Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

सरमथुरामें सवारियों से भरे टेम्पो के पलटने से 7 घायल, चालक फरार

BSBhanu Sharma
Nov 05, 2025 13:33:50
Dholpur, Rajasthan
सवारियों से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा ,हादसे में करीब 7 जने हुए गंभीर घायल , सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , टेंपो चालक टेंपो को लेकर मौके से हुआ फरार , सरमथुरा उपखंड में मोठीयापुरा पुल के पास की है घटना सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड में मोठीयापुरा पुल के पास सड़क मार्ग पर सवारियों से भरा एक टेंपू आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में पलट गया। जिससे टेम्पो में बैठी करीब आधा दर्जन सवारियां चोटिल हो गई वही घटना की सूचना लोगो ने सरमथुरा थाना पुलिस को दी जिसपर सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरमथुरा पर लाया गया जहां घायलों को उपचार किया गया वही मिली जानकारी के अनुसार टेंपो कुरीगवा नादनपुर की तरफ से सवारियां लेकर सरमथुरा की ओर आ रहा था तभी अचानक से खुर्दिया गांव के पास सड़क पर आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिससे टेम्पो में बैठी करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद टेंपो चालक टेंपो को लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore Soni
Nov 05, 2025 15:31:28
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन जिले के बेगमगंज वन विभाग ने बुधवार को भोपाल की शारिक मछली गैंग से जुड़े एक फार्महाउस पर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने यहां से करीब 5 लाख रुपये मूल्य की अवैध सागौन लकड़ी और एक वाहन जब्त किया। यह बेगमगंज वन विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। छापा सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। रेंजर अरविन्द अहिरवार ने बताया कि वन विभाग की टीम ने बेगमगंज के मकबरा मोहल्ला स्थित शकील कदीर, नवेद और मोहम्मद शकील, मोहמד शगीर मंसूरी के फार्महाउस पर तलाशी ली। यहां करीब 200 नग सागौन लकड़ी को गड्डों में छुपाया गया था। इसके साथ ही एक कार भी जब्त की गई। वन विभाग ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शारिक मछली, जो भोपाल का निवासी है, इन आरोपियों का ममेरा भाई है। वन विभाग अब लकड़ी के स्रोत और इसके नेटवर्क की जांच कर रहा है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 15:31:08
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 5 नवंबर-- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पंचकूला स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा परिसर में स्थित निशान साहिब की परिक्रमा की और शीश नवाकर गुरु चरणों में नमन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे गुरु नानक देव जी के चरणों में प्रार्थना करते हैं कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और जीवन में तरक्की की राह पर अग्रसर हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज कल्याण और मानवता के उत्थान के लिए अनमोल शिक्षाएं दीं, जो आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने मानवता के लिए तीन प्रमुख सिद्धांत - नाम जपो, किरत करो और वंड छको दिए। इन सिद्धांतों को अपनाकर हम समाज में सेवा, उदारता और सामाजिक समरसता के भाव को और अधिक प्रबल बना सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्रीमती सृष्टि गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्री अजय मित्तल, ओएसडी डॉ. प्रभलीन तथा नाडा साहिब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जगजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 05, 2025 15:30:50
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन मोक्षदायिनी शिप्रा नदी का रामघाट आज कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना। सुबह से ही भक्तों ने नदी में शाही स्नान और दान-पुण्य के लिए डुबकी लगाई। शाम होते ही घाटों पर दीपदान का सिलसिला शुरू हुआ, जिससे शिप्रा का आंचल असंख्य दीपों से जगमगा उठा। यह दिन पूरे कार्तिक माह के नहान की समाप्ति का प्रतीक है। धार्मिक मान्यता है कि शिप्रा का उत्तरवाहिनी होना और यहाँ तीन नदियों (नीलगंगा, गान्धर्व, शिप्रा) का संगम विशेष फलदायी है। पंडों के अनुसार, आज के दिन स्नान और दीपदान करने से पितरों को मोक्ष मिलता है, यम यातनाओं से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु के योगनिद्रा त्यागने की खुशी में दीपदान किया। लाखों दीपों की रोशनी से रामघाट का वातावरण भक्तिमय और अलौकिक हो गया, जो उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाता है। WT -पुजारी और श्रद्धालु से बातचीत
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 05, 2025 15:30:21
Bikaner, Rajasthan:देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत बीकानेर से एक विशेष ट्रेन रवाना हुई। क्षेत्रीय तौर पर 705 वरिष्ठ नागरिक पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए यात्रा शुरू कर रहे हैं। विधायक जेठानंद व्यास और भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और एलोरा के दर्शन इस यात्रा के मुख्य उद्देश्य हैं। सरकार यात्रियों के ठहरने, भोजन और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुविधाजनक कर रही है; ट्रेन के साथ डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। यह यात्रा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित है और 11 नवंबर को ट्रेन बीकानेर लौटेगी। बीकानेर से यह चौथी विशेष ट्रेन है; आगामी दो दिसंबर को गंगासागर और 11 दिसंबर को रामेश्वरम के लिए भी विशेष ट्रेनें रवाना होंगी।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 15:24:33
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Nov 05, 2025 15:19:41
Shirur, Maharashtra:ত্রিপুৰাৰি पौर्णিমेच्या रात्रीला भિમाशंकराची महादेव नगरी सजली त्रिपुरारी पौर्णिमा निमित्ताने रांगोळ्यांची पायघड्या अन शिवलिंगावर दागदागिने परिधान करुन अलंकारीक रुबाबदार पेहेराव साकारत भिमाशंकरची महादेवाच्या नगरीत लखलखाट झालाय दिवाळी नंतरही, ज्या दिवशी घरो-घरी दिपोत्सव साजरा केला जातो,तो दिवस म्हणजे त्रिपुरारी पोर्णिमा. त्रिपुरा नामक राक्षसाच्या वधानंतर ,देवदेवतांनी श्री क्षेत्र भीमाशंकर येथे दीपोत्सव साजरा केला होता, आणि तीच परंपरा आजही पाहायला मिळत आहे आज त्रिपुरा पोर्णिमा निमित्ताने भीमाशंकरला शिवलिंगाला श्रृंगार करत रांगोळीने सजविण्यात आले यावेळी मंदिराला विद्युत रोषणाई करण्यात आली ..भगवान शंकराने आजच्या दिवशी तारकासुराच्या तिन्ही पुत्रांचा म्हणजे त्रिपुरांचा बीमोड केला,असुर शक्तीचा नाश झाल्यामुळे देवदेवतांनी भीमाशंकरला दीपोत्सव केला होता हिच परंपरा आजही तशीच सुरु आहे त्रिपुरा पोर्णिमा तर एक निमित्त आहे,मात्र प्रकाशाला नेहमीच जगण्याची ऊर्जा देणारा स्त्रोत मानल जाते, त्याच बरोबर वाईट प्रवृत्तिवर चांगल्या प्रवृत्तिने केलेली मात हेही ह्या दीपोत्सवा मागच गमक आहे.. प्रतिनिधी हेमंत चापुडे झी मिडीया भिमाशंकर पुणे...
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 05, 2025 15:19:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में सरदार नगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और कॉलेज प्रबंधक पर वाराणसी की डीएलएड छात्रा ने गन पॉइंट पर रेप की कोशिश का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि आरोपी रिश्ते में उसका नाना लगता है और उसने नौकरी दाखिले के नाम पर उसे होटल बुलाकर दरिंदगी की कोशिश की। कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज और साक्ष्यों की जांच कर रही है। गोरखपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। वाराणसी की रहने वाली 25 वर्षीय डीएलएड छात्रा ने गोरखपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ईश्वर चंद जायसवाल पर दुष्कर्म की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक आरोपी रिश्ते में उसका नाना लगता है। दाखिला दिलाने के बहाने 25 अक्टूबर को उसे गोरखपुर बुलाया गया। आरोपी ने सस्ते होटल को बदलवाकर गोलघर के एक लग्ज़री होटल में रुकवाया। 28 अक्टूबर को आरोपी होटल पहुंचा कमरे में घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। फिर पिस्टल निकालकर छात्रा की कनपटी पर रख दी और जबरन कपड़े उतारने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच पीड़िता ने अपने देवर को मैसेज किया। देवर और देवरानी के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने तीन नवंबर को गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह मामला सार्वजनिक किया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। बाईट – पीड़िता महिला। उन्होंने कहा नौकरी लगवा दूंगा, और कमरे में जबरन बंद कर लिया... पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे। मैं किसी तरह बच निकली।” “हम लोग डरे हुए थे, लेकिन अब पुलिस से न्याय की उम्मीद है। बाईट: पीड़िता का पति। उन्होंने मेरी पत्नी के साथ गलत हरकत की है हमने उनके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर एसपी सिटी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। होटल के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच जारी है। वहीं मामले में आरोपी ईश्वर चंद जायसवाल का कहना है कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। पारिवारिक रंजिश के चलते मुझे फंसाया जा रहा है। पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी। रिश्ते की आड़ में दरिंदगी का ये मामला अब पूरे गोरखपुर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि सच्चाई किस पक्ष में है पीड़िता के आरोप या पूर्व ब्लॉक प्रमुख का बचाव। फिलहाल आरोपी पुलिस के रडार पर है और जांच जारी है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 05, 2025 15:18:19
Bihar:समस्तीपुर विधानसभा के मोहिउद्दीन नगर में तेजस्वी के सभा से पूर्व, सरकार बनने पर कट्टा चलाने वाले बयान को लेकर प्राथमिकी दर्ज समस्तीपुर में मोहिउद्दीन नगर में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े एक मामले में साइबर थाने ने प्राथमिकी दर्ज की है। यह मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से संबंधित है, जिसमें मोहिउद्दीननगर में आयोजित एक चुनावी सभा के मंच से सरकार बनने पर अवैध कट्टा चलाने की धमकी दिए जाने का दावा किया गया था। इशको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैनात सोशल मीडिया प्रवेक्षक रामबलाक राय ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रामबालक राय ने बताया कि वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के कार्य से जुड़े हैं। मॉनिटरिंग के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दिखा, जिसमें अनुचित, भड़काऊ और आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली पोस्ट थी। इधर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया की वायरल पोस्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की जांच इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन को सौंपी गई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है कि वायरल पोस्ट की सत्यता क्या है, और क्या यह चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ, भ्रामक या आचार संहिता उल्लंघन करने वाली सामग्री को गंभीरता से लिया जा रहा है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 05, 2025 15:18:00
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर जयपुर के सामोद से बड़ी खबर जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई ऑनलाइन गेमिंग के जरिए साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में 88 सायबर ठगी की शिकायत दर्ज आरोपी USDT और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करते करते थे ठगी आरोपी अपने बैंक खातों में पैसा करते थे ट्रांसफर आरोपी ओम प्रकाश सैनी, अशोक कुमार चौधरी, मनीष यादव को किया गिरफ्तार ASP रजनीश पूनिया के सुपरविजन में हुई कार्रवाई सामोद SHO Hanuman सहाय यादव के नेतृत्व में हुई कार्रवाई एंकर-जयपुर जिले की सामोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं... जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा के नेतृत्व में पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में ओम प्रकाश सैनी, अशोक कुमार चौधरी और मनीष यादव शामिल हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी USDT और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों से ठगी करते थे। ठगे गए रुपये को आरोपी अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। इनके खिलाफ विभिन्न प्रदेशों में करीब 88 साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं। कार्रवाई एएसपी रजनीश पूनिया के सुपरविजन में सामोद थानाधिकारी हनुमान सहाय यादव के नेतृत्व में की गई। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ठगी के लिए किन प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top