Back
हरियाणा में CPR प्रशिक्षण जागरूकता अभियान: 23 जिलों में 5000 कैंप के लक्ष्य
DRDivya Rani
Dec 25, 2025 08:18:09
Panchkula, Haryana
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने आज sudesh भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वर्गीय स्वदेश भंडारी की पुण्य स्मृति में एक विशाल सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) कैंप एवं 201 कुंडीय महायज्ञ का दिव्य और भव्य आयोजन किया। यह आयोजन देश के विख्यात एवं तपस्वी संतों के सानिध्य में वैदिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सेवा, संस्कार और मानवीय कर्तव्य का sashakt संदेश दिया गया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए तरुण भंडारी ने भावुक होते हुए अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण प्रसंग साझा किया। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उसी स्थान पर पूर्व में उनके पिता का जागरण चल रहा था, जहां अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया। उस समय वहां लगभग 400 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को भी यह जानकारी नहीं थी कि ऐसे हालात में तत्काल क्या करना चाहिए और कैसे जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसी घटना ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया कि जब भारत की आबादी लगभग 140 करोड़ है, तो कम से कम हर घर में एक ऐसा व्यक्ति अवश्य होना चाहिए, जिसे सीपीआर देना आता हो। तरुण भंडारी ने बताया कि उस समय उन्हें स्वयं भी सीपीआर के बारे में जानकारी नहीं थी। जब अस्पताल में डॉक्टरों से चर्चा हुई, तो पता चला कि यदि हार्ट अटैक के बाद 15 सेकंड के भीतर सही प्रक्रिया शुरू हो जाए, तो व्यक्ति की जान बच सकती है। हालांकि, इतने कम समय में अस्पताल पहुंचना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं होता, लेकिन यदि रास्ते में लगातार सीपीआर दिया जाए, तो जीवन बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपने पिता की स्मृति में सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की और सीपीआर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 500 सीपीआर कैंप लगाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से करीब 50 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। उन्होंने यह भी साझा किया कि विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने स्वयं एक विदेशी नागरिक को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी। तरुण भंडारी ने कहा कि आज के समय में हार्ट अटैक की समस्या युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में सीपीआर का प्रशिक्षण बेहद आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए जीता है, तभी उसका जीवन सार्थक होता है। उन्होंने आगे बताया कि पहले यह सीपीआर अभियान पूरे हरियाणा में चलाया गया, लेकिन अब राज्य के सभी 23 जिलों में इसकी स्थायी समितियां बनाई जा रही हैं। उनकी योजना है कि हरियाणा की लगभग 3 करोड़ की आबादी में से कम से कम 20 प्रतिशत लोगों को अगले एक वर्ष के भीतर सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए आने वाले एक साल में लगभग 5000 सीपीआर कैंप आयोजित किए जाएंगे। तरुण भंडारी ने इस अभियान में मीडिया की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति की बात सीमित लोगों तक पहुंचती है, लेकिन मीडिया के माध्यम से यह संदेश लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुंच सकता है। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वे इस जनहितकारी संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि हर नागरिक सीपीआर का प्रशिक्षण लेकर एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सके। कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने जीवन में सीपीआर की ट्रेनिंग अवश्य लें, क्योंकि यह एक ऐसा कौशल है, जो किसी के लिए भी जीवनदान बन सकता है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
AKAlok Kumar
FollowDec 25, 2025 09:55:340
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 25, 2025 09:55:190
Report
PPPraveen Pandey
FollowDec 25, 2025 09:54:420
Report
MMMohammad Muzammil
FollowDec 25, 2025 09:53:580
Report
RSRahul shukla
FollowDec 25, 2025 09:53:470
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowDec 25, 2025 09:53:190
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 25, 2025 09:52:390
Report
0
Report
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowDec 25, 2025 09:51:040
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 25, 2025 09:50:510
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 25, 2025 09:50:360
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowDec 25, 2025 09:50:230
Report
