Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baloda Bazar493332

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिसकर्मी की जलाई गई कार

Jul 19, 2024 05:53:19
Baloda Bazar, Chhattisgarh

बलौदाबाजार जिले में बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाया है। वहीं निपनिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी किसन कुंभकार के घर के सामने खड़ी कार को रात में आग लगा दी गई। साथ ही दमकल के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई। आपको बता दें कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह घटना जिले में पुलिस को टारगेट करने का ताजा मामला है। सूचना के अनुसार इससे पहले आरक्षकों के दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 08, 2025 07:34:55
Dudu, Rajasthan:सांभरलेक(जयपुर) - सांभरलेक में कॉलेज प्राचार्य के कार्यालय पर छात्रों ने जड़ा ताला, अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से ABVP कार्यकर्ता कर रहे मांग। विद्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व में किया था प्रदर्शन; आज फिर अपनी मांगों को लेकर विद्यार्थी कर रहे प्रदर्शन। कॉलेज के गेट पर छत पर बैठे छात्र। सूचना पर सांभरलेक थानाधिकारी राममिलन मीणा मौके पर पहुंचे। राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय का मामला। ABVP के छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के गेट के ताला जड़ दिया और गेट की छत पर बैठकर अपनी मांगें पूरी करने की मांग की। छात्रों ने रिक्त पड़े व्याख्याताओं, प्रयोगशाला सहायकों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। लंबे समय से बंद पड़ी लाइब्रेरी और कैंटीन को तुरंत शुरू करने के साथ ही, आईडी कार्ड और अब तक के देय प्रमाण-पत्र उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं। प्राचार्य मोहम्मद अनवर कुरैशी ने बताया कि छात्रों की कई मांगों को पूरा कर दिया गया है और अन्य के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। सांभरलेक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से समझाइश की, पर छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Dec 08, 2025 07:33:15
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Dec 08, 2025 07:32:58
Basti, Uttar Pradesh:खून के रिश्ते भी अजीब होते हैं, वे वर्षो बाद भी अपनों से बहुत दूर मिलने के लिये बेचैन हो जाते हैं। पूर्वांचल में गिरिमिटिया मजदूरों की अपनी अलग दास्तान है। बस्ती जनपद के बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र के कबरा गांव में 115 साल बाद फिजी से अपने परिवार को ढूंढते हुए बस्ती पहुंच गए और अपनों से मिलकर उनकी आंखे छलक आयी। फिजी से एक परिवार अपने पूर्वजों की जन्म स्थली को खोजने आया था। इनके पुरखे 115 साल पहले फिजी जाकर बस गए थे. आखिरकार, उन्होंने अपनी जड़ों की तलाश पूरी कर ली और उस परिवार को ढूंढ निकाला, जो उनका है। रविन्द्रदत्त और उनकी पत्नी केशनी हरे की खुशी इस मौके पर देखने लायक थी। रविंद्र ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर मन्नत भी मांगी थी।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 08, 2025 07:31:18
Barmer, Rajasthan:NH-68 बना ‘निजी बस साम्राज्य’ बाड़मेर शहर प्रशासन की चुप्पी पर सवाल बाड़मेर शहर से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 68 अब किसी हाईवे की तरह नहीं, बल्कि निजी बस संचालकों के कब्जे में चल रहे एक अराजक बस स्टैंड जैसा दिखाई देने लगा है। जिस सड़क पर वाहनों को तेज़ी से गुजरना चाहिए, वहाँ सुबह से लेकर देर रात तक बसों की मनमानी ठहराव, सड़क के बीचों-बीच यात्री उतारना-चढ़ाना और कतारबद्ध खड़े वाहनों का तांडव लगातार चलता रहता है। NH-68 पर यह अनियंत्रित कब्जाधारी संस्कृति अब इतनी विकराल हो चुकी है कि शहर का ट्रैफिक रोज़ाना बंधक बनकर रह जाता है। स्थिति इतनी गंभीर है कि हाईवे के नाम पर चल रहा यह मार्ग अब एक जोखिम भरा गलियारा बन चुका है। बसों का अचानक ब्रेक मारकर रुक जाना, दोपहिया वाहनों को किनारे ठेल देना और पैदल राहगीरों को ऐसे धकेलना जैसे वे इस मार्ग के वैध हिस्सेदार ही न हों ये दृश्य अब आम हो गए हैं। हर मोड़ पर दुर्घटना का खतरा धुआँ बनकर तैरता दिखता है, लेकिन व्यवस्था का पहिया वहीं ठहरा है, जहाँ कई साल पहले था। सबसे हैरान करने वाली बात यह कि परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन, NHAI और स्थानीय जनप्रतिनिधि चारों तरफ से जिम्मेदारी का ऐसा सामूहिक मौन है कि लगता है मानो पूरी व्यवस्था ने इस कब्जे को स्वीकृति दे दी हो। सड़क पर मंडरा रहा खतरा किसी की प्राथमिकता में नहीं है। बस संचालकों की दादागिरी इस हद तक पहुँच चुकी है कि नियम-कानून की बात करना भी शहरवासियों को ‘गलती’ जैसा महसूस होता है। शिकायतें होती हैं, आवाजें उठती हैं, लेकिन कार्रवाई? बस काग़ज़ी औपचारिकताओं तक सीमित। यह स्थिति सिर्फ यातायात अव्यवस्था नहीं है? यह शहर की सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। हाईवे पर चलने वाली एम्बुलेंसें तक इन बसों के बीच फँस जाने की मजबूरी झेलती हैं। शहर की धमनियों को जोड़ने वाला यह मार्ग अब एक ऐसी जगह बन चुका है? जहाँ हर वाहन चालक डर और झुंझलाहट के साथ गुजरता है। सवाल यह है? कि क्या प्रशासन इस अनियंत्रित अराजकता को सामान्य मान चुका है? या फिर जिम्मेदार कुर्सियाँ इस हद तक सुन्न हो चुकी हैं कि शहर को दम घोंटती यह स्थिति भी उन्हें जगाने में नाकाम है? बाइट : मगाराम , कार्यवाहक प्रभारी यातायात बाड़मेर के लोग सिर्फ एक सवाल पूछते हैं NH-68 आखिर किसका है? शहर का, या निजी बस संचालकों के चुने हुए गिरोह का? यदि यह हाईवे सच में बाड़मेर की जनता का है, तो अब समय आ गया है कि उपद्रवी कब्जे पर रोक लगे, बस स्टॉपिंग ज़ोन तय हों और नियम ऐसे लागू हों कि कानून का वजन बस संचालक नहीं, आम नागरिक भी महसूस करे। शहर इंतज़ार में है कदम किसके सिर पर पड़ेगा: अव्यवस्था के, या जनता के?
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 08, 2025 07:22:45
Noida, Uttar Pradesh:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साल 2023 में वरुणा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सिद्धारमैया को नोटिस जारी किया है यह याचिका वरुणा विधानसभा क्षेत्र के वोटर के .शंकरा ने दायर की थी。 याचिका में आरोप लगाया है कि 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र में जो 5 वायदे किए है वो वोटरों को रिश्वत देने के बराबर हैं और इसे जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत 'करप्ट प्रैक्टिस' माना जाना चाहिए। याचिकाकर्ता के मुताबिक चूंकि यह घोषणापत्र सिद्धारमैया की सहमति से जारी हुआ था, इसलिए उन पर 'भ्रष्ट आचरण ' का मामला बनता है। याचिका में सिद्धारमैया का चुनाव रद्द करने और उन्हें अगले 6 साल के लिए चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की गई है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने अप्रैल में इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि चुनाव में किये गए वायदे 'करप्ट प्रैक्टिस' के दायरे में नहीं आते। इस आदेश को याचिकाकर्ता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Dec 08, 2025 07:21:48
Lakhimpur, Uttar Pradesh:जैसे-जैसे कोहरा बढ़ रहा है वैसे-वैसे विजिबिलिटी कम होने के चलते हादसों की संख्या भी बढ़ने लगी है । ताजा मामला लखीमपुर खीरी के पीलीभीत बस्ती मार्ग का है जहां खीरी थाना इलाके चहमलपुर गुरुद्वारे के पास घने कोहरे के चलते कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार पांच लोगों घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग शिक्षक बताए जा रहे हैं । हालांकि कार में मौजूद महिला शिक्षक और एक अन्य को ज्यादा चोटें आई हैं लेकिन बाकी सवार सामान्य बताया जा रहे हैं घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते तीन दिन की बात की जाए तो लखीमपुर खीरी मैं कोहरे की चादर देखने को मिल रही है जिसके चलते ठंड भी बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को सतर्कता और सावधानी बरतने की सलाह प्रशासन द्वारा दी जा रही है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 08, 2025 07:21:19
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के तिलई मौआर गांव में पारिवारिक विवाद ने एक दर्दनाक रूप ले लिया। शक और अवसाद में डूबी एक मां ने अपनी छोटी बेटी को दीमक मारने वाला कीटनाशक ग्लूकोज बताकर पिला दिया और खुद भी वही जहरीला पदार्थ पी लिया। इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी बाल-बाल बच गई। एक रिपोर्ट 38 वर्षीय रंजना देवी को शक था कि उसके पति बालेंद्र पटेल का अपनी ही भाभी से प्रेम संबंध है। शनिवार दोपहर इसी बात को लेकर रंजना और उसकी जेठानी के बीच विवाद हो गया। गुस्से और तनाव में रंजना ने गांव की दुकान से दीमक मारने वाला जहर खरीदा और घर आकर उसका घोल बना लिया। उसने अपनी छह वर्षीय बेटी आस्था को ग्लूकोज बताकर पिला दिया। वहीं 11 वर्षीय बड़ी बेटी अतिस्था को भी वह पदार्थ पीने को कहा, लेकिन अतिस्था को कुछ शक हुआ और वह वहां से भागकर अपनी बड़ी मम्मी को सूचना देने पहुंच गई। सूचना मिलने पर बड़ी मम्मी घर पहुंचीं तो दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज देने पर रंजना ने किसी तरह दरवाजा खोला। दोनों को तुरंत सर्रोई अस्पताल, फिर वहां से मंडलीय अस्पताल और बाद में गंभीर हालत के कारण वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। रविवार को इलाज के दौरान मां-बेटी दोनों ने दम तोड़ दिया। रंजना का पति बालेंद्र पटेल, जो महाराष्ट्र के सूरत में नौकरी करता है, अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन मनाकर 29 नवंबर को सूरत लौटा था। घटना की खबर मिलते ही वह घर की ओर रवाना हो गया। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई उसके आने के बाद करेगी। बालेंद्र दो भाइयों में छोटा है, जबकि बड़ा भाई गांव में रहकर खेती करता है। दोनों ही परिवार गांव में साथ रहते हैं। पति और भाभी के बीच संबंधों के शक ने दो जिंदगियाँ छीन लीं। गांव में मातम पसरा है और लोग स्तब्ध हैं कि एक घर के अंदर मनमुटाव ने इतना बड़ा हादसा कर दिया। विंध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने पुष्टि की कि बड़ी बेटी अतिस्था की समझदारी से वह बच गई, जबकि मां-बेटी को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 08, 2025 07:20:30
Delhi, Delhi:साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक युगांडा को गिरफ्तार किया विदेशी नागरिक आरोपी हेनी ट्रेप मे दिल्ली के लोगो को फंसा कर के साइबर ठगी करता था शिकायतकर्ता से इन्वेस्टमेंट के बहाने ₹1,90,000 की ठगी हुई आरोपी 14 NCRP शिकायतों/मामलों में शामिल पाया गया लोकेशन..... दिल्ली दिल्ली के किशन गढ़ निवासी मिस्टर ए. की शिकायत NCRP पोर्टल के ज़रिए साइबर, साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट को मिली, जिसमें उसने बताया कि उसे डेटिंग ऐप “Happn” से एक लड़की का मोबाइल नंबर मिला। लड़की ने धीरे-धीरे उसका भरोसा जीत लिया और खुद को ब्यूटी-प्रोडक्ट्स कंपनी “Echem” की एम्प्लॉई बताया। उसने उसे एक धोखाधड़ी वाले “बिज़नेस के मौके” का लालच दिया—असम से ₹2 लाख प्रति लीटर में एक रेयर तेल खरीदने और उसे ₹3.5 लाख में बेचने का, और तुरंत ज़्यादा रिटर्न देने का वादा किया। उस पर भरोसा करके, पीड़ित ने कई बैंक अकाउंट में ₹1,90,000 ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के कुछ ही देर बाद, आरोपी ने उसे ब्लॉक कर दिया और गायब हो गया। तेल के बिजनेस समेत पूरी कहानी मनगढ़ंत निकली शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई जांच के दौरान आरोपी का पता लगाया। गुरुग्राम, महरौली, बुराड़ी और आस-पास के इलाकों में कई रेड की गईं, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार जगह बदलते रहे। आखिरकार, लगातार टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए, टीम ने बुराड़ी से 38 साल के युगांडा के नागरिक माइकल इगा को पकड़ा। जुर्म करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फ़ोन उसके पास से बरामद किया गया। प्रोटोकॉल के मुताबिक, विदेशी नागरिक के बारे में युगांडा एम्बेसी और FRRO को जानकारी भेजी गई टीम ने ₹22,500/- कैश, 4 मोबाइल फ़ोन, 1 लैपटॉप और 6 डेबिट कार्ड भी बरामद किए, जिनका इस्तेमाल धोखाधड़ी के पैसे लेने और घुमाने में किया गया था। आरोपी NCRP पोर्टल से जुड़े 14 साइबर-फ्रॉड मामलों में शामिल पाया गया
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 08, 2025 07:19:44
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे रिपोर्टर द्वारा दी गई जानकारी: अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरपीएससी की सेकंड ग्रेड टीचर 2022 परीक्षा में बैठने वाले डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी डमी कैंडिडेट ने 3 लाख रुपए लेकर एग्जाम दिया था। डमी कैंडिडेट ने उस परीक्षा को भी पास कर लिया था। आरपीएससी की ओर से जब काउंसलिंग की गई तो उसमें फोटो मैच नहीं होने पर फर्जीवाड़ा सामने आया। पुलिस पूर्व में मुख्य कैंडिडेट को गिरफ्तार कर चुकी है। डमी कैंडिडेट से पुलिस पूछताछ कर रही है। अभय कमांड एडिशनल एसपी गणेशराम ने बताया कि आरपीएससी की ओर से 2022 में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, जिसमें कैंडिडेट जिला बाड़मेर निवासी जगदीश मेघवाल का परीक्षा केंद्र जोधपुर में आया था। कैंडीडेट के द्वारा एग्जाम पास करने के लिए अपने स्थान पर जिला जालौर के रहने वाले दीपाराम बिश्नोई को डमी कैंडिडेट बिठाया था। इस परीक्षा को डमी कैंडिडेट दीपाराम की ओर से पास कर लिया गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरपीएससी के द्वारा इस मामले में काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान मूल भरे गए फॉर्म और उपस्थिति पत्र की जांच की गई तो उसमें कैंडिडेट की फोटो मैच नहीं हुई। इसके बाद आरपीएससी के सामने फर्जीवाड़ा सामने आया था। आरपीएससी की ओर से सिविल लाइन थाने में जनवरी 2024 में मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मूल कैंडिडेट जिला बाड़मेर निवासी जगदीश मेघवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। एडिशनल एसपी गणेशराम ने बताया कि पूर्व में कैंडेडेट जगदीश को पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। डमी कैंडिडेट दीपाराम फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर जिला जालौर के रहने वाले दीपाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी डमी कैंडिडेट ने करीब 3 लाख लेकर असली कैंडिडेट की जगह परीक्षा दी थी। पुलिस गिरफ्तार डमी कैंडिडेट से मामले में पूछताछ कर रही है। बाइट - गणेशराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
17
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 08, 2025 07:19:15
Jaipur, Rajasthan:सरकारी सिस्टम में आलस्य और लापरवाही की जमी हुई परतें गुरुवार को साफ दिखाई दीं। सुबह 9:40 बजे प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने जब पंत कृषि भवन मुख्यालय पर औचक निरीक्षण किया, तो कई कार्यालय सिर्फ ताले बंद अवस्था में मिले। जिन कमरों में ताले खुले थे, वहां सीटें खाली और कुर्सियां बिना कर्मी के मिलीं मानो समय से नही पहुँचना उनकी आदत बन चुकी है। वरिष्ठ शासन उप सचिव केआर मीना के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई से लगता है कि सिस्टम इतनी ढीली पकड़ में कैसे ढल गया? फाइलें, प्रोजेक्ट, योजनाएं कब और कैसे आगे बढ़ती होंगी? निरीक्षण में 20 उपस्थिति रजिस्टर जब्त किए गए और आंकड़े चौंकाने वाले रहे। राजपत्रित 242 में से 116 अधिकारी गायब। अराजपत्रित 328 में से 173 कर्मचारी अनुपस्थित। यानी आधा से अधिक स्टाफ कार्य समय शुरू होने के बाद भी मौजूद नहीं मिला। सवाल यह भी क्या ये कर्मचारी सिर्फ वेतन लेने आते हैं या कार्यालय भी? निरीक्षण टीम में महेन्द्र कुमार सरावता, कैलाश मीणा, पुष्कर राज जाटव, चेनाराम भदाला, सुरेन्द्र सिंह, तरूण कुमार और कृष्णावतार कटारिया भी शामिल रहे।
23
comment0
Report
Advertisement
Back to top