Back
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों पर बैन, 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां बैन
New Delhi, Delhi
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। अब 15 साल से ज़्यादा पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों को पेट्रोल पंपों से फ्यूल नहीं मिलेगा। दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन तकनीक लगाई है, जिससे पंप पर आते ही गाड़ी की उम्र पता चल जाएगी। अगर गाड़ी तय समय से पुरानी है, तो उसे फ्यूल देने से इंकार कर दिया जाएगा।
यह नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना और गाड़ी जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
FollowJul 19, 2025 12:08:02Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--राजधानी पटना में परीक्षा माफिया गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में छापेमारी कर इस गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रेम प्रकाश और सुबोध कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को इनके ठिकाने से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन,स्टांप पेड, करीब 45 लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक चेक, दो चारपहिया वाहन और एक बाइक बरामद हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे किसी अन्य व्यक्ति के इशारे पर कमीशन पर काम करते थे। दोनों पिछले 5-6 महीने से रामकृष्ण नगर क्षेत्र में रह रहे थे और 10 प्रतिशत कमीशन पर फर्जीवाड़े में संलिप्त थे। इनका मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा में पास कराना था। हालांकि यह लोग सेटिंग नहीं करा पाए, जिसके चलते अभ्यर्थी इनसे पैसे वापस मांग रहे थे। इसके जवाब में इन्हें अगली परीक्षा में सेटिंग का झांसा देकर बरगलाया जा रहा था।
पुलिस को मौके से जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर मिले हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। साथ ही बरामद दस्तावेजों की जांच सिपाही चयन परिषद से भी कराई जाएगी ताकि फर्जीवाड़े का पूरा नेटवर्क सामने आ सके। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।
बाइट--परिचय कुमार पूर्वी एसपी पटना
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:07:53Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 19-07-2025
SLUG - SHOT
A.INTRO - बिहार में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है जहां मामूली विवाद में हुए फायरिंग की घटना में एक मासूम बच्ची घायल हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। घायल बच्ची पप्पू यादव की 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया कुमारी बतायी जाती है। घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने फाइनेंस पर ऑटो खरीदा था। किस्त जमा नहीं करने के कारण फाइनेंस कंपनी ने ऑटो जब्त कर लिया। इसी बात से नाराज़ होकर ऑटो मालिक ने गांव के ही एक युवक पर फाइनेंस कंपनी को सूचना देने का आरोप लगाया और गुस्से में हथियार निकालकर गांव में हंगामा करने लगा। ग्रामीणों ने उसे समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि वह फायरिंग कर दिया जिससे पास में खड़ी नाबालिग सुप्रिया के पैर में गोली लग गयी है। घायल बच्ची की मां चंद्रमानिया देवी का आरोप है कि गोली राकेश कुमार के बेटे कुंदन द्वारा चलाई गई थी। फिलहाल सुप्रिया का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, गोली बच्ची के पैर में लगी है जिसका इलाज किया जा रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही वह मौके से फरार हो गया। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक ऑटो जब्ती से नाराज होकर हथियार लहरा रहा था। जब ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो गोली चल गई, जिसका छर्रा बच्ची के पैर में लग गया। आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, लेकिन फिलहाल वह फरार है।
Byte - चंद्रमानिया देवी,घायल बच्ची की मां
राजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ, जहानाबाद
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:07:45Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय नकबजन गैंग का भंडाफोड़ कर तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गुजरात की कुख्यात सिकलीगर गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। जिन्होंने राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में 30 से अधिक नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद की है। राजस्थान में आरोपियों ने उदयपुर के गोवर्धनविलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर शहर में कुल चार नकबजनियों को अंजाम देने की बात कबूल की है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में चोरी और नकबजनी की वारदातों की रोकथाम के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की जांच और पारंपरिक पुलिसिंग के जरिए आरोपियों तक पहुंच बनाई। पुलिस ने इस दौरान 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच, टोल नाकों के रिकॉर्ड और मोबाइल टावर का डंप डेटा विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। गुजरात के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपनी वारदातें कबूल कर लीं। गिरफ्तार आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और गैंग बनाकर विभिन्न राज्यों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे।
0
Share
Report
AZAmzad Zee
FollowJul 19, 2025 12:07:38Mumbai, Maharashtra:
2c
नवी मुंबई के सीवुड्स क्षेत्र में गुजरात से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के कार्यालय के बाहर गुजराती में लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा कड़ी आपत्ति जताए जाने और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिए जाने के बाद मराठी में बदल दिया गया।मनसे पदाधिकारियों ने कहा कि यह कार्यालय गुजरात के रापर से विधायक वीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजा के जनसंपर्क अधिकारी का है। विधायक के नाम और निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख करने वाले डिस्प्ले बोर्ड केवल गुजराती भाषा में होने की शिकायत के बाद, मनसे के नवी मुंबई शहर सचिव सचिन कदम और अन्य कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को सीवुड्स के सेक्टर 42 स्थित कार्यालय में स्पष्टीकरण मांगने गए। हालांकि, उन्हें कार्यालय अंदर से बंद मिला।कदम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कई स्थानीय निवासियों ने साइनबोर्ड पर मराठी न लिखे होने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद हमने कार्रवाई शुरू की। यह मराठी भाषा का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना नहीं चाहते। हमारी एकमात्र मांग यह है कि नवी मुंबई में मराठी भाषा और संस्कृति का सम्मान किया जाए ताकि सभी लोग शांति से रह सकें।’’ उन्होंने बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘हमने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है और मांग की है कि शुक्रवार शाम तक मराठी को डिस्प्ले बोर्ड में शामिल किया जाए। हमें गुजराती या किसी अन्य भाषा के इस्तेमाल पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मराठी को महाराष्ट्र में उचित महत्व दिया जाना चाहिए। अगर 24 घंटे के भीतर मांग पूरी नहीं हुई, तो हम आक्रामक कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।’’ कदम ने शुक्रवार को बताया, ‘‘डिस्प्ले बोर्ड बृहस्पतिवार देर रात बदला गया।’ बोर्ड बदलने के बाद मनसे के नेताओं ने कहा कि यह हमारी जीत है कि सत्ताधारी पार्टी की मनमानी करने वाले विधायक को मराठी में साइन बोर्ड करना पड़ा है ।
0
Share
Report
CSCharan Singh
FollowJul 19, 2025 12:06:55Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी :-- दिल्ली में पति-पत्नी और देवर के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली। वजह थी – इश्क और बेवफाई।
बताया जा रहा है कि महिला और उसके देवर के बीच गुप्त प्रेम संबंध था। दोनों ने इस रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट – महिला के पति को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए बेहद चालाकी से सोची गई साजिश को अंजाम दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने पहले पति को नींद की गोलियां दीं ताकि वह बेसुध हो जाए। फिर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई, ताकि मामला दुर्घटना जैसा लगे।
शुरुआत में पुलिस मामले को दुर्घटनावश मौत मानकर चल रही थी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही थी। लेकिन मृतक के परिजनों ने पत्नी और देवर के संबंधों पर शक जताया। इसी दौरान पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला — वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम चैट्स
जैसे ही पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी देवर के फोन खंगाले, साजिश की परतें खुलने लगीं। इन चैट्स में दोनों के बीच की नजदीकियां और हत्या की साजिश के स्पष्ट संकेत मिले।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
टिकटेक -- मृतक का भाई
बाइट -- अंकित सिंह ( द्वारका डीसीपी )
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:06:35Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के न्यायिक कर्मचारी केडर पुनर्गठन की मांग को लेकर हड़ताल पर है। आज दूसरे दिन भी कर्मचारीयो न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया और कोर्ट परिसर में ही धरना दिया। धरने पर के दौरान कर्मचारियों ने महामृत्युंजय जाप किया। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कर्मचारी अध्यक्ष विशाल गदीया ने बताया कि न्यायिक कर्मचारियों की है एक ही मांग है वह कैडर पुनर्गठन की है। इस मांग को सरकार ने 2022 में मान भी ली। लेकिन लागू आज तक नही हुई। ऐसे में अब जब तक उनकी यह मांग पूरी नही की जाती है तब तक न्यायिक कर्मचारी न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर रहेंगे।
बाईट - विशाल गदीया, अध्यक्ष
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 19, 2025 12:06:08Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है। समर्सिबल मोटर चोरी के आरोप में रानियां पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा सामान 13 मोटरे, 1 गैस कटर (ताले काटने हेतु प्रयोग में लाया गया) 1 ऑक्सीजन सिलेंडर (गैस कटर के साथ प्रयुक्त उपकरण). चोरी में ,प्रयुक्त वाहन (मारुति ईको वैन) बरामद किया है। आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इससे पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस अब आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इस मामले से जुड़े और भी सुराग ढूढ़ने की कोशिश में जुट गई है।
वोल 1 थाना रानियां पुलिस ने समर्सिबल मोटर चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 13 समर्सिबल मोटरें, एक गैस कटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर तथा चोरी में प्रयुक्त एक मारुति ईको वैन (HR-63D-7905) बरामद की गई है।
वोल 2 ऐलनाबाद के डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 14 जुलाई को निर्मल सिंह निवासी गांव ओटु ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान राजा साहिब समर्सिबल स्टोर के ताले काटकर अज्ञात चोरों ने रात के समय लगभग 15-20 पुरानी समर्सिबल मोटरें चोरी कर लीं है । शिकायत के आधार पर थाना रानियां में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, सीन ऑफ क्राइम टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा साइबर सेल की सहायता ली गई। कल गुप्त सूचना पर पुलिस ने घग्गर बाईपास पर एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें 13 समर्सिबल मोटरें व अन्य उपकरण गाडी सहित बरामद हुए। मौके से तीन युवकों को काबू किया गया जिनकी पहचान राजेन्द्र सिंह निवासी बामणवाला प्लॉट जिला फतेहाबाद गुरजंट सिंह जसवंत सिंह निवासी सहेदापाला जिला मानसा (पंजाब). जगसीर सिंह निवासी बामणवाला, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। तीनों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
बाइट संजीव कुमार , डीएसपी , ऐलनाबाद।
0
Share
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 19, 2025 12:05:52Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c (1907ZUP_FZB_aatmhatya_R )
Date--19/07/2025
(नोट - - सुसाइड नोट 2c पर अटैच नहीं हो रहा है इसलिए असाइनमेंट के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है )
कर्मचारी ने की आत्म हत्या
Anc- यू पी के फ़िरोज़ाबाद में निलंबन होने पर तनाव में आये पालिका कर्मचारी ने आत्महत्या की है मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया गया है
Vo - अधिशासी अधिकारी ने शुक्रवार को किया था निलंबित पीएफ के पैसे के लिए बार-बार चक्कर लगा रहा था कर्मचारी टूंडला नगर पालिका के एक कर्मचारी ने देर रात आत्महत्या कर ली। कर्मचारी ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अधिशासी अधिकारी को दोषी ठहराया है। कर्मचारी की पत्नी ने नगरपालिका में पति के साथ मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस व फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शहर के टूंडली निवासी प्रकाश शर्मा नगरपालिका में चपरासी पद पर तैनात था। शुक्रवार को उसके द्वारा नगर पालिका में गाली-गलौज व हंगामा करने पर पुलिस के सुपुर्द करते हुए उसे निलंवित कर दिया गया था।शनिवार सुबह परिजन सोकर उठे तो वह पंखे पर रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को उसकी जेब से तीन लाइन का लिखा सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसमें आत्महत्या के लिए ईओ आशुतोष त्रिपाठी को दोषी ठहराया है। इस बीच पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं। पालिकाकर्मी की पत्नी रंजना ने पालिका में पति के साथ मारपीट करने एवं बेटी की तबियत ख़राब होने पर पीएफ का पैसा न दिए जाने का आरोप लगाया है।
पालिका में शराब पीकर हंगामा करने पर किया था निलंवित
यह लिखा है सुसाइड नोट में कर्मचारी ने निलंबन पत्र पर ही तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि त्रिपाठी आपकी वजह से प्रकाश चंद शर्मा की मौत आप ठीक नहीं रह पाओगे......।
हालांकि पुलिस इस पूरे मामले पर अभी कुछ नहीं कह रही है लेकिन फोन पर सीओ टूंडला ने पुष्टि की है आत्महत्या करने वाले कर्मचारी के मरने से पहले निलंबन लैटर पर तीन लाइन का सुसाइड नोट छोड़ा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेन्सिक टीम ने साक्ष्य जुटाये हैं।
Byte - - रंजना (मृतक की पत्नी)
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,94564606603D
1
Share
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 19, 2025 12:05:46Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर जिला कारागार में हुई कैदी की हुई संदिग्ध परिस्थिति मे मौत।
जेल मे बंद कैदी की मौत से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप।आनन फानन में मृत अवस्था मे कैदी को भेजा जिला अस्पताल।जिलाअस्पताल चिकित्सक ने कैदी आशू को किया मृत घोषित।कैदी आशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल।
एसपी सिटी, ADM जाँच करने पहुंचे जिला कारागार।
जिला कारागार प्रशासन ने परिजनों को किया सूचित।
कारागार अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव ने मीडिया को कुछ भी नहीं बता रही। जिला कारागार का मामला।
1
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:04:56Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- सावन माह में यूपी के बाद बिहार मुजफ्फरपुर में प्रतिबंधित जानवरों के मांस बिक्री को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस की बड़ी कारवाई, कई दुकानों को लिया गया सैंपल भेजा गया जांच में
Anchor - यूपी के बाद अब बिहार के मुजफ्फरपुर में योगी मॉडल पर सावन माह में प्रतिबंधित जानवरों के मांस के खिलाफ जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है और एक साथ कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.प्रतिबंधित मांस की दुकान पर छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है और इस कार्रवाई से प्रतिबंध जानवरों के मांस काटने वाले कारोबारी के बीच हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने यह कार्रवाई ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक स्थित कुरैशी गली में की गई है.
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक के पास स्थित कुरैशी गली का है,जहां से ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था कि उस गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस की बिक्री की जा रही है.सूचना मिलते ही हरकत में आई जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने एक साथ बड़ी छापेमारी शुरू की.जिसका एसडीएम ईस्ट अमित कुमार और एसडीपीओ नगर 2 विनीता सिन्हा कर रही थी.इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी.वही एक साथ इतनी संख्या में पहुंचे पुलिस को देख इलाके में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.जिसके बाद प्रतिबंधित जानवरों के मांस काटने वाले दुकानों में छापेमारी की गई और छापेमारी के दौरान वहां के कई दुकानों से मास के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया है.
छापेमारी में शामिल एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिन्हा ने बताया की आज ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस को एक महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था.जिसमें बताया गया था कि कुछ लोगों के द्वारा कुरैशी गली में अवैध रूप से प्रतिबंधित जानवरों की हत्या कर उसके मांस को बेचा जा रहा है.जिसके बाद मजिस्ट्रेट की निगरानी में उक्त स्थल पर छापेमारी की गई है,जहां से छापेमारी के दौरान कई दुकानों से मांस के सैंपल को जांच के लिए जप्त किया गया है और जांच के दौरान अगर यह बातें सामने आई कि यह मांस प्रतिबंधित जानवरों का है तो फिर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
WT - छापेमारी के दौरान शामिल सीडीपीओ टाउन 2 विनीता सिंह से बातचीत की हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - विनीता सिन्हा,एसडीपीओ टाऊन 2
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 12:04:49Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां इंद्रपुरी के नावाडीह में सोन नदी से निकले पश्चिमी संयोजन नहर का सुरक्षा दीवार टूट गया है। पानी के अत्यधिक दबाव के कारण बांध के जैसे बनाए गए मोटे दीवार टूट जाने से नहर का पूरा पानी नावाडीह तथा आसपास के खेतों में चले जाने के कारण सैकड़ो एकड़ के धान के रोपनी वाला फसल तबाह हो गया है और अभी भी पानी की रफ्तार बढ़ती जा रही है। चुकी सोन नदी का जलस्तर बैठने के कारण नदी के संयोजन नहरे में काफी पानी छोड़ दिया गया है। ऐसे में नहरे पर भी पानी का काफी दबाव बढ़ा है। लेकिन मात्र दो साल पहले के पास बनाया गया सुरक्षा दीवार पानी के दबाव को नहीं झेल पाया और टूट गया। जिस कारण पूरा इलाका पानी पानी हो गया है। तस्वीरों में आज देख सकते हैं कि पानी की कितनी तेज धार नहर के किनारे को तोड़ते हुए खेतों में बिखर गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा दो साल पहले जो सुरक्षा दीवार बनाया गया था। उसमें धांधली बढ़ती गई। यही कारण है कि पानी का एक दबाव भी यह सुरक्षा दीवार नहीं झेल पाया। जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। चुकी जल संसाधन विभाग ने नहर के टूटे दीवार के मरम्मती एवं पानी को फिलहाल रोकने के उपाय पर विचार कर रही है।
बाइट -- चुनमुन सिंह (स्थानीय)
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 19, 2025 12:04:31Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी नदारत के दौरान मरीज ने ज़मीन पर बैठकर स्वयं लगाया ऑक्सीजन, वीडियो हुआ वायरल, एसआईसी ने नर्सिंग अधिकारी से मांगा जवाब।
Anchor :- ऑक्सीजन सबके लिए प्रकृति ने मुफ्त का दे रक्खा है लेकिन हॉस्पिटल में ये मुफ्त नहीं और ना ही सहजता से उपलब्ध है, उसके लिए मरीज को स्वयं संघर्ष करना होगा। इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है जो आज़मगढ़ मण्डलीय चिकित्सालय का बताया गया। जिसमें मरीज स्वयं ज़मीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा रहा, उस दौरान कोई भी स्वास्थ्य कर्मी मरीज के पास नजर नहीं आया। ऐसे में समझा जा सकता है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था किस कदर बदहाल है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है। अस्पताल के SIC सफाई देने में लगे।
V.O. :- जनपद आज़मगढ़ का मंडलीय/जिला चिकित्सालय किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, जिसका एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वास्थ विभाग की पोल ही खुल गई, वीडियो में देखा जा सकता है कि आक्सीजन के लिए तड़प रहे मरीज ने खुद से जमीन पर बैठकर ऑक्सीजन लगा लिया। जहां सरकार की छवि को खराब करने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगे हैं, लगातार शिकायत के बाद भी सुधर नहीं रही स्वास्थ विभाग की दशा। सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरें पोस्ट कर सरकार से ऐसे स्वास्थ्य विभाग पर कार्रवाई करने की माँग उठाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सफाई देने में लगे हुए हैं। बताया कि जिले के तरवां का रहने वाले राजू यादव जिसे टीवी बीमारी के कारण अस्पताल में 17 जुलाई को भर्ती कराया गया था। SIC ने बताया मरीज को चेस्ट इन्फेक्शन के चलते वह लेट नहीं पाता, ज्यादातर बैठा रहता है और वह बिस्तर पर ही टॉयलेट कर देता है। इसी बीच चद्दर बदला जा रहा था किसी ने वीडियो बना लिया। इस मामले में सिस्टर इंचार्ज से डिटेल मांगा गया और उन्हें नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर लगाए गए हैं, टीवी वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। जांच के आधार पर यदि मरीज को यहां रहने की संभावना नहीं रहेगी तो उन्हें रेफर भी किया जाएगा। वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि हो सकता है उस समय कोई स्टाफ इधर-उधर चला गया हो और वीडियो बना लिया गया है।
Bite :- डॉ.ओम प्रकाश सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय/जिला अस्पताल, आजमगढ़
0
Share
Report
RKRaj Kumar Bhati
FollowJul 19, 2025 12:03:33Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में कावड़ यात्रियों का सैलाब अब आने लगा है। कावड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए उत्तर प्रदेश से दिल्ली की ओर आने वाली सड़कों को कांवड़ियों के लिए अधिकृत कर दिया है। जिस कारण दिल्ली में जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति साफ़ देखी जा सकती है। बहुत सारे मार्गों पर ट्रैफिक सिंगल को रोड पर दो साइड चलने की वजह से सड़कों और लिंक मार्गो पर ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। शाहदरा के दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और सीलमपुर आदि क्षेत्रों में ट्रैफिक बहुत ही धीमी गति से चलने की वजह से लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है। 23 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व होने के साथ ही मंदिरों में जलाभिषेक होगा और साथ ही कावड़ यात्रा का समापन होगा। जब तक पूर्वी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती दिखाई दे रही है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 19, 2025 12:03:26Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, थाना शॉट,
चायनीज मांझा के साथ भाई गिरफ्तार।
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली नंद नगरी पुलिस थाने की टीम ने दो भाई को 325 रील चाइनीस मांझा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में समीर और उसका छोटे भाई शाकिर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि चाइनीस मांझे से होने वाली चोटों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, नंद नगरी पुलिस थाने के क्षेत्र में इसकी बिक्री में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया 18 जुलाई को, स्थानीय खुफिया जानकारी और विशिष्ट सूचना के आधार पर, नंद नगरी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद यादव की देखरेख में गठित टीम ने सुंदर नगरी, दिल्ली के झुग्गी इलाके में एक परिसर में छापा मारा और 325 रील चीनी मांझा बरामद किया। पूछताछ के दौरान, दोनों आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उन्होंने आगामी त्यौहारी सीजऩ के दौरान नंद नगरी थाने में बिक्री के लिए चाइनीस मांझा जमा किया था।
वही आपको बताते चलें कि चाइनीस मांझे ने दिल्ली में न जाने कितने परिवारों के चिरागों को बुझा दिया है तो वहीं कई लोगों के पूरी तरीके से जख्मी भी कर दिया था वही दिल्ली पुलिस ने अब कदम उठाकर चाइनीस माँझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*With the arrest of two siblings, the team of PS Nand Nagri recovered 325 reels of Chinese manjha.*
In view of the rising incidents of injuries caused by Chinese manjha, a special drive was launched against individuals involved in its sale in the area of PS Nand Nagri.
Today, i.e. on 19.07.25, acting on local intelligence and specific information, a team led by Inspr. Anand Yadav, SHO/PS Nand Nagri, comprising HCs Padam Singh, Arun, and Ct. Om Shish conducted a raid at a premises in the Jhuggi area of Sunder Nagri, Delhi, and recovered 325 reels of Chinese manjha. Two persons, namely Samir (22- years), S/o Shahzad, R/o Sunder Nagri, and his younger brother Shakir (18- years), were apprehended.
Accordingly, a case under Section 223(b) of the BNS and Sections 5/15 of the Environment Protection Act has been registered at PS Nand Nagri, and investigation has been initiated.
During interrogation, both accused admitted to their involvement and disclosed that they had stocked the manjha for sale in the PS Nand Nagri area during the upcoming festival season.
Further investigation in the case is underway.
2
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 19, 2025 12:03:14Udaipur, Rajasthan:
आगामी 23 जुलाई को सावन मास की शिवरात्रि मनाई जाएगी। इस मौके पर उदयपुर में शिव दल की ओर से शहर में कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस कावड़ यात्रा में हजारों कावड़िये भाग लेंगे। शिव दल की ओर नीलकंठ महादेव मंदिर में कावड़ को तैयार कर लिया गया है। यह कावड़ यात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होगी जो कि प्रमुख मार्गो से होती हुई नीलकंठ महादेव मंदिर पहुँचेगी। शिव दल कर अध्यक्ष मनीष मेहता ने बताया कि इस बार करीब 4 हजार कावड़िये कावड़ यात्रा में शामिल होंगे। कावड़ में मानसरोवर सहित देश की प्रमुख नदियों का जल भरा गया है। जिसे यात्रा खत्म होने के बाद नीलकंठ महादेव के शिवलिंग पर अभिषेक कराया जाएगा।
बाईट -मनीष मेहता , शिव दल
0
Share
Report