Back
पलवल सड़क निर्माण घोटाले पर ग्रामीणों का आक्रोश, भ्रष्टाचार के आरोप
ACAmit Chaudhary
Oct 14, 2025 05:32:24
Palwal, Haryana
पलवल एक्सक्लूसिव
गांव के युवाओ ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने पुलिस में करवा दिया मामला दर्ज
लगभग 2 करोड़ का हुआ है घोटाला सड़क निर्माण मे:आरोप
सड़क निर्माण के बाद जल्द ही खराब हो गई और गड्ढे पड़ गए
भाजपा के पूर्व पार्षद,इंटरनेशन शूटिंग प्लेयर ने भी उठाई सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज
ऐंकर: जहां एक तरफ भ्रष्टाचार को लेकर एडीजीपी आत्महत्या मामले के बाद, विपक्ष को सरकार पर दबाव बनाने का मौका मिल गया है तो ऐसा ही कुछ मामला पलवल में भी नजर आ रहा है। जहां सड़क निर्माण को लेकर भाजपा पार्टी के ही पूर्व पार्षद इंटरनेशनल खिलाड़ी और स्थानीय ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है क्योंकि इन लोगों के द्वारा उठाया गया सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद उन्हीं लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया गया है भ्रष्टाचार करने वाले पीडब्ल्यूटरए अधिकारी के द्वारा।जिसके बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई अब जनआंदोलन का रूप लेती दिख रही है।
पलवल जिले में नेशनल हाईवे से धौलागढ़ से काशीपुर जाने वाली सड़क निर्माण में हुए कथित भ्रष्टाचार का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता गड़बड़ी और धन के गबन की शिकायत करने गए गांव के युवाओं, समाजसेवियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया।इस कार्रवाई के बाद पूरे गांव में रोष व्याप्त है।
Zee media से बातचीत करते हुए स्थानीय ग्रामीण वासियों ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद जल्द ही खराब हो गई और गड्ढे पड़ गए, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और हादसे हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।
बातचीत करते हुए समाजसेवी व युवाओं ने बताया सड़क की खराब स्थिति को लेकर लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर बातचीत करने के लिए गए थे लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने उल्टा उन्हें ही धमकाते हुए बाहर निकल जाने के लिए कहा साथ ही साथ उनके नाम पर एफआईआर दर्ज कराते हुए अन्य में लगभग 10 से 12 युवाओं के नाम भी पुलिस fir करवा दी।
सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत करने वाले स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस सड़क निर्माण को लेकर हुए भ्रष्टाचार में अगर विभाग की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
समाजसेवी पर मामला दर्ज किए जाने के बाद पलवल के सामाजिक संगठनों, आमजन और युवाओं ने PWD अधिकारी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है।
लोगों का कहना है कि यह मामला हरियाणा में हाल ही में एडीजीपी पूरन सिंह से जुड़े भ्रष्टाचार और दबाव के प्रकरण की तरह है, जहां अधिकारियों द्वारा ईमानदार आवाज़ों को मानसिक रूप से दबाने का प्रयास किया गया।
तो वही भाजपा के पूर्व पार्षद केशव भारद्वाज ने कहा कि यह जनता के पैसे के गबन से जुड़ा मामला है और कुछ भ्रष्ट लोग जांच को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं इंटरनेशनल शूटिंग खिलाड़ी शांतनु ठाकुर ने भी कहा कि कुछ अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों और समाजसेवियों का कहना है कि जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक वे भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।
तो वही जिला उपयुक्त पलवल डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ कहा कि उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग की मीटिंग चल रही थी। उस मीटिंग में कुछ लोग जबरदस्ती घुसे और वहां जाकर गाली गलौज करने लगे। और अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने लगे। अच्छा होता कि अगर शिकायत कर्ताओं के पास कोई सबूत है तो वह जिला उपायुक्त कार्यालय आते और वह अपनी बात यहां जिला उपयुक्त के सामने रखते। अभी भी अगर उनके पास कोई साक्ष्य है तो वह अभी भी सीधे जिला उपायुक्त कार्यालय आकर उन्हें यह साक्ष्य दे सकते हैं। जांच के बाद अगर कोई भी भ्रष्टाचार में लिफ्ट पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई जरूर होगी।
Wth केशव अवतार भारद्वाज भाजपा पूर्व पार्षद , शांतनु ठाकुर इंटरनेशनल शूटिंग प्लेयर, समाजसेवी संदीप गोयल शिकायतकर्ता व अन्य ग्रामीण से बातचीत
बाइट डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ जिला उपायुक्त पलवल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AGAdarsh Gautam
FollowOct 14, 2025 08:46:080
Report
KAKapil Agarwal
FollowOct 14, 2025 08:45:470
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 14, 2025 08:45:300
Report
0
Report
2
Report
0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowOct 14, 2025 08:36:100
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 14, 2025 08:35:540
Report
MTManish Thakur
FollowOct 14, 2025 08:35:370
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowOct 14, 2025 08:35:240
Report
RSRahul shukla
FollowOct 14, 2025 08:33:500
Report
0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
FollowOct 14, 2025 08:33:370
Report