Back
डीडवाना के कुचामन सिटी में व्यापारी की गोली मारकर हत्या
DIDamodar Inaniya
Oct 08, 2025 13:33:05
Nagaur, Rajasthan
कुचामन सिटी, डीडवाना
डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में मंगलवार को सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई । एक व्यापारी व भाजपा नेता पर जिम में घुसकर नकाबपोश बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । जिससे व्यापारी रमेश रूलानिया गंभीर रूप से घायल हो गये । फायरिंग के बाद बदमाश स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए । वहीं घायल अवस्था में रमेश रूलानिया को उनके साथियों ने लहुलुहान हालत में कुचामन के उपजिला अस्पताल ले गये । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व डीडवाना एसपी भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए । और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की । साथ ही पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया । इधर व्यापारी पर हुई फायरिंग के बाद कस्बे में दहशत का माहौल बन गया और व्यापार मंडल सहित कुचामन शहरवासियों ने बाजार बंद रखे और कुचामन थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं हत्याकांड के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर एक विरेन्द्र चारण नाम की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की जाती है जिसमें कुचामन के व्यापारी रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी ली जाती है और पोस्ट में लिखा जाता है कि रमेश रूलानिया की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं । एक साल पहले फिरौती मांगी गई तो इसने सही से बात नहीं की और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सौ रूपए भी नहीं देने की बात कही थी । इसी लिए आज इसे गोली मारी गई। आगे भी हमारे फोन का जवाब नहीं देने वालों के साथ ऐसा ही होगा । और जिसने भी हमारे फोन कि जवाब नहीं दिया वो भी आगे तैयार रहें । वहीं इस पोस्ट को लेकर अब पुलिस की साइबर टीमें जांच कर रही है ।
इधर नावां के पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावडिया, नावां विधायक राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे । परिजनों का कहना है कि जब तक रमेश रूलानिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर नहीं कर दिया जाता तब तक धरना जारी रहेगा और शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जायेगा । इधर आज धरने में शामिल होने के लिए जयपुर से अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल भी कुचामन पहुंचे । और इसके बाद परिजनों , पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक रमेश रूलानिया के परिजनों की सभी मांगों पर सहमति बनी । परिजनों की मांगे थी कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो ,उनकी अवैध संपत्ति ध्वस्त की जाये । परिवार को सुरक्षा मिले , साथ ही जिनको भी पहले धमकियां मिली उनको भी सुरक्षा मिले साथ ही कुचामन में अभ्यकमान कंट्रोल रूम स्थापित हो , पुरे मामले की जांच एस ओ जी से करवाई जाये ।इन मांगों पर सहमति बनी । इसके बाद रमेश रूलानिया के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और धरना समाप्त किया गया ।
पहले भी कुचामन में व्यापारियों को मिली धमकियां
रमेश रूलानिया को नवंबर 2024 को रोहित गोदारा के नाम से धमकी मिलती है और एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी जाती है । इसके बाद रमेश रूलानिया द्वारा इस बात को इग्नोर कर दिया जाता है और एक सोशल मिडिया पर रमेश रूलानिया पोस्ट कर वीडियो डालते जिसमें कहते हैं फिरौती के नाम पर मैं किसी को भी सौ रूपए का एक नोट नहीं दूंगा जो करना हो कर लेना । इसके बाद फिर से धमकी भरा फोन आता है और कहता है अब पांच करोड़ रूपए भी दोगे तो भी तुम्हें कोई नहीं बचा सकता । इसके बाद पुलिस को शिकायत की जाती है और पुलिस द्वारा दिसंबर में एक पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए तैनात कर देते हैं । इसके कुछ माह बाद नोर्मल इनपुट होने पर पुलिस द्वारा सुरक्षाकर्मी को हटा लिया जाता है ।
रकी के बाद घटना को दिया गया अंजाम
रमेश रूलानिया की हत्या से पहले उसकी रकी की गई । रमेश रूलानिया हर रोज सुबह जिम जाया करते थे और वह पहले सुबह आठ बजे से दस बजे तक जिम करते थे । उस में उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी पुत्रवधू भी साथ जिम आते थे । लेकिन जैसे ही दीपाली नजदीक आई तो उन्हें अपने शोरूम जल्दी जाने के लिए छः दिन पहले ही अपना जिम का समय बदला और एकेले ही सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक जिम जाते थे । मंगलवार को भी साढ़े पांच बजे जिम पहुंचे और अपनी एक्सोसाइज शुरू की। तभी कुछ देर बाद जिम में एक नकाबपोश बदमाश आता है और रमेश रूलानिया कुछ समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है । और मौके से फरार हो जाता है ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowOct 08, 2025 15:33:300
Report
AYAmit Yadav
FollowOct 08, 2025 15:33:200
Report
RMRam Mehta
FollowOct 08, 2025 15:33:04Baran, Rajasthan:बारां- अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया प्रमोद जैन भाया को टिकट, कांग्रेस ने आभार व्यक्त किया, मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowOct 08, 2025 15:32:350
Report
SSsubhash saheb
FollowOct 08, 2025 15:32:220
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 08, 2025 15:32:020
Report
APAVINASH PATEL
FollowOct 08, 2025 15:31:550
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 08, 2025 15:31:39Noida, Uttar Pradesh:RAMPUR AZAM KHAN ब Bite है। सपा नेता आजम खान की बाइट है।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowOct 08, 2025 15:31:320
Report
Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:मऊ: मधुबन में फेसबुक टिप्पणी और रंग फेंकने को लेकर दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का CCTV फुटेज वायरल हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
FollowOct 08, 2025 15:31:130
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowOct 08, 2025 15:30:570
Report
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowOct 08, 2025 15:30:330
Report