Back
वारा स्थित टिहलीबाई स्कूल के सामने तेज रफ्तार फार्चूनर कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल,
Waraseoni, Madhya Pradesh
वारासिवनी-बालाघाट मार्ग पर ग्राम वारा स्थित टिहलीबाई स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार फार्चूनर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिपाल उइके निवासी बनियाटोला गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पीछे बैठे सोविंदा पंचेश्वर 60 वर्ष को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने दोनों को वारासिवनी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिपाल को बालाघाट रेफर किया गया। हादसे के बाद फार्चूनर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वही मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SNSUNIL NAGPAL
FollowJul 30, 2025 13:02:58Fazilka, Punjab:
और भी बहुत कुछ फिर भी, एक और विकल्प चुनें ਦੀ एक और पोस्ट देखें और भी बहुत कुछ है। और भी बहुत कुछ और भी बहुत कुछ ठीक है 15 वर्ष से अधिक समय पहले एक वर्ष से अधिक का समय ਕੀਤਾ ਗਿਆ. एक साल पहले 200 मिलियन डॉलर से अधिक एक और विकल्प चुनें। मुझे अभी भी पता है। मेरे पास एक अच्छा विकल्प है मेरे पास एक अच्छा विकल्प है। एक और लेख पढ़ें एक बार जब आप अपने करियर की शुरुआत कर चुके होते हैं। एक और विकल्प चुनें ਨਹੀਂ ਹੋਣ ਦੇਣੀ।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 30, 2025 13:02:49Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोटर- प्रदीप सुथार
स्थानिय संवाददाता - फतेह सागर
जिला-श्रीगंगानगर
लोकशन- गजसिंहपुर
मो-9660003823
श्री गंगानगर के गजसिंहपुर से खबर,
गजसिंहपुर में मौसम का बदला मिजाज,
क्षेत्र में जमाझाम बरसात का दौर शूरू,
बरसात के साथ ही मौसम हुआ सुहावना,
आमजन को भीषण गर्मी से मिली राहत,
बारिश के बाद तापमान में आई भारी गिरावट,
तेज़ हवाओं के साथ हो रही झमाझ बारिश,
तेज बारिश से खेत खल्यान लबालब,
गजसिंहपुर शहर की सड़कें हुई जलमग्न,
कई दिनों बाद गजसिंहपुर में हुई बारिश,
भीषण गर्मी और उम्मस से लोग थे बेहाल,
बॉर्डर क्षेत्र के गांव और खेतो में जल भराव,
@Pradeepsuthar01
@fatehsagar26398
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 30, 2025 13:02:40Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@Palisandeep_
पाली शहर के शिव कॉलोनी में एक मकान पर लग रहे मोबाइल के टावर को लेकर मोहल्ले वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया, मोहल्लेवासियो का कहना है कि जहां टावर लग रहा है उसके पास एक विद्यालय है ऐसे में बच्चों पर विपरीत प्रभावी पड़ेगा तो वही ऊंचा टावर लगने की वजह से जनहानि का भी खतरा बना रहता है ऐसे में किसी भी परिस्थितियों में यहां टावर नहीं लगने दिया जाएगा ।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 30, 2025 13:01:55Kota, Rajasthan:
KOTA
इटावा क्षेत्र की चम्बल नदी में डूबने से युवक हुआ घायल,
युवक कानजी गुर्जर नदी में बेहोशी की हालत में मिला,
घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती ,
इलाज के दौरान हुई युवक की मौत,
पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा,
एंकर - जिले के इटावा थाना इलाके के गेता के निकट 28 जुलाई को चम्बल नदी में डूबने से घायल हुए शख्स की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवाया है।इटावा पुलिस के हैड कांस्टेबल अब्दुल हुसैन ने बुधवार दोपहर 12 बजे बताया कि मृतक कान जी पुत्र मोडू लाल जो कि गेता कस्बे में रहता था वह 28 जुलाई को नदी पर शौच के लिए गया था इस दौरान वह नदी में गिर गया कुछ लोगो ने उसे बाहर निकाला और उसको घायल अवस्था मे कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत होने पर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। वही गेता कस्बे से कुछ लोग कोटा पहुँचे है जिन्होंने कर्मयोगी संस्थान के माध्यम से उसका अंतिम संस्कार करवाया है।
बाइट -अब्दुल हुसैन HC इटावा
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 30, 2025 13:01:31Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
पुलिस ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, सड़क पर मिला पर्स मालिक को लौटाया,
तैनात ASI और अन्य पुलिस कर्मियों को 29 जुलाई को म्यूजियम सर्किल ट्राफिक पॉइंट पर एक पर्स मिला,
पर्स में ₹6810 नकद राशि, एक पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद हुई,
ASI ने दस्तावेजों के आधार पर पर्स के मालिक की पहचान की और पूरी ईमानदारी के साथ अगली कार्रवाई की,
30 जुलाई 2025 को पर्स के असली मालिक अजय कुमार निवासी पदमपुर, जिला श्रीगंगानगर को चौकी बुलाकर पर्स सुपुर्द किया,
पुलिस कर्मियो की सतर्कता और ईमानदारी की हो रही जमकर सराहना,
पुलिस कर्मी की इस नैतिक जिम्मेदारी ने समाज में एक सकारात्मक उदाहरण किया पेश ,
एएसआई हनुमानराम,पुलिसकर्मी सुभाष,सुरेश कुमार,विक्रम की रही अहम भूमिका,
पर्स मालिक अपने परिजन का पीबीएम हॉस्पिटल में करवा रहा इलाज,इस दौरान हुआ ये घटनाक्रम
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 30, 2025 13:01:26Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर_ प्रदीप सुथार
स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख,
जिला - श्रीगंगानगर
विधानसभा रायसिंहनगर
लोकेशन - श्रीविजयनगर
मो No- 9829475982
श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर से बड़ी खबर
चोरी करते हुए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा,
गांव 13 जीबी में ग्रामीणों ने युवक की जमकर की धुलाई,
गांव 13 जीबी में बीते कई दिन से लगातार हो रही चोरी की घटनाएं,
ऐसे में परेशान हुए ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा,
इसके बाद मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़,
ग्रामीणों ने आरोपी युवक की जमकर की धुनाई,
इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,
Twitter ID
@satnamsing80007
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowJul 30, 2025 13:01:15Pali, Rajasthan:
ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन
इनफॉर्मर सुरेश पवार,
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
@Palisandeep_
@sureshpava81319
मारवाड़ पुलिस ने गरासिया गैंग के सभी आरोपियों को किया न्यायालय में पेश,
न्यायालय ने आरोपियों के 5 दिन का सौंपा पीसी रिमांड
गैंग का मुख्य सरगना मनीष उर्फ मनिया सहित आठ आरोपियों को किया न्यायालय में पेश
गिरफ्तार किए गए सभी गरासिया गैंग के अभियुक्तों से पुलिस जुटी गहन पूछताछ में
अब तक 30 से अधिक चोरियों को स्वीकार चुके उक्त अभियुक्त
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश से अलग-अलग टीमों द्वारा की जा रही अभियुक्तों से पूछताछ
गिरफ्तार गरासिया गैंग से और चोरियों के खुलासे के लग रहे आसार ।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 30, 2025 13:01:07Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले के निवाई में तेज मूसलाधार बारिश ने बैरन बनकर पूरे शहर को पानी में डुबोने मे कोई कसर नहीं छोड़ी…लगातार मूसलाधार बारिश होने से रेलवे स्टेशन स्थित जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 33/11K V विद्युत स्टेशन भी तालाब में तब्दील हो गया।
इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नंदकिशोर खींची ने जानकारी देते हुए बताया। लगातार हो रही बारिश से विद्युत विभाग के भारी परिसर में तीन से चार फीट पानी भरने की वजह से उपभोक्ताओं में कर्मचारियों व अधिकारियों को अंदर प्रवेश करने के लिए समस्या का सामना करना पड़ा। हालांकि उक्त समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। पानी की निकासी के लिए विभाग के द्वारा इंजन पंप मंगाकर पानी की निकासी की जा रही है। इस दौरान हमारे को शहरी क्षेत्र के कई जगह पर विद्युत सप्लाई लाइनों को काटना पड़ा अन्यथा पानी में अर्थ मिलकर करंट प्रवाह होने से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके। वहीं विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर भी में सड़क पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण करीब 4 किलोमीटर सड़क पर 2 से 3 फुट पानी का भराव हो रहा है। यही स्थिति वनस्थली निवाई रेलवे स्टेशन टिकट विंडो प्लेटफार्म के नीचे बने हुए विश्राम गृह के बाहर पानी भर गया है। वहीं जीआरपी पुलिस थाना पूर्ण रूप से पानी भरने की वजह से जीआरपी पुलिस की जवानों की मोटरसाइकिलें पानी में डूब गई है।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowJul 30, 2025 13:00:46Leh, :
UPDATE
Tragic Incident in Ladakh: Lt Col among 2 soldiers dead, 3 officers injured
A tragic incident occurred today when an Army vehicle was struck by a large rock boulder in the forward area of Ladakh during army movement in morning hours. The vehicle was part of a military convoy traveling from Durbuk to Chongtash when it was hit by a landslide, resulting in the death of Lt Colonel and an Army jawan while three officers injured, officials said.
According to senior army officials, the tragic incident has led to the deaths of one Lieutenant Colonel Bhanu Pratab Singh and Lance Dafadar Daljeet Singh, with three others injured, including two Majors and an army Captain. The injured personnel have been immediately evacuated to the 153 General Hospital in Leh for medical treatment. While the Army's Fire and Fury Corps confirmed the incident through a post on social site X, “A boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh, around 1130h on 30 Jul 2025. Recovery action is in progress”, although official confirmation of the fatalities is still pending.
The injured have been identified as Major Mayank Shubham, Major Amit Dixit and Captain Gaurav, in an another post on X the firefurycorps informed “GOC, Fire and Fury Corps and All Ranks salute Lieutenant Colonel Bhanu Pratap Singh Mankotia and Lance Dafadar Daljit Singh, who made supreme sacrifice in the line of duty in Ladakh on 30 Jul 2025 and offer deep condolences to the bereaved families in this hour of grief”.
A rescue operation was swiftly launched following the accident, with different army rescue teams working to recover and assist those affected by the landslide.
————————-
Army vehicle hit by boulder in forward area Ladakh, sources said one Lt Col and one soldier martyred, official confirmation awaited.
An Army vehicle was hit by a big boulder in Ladakh area at around 1130hrs, today, accident took place at when moving from Durbuk to Chongtash was hit by a landslide vehicle was party of army convoy. Soon rescue operation launched Army said.
In a post on X, Army's Fire and Fury Corps, said a boulder from a cliff fell on one of the vehicles of a military convoy in Ladakh around 11:30 am today.”
Reports suggest that there are casualties also, Sources said Heard 1 Lt Col 1 soldier martyred and 2 Majors
0
Report
RRRaju Raj
FollowJul 30, 2025 13:00:38Delhi, Delhi:
*1000 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी: तमिल एक्टर 'पावरस्टार' एस. श्रीनिवासन गिरफ्तार*
दिल्ली पुलिस की EOW ने साउथ की फिल्मों के अभिनेता को चेन्नई से गिरफ्तार किया।
तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुके “पावरस्टार” के नाम से पहचान बनाने वाले अभिनेता एस. श्रीनिवासन को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक बड़े ठगी मामले में चेन्नई से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रीनिवासन के ऊपर आरोप है कि उसने एक कंपनी को 1000 करोड़ रूपए का लोन दिलाने के नाम पर कंपनी से 5 करोड़ की ठगी की।
आरोपी अभिनेता साल 2018 से फरार चल रहा था। श्रीनिवासन को पुलिस ने 2 बार Proclaimed Offender भी घोषित किया था। इतना ही नहीं श्रीनिवासन 2018 से ही कोर्ट में चल रही सुनवाई से भी फरार था। साल 2017 में जमानत मिलने के बाद से श्रीनिवासन फरार हो गया था।
*मामला क्या है?*
साल 2010 में Blue Coast Infrastructure Development Ltd. नाम की कंपनी से कुछ तथाकथित कंसल्टेंट्स मिले और कंपनी को 1000 करोड़ का लोन दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर लोन न मिला तो एडवांस रकम 30 दिन में लौटा देंगे।
इन कंसल्टेंट्स ने कंपनी को एस. श्रीनिवासन उर्फ पावरस्टार से मिलवाया, जिसने खुद को बाबा ट्रेडिंग कंपनी का मालिक और बड़ा फाइनेंसर बताया।
इसके बाद कंपनी ने 5 करोड़ की एडवांस रकम चुकाई, जो कथित तौर पर “स्पेशल स्टैम्प खरीदने” के लिए थी। लेकिन न तो लोन आया, न ही पैसे वापस मिले। गारंटी के लिए दिया गया चेक भी बाउंस हो गया।
*जांच में क्या सामने आया?*
जांच में पता चला कि 5 करोड़ की रकम सीधे श्रीनिवासन और उसकी पत्नी के खातों में ट्रांसफर हुई। 50 लाख कैश में निकाले गए और ₹4 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट बना दी गई, जिसे जब्त कर लिया गया।
*कैसे हुई गिरफ्तारी?*
EOW की टीम ने तकनीकी निगरानी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से चेन्नई के वानगरम इलाके में आरोपी की लोकेशन मिली जिसके बाद 27 जुलाई 2025 को उसे गोल्डन ट्रेज़र अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया।
*कौन है पावरस्टार श्रीनिवासन?*
64 वर्षीय एस. श्रीनिवासन, चेन्नई के अन्ना नगर का रहने वाला है। उसने खुद को डॉक्टर, अभिनेता, गायक, निर्माता और कारोबारी बताया है।
उसने चीन की एक यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के ज़रिये एक्यूप्रेशर की डिग्री ली और फिर चेन्नई में बाबा ट्रेडिंग कंपनी खोली। वह ब्रोकरों के ज़रिये प्रचार करता था कि वह बड़े लोन दिलवा सकता है।
श्रीनिवासन ने Unakkaga Oru Kavithai जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए और खुद को “Powerstar” का टाइटल दे डाला।
*चेन्नई में भी हैं ऐसे ही 6 और केस:*
पावरस्टार श्रीनिवासन के खिलाफ चेन्नई में भी 6 ठगी के मामले दर्ज हैं। सभी में पैटर्न एक जैसा — लोन दिलाने के नाम पर एडवांस लेकर फरार हो जाना।
1. CCB Cr. No: 173/2011 (CC. No: 1176/2015)
2. CCB Cr. No: 196/2013 (CC. No: 4655/2018)
3. CCB Cr. No: 147/2013 (CC. No: 3093/2020)
4. CCB Cr. No: 149/2013 (CC. No: 3060/2020)
5. CCB Cr. No: 128/2013 (CC. No: 149/2022)
6. CCB Cr. No: 148/2013 (CC. No: 6615/2023)
0
Report
Jalore, Rajasthan:
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहीवाड़ा में "जल जीवन मिशन" योजना के तहत स्वीकृत एचआर टंकी के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस टंकी के निर्माण से गांव में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा और प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। विधायक राजपुरोहित ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की प्राथमिकता गांवों में आधारभूत सुविधाएं पहुंचाना है, जिसमें जल आपूर्ति एक प्रमुख कड़ी है। इस अवसर पर शंकरभारती, गोरधनसिंह सांकरणा सहित स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की अपेक्षा व्यक्त की।
4
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 30, 2025 12:53:32Azamgarh, Uttar Pradesh:
ये इनपुट शाम क्राइम के बुलेटिन के लिये है
रिपोर्ट3007ZUP_AZM_DEAD_BODY_R3 - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
दो दिन से लापता अधेड़ मैकेनिक का घर से कुछ दूर पेड़ से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा जांच में जुटी।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सिंघड़ा गांव में आज सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब खेतों की ओर जा रही महिलाओं ने शीशम के पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता देखा। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
V.O. :- सूचना पर गंभीरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान धरनीपुर बिसया गांव निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (55 वर्ष) के रूप में की गई है। बताया गया कि मृतक राजेंद्र की गंभीरपुर बाजार में मैकेनिक की दुकान थी वह सोमवार की शाम से ही लापता था। परिजनों के अनुसार जब वह घर नहीं लौटे तो आसपास व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की गई। आज सुबह सूचना मिली कि गांव के बाहर वीरेंद्र यादव के खेत में शीशम के पेड़ से लटके मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम आत्महत्या या हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। एसपी सिटी में बताया कि घटनास्थल का क्षेत्राधिकार सदर द्वारा निरीक्षण किया गया। शव के पोस्टमार्टम के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
4
Report
RNRam Narian Kansal
FollowJul 30, 2025 12:52:33Chowk, Punjab:
लोकेशन सुनाम
R N KANSAL
Anchor :31 जुलाई को पंजाब के सुनाम में होगा एक ऐतिहासिक और भावुक समागम...
शहीद ऊधम सिंह की शहादत को समर्पित सुनाम की नई अनाज मंडी में आयोजित होगा राज्य स्तरीय समारोह।
इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बाइट जतिंदर जैन मीडिया कॉर्डिनेटर अमन अरोड़ा
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, वरिष्ठ नेता अरविंद खन्ना और रवनीत बिट्टू भी सुनाम पहुंचेंगे आप पार्टी से अलग अपनी पार्टी की तरफ से शहीद को नमन करेंगे।
बाइट दामन थिन्द बाजबा राज्य सचिव भाजपा
इस ऐतिहासिक मौके पर एक और बड़ा एलान — भवानीगढ़ से सुनाम, भीखी और कोटशमीर तक का मार्ग अब शहीद ऊधम सिंह मार्ग के नाम से जाना जाएगा।
बाइट अमन अरोड़ा कैबिनेट मंत्री पंजाब
वरिष्ठ अकाली नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा भी सुनाम पहुंचकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
शहादत को सलाम, बलिदान को नमन...
31 जुलाई को सुनाम एक बार फिर इतिहास के पन्नों को जीवंत होते देखेगा...
2
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 12:51:26Dholpur, Rajasthan:
सरमथुरा धौलपुर के मदनपुर पंचायत में जहां एसडीएम अमन चौधरी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।
कालीतीर, भूराकापुरा, मोतीसिंह का पुरा और चंदरपुरा में पानी भर गया है। एसडीएम ने नाव के जरिए भूराकापुरा गांव पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान, उन्होंने स्पष्ट किया कि चंबल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यह सुनकर स्थानीय निवासियों को राहत मिली है।
एसडीएम अमन चौधरी के साथ तहसीलदार अजय मीणा भी मौजूद रहे, जिन्होंने राहत कार्यों में सहयोग दिया।
एसडीएम अमन चौधरी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
0
Report
RZRajnish zee
FollowJul 30, 2025 12:51:18Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor महा गठबंधन की बैठक में तय किया गया किया अगस्त महीने से सभी नौ प्रमंडल में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर जनता को अपने पहले में गुलबंद करने की मुहिम चलाई जाएगी इस मसले पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि सत्ता प्राप्ति के लिए यह प्रमंडल में घूमेंगे ना की जनता की सेवा के लिए जनता की सेवा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं, महागठबंधन के नेताओं के प्रमंडल द्वारा और कार्यक्रम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा जनता एनडीए के पक्ष में मन बना चुकीं है
बाइट 1 अरविंद निषाद,जेडीयू प्रवक्ता
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बैठक कितना भी कर ले लेकिन ना तो इनके बैठक का कोई नतीजा निकलता है और ना ही कोई सार्थक बात। एनडीए की देखा देखी यह प्रमंडल में कार्यक्रम का योजना बना रहे हैं लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि महागठबंधन के घटक दल में ना तो तालमेल है ना ही कोई विजन कितना भी बैठक कर ले जनता इसे जुड़ने वाली नहीं है।
बाइट 2 प्रेमरंजन पटेल,बीजेपी प्रवक्ता
0
Report