Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Janjgir-Champa495668

जांजगीर-चांपा के प्रेस वार्ता में नेताओं की नींद वायरल वीडियो

JKJitendra Kanwar
Oct 08, 2025 11:31:05
Chhattisgarh
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा शोशल मीडिया ने हो रहा वायरल कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रेस वार्ता का अनोखा नज़ारा AICC से ऑब्जर्वर बनकर पहुंचे विवेक बंसल की प्रेस वार्ता में सोते नजर आए वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा मंच पर ही नींद में खोए नजर आएं पूर्व मंत्री शिव डहरिया भी लेते रहे झपकी मीडिया कर्मियों ने सवाल किया तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मज़ाकिया लहजे में कहा — “शर्मा जी मंथन कर रहे हैं।” अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल रहा है लोग कांग्रेस नेताओं के संगठन सृजन अभियान पर कस रहे तंज
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 08, 2025 13:37:22
Biswan, Uttar Pradesh:बिसवां ब्रेक मानपुर थाना छेत्र में चार माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों की गुहार पर जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम दासापुरवा निवासी शिवम (19) पुत्र राजेंद्र यादव गाजियाबाद में मजदूरी करता था। वहीं उसकी मौत करंट लगने से होने की सूचना परिजनों को दी गई थी। शव 7 जुलाई को गांव लाकर दफनाया गया था। हालांकि परिजनों को मौत का कारण संदिग्ध लगा और उन्होंने न्याय की गुहार जिलाधिकारी से की। डीएम के आदेश पर बुधवार को तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर मानपुर पुलिस भी मौजूद रही।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Oct 08, 2025 13:34:11
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पीसी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा... पहले दिन 5 सेशन हुए आज अंतिम दिन 3 सेशन हुए बेहतर काम करने वाले अफसरों को सुना फील्ड के अधिकारियों ने सुझाव दिए 3 महीने के लिए अलग–अलग टारगेट दिए कलेक्टर अपने दौरे में स्कूल में शामिल करेंगे एक महीने में वृंदावन ग्राम बनाए आएंगे जल गंगा संवर्धन अभियान 2026 की कार्ययोजना अभी से बनेगी संवेदनशील क्षेत्रों में जोनल प्लान बनाएंगे नगरीय विकास मदद करेंगे पुलिस का मूवमेंट आसानी से होगा अन्य विभागों के साथ मिलकर काम करें किसानों की चिंता की गई प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा एमपी बालाघाट भी सामान्य केटेगरी में आ गया घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चल रहा 19 बांग्लादेशी को उनके देश भेजा कोरेक्स सिरप पर भी कंट्रोल किया जाएगा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए दूसरे राज्यों से तालमेल से कार्रवाई की जाए साइबर अपराध पर कंट्रोल होना चाहिए 5 साल प्लान बनाने के निर्देश दिए एमपी दुग्ध कैपिटल बनेगा गोवर्धन पूजा पर विशेष आयोजन किए जाएंगे जिला स्तर पर विकास समिति बनाई जाए परिसीमन के काम को प्राथमिकता देने के लिए कहा सरकार को दो साल 12 दिसंबर पूरे हो रहे ACS स्तर को संभाग स्तर पर बांटा है छिंदवाड़ा की घटना पर कहा ऐसी कोई चूक होती है दुख होता है ये हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है सभी अपनी भूमिका निभाए सकारात्मक आलोचना से कोई बुरा नहीं मनाता अपनी बात नेता प्रतिपक्ष भी बताए चुनाव तो बार बार आते है अधिकारियों को भी सामान्य व्यक्ति बताए प्रभारी मंत्री से तय कर जिलों में विकास का रोडमैप रखते हुए GST रिफार्म और स्वदेशी अभियान को लेकर विधानसभा सम्मेलन करने के निर्देश दिए है सभी विधायकों के ऑफिसों में वीडियो कांफ्रेंसिंग सेट लगाए जाएंगे पीसी-सीएम डॉ मोहन यादव
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 08, 2025 13:33:31
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 08, 2025 13:33:22
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले के बहतूकला थाना क्षेत्र के गोठड़ा गाँव में हुई फायरिंग मामले में अब तक कार्रवाई न होने से पीड़ित पक्ष नाराज़ हो गया है. बुधवार को पीड़ित इमरान सहित कई ग्रामीण एसपी सुधीर चौधरी से मिलने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. इमरान ने बताया कि 21 सितंबर को झगड़े के दौरान उसकी पत्नी को गोली लगी थी. जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. बावजूद इसके अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इमरान का आरोप है कि आरोपी पक्ष खुलेआम गांव में घूम रहे हैं और उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि “हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.” परिजनों ने कहा कि पुलिस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. एसपी से मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस पर एसपी सुधीर चौधरी ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Oct 08, 2025 13:33:05
Nagaur, Rajasthan:कुचामन सिटी, डीडवाना डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार को सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई । एक व्यापारी व भाजपा नेता पर जिम में घुसकर नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिससे व्यापारी रमेश रूलानिया गंभीर रूप से घायल हो गये । फायरिंग के बाद बदमाश स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए । वहीं घायल अवस्था में रमेश रूलानिया को उनके साथियों ने लहुलुहान हालत में कुचामन के उपजिला अस्पताल ले गये । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व डीडवाना एसपी भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए । और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की । साथ ही पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया । इधर व्यापारी पर हुई फायरिंग के बाद कस्बे में दहशत का माहौल बन गया और व्यापार मंडल सहित कुचामन शहरवासियों ने बाजार बंद रखे और कुचामन थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं हत्याकांड के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक विरेन्द्र चारण नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की जाती है जिसमें कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी ली जाती है और पोस्ट में लिखा जाता है कि रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं । एक साल पहले फिरौती मांगी गई तो इसने सही से बात नहीं की और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सौ रूपए भी नहीं देने की बात कही थी । इसी लिए आज इसे गोली मारी गई। आगे भी हमारे फोन का जवाब नहीं देने वालों के साथ ऐसा ही होगा । और जिसने भी हमारे फोन कि जवाब नहीं दिया वो भी आगे तैयार रहें । वहीं इस पोस्ट को लेकर अब पुलिस की साइबर टीमें जांच कर रही है । इधर नावां के पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया, नावां विधायक राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे । परिजनों का कहना है कि जब तक रमेश रूलानिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर नहीं कर दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा । इधर आज धरने में शामिल होने के लिए जयपुर से अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल भी कुचामन पहुंचे । और इसके बाद परिजनों , पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक रमेश रूलानिया के परिजनों की सभी मांगों पर सहमति बनी । परिजनों की मांगे थी कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो ,उनकी अवैध संपत्ति ध्वस्त की जाये । परिवार को सुरक्षा मिले , साथ ही जिनको भी पहले धमकियां मिली उनको भी सुरक्षा मिले साथ ही कुचामन में अभ्यकमान कंट्रोल रूम स्थापित हो , पुरे मामले की जांच एस ओ जी से करवाई जाये ।इन मांगों पर सहमति बनी । इसके बाद रमेश रूलानिया के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और धरना समाप्त किया गया । पहले भी कुचामन में व्यापारियों को मिली धमकियां रमेश रूलानिया को नवंबर 2024 को रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिलती है और एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी जाती है । इसके बाद रमेश रूलानिया द्वारा इस बात को इग्नोर कर दिया जाता है और एक सोशल मिडिया पर रमेश रूलानिया पोस्ट कर वीडियो डालते जिसमें कहते हैं फिरौती के नाम पर मैं किसी को भी सौ रूपए का एक नोट नहीं दूंगा जो करना हो कर लेना । इसके बाद फिर से धमकी भरा फोन आता है और कहता है अब पांच करोड़ रूपए भी दोगे तो भी तुम्हें कोई नहीं बचा सकता । इसके बाद पुलिस को शिकायत की जाती है और पुलिस द्वारा दिसंबर में एक पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कर देते हैं । इसके कुछ माह बाद नोर्मल इनपुट होने पर पुलिस द्वारा सुरक्षाकर्मी को हटा लिया जाता है । रकी के बाद घटना को दिया गया अंजाम रमेश रूलानिया की हत्या से पहले उसकी रकी की गई । रमेश रूलानिया हर रोज सुबह जिम जाया करते थे और वह पहले सुबह आठ बजे से दस बजे तक जिम करते थे । उस में उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी पुत्रवधू भी साथ जिम आते थे । लेकिन जैसे ही दीपाली नजदीक आई तो उन्हें अपने शोरूम जल्दी जाने के लिए छः दिन पहले ही अपना जिम का समय बदला और एकेले ही सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक जिम जाते थे । मंगलवार को भी साढ़े पांच बजे जिम पहुंचे और अपनी एक्सोसाइज शुरू की। तभी कुछ देर बाद जिम में एक नकाबपोश बदमाश आता है और रमेश रूलानिया कुछ समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है ‌। और मौके से फरार हो जाता है ।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 08, 2025 13:32:43
Sambalpur, Odisha:ସମ୍ବଲପୁର କ୍ଷେତରାଜପୁର ରେଳ ଷ୍ଟେସନ ରୁ ଗଡିଲା ତୃତୀୟ ଥର ପାଇଁ ବରିଷ୍ଠ ନାଗରିକ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ସ୍ପେଶାଲ ଟ୍ରେନ|ଆଜି ପଶ୍ଚିମ ଓଡିଶା ର ଆଠ ଟି ଜିଲ୍ଲା ର ୮୦୦ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ସମ୍ବଲପୁର ରୁ ତୀର୍ଥ ଯାତ୍ରା ଆରମ୍ଭ କରିଛନ୍ତି| ସେମାନେ ଆଜି ସମ୍ବଲପୁର ରେଳ ଷ୍ଟେସନ ଠାରୁ ଯାତ୍ରା ଆରମ୍ଭ କରିଥବା ବେଳେ ଅଯୋଧ୍ୟା ରେ ରାମ ଲାଲା ଓ କାଶୀ ରା କାଶୀ ବିଶ୍ୱନାଥଙ୍କର ଦର୍ଶନ ସାରି ଫେରିବାର କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରହିଛି| ସେମାନଙ୍କ ସହ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବିଭାଗ ର କର୍ମଚାରୀ ଏବଂ ଡାକ୍ତର ମଧ୍ୟ ଯାତ୍ରା କରିଛନ୍ତି| ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ରାଜସ୍ବ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ପୂଜାରୀ ଯୋଗ ଦେଇ ତୀର୍ଥଯାତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ପତାକା ଦେଖାଇ ଶୁଭେଚ୍ଛା ଜଣାଇଥିଲେ| ତାଙ୍କ ସହିତ ପଂଚାୟତିରାଜ ବିଭାଗ ମନ୍ତ୍ରୀ ଓ ସ୍ଥାନୀୟ ବିଧାୟକ ମଧ୍ୟ ଉପସ୍ଥିତ ରହିଥିଲେ|ଛ ଦିନ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଏହି ଯାତ୍ରା ରହିଥିବା ସୂଚନା ଦିଆଯାଇଥିଲା|
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 08, 2025 13:32:23
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय संवाददाता सुनील कुमार शराब ठेकेदारों ने बीजेपी नेता का अपहरण कर मारपीट कर पैर तोड़े भाजपा एस टी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वीसिंह मीणा का अपहरण किया गया शराब बेचने की शिकायत का आरोप लगाकर शराब ठेकेदारों ने घटना को अंजाम दिया पर्चा बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया सादुलपुर पिलानी सड़क पर कैंपर से शराब ठेकेदारों ने एक व्यक्ति के साथ लोहे की सरियों और रॉड से मारपीट कर पैर तोड़ दिए कैंपर जीप में डालकर अपहरण कर ले जाने का मामला हमीरवास थाना पुलिस ने दर्ज किया घायल पृथ्वी सिंह मीणा 53 साल निवासी गांव जनाऊ मीठी अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है; पर्चा बयान के अनुसार सात अक्टूबर को वह अपनी स्कूटी लेकर खेत में जा रहा था तभी सफेद कैंपर में सवार योगेंद्र कुमार बेरासर, ढाणी मोजी निवासी नवीन कुमार सहित दो अन्य आरोपी आए और जाति सूचक गालियां देकर मारपीट शुरू कर दी किसने कहा कि तूने शराब बिक्री की शिकायत की है, फिर लोहे-सरियों से मारपीट की घटना के बाद नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं पृथ्वी सिंह मीणा पीड़ित
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 08, 2025 13:31:09
Bikaner, Rajasthan:हरियाणा के पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला व जेजेपी यूथ प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह आज बीकानेर पहुंचे स्व रामेश्वर डूडी के निवास स्थान पर पहुंच family से शोक संवेदन व्यक्त कर सांत्वना दी साथ स्व डूडी को पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया से रुबरू होते हुए रणजीत चौटाला ने कहा कि स्व डूडी से हमारे परिवार संबंध थे। अगर वो लंबे समय हम सब के बीच होते तो एक दिन राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते। वहीं दोनों परिवारों का एक साथ आने पर बोले कि हमारे रिश्ते अच्छे मैंने दिग्विजय के चुनाव इसकी मदद की साथ ही वोट चोर मामले पर कहा कि मामला कोर्ट में बाकी जनता सब जानती है। बिहार चुनाव पर बोले कि जनता बहुत समझदार जवाब देगी। दूसरी ओर दोनों परिवारों का एक साथ आना कही ना कहीं राजनीति गलियारों में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 08, 2025 13:30:25
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 13:29:00
1
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 08, 2025 13:27:38
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top