Rewari - ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी के बावजूद प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
डीसी की और से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद जारी किए गए ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी के आदेशों की 'मेगा सफाई अभियान' दौरान खुलकर धज्जियां उड़ीं। रोक के बावजूद आसमान में उड़ते हुए ड्रोन को पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोगों ने उड़ते हुए देखा, परंतु प्रशासन की और से इस दिशा में कोई एक्शन लेने की बजाय लीपापोती तक सीमित है। डीसी ने सपष्ट किया कि ड्रोन उड़ाने के लिए किसी को अनुमति नहीं दी गई थी। इसके बावजूद मामला उनकी जानकारी में आया है। गैर जमानती अपराध होने के कारण केस दर्ज कराने से पहले जांच कराना जरूरी है। मेगा सफाई अभियान कि भीड़ भरी तस्वीरें प्रसारित कराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। जिस समय आसमान में ड्रोन उड़ रहा था. उस समय जागरूक लोगों ने आपत्ति भी दर्ज कराई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|