पिपरा में पुलिस ने 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर शराब पकड़ी!
पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर देसी शराब बरामद की है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जीवछपुर में एक कार से 360 बोतल नेपाली देसी शराब मिली। वहीं, दीनापट्टी पंचायत के एन एच 327 ई हनुमान मंदिर के पास एक कार को रोकने पर उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप पाया गया। कार पर सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद सामग्री को खोलकर देखा तो कुल 1150 बोतल विशकप कफ सिरप बरामद हुआ। मामले की आगे की जांच जारी है।
कलश यात्रा में शामिल हुई हजारों कन्याएं, बारिश में भीगते हुए किया जल भराव
पिपरा के श्यामनगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता रानी के दरबार में कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। हल्की बारिश के बावजूद हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और करीब सात-आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर बारिश में भीगते परमाने नदी से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। मालूम हो कि श्यामनगर के शिव दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कई तरह के धार्मिक आयोजन की शुरुआत भी हो जाती है। जिससे दस दिनों तक यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है।
लिटियाही नहर के किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही नहर के किनारे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिली है कि भैंस का चारा करा रहे लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी, मृतक अधेड़ कौन है? कहां का है? और कैसे उसकी मौत हुई? ये स्पष्ट नहीं हो सकी है। लिहाजा मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पिपरा प्रखंड के सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया
पिपरा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 महीने के बच्चों का अन्नप्राशन 19 तारीख को आयोजित किया गया। प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद ने केंद्र संख्या 109 में जाकर बच्चों का अन्नप्राशन किया और उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद माताओं को पोषण युक्त भोजन के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने बच्चों को स्वस्थ आहार देने के लिए प्रेरित किया गया।
पिपरा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, 251 कन्याओं ने लिया भाग
पिपरा के दीनापट्टी में बाबा विश्वकर्मा की पूजा के लिए भव्य तैयारी की गई है। आज इस अवसर पर 251 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ एक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का शुभारंभ उप प्रमुख बबलू चौधरी और समाजसेवी काजल नारायण ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एसएच 327 सड़क से दीनापट्टी के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिवाले नदी तक पहुंची। वहां पंडितों ने विधिवत मंत्र उच्चारण किया, और यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई, जहां पूजा की तैयारी की जा रही है।
त्रिवेणीगंज में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, 4 जवान और खनन इंस्पेक्टर घायल
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के टॉल टैक्स के पास लक्ष्मीनियां में अवैध खनन को रोकने गई खनन टीम पर हमला हुआ। खनन इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि सीएम के जनता दरबार में अवैध खनन की शिकायत के बाद टीम जांच के लिए गई थी। टीम ने अवैध खनन के बालू और ट्रैकर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तभी वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में 4 जवान और खनन इंस्पेक्टर घायल हो गए जबकि एक महिला भी घायल हुई। सभी घायलों का त्रिवेणीगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।
पिपरा थाना क्षेत्र के सुरियारी स्कूल में शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सुरियारी में शौचालय के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार पुराने ईंटों का इस्तेमाल कर रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान, आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन शौचालय की दीवार को तोड़ दिया।
पिपरा में बाइक टक्कर में एक युवक की गई जान, पुलिस जांच में जुटी
पिपरा थाना क्षेत्र के बेलदरा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पिपरा पुलिस और परिजनों को दी गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पिपरा में शनिवार को नहर में बहे बालक का आज शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम
पिपरा के छिट दुबियाही वार्ड नं. 17 में बीते शनिवार एक 8 वर्षीय नाबालिग जो नहर किनारे खेलते समय पैर फिसलने के कारण नहर में बह गया था। जहां बच्चे की खोजबीन जारी थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह त्रिवेणीगंज के बैजनाथपुर वार्ड नं. 9 से सूचना मिली कि एक बच्चे का शव नहर में देखा गया। परिवार वाले जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान की। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।
डीएम कौशल कुमार के अचानक निरीक्षण से पिपरा अंचल कार्यालय में हड़कंप
डीएम कौशल कुमार ने आज पिपरा अंचल सह प्रखंड कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ एडीएम रसीद कलीम अंसारी और डीसीएलआर अली अकरम भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने दाखिल खारिज, म्यूटेशन और ऑनलाइन कार्यों की प्रगति की जांच की। उन्होंने लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अंचल से संबंधित सभी कार्यों की जांच की गई। डीएम ने पिपरा सीओ को निर्देश दिया कि वे लंबे समय से लंबित म्यूटेशन मामलों की जांच कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करें।
बिहार के पिपरा में नहर में डूबा 10 वर्षीय बालक वहीं गोताखोरों द्वारा तलाश जारी
पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही में मधेपुरा उपशाखा नहर में 10 वर्षीय महबूब आलम डूब गया। कल दोपहर अन्य बच्चों के साथ खेलते समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। परिजनों को सूचना मिलने पर देर शाम तक तलाश की गई, लेकिन बालक नहीं मिला। आज सुबह से गोताखोर और आपदा मित्र टीम द्वारा तलाश जारी है। अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं मिला है।
नगर पंचायत पिपरा वार्ड 10 में ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
पिपरा में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि वे जलभराव से काफी परेशान हैं। वहीं पार्षद पर आरोप है कि जल जमाव को देखते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क पर 10 ट्रेलर चिमनी भट्ठे से लाकर दिए थे जो पार्षद द्वारा उठवाकर बेच दिए गए। वहीं अब इस सड़क पर 1-2 फीट तक पानी जमा हुए है, जिसके चलते राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर कई बार विभाग को सूचना दी गई लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है।
पिपरा पुलिस ने एक बदमाश को देशी कट्टा समेत किया गिरफ्तार
पिपरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा सुपौल मार्ग एनएच 106 पर स्थित पिपरा थाना से महज दो सौ मीटर दूर हाई स्कूल के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम सुमित कुमार है, जो किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड 9 का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिपरा पुलिस ने गेलीया गांव समीप से एक कार पर सवार दो युवक सहित 897 बोतल नेपाली सोफी शराब किया बरामद
पिपरा पुलिस ने गेलिया से एक मारुति कार में सवार दो युवकों के साथ एक बड़ी शराब की बोरी में 897 बोतलें (269.1 लीटर) नेपाली सोफी शराब को बरामद किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। गेलिया पासवान टोला के पास पुलिस ने युवकों को कार से भागते हुए पकड़ा और उनकी कार में बरामद की गई शराब को संदिग्ध बनाया है। पुलिस ने ये दो युवक सहित सभी सामान को थाना ले जाया है और आगे की कार्रवाई हेतु जांच शुरू कर दी गई है।
पिपरा कर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
पिपरा थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड नंबर 1 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। साथ ही सत्यदेव साह और उनके रिश्तेदारों रामशरण, राम नारायण, दयानंद तथा शिवन साह के बीच आवासीय जमीन को लेकर महीनों से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वहीं दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हुए। सूचना पाकर पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पिपरा के विद्यालय में मध्यान भोजन से आ रही गंध के चलते बच्चों ने खाना को इंकार कर किया प्रदर्शन
पिपरा के बनवारी मध्य विद्यालय थुमहा में NGO द्वारा दिए जाने वाली मध्यान भोजन से आ रही बदबू के कारण बच्चों ने खाने को इंकार कर प्रदर्शन किया। बच्चों के अभिभावकों को जब पता चला तो स्कूल में आए खाने में बने आलू सोयाबीन सब्जी में सिर्फ पानी ही था जिससे बदबू आ रहा है। जिसकी शिकायत SDM व DPO सुपौल, BDO और BRP से की। वहीं सूचना पर पहुंचे BDO शिवेश कुमार खाना देख भड़क उठे व सेविका को फटकार लगाते हुए कहा कि खाना में सुधार नहीं तो कारवाई होगी। विद्यालय ने भोजन संबंधित सेविका से स्पष्टीकरण मांगा है।
पिपरा में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
शनिवार को थाना परिसर पिपरा में आगामी मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सिवेश कुमार और सीओ उमा कुमारी उपस्थित थे। बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उपायों पर चर्चा की गई। मोहर्रम कमेटी और अन्य प्रबुद्धजनों ने जुलूस के रोड मैप का विवरण दिया और शांति का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि उपद्रवियों पर निगरानी रखी जाएगी और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा।
पिपरा के थुमहा वार्ड 7 से एक वृद्ध महिला हुई लापता, परिजनों ने थाना में बरामदगी की लगाई गुहार
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत के वार्ड 7 से एक वृद्ध महिला लापता हो गई है। परिजनों ने आज थाना में वृद्ध महिला की बरामदगी की गुहार लगाई है।लापता महिला के पुत्र जय प्रकाश राम ने बताया बीते मंगलवार को घर से 60 वर्षीय फुलिया देवी जो अचानक लापता हो गई है। सगी संबंधी में काफी खोजबीन की पर कोई अता पता नहीं चला तो गुरुवार को पिपरा थाना पहुंच आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है।
पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में NHM कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना
पिपरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों एनएचएम कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मियों का कहना है कि FRAS ऐप रजिस्ट्रेशन न होने और समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने सीएचसी प्रभारी और सिविल सर्जन को इसकी लिखित जानकारी दे दी है।
पिपरा में महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
पिपरा थाना क्षेत्र के थूमहा वार्ड नंबर 9 में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला के मायके वाले महिला की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की है।
पिपरा के गिदराही में 8 वर्षीय बच्चे की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के गिदराही वार्ड 10 में एक 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। 8 वर्षीय बच्चा कल नहर में नहाने गया था और नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। घरवालों को तब पता चला जब वह घर में नहीं दिखा। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो अंदेशा हुआ कि वह नहर में गया है। आज सुबह जब नहर किनारे खोजा गया तो उसका शव नहर किनारे मिला। बच्चे की जान जाने से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पिपरा सीओ उमा कुमारी और पिपरा थाना को दी गई है।
पिपरा में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, दो घायल
पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित हाट परिसर में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दो युवक घायल हो गए हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रहटा निवासी एक युवक मछली खरीदने पिपरा हाट पहुंचा जहां एक मछुवारे से मछली खरीदा। बताया गया कि वजन कम होने को लेकर युवक की मछली दुकानदार से विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।
PHD विभाग द्वारा नप पिपरा में शुद्ध पानी सप्लाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश
नगर पंचायत पिपरा में स्थापित एक पानी संयंत्र के फिल्टर के खराब हो जाने के कारण लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष कुमार सहित अन्य लोगों ने पीएचईडी विभाग के संयंत्र का जायजा लिया है। लोगों ने विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 दिन के भीतर संयंत्र को ठीक नहीं किया गया और शुद्ध पेय जल की सप्लाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन करने का निर्णय लेना होगा। स्थानीय अधिकारी इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।
पिपरा थाना क्षेत्र में 36 घंटे से लापता बच्चे का मिला शव, परिजनों में मातम
पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 11 में सोमवार से एक बच्चा लापता था। मंगलवार को परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना और NDRF टीम को दी। करीब 4 घंटे तक NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह एक बच्चे का शव सुखासन के पास नहर में मिला। परिजनों ने जाकर देखा तो वह उसी बच्चे का शव था। इतनी बड़ी घटना से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया है। जानकारी मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।
पिपरा पुलिस ने पथरा चौक से बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर एक मेडिकल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना उम्र 21 वर्ष, और घर पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोलहनिया वार्ड 4 बताया। वह राजदेव साह का पुत्र है।
पिपरा में 5 वर्षीय बच्चा लापता, नहर में डूबने की आशंका
पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई है। सूचना के अनुसार वार्ड 11 निवासी युवक के 5 वर्षीय पुत्र करीब 12 घंटे से लापता हैं। वहीं परिवार द्वारा खोजबीन के बाद प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घटना के चलते आशंका है कि बच्चा घर के पास स्थित नहर में डूब गया हो। गोताखोर टीम तलाश में जुटी है। सीओ उमा कुमारी भी मौके पर पहुंच गई हैं।