कबीरधाम के बोड़ला अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल पंडरिया की बिल्डिंग इस कदर जर्जर हो चुकी है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकना शुरू हो गया है तथा बारिश में अब बच्चे क्लास रूम में छाता लिए पढ़ाई करने मजबूर है। बता दें कि स्कूल के बाथरूम के ऊपर पेड़ गिरने के चलते बाथरूम पूरी तरह से टूट गया। पूर्व वर्ष में नई बिल्डिंग की मांग की गई थी बावजूद अबतक मांग पूरी नहीं हुई, ना हीं पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत की गई। वहीं क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ाई करते बच्चों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नौगढ़ क्षेत्र के अमृतपुर गांव मे रविवार सुबह 08 बजे नदी का जल स्तर घटने के बाद एक विशाल मगरमच्छ गांव के रिहासी इलाके मे पहुंच गया। वही ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को खटिये के नीचे सोता देख मौके पर भारी संख्या मे जमा हो गये, तथा मामले कि सुचना वन विभाग को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने ग्रामीणों को सहायता से मगरमच्छ को पकड़ कर अपने काबू मे किया
मौसमी बीमारियों (वायरल बुखार) के चलते जिला अस्पताल में ओपीडी में पहुंच रहे प्रतिदिन एक हजार तक मरीज
डॉक्टर ने लोगों से भीड़ से बचने सावधानी बरतने की अपील की
PTC भी शामिल है सर
एंकर -- पन्ना जिले में इन दोनों मौसमी बीमारियों का अधिक प्रभाव देखा जा रहा है । सर्दी खांसी बुखार के अधिकांश मरीज जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं । जिला अस्पताल की ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) में इन दोनों खासी भीड़ देखी जा रही है ।और किसी-किसी दिन 1000 के आसपास प्रभावित लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं । अधिक बारिश के बाद तेज धूप निकलने से मौसम में जो उमस बढ़ रही है इस मौसमी बदलाव के चलते सर्दी खांसी बुखार का प्रकोप अत्यधिक देखा जा रहा है ।जिसमें बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सभी प्रभावित हो रहे हैं। पन्ना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ओपीडी पर आने वाले मरीजों की संख्या 1000 तक भी पहुंच रही है उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस मौसम में भीड़ से बचे, साफ स्वच्छ पानी पिए एवं अपने आसपास साफ सफाई भी रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज अवश्य करवाये। जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं।
वाइट डॉक्टर राजेश प्रसाद तिवारी सीएमएचओ पन्ना
WT PIYUSH SHUKLA PANNA
बिलासपुर जिले के तखतपुर से लगे ग्राम परसा कपा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पाठ बाबा मंदिर के पुजारी, जागेश्वर पाठक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रिटिकल तरीके से कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया और मौके पर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा और एसडीओपी नूपुर उपाध्याय पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।प्रथम दृष्टया यह हत्या काफी योजनाबद्ध और निर्मम तरीके से की गई प्रतीत हो रही है। हालांकि, हत्या के पीछे की असली वजह और आर्थिक कोण जैसे पहलुओं की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।फिलहाल पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
बाइट - रजनेश सिंह एसएसपी बिलासपुर
रांची
Slug
ZBJ_RNC_YOJNA_R
झारखंड सरकार की सबसे प्रतिष्ठित योजना मैंया सम्मान योजना के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस योजना को लेकर राज्य सरकार अब इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का अध्ययन करवाने की तैयारी में है । ये योजना पिछले साल जुलाई महीने में शुरु हुई थी और अगस्त महीने में महिलाओं के खाते में पहली किस्त की राशि मिली थी। अब एक बार फिर करम पर्व के अवसर पर राज्य सरकार महिलाओं में खाते में राशि भेजने वाली है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा मैंया सम्मान को लेकर राज्य सरकार को अध्ययन कराने की आवश्यकता नहीं है, ये तो स्पष्ट है मैं सम्मान योजना उनकी वोट दिलाने वाली सबसे सफल योजना थी , इससे महिलाओं को इससे कितना लाभ मिला। 30% महिलाओं का ओरिजन लिस्ट से नाम काट दिया गया और वोट लेते समय कोई अहर्ता नहीं रखी गई थी, बाद में कम के दिया गया। चुनाव में उनको तत्काल लाभ मिल गया, पांच साल तक शासन होगा और फिर कोई लोक लुभावनी योजना लायेंगे, पर जनता समझ गई है बार बार नहीं ठगे जाएंगे।
बाइट ... प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, मैंया सम्मान योजना जब महा गठबंधन की सरकार जब लेकर आई थी , तो किसी वोट बैंक के लिए नहीं लाई थी, इस योजना के माध्यम से सरकार की सोच थी निचले पायदान पर बैठी माताओं और बहनों को आर्थिक रुप से जो कमजोर हैं उनको सबलता प्रदान किया जाए, उसी कड़ी में मैंया सम्मान योजना लागू हुआ और आज खुशी है इस योजना का लाभ मिल रहा है, कुछ गड़बड़ियां आई थी सामने , उसको दूर करने का काम किया गया। जब राशि महिलाओं के खाते में पहुंचाती है तो उससे आर्थिक और सामाजिक तौर पर जीवन ने बढ़ोतरी होती है। ये राशि झारखंड के बाजारों में खर्च हो रहे हैं।
बाइट ...राकेश सिंहा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
जे एम एम प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, स्पष्ट अंतर दिखता है एक सर्वाधिक लोकप्रिय मुख्यमंत्री जिन्होंने जो कहा सो किया, हम जुमलेबाजी नहीं करते और किसी की भावना से नहीं खेलते हैं। चुनाव के बाद भी योजना जारी है और राशि खाते में जा रही है। त्यौहार के अवसर पर खास कर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। ये दिल्ली की सरकार नहीं जो चुनाव के समय वादे कुछ करती है और वादों पर अमल नहीं करती।
बाइट ...मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
इस योजना का लाभ पाने वाली महिलाएं भी इस योजना के शुरु होने उत्साहित हैं। महिलाओं का कहना है ये योजना महिलाओं के राज्य सरकार की सबसे अच्छी योजना है, अब महिलाएं इस पैसे का इस्तेमाल अपने तरीके से करती हैं। बच्चों की पढ़ाई हो अपने जरुरत की चीजें हो या बच्चों के जरूरत की , किसी से मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती
बाइट ... सेविका
बाइट ...लाभुक
बाइट ...लाभुक
बाइट ...लाभुक
एफवीओ ... झारखंड में लागू किए गए मैया सम्मान योजना के एक वर्ष पूरे हो चुके हैं, पिछले साल जुलाई में ही इसकी शुरुआत हुई थी और अगस्त में महिलाओं के खाते में पहली किस्त आई थी। अब राज्य सरकार इस योजना से पड़ने वाले सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का अध्ययन भी करवाने की तैयारी में है।
रांची से कुमार चंदन की रिपोर्ट
SLUG-- खजाने की आस में मिट्टी धंसने से किशोर की मौत
ANCHOR-- कौशाम्बी ज़िले के ऐतिहासिक कोसम इनाम किला क्षेत्र में खजाने की खोज जानलेवा साबित हुई। मिट्टी का टीला धंसने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लोग चोरी-छिपे किले में खजाने की तलाश में खोदाई करते हैं।
कौशाम्बी ब्लॉक के कोसम इनाम में राजा उदयन का प्रसिद्ध किला है, जो करीब 36 सौ बीघे में फैला है। शनिवार को यहां खजाने की आस में खोदाई की जा रही थी। इस दौरान मिट्टी का एक बड़ा टीला धंस गया। मलबे के नीचे दबकर अनमोल नाम के 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंगल और शिवम नाम के दो अन्य लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और मिट्टी हटाने की कोशिश की, लेकिन जेसीबी से मलबा हटाने के बाद भी अनमोल को नहीं बचाया जा सका। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यहां खेती-बाड़ी की अनुमति है, लेकिन कुछ लोग चोरी-छिपे खजाने की तलाश में खुदाई करते रहते हैं। गौरतलब है कि 1957 से 59 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की टीम ने भी यहां खुदाई कर सिक्के, मिट्टी के बर्तन और मूर्तियां खोज निकाली थीं। तभी से स्थानीय लोगों में खजाने की अफवाहें फैल गईं और आज इस जुनून ने एक मासूम की जान ले ली। इतिहास की तलाश में पुरातत्व विभाग खुदाई करता है, लेकिन अंधविश्वास और खजाने के लालच में लोग अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं।
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बामनवास
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बामनवास,सवाईमाधोपुर
एंकर-बामनवास उपखंड के बाटोदा थाना क्षेत्र में विगत रात आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला दरअसल लाडपुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर घायल हो गए। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रात लाडपुरा गांव में बने एक टीनपोश मकान में परिवार के सभी लोग टीवी देख रहे थे। तभी एकाएक आकाशीय बिजली गिरने से सभी नौ लोग करंट की चपेट में आ गये। मकान के समीप ही ट्रांसफार्मर होने के चलते आकाशीय बिजली का प्रभाव अधिक नजर आया। ऐसे में 14 वर्ष की क्रांति खारवाल की मौत हो गई।
वहीं शेष आठ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामनवास लाया गया।जिनमें तीन गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के बाद एडीएम रामकिशोर मीना, गंगापुर एसडीएम बृजेंद्र मीना गंगापुर सिटी अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम जानी।वहीं स्थानीय बामनवास एसडीएम प्रियंका कडेला भी अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। मौसम विभाग ने आगामी हफ्ते भर तक क्षेत्र में मेघगर्जन- आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बाइट-किरोडीलाल,एएसआई
बाइट परिजन
अमेठी - जिले में देर रात्रि से शुरू हुई लगातार बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से दबकर एक किशोरी की हुई मौत,
बारिश के दौरान घर के अंदर सो रही किशोरी की ऊपर गिरी थी दीवार,
दीवार के नीचे दबने से इलाज के दौरान जिला अस्पताल में किशोरी की हुई मौत,
किशोरी की मौत पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,
सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी,
मुंशीगंज थाना क्षेत्र के उसरा गांव का है मामला,
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बवाल और आगजनी के आरोपी की अवैध संपत्ति पर दूसरे दिन बुलडोजर एक्शन जारी,
घटना के आरोपी माजिद के फार्महाउस पर दूसरे दिन जिला प्रशासन और अधिकारियों की मुस्तैदी के बीच चला बुलडोजर,
जिला प्रशासन ने आरोपी के सभी सामान, कार, बाइक और संपत्ति को जब्त कर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई,
जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने पूरी बिल्डिंग को कराया जमीदोंज,
घटना का आरोपी सट्टा माफिया माजिद की अवैध संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया नेस्तानाबूद,
शुक्रवार रात शताब्दी ट्रेवल्स एजेंसी के कार्यालय पर कपल का वीडियो बनाने को लेकर मारपीट के बाद हुआ था बवाल और आगजनी,
इस पूरे बवाल और उपद्रव में फूंकी गयी थी दो बाइकें,
घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी,
उरई कोतवाली क्षेत्र में जेल रोड पर आरोपी के घर पर चलाया गया बुलडोजर।
बाइट:- परमानंद यादव--सचिव, ODA
लालसोट, दौसा
दौसा जिले के लालसोट की ढोलावास ग्राम पंचायत के शाहजहांपुर गांव का बारिश के चलते रास्ता खराब होने से ग्रामीणों की मांग पर पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से रास्ते का समतलीकरण कर दुरुस्त किया गया ताकि ग्रामीण सुगमता से आवाजाही कर सके
लालसोट, दौसा
दौसा के लालसोट से डिग्गी कल्याण जी महाराज की 47वीं पदयात्रा रवाना हुई यात्रा से पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई तो वहीं गाजेबाजे के साथ पद यात्रियों को रवानगी दी गई इस दौरान पूरा कस्बा डिग्गी कल्याण जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया
एंकर ---धनबाद सर्किट हाउस में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महिला प्रकोष्ठ की ओर से संवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। रश्मि प्रकाश जो 2024 के विधानसभा चुनाव में चतरा सीट से महागठबंधन की प्रत्याशी रह चुकी हैं, का राजद महिला नेत्रियों और कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। मिडिया से करते हुए रश्मि प्रकाश ने कहा कि झारखंड में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है ताकि वे संगठन और नेतृत्व की जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद मजबूत प्रदर्शन करेगी और जनता के समर्थन से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
बाइट -- रशमी प्रकाश , प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ राजद
एभीबी : रविवार को शहर के बुलाकी रोड़ स्थित स्व. वृंदा प्रसाद विश्वकर्मा ट्रस्ट मंदिर संस्थान के द्वारा विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मंदिर निर्माण कार्य की ढलाई की शुरुआत की. कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्सुकता और खुशी देखी गई. लंबे समय से इस मंदिर निर्माण की प्रतीक्षा की जा रही थी. मंत्री श्री सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा ढलाई की शुरुआत किए जाने के बाद लोगों ने इसे समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का प्रथम शिल्पकार माना जाता है. इस मंदिर के निर्माण से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. मंदिर निर्माण की इस शुरुआत को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का माहौल है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग और गणमान्य उपस्थित रहे.
बाईट : सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री नगर विकास
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
कर्मा - धर्मा पूजा के लिए ग्रामीण बच्चियों के साथ खर पतवाड़ लाने गयी विवाहिता महिला की बाढ़ के पानी डूबकर हुई मौत .परिजनों का रो रो के बुरा हाल।
मुंगेर दरअसल मामला है की बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड हाल्ट के कल्याण टोला जखराज बाबा स्थान के पास बाढ़ के पानी में स्नान कर रही 23 वर्षीय विवाहित महिला ललिता कुमारी की डूबकर मौत हो गयी. मृतिका महिला चार दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके भेलवा टोला आयी थी। वही इस घटना के बाद परिजनों का रो -रो के बुरा हाल है।
मृतिका का बड़ा भाई मंटुश ने बताया की आज मेरी छोटी बहन ललिता कुमारी अपनी आस -पास लगभग 15 ग्रामीण बच्चियों के साथ कर्मा- धर्मा पूजा के लिए खर पतवार ( कुश )लाने के लिए ऋषिकुंड हाल्ट के पास कल्याण टोला गयी थी, वही लौंटने के क्रम में सभी जखराज बाबा स्थान के पास बाढ़ की आयी पानी में स्नान करने लगी ,वही ललिता गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगी। ललिता को डूबते देख स्नान कर रही बच्चियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया , जिसके बाद आसपास बैठे लोगो बच्चियों को शोर सुनकर डूब रहे ललिता को बचाने का प्रयास किया और उसे पानी से निकाला , उसके बाद हमलोगो ने ललिता को बचाने के लिए किसी तरह उसे बरियारपुर प्रथामिकी स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जंहा चिकित्स्कों ने उसे मुंगेर सदर अस्तपताल रेफर कर दिया जंहा एम्बुलेश से मुंगेर लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया की ललिता तीन भाई में एक बहन थी और ढाई साल पुर्ब इसकी शादी लखीसराय जिले के खाबा ननकी टोला निवासी जितेंद्र महतो से हुई थी। जितेंद्र महतो बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता है।
वही मृतिका के परिजनों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , वही घटना की जानकारी मिलने के बाद ललिता के ससुराल वाले सदर अस्तपताल पहुंचे वही आपको बता है एक महीने के अंदर अभी तक बाढ़ के पानी से लगभग एक दर्जन लोगो को डूबकर मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अखिलेश यादव का बयान बीजेपी पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद करती है जिसको लेकर के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि उनका आरोप में कहीं कोई दम नहीं है बे बुनियाद पर टिका उनका आरोप है. उन लोगों को यह डर लग रहा है कि अभी बिहार में महागठबंधन के लोग बर्बाद हो रहे हैं और पैर तले जमीन खिसक चूका है. इसके बाद बंगाल और उत्तर प्रदेश का भी यही हाल होने वाला है विपक्ष नाम का कोई चीज नहीं रह जाएगा. मोदी पूरे देश को भरोसा है. मोदी है तो बिहार उत्तर प्रदेश और बंगाल विकसित होगा और देश भी विकसित होगा. जिस तरह से हमारा जीडीपी आगे बढ़ रहा है हम सभी भारत को विश्व गुरु बढ़ाने में आगे बढ़ रहे हैं. और लोगों को इसलिए भरोसा भी है लेकिन बाहर से जो भी नेता आते हैं उनको अनाप-शनाप बकने के अलावा कोई दूसरा मतलब नहीं है. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से नंगा नाच उन लोगों के राज में हुआ आज कोई कह नहीं सकता है कि नंगा नाच आज हो रहा है. आज सब कोई अमन चैन और शांति और विकास के रास्ते प्रशस्त है. बिहार के लोग विकसित बिहार जा रहे हैं इसलिए फिर से मोदी जी के दिशा निर्देशों पर चलने वाली सरकार मोदी जी के साथ में रहकर कैसे चलने वाली सरकार ही चाहिए फिर से यहां एनडीए की सरकार ही बनेगी. और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.
महुआ मोइत्रा के दिए गये बयान को लेकर के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यह जो बयान है वह भी बयान देकर के सुर्खियों में आना चाहती है. देश में किस तरीके से उनकी स्थित पर किरकिरी हुई थी. लेकिन आकर के कुछ बोल देना और बोल करके मीडिया में बने रहने के लिए बोलना हमें लगता है कि दोनों में काफी अंतर है. देश के गृह मंत्री जी आज देश में जिस तरीका से सीमाओं को मजबूती के बाद देश के अंदर के आतंकवाद को समाप्त करने के बाद हो हमारा गृह मंत्रालय काफी आगे बढ़कर आतंकवादियों पर उनके ऊपर काबू पा रहा है हमला भी कर रहा है. और आगे पूरे भारत अमन चैन और शांति जिस तरीके से पूर्व में देश रहा है उसी तरह अमन चैन और चाहिए. ऐसे जो विपक्ष के तिरुमल कांग्रेस के सांसद आकर के जो बोली उसके लिए मैं कठोर शब्द से भरतष्णा करता हूं वैसे लोगो को जवाब जनता देगी.
अखिलेश यादव के मगध से बीजेपी को हटाने का काम करने वाले बयान को लेकर सांसद ने कहा कि समय बताया कि कौन हटायेगा. समय बताएगा की महागठबंधन खत्म होगा कि NDA आगे बढ़ेगा समय बताएगा.
बाइट : जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद बीजेपी