिए कोई कदपद नहीं. बिहार विधानसभा चुनाव का 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा उसके एक दिन पहले भोजपुरी सुपरस्टार व बिहार की छपरा विधानसभा सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव धुआंधार प्रचार करने और मतदान होने के बाद पहली बार मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया है. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है: कहां है मेरे लिए विधायक कोई कद पद नहीं है मैं हमेशा विधायक के ऊपर का पद लेकर रहा हूं. 70 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ा है यह कोई आम बात नहीं है जब भी बढ़-चढ़कर वोट हुआ है सरकार बदली है. इस बार बिहार के लोगों ने पलायन शिक्षा बेरोजगारी को लेकर वोट किया है महा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. मेरे लिए चुनाव जीतना मायने नहीं है जिस व्यवस्था के लिए मैं वहां लड़ रहा था, वह व्यवस्था जिस दिन सुधर जाएगी उस दिन मेरी जीत हो जाएगी. मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन इसलिए मैं करने नहीं आया हूं कि चुनाव है बल्कि मां का श्रद्धा हमारे मन में हमेशा रहा है मैं हमेशा से आता रहा हूं फायदे के लिए अगर भगवान का पूजा करें तो कोई मतलब नहीं. कल रिजल्ट क्या होगा क्या नहीं होगा यह मेरे लिए विषय नहीं है मेरे लिए श्रद्धा विषय है मैं मां से प्रेम करता हूं मां का सम्मान हमेशा मुझे मिला है. चुनाव आज है कल नहीं है इसका मतलब यह नहीं की चुनाव के लिए मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने खेसारी लाल यादव आया हुआ है.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 13, 2025 09:02:46
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान भावांतर योजना पर पीसी शर्मा का पलटवार यह भावांतर नहीं घुमांतर योजना है किसान घूमता रहेगा एक मुश्त आना चाहिए जो राशि जारी कर रहे वह ऊंट के मुंह में जीरा है जब किसान लेकर आ रहा था तब खरीदना था अब चक्कर लगाएगा दिग्विजय सिंह के RSS पर बयान पर बोले दिग्विजय सिंह के बयान पर किया समर्थन उन्होंने कहा संघ रजिस्टर्ड नहीं है सही कहा हिंदू संत द्वारा टोल फ्री नंबर जारी करने पर बोले चुनाव में फायदा हो यह उसी का कॉन्सेप्ट डबल इंजन की सरकारी है सब जगह कार्रवाई क्यों नहीं करते भोपाल में डिप्टी कलेक्टर के यहां चोरी हो रही कहां करेंगे टोल फ्री आपस में ही बात करेंगे बाइट.. पीसी शर्मा..पूर्व मंत्री, कांग्रेस
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 13, 2025 09:02:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मंत्री विश्वास सारंग का बयान दिग्विजय के RSS के आरोप पर बोले मंत्री विश्वास सारंग दिग्विजय सिंह सनातन और हिंदू के खिलाफ सनातन दर्शन के खिलाफ वह बयान देते हैं जिसके देने के बाद 10 जनपद पर उनकी दुकान चलतीरहे जाकिर नायक को महिमा मंडित करने वाले दिग्विजय सिंह आतंकवादियों को संरक्षण देने की बात करने वाले दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्ती के लिए अलग-अलग मंचों पर पाकिस्तान का महिमा मंडन करने वाले दिग्विजय सिंह से आपऔर क्या अपेक्षा कर सकते हैं RSS जैसे संगठन जो राष्ट्रवादी है और देश के लिए सर्वस्व निछावर करने के संकल्प के साथ जो ऐसे विधर्मियों संगठन को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं करोड़ों करोड़ों स्वयंसेवक कम कर रहे बिना लालच के ऐसे भी धर्मियों से हमें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं भावांतर योजना की राशि ट्रांसफर करने पर बोले किसान का हित किसान की खेती को फायदा का धंधा बनाना हमारे सरकार की प्राथमिकता है किसने की खेती का उचित दाम मिले हमारा हर दम प्रयास रहता है किसानों को उनकी खेती का सही दाम मिले इसलिए भावांतर योजना की शुरुआत हुई है आगामी समय में इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे राहुल गांधी के समन्वय वाली बात पर बोले राहुल गांधी सफारी घूमने आए थे जब बिहार में चुनाव चल रहे थे जो व्यक्ति खुद ही प्रशिक्षित नहीं है और जिसे राजनीति की एबीसीडी नहीं आती यदि वह प्रशिक्षण देने आएंगे तो उसे प्रशिक्षण का क्या भविष्य होगा स्वयं अनुशासन से गिरे हुए कांग्रेस के नेता नीचे के कार्यकर्ताओं को क्या प्रशिक्षण देंगे न नेता,न नीति, न नियत है भगवान भरोसे कांग्रेस चल रही जीतू पटवारी और उमंग सिंघार के साथ उनकी नजर दिग्विजय सिंह पर थी गुटबाजी में फंसी है कांग्रेस बोर्ड चोरी तो कांग्रेस के युवा कांग्रेस के चुनाव में हुआ लगभग 8.50 करोड रुपए मध्यप्रदेश के युवाओं के डाका डाल के ले लिए बोट चोरी राहुल गांधी और युवा कांग्रेस ने की है राहुल गांधी और कांग्रेस ऐश आराम के लिए राजनीति कर रहे हैं हिंदू संतो के मीटिंग और टोल फ्री नंबर जारी करने पर बोले किसी षड्यंत्र के तहत हिंदू भाई बहनों को लालच देकर डरकर उन्हें लव जिहाद के कारण यदि हिंदू धर्म से अलग करने की कोशिश की गई है हमने वापस लेकर आएंगे हमने भी पहल की है साधु संत भी पहल कर रहा है अच्छी बातहै इस देश में धर्म परिवर्तन का षड्यंत्र कहीं भी किसी हद तक सहा नहीं जाएगा यदि लव जिहाद जैसे षड्यंत्र में फसाया जाएगा तो फिर वह माफी के लायक नहीं है बाइट.. विश्वास सारंग ...मंत्री
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 13, 2025 09:01:36
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सख्त हो गया है. निगम क्षेत्र में कोई सड़क पर कचरा, गंदा पानी या निर्माण सामग्री रखकर गंदगी फैलाएगा, उस पर CCTV फुटेज के आधार पर तुरंत जुर्माना वसूला जाएगा. बुधवार को निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर तीन लोगों पर कुल 15000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. आलोक ड्रेसेस संचालक पर सड़क पर कचरा फेंकने पर ₹5000 का जुर्माना, एकार्ट होटल पर सड़क पर पानी बहाने पर ₹5000 का जुर्माना, लखन ठाकुर पर निर्माण सामग्री सड़क पर रखने पर ₹5000 का जुर्माना वसूल किया गया. निगम टीम ने सुभाष चौक, कोतरा रोड सहित कई इलाकों में निरीक्षण किया. CCTV फुटेज खंगालने पर पाया गया कि कुछ लोग जानबूझकर सड़क किनारे कचरा फेंक रहे हैं. निगम ने ऐसे मामलों में तुरंत पेनाल्टी लगाकर सख्त संदेश दिया है कि अब गंदगी फैलाने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा. आयुक्त बृजेश क्षत्रिय ने कहा कि शहर में मुख्य चौक-चौाहों और सड़कों पर लगे CCTV कैमरों से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. किसी भी व्यक्ति द्वारा सड़क या सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने की शिकायत मिलते ही CCTV से पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अपने घर और दुकान के साथ-साथ आसपास की भी सफाई रखें, और सूखा-गीला कचरा निगम की स्वच्छता दीदियों को अलग-अलग दें.
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Nov 13, 2025 09:01:15
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के बरेली थाना क्षेत्र के खरगोन में बुधवार की रात एक शराब दुकान में आग लगाने की कोशिश की गई। बोलेरो सवार बदमाशों ने दुकान पर पेट्रोल फेंक कर आग लगा दी। इस दौरान दुकान के अंदर सो रहा सेल्समैन लपटें देखकर बाहर भागे और अपनी जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। इसमें कुछ बदमाश बोलेरो गाड़ी से दुकान पर आते दिखे। उन्होंने बोतल में पेट्रोल भरकर फेंका, जिसके बाद दुकान में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही सेकेंड में वे गाड़ी से फरार हो गए।दो सेल्समैन ने भागकर बचाई जान जब दुकान में आग लगाई गई उस वक्त दो सेल्समैन अंदर सो रहे थे। आग की लपटे देख उन्होंने तुरंत दरवाजा खोला और बाहर भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। शराब दुकान के मैनेजर राजीव रघुवंशी ने बताया कि आगजनी में लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। नुकसान में कुछ शराब की पेटियां,जरूरी सामान और मोबाइल शामिल हैं। मैनेजर का कहना गई की उनकी दुकान लाइसेंस की है और तय समय पर बंद हो गई थी, लेकिन बदमाशों ने दुकान बंद होने के लगभग एक घंटे बाद यह घटना अंजाम दी। अंदर सो रहे सेल्समैन मनीष कुमार और डब्लू गुप्ता के पास ही जलती हुई पेट्रोल की बोतल फेंकी गई, लेकिन उनका निशाना चूक गया।बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 09:01:00
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 08:59:07
Mathura, Uttar Pradesh:आईआईटी रुड़की की टीम ने वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर परिसर का किया निरीक्षण, मंदिर के स्ट्रक्चर को बारीकी से परखा, श्रद्धालुओं के लिए कितना सुरक्षित है बांके बिहारी मंदिर का स्ट्रक्चर की जांच, जल्द आयेगी रिपोर्ट, विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाओं में लगातार बदलाव का प्रयास कर रही है हाई पावर कमेटी, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन पर मंदिर की व्यवस्थाओ को ठीक करने के लिए किया गया था हाई पावर कमेटी का गठन, जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया श्री बांके बिहारी मंदिर का जो प्रबंधन है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्ति माननीय श्री अशोक कुमार जी की गठित समिति को दिया हुआ है । समिति ने अपने निर्णय में यह तय किया था जो बाँके बिहारी जी का मंदिर है उ,सका स्ट्रक्चलर ऑडिट आईआईटी रुड़की से कराई जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top