
भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा के सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में लगी भीषण आग
Raipur- बलौदाबाजार में वन्यप्राणी की मौत, निलंबन और नोटिस की कहानी
बलौदाबाजार वन मंडल के वन परिक्षेत्र अर्जुनी में सीसीएफ रायपुर व वनमंडल अधिकारी बलौदाबाजार की संयुक्त कार्यवाही करते हुए वन्यप्राणी की मौत के मामले में बीट गाड सहित डिप्टी रेंजर निलंबित एव प्रभारी रेंजर को कारण बताओ नोटिस लापरवाही मामले में बीड गाड गोविंद केवट व डिप्टी रेंजर संतराम ठाकुर को निलंबित कर दिया है। जानकारी अनुसार बिना पोस्ट मार्टम के बायसन वन्यप्राणी का किया था शवदाह।
Raipur- बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे
जिले में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपरा को समर्पित एक अनूठा आयोजन भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा के जोगी द्वीप में देखने को मिला. आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे।
बलौदाबाजार में रिसदा स्कूल के छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रिसदा में 'स्वच्छता ही सेवा' संदेश पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण, पेयजल स्रोत, और गांव के चौक-चौराहों व नालियों की सफाई की। इसके साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।
बलौदाबाजार के चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
कोलकाता में एक महिला चिकित्सक पर हुए हमले की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना के विरोध में बलौदाबाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक पत्र भी सौंपा, जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना ने चिकित्सकों की सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उठा दिया है।