कर्मचारी की डिमांड पूरी करने के बाद भी खाता खेसरा में नहीं हुआ सुधार, न्याय के लिए भटक रहे रैयत
पिपरा के चंपानगर निवासी संदीप कुमार ने CO को आवेदन दिया कि मौजा दुबियाही के खाता 53 के विभिन्न खेसरा की जमीन का लगान वित्तीय वर्ष 2020-21 तक का उन्हें प्राप्त है। जब 2021-22 का रशिद कटाने गया तो तत्कालीन हल्का कर्मचारी लालबहादुर ने कहा कि आपके जमीन का 3 खेसरा 773, 774 और 780 पर लाल कलम से कटीन कर दिया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसे सुधार करने के लिए लालबहादुर द्वारा नगदी की डिमांड की गई जिसे पूरा कर दिया गया। इसके बावजूद न तो जमीन के खेसरा में सुधार हुआ न ही पैसे लौटाए गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
 ALOK KUMAR GUPTA
ALOK KUMAR GUPTA Amresh PiNewz
Amresh PiNewz Rajendra Soni
Rajendra Soni