Back
बरसात में जलमग्न सड़क: बच्चों की जान खतरे में!
Nawada, Bihar
थोड़ी सी बरसात और सड़क जलमग्न।यह तस्वीर जिले के कई हिस्सों में आम हो गयी है।कुछ ऐसी ही तस्वीर नवादा जिले के रजौली पश्चिमी पंचायत में राष्ट्रीय राजमार्ग-20 से निकलने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क में देखने को मिल रही है।साथ हीं यह सड़क मुख्यालय के प्रतिष्ठित संत जोसेफ विद्यालय तक पहुंचने का सबसे सुगम मार्ग है,जो आज जर्जर हो गया है।सड़क की जर्जरता किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।यह केवल एक सड़क नहीं,बल्कि सैकड़ों बच्चों और उसके परिजनों के अलावे स्थानीय निवासियों के लिए रोजाना का संघर्ष है,एक ऐसा मार्ग जो दशकों से उपेक्षा का शिकार है।सड़क की हालत इतनी खराब है कि इसे सड़क कहना भी शायद गलत होगा।इन गड्ढों की वजह से सिर्फ गाड़ियों को ही नुकसान नहीं पहुंचता,बल्कि राहगीरों की जान पर भी बन आती है।खासकर,ग्राम डीह रजौली और भुसडी के बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए यह सड़क किसी बुरे सपने से कम नहीं है।छोटे-छोटे बच्चे स्कूल वैन,साइकिल या पैदल ही इन खतरनाक रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं,जहां हर पल गिरने या चोट लगने का डर सताता रहता है।
इस सड़क की बदहाली का एक बड़ा कारण भारी वाहनों का बेरोकटोक आवागमन भी है।टोल टैक्स बचाने के लिए ये बड़े वाहन इसी संकरे और जर्जर रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और मिट्टी धंस गई है।इन भारी वाहनों के कारण पिछले कुछ समय में यहाँ दो बार वाहन पलट चुके हैं,जो इस मार्ग की जानलेवा स्थिति का जीता-जागता सबूत है। कल्पना कीजिए,यदि कोई स्कूल वैन इन गड्ढों में पलट जाए,तो इसका परिणाम कितना भयावह हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क अब केवल मरम्मत की मोहताज नहीं,बल्कि इसके लिए तत्काल बड़े कदम उठाने की जरूरत है।यदि इस पर जल्द ध्यान नहीं दिया गया,तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा होना तय है।
बाइट ग्रामीण
चालक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement