बलौदाबाजार में रिसदा स्कूल के छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रिसदा में 'स्वच्छता ही सेवा' संदेश पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण, पेयजल स्रोत, और गांव के चौक-चौराहों व नालियों की सफाई की। इसके साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।
बलौदाबाजार के चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
कोलकाता में एक महिला चिकित्सक पर हुए हमले की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना के विरोध में बलौदाबाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक पत्र भी सौंपा, जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना ने चिकित्सकों की सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उठा दिया है।
10 जून को हुई हिंसा व आगजनी मामले में बयान देने बलौदा बाजार पहुंचे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव
बलौदा बाजार में 10 जून को हुए हिंसा और आगजनी मामले में बयान दर्ज कराने वाले भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार पहुंचे। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस विधायक से पूछताछ के लिए 3 बार नोटिस जारी कर चुकी है तथा रविवार को विधायक निवास पर भी पहुंची थी। हालांकि विधायक अपने निवास में नही मिले थे। विधायक बीते दिन लगभग शाम 5:30 बजे SP ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराए थे। वहीं पुलिस मामले को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस पहुंची
10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए आज बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह यादव के निवास पर पहुंची। पुलिस दोपहर करीब 2 बजे विधायक के निवास पहुंची लेकिन विधायक वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस टीम में एएसपी अभिषेक सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब विधायक को नोटिस जारी करेगी या फिर उनके निवास पर दोबारा जाएगी।
बलौदाबाजार में किसानों ने रोका छेका योजना पुनः शुरू करने की मांग की
बलौदाबाजार में पूर्व सरकार द्वारा संचालित रोका छेका योजना के बंद होने के कारण ग्राम गिदपुरी के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर योजना को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन से खाली पड़े गौठानों में पशुओं के लिए खाना, पानी, और चारे की व्यवस्था करने की अपील की। ग्रामीण किसानों का कहना है कि घुमंतु पशुओं के कारण उनकी फसल को नुकसान हो रहा है क्योंकि खेतों में फसल की चराई पशुओं द्वारा की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिसकर्मी की जलाई गई कार
बलौदाबाजार जिले में बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाया है। वहीं निपनिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी किसन कुंभकार के घर के सामने खड़ी कार को रात में आग लगा दी गई। साथ ही दमकल के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई। आपको बता दें कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह घटना जिले में पुलिस को टारगेट करने का ताजा मामला है। सूचना के अनुसार इससे पहले आरक्षकों के दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए थे।