Delhi - सदर बाजार के टोकरी वालान की गलियों में सीवर का पानी, लोग जी रहे नरक जैसी ज़िंदगी
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के आज़ाद मार्केट स्थित टोकरी वालान की गलियों में पिछले एक सप्ताह से सीवर का पानी भरा हुआ है। हालात इतने खराब हैं कि यहां रहना तो दूर, खड़े होना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कंधे पर बैठाना पड़ रहा है। बदबू और गंदगी के चलते बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि अभी बारिश नहीं हुई है और फिर भी हालात इतने बदतर हैं। कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम या प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|