Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pali306401
पुलिस साइबर सेल के अफसर गौतम आचार्य की अपराध रोकथाम में अहम भूमिका
SRSANDEEP RATHORE
Oct 08, 2025 13:31:18
Pali, Rajasthan
गौतम आचार्य, मुख्य आरक्षक, प्रभारी साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कायार्लय में तैनात गौतम आचार्य द्वारा पूरे जिले में चोरी, लूट, नकबजनी , हत्या की अनट्रेस वारदात को ट्रेस आउट करवाने में अहम भूमिका निभाई, तकनीकि कौशल और सूझबूझ से काम कर अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर पाली पुलिस को गौरान्वित किया हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Oct 08, 2025 15:33:20
Jaipur, Rajasthan:नीमराना(कोटपूतली-बहरोड़).....नीमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा के विजयनगर में हुई ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कार्रवाई कर किया है। कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा के विजयनगर में 2-3 अक्टूबर की रात में हुई हत्या और शव जलाने की वारदात के पीछे का राज पुलिस टीम ने बुधवार शाम सुलझा लिया है। थाना प्रभारी राजेश मीणा के नेतृत्व में तुरंत कार्रवाई कर टीम गठित की गई थी।जांच के दौरान मृतक की पहचान कर हत्या के आरोपी बृजेश उर्फ बिरजू (20)पुत्र चौंपसिंह बंजारा निवासी गली नंबर 1 रोशन नगर फरीदाबाद जो हाल किराएदार शीतल नगर माधोसिंहपुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मृतक की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया था। थाने में मृतक अधेड़ लालचंद(43) निवासी लांबी अहीर थाना पचेरी कलां जिला झुंझुनू की हत्या की घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर कार्रवाराई की गई। मृतक अधेड़ व्यक्ति लालचंद सेन की मौत मामले में पुलिस ने सर्वप्रथम मर्ग का मामला दर्ज किया था लेकिन जांच के आधार पर लूट के इरादे से लालचंद की हत्या चारपाई पर सोते हुए के सिर में ईंट मारकर की गई।सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बृजेश उर्फ बिरजू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने मोबाइल के लिए व्यक्ति की हत्या करना कबूल किया है।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Oct 08, 2025 15:32:22
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - जहरीले साँप के काटने से मासूम की मौत धमतरी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है... जंहा जहरीले साँप के डसने से महज़ दो साल के मासूम की मौत हो गई.... रात में परिवार गहरी नींद में था, तभी जहरीले कैरेट साँप ने बच्चे को काट लिया.... कुछ देर बाद जब परिजनों ने देखा कि बच्चे की हालत बिगड़ रही है, तो वे फौरन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुँचे, मगर डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूज़ मासूम की ज़िंदगी मौत के आगे हार गई..... घटना के बाद ग़म और ग़ुस्से से भरे परिजनों ने साँप को तलाश कर मार डाला... पूरे मोहल्ले में सन्नाटा और मातम का माहौल है.... पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है.... लोगों का कहना है कि बरसात के इस मौसम में साँपों की बढ़ती हरकतें अब ख़तरे की घंटी बन चुकी हैं.... प्रशासन और आम लोगों से अपील है कि वे सतर्क रहें, घरों के आसपास की सफ़ाई रखें और किसी भी संदिग्ध हालत में तुरंत अस्पताल जाएँ — क्योंकि ज़रा-सी लापरवाही, एक नन्हीं जान की क़ीमत बन सकती है。
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Oct 08, 2025 15:31:55
Sakti, Chhattisgarh:सक्ती पुलिस ने आर.के.एम. पावर प्लांट दुर्घटना में कड़े धराओ पर प्लांट मालिको एवं डायरेक्टर पे अपराध दर्ज किया है, आज सक्ती के डभरा ब्लॉक स्थित आर.के.एम. पावर प्लांट, डभरा स्थित बॉयलर सेक्शन में लिफ्ट टूटकर गिर जाने से लगभग 10 श्रमिक घायल हो गए थे। सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु जिंदल फोर्टिस अस्पताल, रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान चार श्रमिकों की मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सक्ती पुलिस द्वारा स्थल पर निरीक्षण किया गया तथा प्रारंभिक विवेचना उपरांत आर.के.एम. पावर जेनरेशन कंपनी के निदेशकों एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध गंभीर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के प्रकरण में अपराध दर्ज किया गया है। प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 106(1), 289 एवं 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभियुक्तों में— 1. कंपनी के मालिक / डायरेक्टर डॉ. अंडल अरमुगम 2. डायरेक्टर टी.एम. सिंगरवेल 3. प्लांट हेड एवं एडिशनल डायरेक्टर (नाम दर्ज किया जाना है) 4. फेक्टी मैनेजर सम्मुख राव 5. बॉयलर एवं टर्बाइन मेंटेनेंस हेड कमलेश कुमार अग्रवाल 6. सेफ्टी ऑफिसर मनोज राउत 7. पी एंड एम मेंटेनेंस अधिकारी वेसलीमणि 8. लिफ्ट इंजीनियर कृष्णा गौरव तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं। घटना के बाद से सक्ती पुलिस द्वारा पीड़ित परिजनों की देखरेख, आवश्यक सहायता, एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल सुबह से ही प्लांट परिसर में तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा इस मामले की और गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Oct 08, 2025 15:31:32
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एयू उद्योगिनी कार्यक्रम के तहत यहां 38 महिला उद्यमियों के नए व्यवसायों की शुरुआत की गई और उन्हें सम्मानित भी किया गया। एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक और प्योर इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से चल रहे एयू उद्योगिनी सक्षम प्रोजेक्ट के अंतर्गत आगर जिले की 38 महिलाओं ने अब अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इन महिलाओं ने किराना स्टोर, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग एंड मैचिंग सेंटर, आटा चक्की, कॉस्मेटिक और रेडिमेड क्लॉथ जैसे विविध व्यवसाय शुरू किए हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम में महिलाओं के साथ-साथ जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों ने भी भागीदारी निभाई। आदीत चौधरी CSR मैनेजर ... आगर जिले में आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम में आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक संजय सक्सेना, बलवंत चौहान, मोहम्मद रिज़वान, एयू बैंक के CSR से पीयूष बरडिया, आदित्य चौधरी और क्लस्टर मैनेजर नरेंद्र सिंह शक्तवत सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। निशांत दुबे ने बताया कि एयू उद्योगिनी सक्षम प्रोजेक्ट के तहत अब तक राजस्थान और मध्य प्रदेश की 1900 से अधिक महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने में सहयोग दिया गया है। इनमें मंदसौर, रतलाम और आगर मालवा जैसे जिले भी शामिल हैं।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Oct 08, 2025 15:31:13
Niwari, Madhya Pradesh:निवार्डी जिले की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में रामराजा सरकार मंदिर के आज से खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है, बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी ओरछा में विराजमान राम राजा सरकार के दरबार के कपाट अब शारद पूर्णिमा के दूसरे दिन 8 अक्टूबर से सुबह प्रातः 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 1 बजे राजभोग के बाद बन्द होंगे और शाम को 7 बजे आरती के साथ कपाट खुलेंगे और 9:30 बजे रात्रि व्यारी के बाद भगवन शयन को जायेगे, यह परिवर्तन साल में दो बार मौसम के हिसाब से किया जाता है और यह परंपरा पिछले पांच सौ सालों से चली आ रही है, इस बदलाव से श्रदालुओं को भी सुविधा होती है, राजशाही परंपरानुसार चैत्र पूर्णिमा से मन्दिर सुबह 8 बजे खुलता है 12:30 बजे राजभोग आरती के बाद मन्दिर बन्द होता है शाम को 8 बजे आरती के साथ मन्दिर के पट खुलते है और रात्रि 10:30 पर शयन आरती के साथ पट बन्द होते है शारद पूर्णिमा के दूसरे दिन से रामराजा सरकार के दर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे, शाम को 7 बजे से 9:30 बजे तक भक्तो को दर्शन मिलते है इसके बाद शयन को भगवान अयोध्या चले जाते है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Oct 08, 2025 15:30:33
Raipur, Chhattisgarh:बालोद。 महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती प्रक्रिया, महतारी वंदन योजना और अन्य योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आज हिंद सेना सहित कई सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विभाग में मनमाने ढंग से भर्ती की जा रही है और महतारी वंदन योजना में अपात्र सरकारी कर्मचारियों को लाभ दिया जा रहा है। हिंद सेना, ओबीसी महासभा, आम आदमी पार्टी और अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि विभागीय पोषण आहार, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और मिशन वात्सल्य योजना में भी वित्तीय अनियमितता एवं दस्तावेजों में लिपापोती की जा रही है। उन्होंने 2024-25 की अस्थायी संविदा भर्ती, चाइल्ड हेल्पलाइन और सभी विभागीय योजनाओं की जांच की मांग की है आपको बता दें SDM ने पूरे मामले पर कार्रवाई की बात कही है। सभी संगठन रहे शामिल प्रदर्शन में यज्ञदेव पटेल (जिलाध्यक्ष, ओबीसी महासभा, बालोद), बालक सिंह साहू (जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, बालोद) और भगवती सोनकर (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, ओबीसी महासभा) ने खुलकर विरोध दर्ज कराया। हिंद सेना ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा।वहीं, स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि सभी आरोपों की जांच कर पारदर्शी तरीके से कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद आज का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया, हालांकि भर्ती प्रक्रिया और योजना लाभ वितरण में उठे सवाल अब जांच के दायरे में हैं। बाइट - भगवती सोनकर, ओबीसी महासभा बाइट - बालक साहू, आप
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top