Back
नारायणपुर धान घोटाला: खपाने की तैयारी सामने, अफसरों पर सवाल
HSHEMANT SANCHETI
Jan 22, 2026 14:48:37
Narayanpur, Chhattisgarh
एंकर - नारायणपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जिसने धान उपार्जन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कन्हारगांव धान उपार्जन केंद्र में पुराने धान को नए के रूप में खपाने की तैयारी का मामला उजागर हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम में उपार्जन केंद्र के ऑपरेटर बुकालो उसेंडी और धान खरीदी प्रभारी सुदेन सलाम की आपसी साठगांठ सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब एक साल पुराना लगभग 600 बोरा धान उपार्जन केंद्र में बेचने की योजना बनाई गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 44 हजार रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात एक 16 चक्का ट्रक में 600 बोरा धान लादकर नारायणपुर से मड़ागड़ा गांव लाया गया और एक घर के सामने उसे डंप किया गया। इसके बाद अगली सुबह उसी धान में से करीब 200 बोरा धान कन्हारगांव उपार्जन केंद्र में खपा दिया गया। इस पूरे मामले का खुलासा मीडिया की टीम ने किया, जो सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। मीडिया की जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह केवल एक सीमित स्तर का मामला नहीं है, बल्कि इसमें नारायणपुर के बड़े व्यापारियों और कुछ उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी कर रही है, ताकि किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें। लेकिन इस तरह की अवैध गतिविधियों से न सिर्फ सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, बल्कि ईमानदार किसानों के हक पर भी डाका डाला जा रहा है। मामले को लेकर जब मीडिया ने फोन के माध्यम से कन्हारगांव उपार्जन केंद्र के प्रबंधक यदुनाथ बुनकर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और इसकी जानकारी विभाग को दे दी गई है। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह से 600 बोरा धान खपाने की तैयारी की जा रही थी, उससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे पहले भी इस उपार्जन केंद्र में लाखों रुपये का धान अवैध रूप से खपाया गया हो सकता है। वहीं, जब सहायक खाद्य अधिकारी से इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में मीडिया के माध्यम से आया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित ऑपरेटर और धान खरीदी प्रभारी के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले के सामने आने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। अब सभी की निगाहें जांच पर टिकी हुई हैं कि क्या इस घोटाले में शामिल सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी या फिर मामला फाइलों में दबकर रह जाएगा।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
GLGautam Lenin
FollowJan 22, 2026 15:46:050
Report
MKManitosh Kumar
FollowJan 22, 2026 15:45:410
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 22, 2026 15:45:220
Report
0
Report
1
Report
0
Report
RIRamawatar Isran
FollowJan 22, 2026 15:33:380
Report
DRDamodar Raigar
FollowJan 22, 2026 15:33:230
Report
SLSanjay Lohani
FollowJan 22, 2026 15:31:580
Report
RSRajendra sharma
FollowJan 22, 2026 15:31:210
Report