Rewari - सीएम की टीम ने बारा हजारी में बिना परमिशन फैक्ट्री पर मारा छापा
नगर की बारा हजारी में एक निजी भवन में चल रहे लेमन सोडा व कोला बनाने वाली फैक्ट्री के प्लांट पर गुरुवार को सीएम की टीम ने रेड की। टीम के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, दमकल व बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी थे। टीम ने पाया कि बिना परमिशन कोला व लेमन सोडा तैयार कर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। टीम ने सैंपल लेकर जांच हेतु लैब में भेजा है। रेवाड़ी के बारा हजारी स्थित यादराम अपने घर के परिसर में लेमन सोडा व कोला बनाने का काम कई वर्षों से कर रहे थे। तैयार माल यही पैक होता था और फिर बिक्री के लिए शहर में भेजा जाता था। सीएम उडऩदस्ता ने छापेमारी के दौरान पाया कि यह कारोबार कमर्शियल की बजाये निजी भवन में चल रहा था। दमकल विभाग से कोई एनओसी नहीं ली गई थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|