Back
Gariaband493889blurImage

गरियाबंद: 25 लाख के डीजल घोटाले में CMHO कार्यालय का लिपिक निलंबित

PINEWZ
May 23, 2025 10:58:15
Gariyaband, Chhattisgarh

गरियाबंद जिले में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में पदस्थ लिपिक विजेंद्र ध्रुव को 25 लाख रुपये के डीजल घोटाले में निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि लिपिक ने सरकारी वाहनों में डीजल के नाम पर फर्जी बिल पास कराकर भारी वित्तीय अनियमितता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने विशेष जांच समिति गठित की थी। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर लिपिक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शासन द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनाई जा रही सख्ती का उदाहरण मानी जा रही है। इस घोटाले के उजागर होने के बाद जिले के अन्य विभागों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|