Back
दुर्घटना में जवान एसआई मुन्ना की मौत, गांव में छाया मातम!
Bihar
पिता को खोने के दो महीने पहले मिली थी नौकरी, अब शादी के एक साल के भीतर हुई जवान एसआई मुन्ना की की मौत – गांव में पसरा मातम
एंकर :दरभंगा -मुजफ्फरपुर एनएच 27 पर चेकिंग के दौरान डीटीओ की बोलोरो को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी है।जिससे मौके पर ही डीटीओ ऑफिस के एसआई मुन्ना कुमार की मौके पर मौत हो गई ।मृतक एसआई मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी स्वर्गीय नारद साह के पुत्र के रूप में हुई है।मृतक मुन्ना की नौकरी 2023 में लगी थी जिसकी पहली पोस्टिंग सासाराम में हुई और दूसरी पोस्टिंग दरभंगा में हुई ।गांव के चचेरी भावी लक्ष्मी देवी का बताती है कि उनका पूरा परिवार दरभंगा में ही रहता है ।जब मुन्ना की नौकरी हुआ था उसके दो महीने बाद उसके पिता का मौत हो गया था ।पिता गांव में ही दर्जी का काम करते थे ।2024 में मुन्ना का शादी पूर्णिया जिले के जयनगरा में हुआ था ।मुन्ना आखिरी बार 8 जून को अपने गांव अपनी मौसी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचा था ।मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम का माहौल है ।हालांकि घटना के बाद उसके चाचा और चाची भी दरभंगा गए हुए है ।
वाइट : लक्ष्मी देवी ,चचेरी भावी
वाइट: ग्रामीण
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर में मोहर्रामुल हराम के मौके पर ताजियेदारी और अज़ादारी को लेकर मुस्लिम इलाक़ो में ग़मे हुसैन देखा जा रहा है। हज़रत इमाम हुसैन रदियल्लाहो तआला अन्हो के वसीले से अल्लाह से मुराद हासिल करने वाले अपनी हैसियत के मुताबिक़ चढ़ावा पेश कर रहे है। खास बात ये है कि अजमेर दरगाह में एक चांदी का ताज़िया भी तवज्जो का मरकज़ बना हुआ है। ताज़िया के खिदमतगार शोएब शब्बीर खान के मुताबिक़ 40 किलो का ताज़िया एक अक़ीदत मंद ने अपनी मुराद पूरी होने पर पेश किया था जिसे आगरा के कारीगरों ने अजमेर में ही रह कर तामीर किया था। जो आज हज़ारो अक़ीदत मंदो के तवज्जो का मरकज़ बना हुआ है। देखते अजमेर से हमारे नुमाइंदा मोहम्मद रईस खान की एक खुसूसी रिपोर्ट।
Wt ,मोहम्मद रईस खान ,रिपोर्टर, सलाम टीवी,अजमेर/ बाईट डॉ सैय्यद नजमुल हसन चिश्ती, खादिम दरगाह,अजमेर
0
Share
Report
Jammu, :
Breaking
सांबा के बड़ी ब्रह्मणा इलाके में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा , 3 कई मौत 12 घायल !
बड़ी ब्रह्मणा से चक बरोड़ी जा रहा ट्रक हुआ बेकाबू , कई गाड़ियों को मारी टक्कर !
जिन में से एक आटो में सवार 15 लोग घायल हुए हैं और 3 लोगों की मौत हो गई है !
मरने वालों में एक आटो चालक भी शामिल है!
घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है !!
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !!
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date...1.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....ऊर्जा निगम के ठेकेदार पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना।
ऊर्जा निगम के कर्मचारी को अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर किया घायल । बदहवास हालत में पास के नाले में फेंक कर हुए फरार जिसका cctv वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है
घटना सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के सापला रोड की है, सुभाष चौक निवासी हाजी मुस्तकीम ऊर्जा निगम में कर्मचारी है, मुस्तकीम सांपला रोड स्थित बिजलीघर जाने के लिए घर से निकले थे। जब वह सांपला रोड पर रहमत कालोनी के निकट पहुंचे तो इस दौरान पीछे से लाठी डंडों से लैस होकर आए चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं धारदार हथियार भी चलाया। जिससे उनके पांव में गंभीर चोटें आई। बाद में आरोपित मुस्तकीम को पास के ही नाले में फेंक कर फरार हो गए
जिसका cctv वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हहीं रहा है। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों और निगम कर्मियों ने घायल मुस्तकीम को नाले से बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। देखते ही देखते सीएचसी में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने भी अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। ऊर्जा निगम अधिकारियों ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है । आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट रिजवान गौड़, सभासद नगर पालिका देवबंद।
बाइट- सागर जैन, एसपी देहात सहारनपुर।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
लोकेशन : रोहिणी सेक्टर 22
रिपोर्ट : दीपक
स्टोरी : भगवान महाराजा के नाम तमाम इमारतों के नामकरण किए गए है। जिनमें कई बड़े अस्पताल और समुदायिक भवन भवन है। जो जनहित के लिए बनाए गए है। अब भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशनों में शामिल पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलने वाला है। दरअसल दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम को महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन को एक नये नाम से जाना जाएगा।
WKT: अग्रसेन इंटरनेशन अस्पताल, रोहिणी सेक्टर 22
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा के अबगांव खुर्द में आवारा गोवंश को लेकर हंगामा, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच जमकर विवाद
VO1_हरदा जिले के अबगांव खुर्द गांव में आवारा गोवंश को लेकर बड़ा विवाद देखने को मिला। सड़क दुर्घटनाओं और आम जनजीवन में हो रही परेशानियों को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा गोवंश को हटाने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए इन गोवंशों को कुकरव्रत स्थित गौशाला में शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू की। जैसे ही प्रशासनिक टीम गांव पहुंची, वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर विवाद हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने उनकी सहमति के बिना कार्रवाई की, वहीं प्रशासन का तर्क है कि यह कदम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।मौके पर पहुंचे तहसीलदार,सीईओ ने लोगों को समझाइश दी और हालात को काबू में किया गया। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन कुछ ग्रामीण अभी भी विरोध पर अड़े हुए हैं।
BYTE- ग्रामीण
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
गंगा उफान पर, तिगरी घाट की झोपड़ियां जलमग्न
अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाट किनारे पुरोहितों की झोपड़ियां डूब गईं। कई तख्त और ठेले बह गए। गंगा का रौद्र रूप देख घाटवासी दहशत में हैं। खादर क्षेत्र के गांवों में भी चिंता बढ़ी। प्रशासन अलर्ट पर है, बाढ़ खंड ने स्थिति नियंत्रण में बताई है। पुरोहितों ने राहत व पुनर्वास की मांग की।
0
Share
Report
आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी सैदनगली थाना क्षेत्र के शहदरा मिलक गांव की घटना,
Amroha, Uttar Pradesh:
आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
सैदनगली थाना क्षेत्र के शहदरा मिलक गांव की घटना, फोरेंसिक टीम जांच में जुटी
अमरोहा। सैदनगली थाना क्षेत्र के शहदरा मिलक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 45 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला। खेतों में काम कर रहे किसानों ने शव लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मृतक की पहचान बलबीर के रूप में हुई
0
Share
Report
Jammu, :
Break
खराब मौसम के चलते कटरा से श्री माता वैष्णो देवी के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा की गई स्थगित,
मौसम साफ होते ही एक बार फिर से होगी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू !
वही पैदल कार सेवा व पैदल यात्रा सुचारू रूप से चल रही है !!
0
Share
Report
0
Share
Report
Srinagar, :
* *ACB Investigating Recruitment Scam in Fire & Emergency Services Department*
*Wrong Selections Under Scanner; Money Trails, Touts Being Tracked: FIR Registered*
Srinagar, The Anti-Corruption Bureau (ACB) J&K has confirmed ongoing investigations into large-scale irregularities in the 2020 recruitment process of Firemen and Fireman Drivers in the Fire and Emergency Services Department, following serious complaints from aggrieved aspirants.
this is for the information of general public and in particular for the aggrieved aspirants of Fire and Emergency Services Department J&K. Based on complaint about irregularities in the recruitment process of Fireman and Fireman Drivers in 2020, the Anti Corruption Bureau J&K through P/S Central ACB J&K conducted verification into the matter where certain irregularities were found in the recruitment process and certain candidates were wrongly selected.
Based on the findings of the verification, a formal case FIR No. 01/2025 was registered in P/S Central ACB J&K on 01/01/2025. There are several allegations which need in-depth investigation and is time consuming. Some of the facts which lead to delay in the completion in the investigation are Identification of wrongly selected candidate and study of their bank transaction history to identify the money trail so that they can properly be linked in the instant case, it reads.
Identification of touts/middleman through whom the money of the wrongly selected candidates has routed and study of the bank transaction history of such touts to identify the forward money trail, so that the culprits at the highest level can be identified, it reads.
The recruitment process under question was a huge process whereunder around 700 candidates have been selected as such large volumes of records are to be scrutinized properly to identify the wrongly selected candidates and the other culprits and the modus-operandi used, it reads.
All these processes are tedious and time consuming and are to be meticulously taken. However, the Anti Corruption Bureau J&K is vigorously working on it and are committed to deliver justice by identifying all the irregularities in the said recruitment process and complete the investigation in the instant case at an earliest, reads the statement.
0
Share
Report