Back
CDLU सिरसा में गुरु तेग बहादुर पर राष्ट्रीय सेमिनार: मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि
VKVIJAY KUMAR
Nov 05, 2025 11:25:49
Sirsa, Haryana
एंकर रीड- सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 8 नवंबर को लाइफ एंड फिलॉसफी ऑफ श्री गुरु तेग बहादुर जी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के पंजाबी विभाग तथा उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कुलगुरु ने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समकालीन समय में गुरु तेग बहादुर जी के दर्शन की प्रासंगिकता पर चर्चा करने के लिए विद्वानों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना भी है। कुलगुरु ने कहा कि सिखों के 9वें गुरु श्री तेग बहादुर जी के धार्मिक स्वतंत्रता और मानव अधिकारों की रक्षा में दिए सर्वोच्च बलिदान के लिए उन्हें हिंद की चादर व मानवता के रक्षक के रूप में सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में अनेक राज्यों के शिक्षाविद शिरकत करेंगे। नवंबर माह विविध शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय तीन महत्वपूर्ण आयोजनों की मेजबानी करेगा — श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन एवं दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, साइंस कॉन्क्लेव–2025 उड़ान तथा 12वाँ त्रिवेणी युवा महोत्सव। उन्होंने कहा कि ये तीनों आयोजन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, वैज्ञानिक नवाचार और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ परंपरा और तकनीक, मूल्य और दृष्टि, शिक्षा और सशक्तिकरण का सुंदर समन्वय हो। उन्होंने बताया कि साइंस कॉन्क्लेव सीडीएलयू का पहला ऐसा कॉन्क्लेव है जो स्कूली बच्चों से लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं साइंटिस्ट्स को एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह कॉन्क्लेव हरियाणा स्टेट कॉउन्सिल ऑफ साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इन आयोजनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि विश्वविद्यालय के इन प्रेरणादायी प्रयासों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। इस अवसर पर साइंस कॉन्क्लेव–2025 उड़ान की समन्वयक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि यह कॉन्क्लेव हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित है और इस कॉन्क्लेव के लिए सरकारी-गैर सरकारी संगठनों तथा शैक्षणिक संस्थानों से 152 रिसर्च पेपर व पोस्टर आ चुके हैं। क्विज प्रतियोगिता के लिए 131 टीमों की एंट्री आई है और इसके अतिरिक्त 146 मॉडल्स की एंट्री आई है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए 135 प्रविष्टियाँ आई हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन से भी एक टीम आएगी। इसके अतिरिक्त मैजिक शो के माध्यम से गणित के प्रति जागरूकता युवाओं में पैदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह कॉन्क्लेव विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान के क्षेत्र में नई खोजों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक प्रमुख शैक्षणिक आयोजन होगा। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विशेष व्याख्यान, प्रदर्शनी, शोध प्रस्तुतियाँ और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवोन्मेषी सोच और अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की विकसित भारत @2047 की भावना के अनुरूप विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नई उड़ान भरने का अवसर प्रदान करेगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 12वाँ त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसकी भी विस्तृत जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा कल्याण निदेशक डॉ मंजू नेहरा द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह युवा महोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसके उद्धघाटन सत्र में जाने-माने पॉप गायक गजेंद्र फोगाट को आमंत्रित किया गया है। यह विश्वविद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक एवं सृजनात्मक उत्सव है जिसमें विद्यार्थियों की कलात्मक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभा को मंच प्रदान किया जाता है। महोत्सव में संगीत की 17, नृत्य की 6, नाट्य कला की 5, साहित्यिक गतिविधियों की 8 तथा ललित कला की 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों एवं संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NCNITIN CHAWRE
FollowNov 05, 2025 13:34:180
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
FollowNov 05, 2025 13:34:030
Report
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowNov 05, 2025 13:33:500
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowNov 05, 2025 13:33:350
Report
KJKamran Jalili
FollowNov 05, 2025 13:33:050
Report
ANAJAY NATH
FollowNov 05, 2025 13:32:500
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowNov 05, 2025 13:32:350
Report
MDMahendra Dubey
FollowNov 05, 2025 13:32:220
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 13:31:320
Report
0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowNov 05, 2025 13:30:440
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowNov 05, 2025 13:30:290
Report
ASABDUL SATTAR
FollowNov 05, 2025 13:30:130
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowNov 05, 2025 13:29:560
Report