Back
Devesh Sahu
Baloda Bazar493332blurImage

भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा के सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में लगी भीषण आग

Devesh SahuDevesh SahuApr 16, 2025 07:28:36
Baloda Bazar, Chhattisgarh:
बलौदाबाजार ब्रेकिंग भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा के सौरभ इंटरप्राइजेज नामक दुकान में लगी भीषण आग आग लगने के कारणों का नहीं चला पता फायर ब्रिगेड ,पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बीती रात्रि पाया गया आग पर काबू.. सौरभ इंटरप्राइजेज से लगी दो दुकाने भी आई आग की चपेट में.. आग लगने से दुकान संचालक को हुवा लाखो का नुकसान..
1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

Raipur- बलौदाबाजार में वन्यप्राणी की मौत, निलंबन और नोटिस की कहानी

Devesh SahuDevesh SahuApr 15, 2025 07:37:13
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

बलौदाबाजार वन मंडल के वन परिक्षेत्र अर्जुनी में  सीसीएफ रायपुर व वनमंडल अधिकारी बलौदाबाजार की संयुक्त कार्यवाही करते हुए वन्यप्राणी की मौत के मामले में बीट गाड सहित डिप्टी रेंजर निलंबित एव प्रभारी रेंजर को कारण बताओ नोटिस लापरवाही मामले में बीड गाड गोविंद केवट व डिप्टी रेंजर संतराम ठाकुर को निलंबित कर दिया है। जानकारी अनुसार बिना पोस्ट मार्टम के बायसन वन्यप्राणी का किया था शवदाह। 

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

Raipur- बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे

Devesh SahuDevesh SahuApr 15, 2025 07:33:39
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

 जिले में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपरा को समर्पित एक अनूठा आयोजन भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा के जोगी द्वीप में देखने को मिला. आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे। 

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

बलौदाबाजार में रिसदा स्कूल के छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

Devesh SahuDevesh SahuOct 02, 2024 05:17:16
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

बलौदाबाजार जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रिसदा में 'स्वच्छता ही सेवा' संदेश पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण, पेयजल स्रोत, और गांव के चौक-चौराहों व नालियों की सफाई की। इसके साथ ही, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत सोमवार को छात्राओं ने रंगोली, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश फैलाया।

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

बलौदाबाजार के चिकित्सकों ने कोलकाता की घटना के विरोध में किया प्रदर्शन

Devesh SahuDevesh SahuAug 16, 2024 16:06:54
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

कोलकाता में एक महिला चिकित्सक पर हुए हमले की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है। इस घटना के विरोध में बलौदाबाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल के नाम एक पत्र भी सौंपा, जिसमें त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना ने चिकित्सकों की सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उठा दिया है।

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

10 जून को हुई हिंसा व आगजनी मामले में बयान देने बलौदा बाजार पहुंचे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव

Devesh SahuDevesh SahuJul 23, 2024 12:43:33
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

बलौदा बाजार में 10 जून को हुए हिंसा और आगजनी मामले में बयान दर्ज कराने वाले भिलाई विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार पहुंचे। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस विधायक से पूछताछ के लिए 3 बार नोटिस जारी कर चुकी है तथा रविवार को विधायक निवास पर भी पहुंची थी। हालांकि विधायक अपने निवास में नही मिले थे। विधायक बीते दिन लगभग शाम 5:30 बजे SP ऑफिस पहुंचे थे, जिसके बाद थाना सिटी कोतवाली पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराए थे। वहीं पुलिस मामले को लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस पहुंची

Devesh SahuDevesh SahuJul 21, 2024 12:51:36
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

10 जून को बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पूछताछ के लिए आज बलौदाबाजार पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र सिंह यादव के निवास पर पहुंची। पुलिस दोपहर करीब 2 बजे विधायक के निवास पहुंची लेकिन विधायक वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस टीम में एएसपी अभिषेक सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब विधायक को नोटिस जारी करेगी या फिर उनके निवास पर दोबारा जाएगी।

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

बलौदाबाजार में किसानों ने रोका छेका योजना पुनः शुरू करने की मांग की

Devesh SahuDevesh SahuJul 20, 2024 10:58:41
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

बलौदाबाजार में पूर्व सरकार द्वारा संचालित रोका छेका योजना के बंद होने के कारण ग्राम गिदपुरी के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर योजना को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन से खाली पड़े गौठानों में पशुओं के लिए खाना, पानी, और चारे की व्यवस्था करने की अपील की। ग्रामीण किसानों का कहना है कि घुमंतु पशुओं के कारण उनकी फसल को नुकसान हो रहा है क्योंकि खेतों में फसल की चराई पशुओं द्वारा की जा रही है।

1
Report
Baloda Bazar493332blurImage

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में पुलिसकर्मी की जलाई गई कार

Devesh SahuDevesh SahuJul 19, 2024 05:53:19
Baloda Bazar, Chhattisgarh:

बलौदाबाजार जिले में बदमाशों ने पुलिस को निशाना बनाया है। वहीं निपनिया पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी किसन कुंभकार के घर के सामने खड़ी कार को रात में आग लगा दी गई। साथ ही दमकल के पहुंचने से पहले ही कार जलकर राख हो गई। आपको बता दें कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और यह घटना जिले में पुलिस को टारगेट करने का ताजा मामला है। सूचना के अनुसार इससे पहले आरक्षकों के दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए थे।

1
Report