Satish Kumar Tamboliक्लास रूम में टपकता है बारिश का पानी, छाता लेकर बच्चे करते है पढ़ाई
कबीरधाम के बोड़ला अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल पंडरिया की बिल्डिंग इस कदर जर्जर हो चुकी है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपकना शुरू हो गया है तथा बारिश में अब बच्चे क्लास रूम में छाता लिए पढ़ाई करने मजबूर है। बता दें कि स्कूल के बाथरूम के ऊपर पेड़ गिरने के चलते बाथरूम पूरी तरह से टूट गया। पूर्व वर्ष में नई बिल्डिंग की मांग की गई थी बावजूद अबतक मांग पूरी नहीं हुई, ना हीं पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत की गई। वहीं क्लास रूम में छाता लेकर पढ़ाई करते बच्चों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवानों ने कांवरियों का किया स्वागत
सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवरिया अमरकंटक से जल लेकर कवर्धा शिव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचते है, जहां कावड़ियों का पहला दल जल लेकर कवर्धा पहुंचे। वहीं कवर्धा पहुंचने पर कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के पदाधिकारी और पुलिस जवानों ने सभी कांवरियों का पुष्प वर्षा करते हुए आरती व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
भोरमदेव पदयात्रा में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्टॉलों का किया निरीक्षण
कवर्धा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव पदयात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्वागत और जलपान स्टॉलों का अवलोकन किया। समनापुर के समीप महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल का निरीक्षण कर उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। पदयात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधियों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया।