बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रिसदा में 'स्वच्छता ही सेवा' संदेश पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण, पेयजल स्रोत, और गांव के चौक-चौराहों व नालियों की सफाई की। इसके साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।