Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

क्या हेमन्त खंडेलवाल बनेंगे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष? जानें उनके राजनीतिक सफर के बारे में!

Rupesh Kumar
Jul 01, 2025 10:34:47
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की रेस में इन दिनों एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है,बैतूल विधायक हेमन्त खंडेलवाल। संगठन और सत्ता के बीच बेहतर समन्वय बनाने वाले नेताओं में गिने जाने वाले खंडेलवाल का राजनीतिक अनुभव और संघ परिवार से नजदीकी उन्हें इस दौड़ में आगे ला रही है। अगर उनके राजनीतिक सफर की बात करें, तो राजनीति का पहला पाठ उन्होंने अपने पिता और दिग्गज बीजेपी नेता विजय कुमार खंडेलवाल से सीखा। बीकॉम और एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे पिता के साथ राजनीति में सक्रिय हो गए। विजय कुमार खंडेलवाल 1996 से 2004 तक बैतूल से लगातार चार बार सांसद रहे। 2007 में पिता के निधन के बाद हुए लोकसभा उपचुनाव में हेमन्त खंडेलवाल ने पहली बार चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुखदेव पांसे को हराकर सांसद बने। लेकिन 2008 में बैतूल सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हो जाने के बाद पार्टी ने उनकी क्षमता को देखते हुए 2010 में उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद 2013 में उन्होंने पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान सरकार में उन्हें अहम जिम्मेदारियां मिलीं, जिन्हें उन्होंने कुशलता से निभाया। वे भाजपा की कुशाभाऊ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख भी रहे और उनके नेतृत्व में प्रदेश के कई जिलों में भव्य पार्टी कार्यालय बने। हालांकि 2018 में उन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन संगठन से उनका जुड़ाव बना रहा। 2023 में उन्होंने दमदार वापसी की और कांग्रेस के निलय डागा को बड़े अंतर से हराकर दोबारा विधायक बने। हेमन्त खंडेलवाल न केवल सत्ता और संगठन के बीच संतुलन साधते हैं, बल्कि देश के कई राज्यों में चुनावी ज़िम्मेदारियों को भी बखूबी निभा चुके हैं। यही नहीं, संघ परिवार के कई वरिष्ठ नेताओं की पसंद भी वे है,जो उन्हें प्रदेशाध्यक्ष की रेस में सबसे मजबूत दावेदार बनाता है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement