Back
Amresh PiNewz
Supaul852218blurImage

पिपरा में पुलिस ने 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर शराब पकड़ी!

Amresh PiNewzAmresh PiNewzOct 15, 2024 17:46:39
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर देसी शराब बरामद की है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जीवछपुर में एक कार से 360 बोतल नेपाली देसी शराब मिली। वहीं, दीनापट्टी पंचायत के एन एच 327 ई हनुमान मंदिर के पास एक कार को रोकने पर उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप पाया गया। कार पर सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद सामग्री को खोलकर देखा तो कुल 1150 बोतल विशकप कफ सिरप बरामद हुआ। मामले की आगे की जांच जारी है।

0
Report
Supaul852218blurImage

कलश यात्रा में शामिल हुई हजारों कन्याएं, बारिश में भीगते हुए किया जल भराव

Amresh PiNewzAmresh PiNewzOct 03, 2024 09:42:59
Pipra, Bihar:

पिपरा के श्यामनगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता रानी के दरबार में कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। हल्की बारिश के बावजूद हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और करीब सात-आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर बारिश में भीगते परमाने नदी से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। मालूम हो कि श्यामनगर के शिव दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कई तरह के धार्मिक आयोजन की शुरुआत भी हो जाती है। जिससे दस दिनों तक यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है।

0
Report
Supaul852218blurImage

लिटियाही नहर के किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 27, 2024 04:43:21
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही नहर के किनारे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिली है कि भैंस का चारा करा रहे लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी, मृतक अधेड़ कौन है? कहां का है? और कैसे उसकी मौत हुई? ये स्पष्ट नहीं हो सकी है। लिहाजा मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा प्रखंड के सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 19, 2024 10:40:41
Pipra, Bihar:

पिपरा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 महीने के बच्चों का अन्नप्राशन 19 तारीख को आयोजित किया गया। प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद ने केंद्र संख्या 109 में जाकर बच्चों का अन्नप्राशन किया और उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद माताओं को पोषण युक्त भोजन के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने बच्चों को स्वस्थ आहार देने के लिए प्रेरित किया गया।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, 251 कन्याओं ने लिया भाग

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 16, 2024 09:36:44
Pipra, Bihar:

पिपरा के दीनापट्टी में बाबा विश्वकर्मा की पूजा के लिए भव्य तैयारी की गई है। आज इस अवसर पर 251 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ एक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का शुभारंभ उप प्रमुख बबलू चौधरी और समाजसेवी काजल नारायण ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एसएच 327 सड़क से दीनापट्टी के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिवाले नदी तक पहुंची। वहां पंडितों ने विधिवत मंत्र उच्चारण किया, और यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई, जहां पूजा की तैयारी की जा रही है।

1
Report
Supaul852139blurImage

त्रिवेणीगंज में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, 4 जवान और खनन इंस्पेक्टर घायल

Amresh PiNewzAmresh PiNewzAug 04, 2024 04:03:25
Tribeniganj, Bihar:

त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के टॉल टैक्स के पास लक्ष्मीनियां में अवैध खनन को रोकने गई खनन टीम पर हमला हुआ। खनन इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि सीएम के जनता दरबार में अवैध खनन की शिकायत के बाद टीम जांच के लिए गई थी। टीम ने अवैध खनन के बालू और ट्रैकर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की तभी वहां मौजूद लोगों ने लाठी-डंडे और ईंटों से हमला कर दिया। इस हमले में 4 जवान और खनन इंस्पेक्टर घायल हो गए जबकि एक महिला भी घायल हुई। सभी घायलों का त्रिवेणीगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार चल रहा है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा थाना क्षेत्र के सुरियारी स्कूल में शौचालय निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

Amresh PiNewzAmresh PiNewzAug 03, 2024 02:15:34
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सुरियारी में शौचालय के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार पुराने ईंटों का इस्तेमाल कर रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान, आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माणाधीन शौचालय की दीवार को तोड़ दिया।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में बाइक टक्कर में एक युवक की गई जान, पुलिस जांच में जुटी

Amresh PiNewzAmresh PiNewzAug 01, 2024 09:50:42
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के बेलदरा में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। घटना की सूचना पिपरा पुलिस और परिजनों को दी गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और परिजनों की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में शनिवार को नहर में बहे बालक का आज शव हुआ बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 30, 2024 12:53:10
Pipra, Bihar:

पिपरा के छिट दुबियाही वार्ड नं. 17 में बीते शनिवार एक 8 वर्षीय नाबालिग जो नहर किनारे खेलते समय पैर फिसलने के कारण नहर में बह गया था। जहां बच्चे की खोजबीन जारी थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज सुबह त्रिवेणीगंज के बैजनाथपुर वार्ड नं. 9 से सूचना मिली कि एक बच्चे का शव नहर में देखा गया। परिवार वाले जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान की। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची तथा आगे की कार्यवाही में जुट गई। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है।

0
Report
Supaul852218blurImage

डीएम कौशल कुमार के अचानक निरीक्षण से पिपरा अंचल कार्यालय में हड़कंप

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 30, 2024 11:02:16
Pipra, Bihar:

डीएम कौशल कुमार ने आज पिपरा अंचल सह प्रखंड कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ एडीएम रसीद कलीम अंसारी और डीसीएलआर अली अकरम भी मौजूद थे। इस दौरान डीएम ने दाखिल खारिज, म्यूटेशन और ऑनलाइन कार्यों की प्रगति की जांच की। उन्होंने लंबित मामलों का समय पर निपटारा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अंचल से संबंधित सभी कार्यों की जांच की गई। डीएम ने पिपरा सीओ को निर्देश दिया कि वे लंबे समय से लंबित म्यूटेशन मामलों की जांच कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करें। 

0
Report
Supaul852218blurImage

बिहार के पिपरा में नहर में डूबा 10 वर्षीय बालक वहीं गोताखोरों द्वारा तलाश जारी

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 28, 2024 09:28:59
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही में मधेपुरा उपशाखा नहर में 10 वर्षीय महबूब आलम डूब गया। कल दोपहर अन्य बच्चों के साथ खेलते समय पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। परिजनों को सूचना मिलने पर देर शाम तक तलाश की गई, लेकिन बालक नहीं मिला। आज सुबह से गोताखोर और आपदा मित्र टीम द्वारा तलाश जारी है। अभी तक बालक का कोई सुराग नहीं मिला है।

0
Report
Supaul852218blurImage

नगर पंचायत पिपरा वार्ड 10 में ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 23, 2024 11:59:14
Pipra, Bihar:

पिपरा में दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि वे जलभराव से काफी परेशान हैं। वहीं पार्षद पर आरोप है कि जल जमाव को देखते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से सड़क पर 10 ट्रेलर चिमनी भट्ठे से लाकर दिए थे जो पार्षद द्वारा उठवाकर बेच दिए गए। वहीं अब इस सड़क पर 1-2 फीट तक पानी जमा हुए है, जिसके चलते राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समस्या को लेकर कई बार विभाग को सूचना दी गई लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा पुलिस ने एक बदमाश को देशी कट्टा समेत किया गिरफ्तार

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 21, 2024 09:00:47
Pipra, Bihar:

पिपरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा सुपौल मार्ग एनएच 106 पर स्थित पिपरा थाना से महज दो सौ मीटर दूर हाई स्कूल के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम सुमित कुमार है, जो किशनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड 9 का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा पुलिस ने गेलीया गांव समीप से एक कार पर सवार दो युवक सहित 897 बोतल नेपाली सोफी शराब किया बरामद

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 20, 2024 15:19:17
Pipra, Bihar:

पिपरा पुलिस ने गेलिया से एक मारुति कार में सवार दो युवकों के साथ एक बड़ी शराब की बोरी में 897 बोतलें (269.1 लीटर) नेपाली सोफी शराब को बरामद किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है। गेलिया पासवान टोला के पास पुलिस ने युवकों को कार से भागते हुए पकड़ा और उनकी कार में बरामद की गई शराब को संदिग्ध बनाया है। पुलिस ने ये दो युवक सहित सभी सामान को थाना ले जाया है और आगे की कार्रवाई हेतु जांच शुरू कर दी गई है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा कर जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 20, 2024 13:05:50
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के गिदराही वार्ड नंबर 1 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। साथ ही सत्यदेव साह और उनके रिश्तेदारों रामशरण, राम नारायण, दयानंद तथा शिवन साह के बीच आवासीय जमीन को लेकर महीनों से चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वहीं दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हुए। सूचना पाकर पिपरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा के विद्यालय में मध्यान भोजन से आ रही गंध के चलते बच्चों ने खाना को इंकार कर किया प्रदर्शन

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 16, 2024 17:47:09
Pipra, Bihar:

पिपरा के बनवारी मध्य विद्यालय थुमहा में NGO द्वारा दिए जाने वाली मध्यान भोजन से आ रही बदबू के कारण बच्चों ने खाने को इंकार कर प्रदर्शन किया। बच्चों के अभिभावकों को जब पता चला तो स्कूल में आए खाने में बने आलू सोयाबीन सब्जी में सिर्फ पानी ही था जिससे बदबू आ रहा है। जिसकी शिकायत SDM व DPO सुपौल, BDO और BRP से की। वहीं सूचना पर पहुंचे BDO शिवेश कुमार खाना देख भड़क उठे व सेविका को फटकार लगाते हुए कहा कि खाना में सुधार नहीं तो कारवाई होगी। विद्यालय ने भोजन संबंधित सेविका से स्पष्टीकरण मांगा है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 13, 2024 14:45:43
Pipra, Bihar:

शनिवार को थाना परिसर पिपरा में आगामी मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सिवेश कुमार और सीओ उमा कुमारी उपस्थित थे। बैठक में त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उपायों पर चर्चा की गई। मोहर्रम कमेटी और अन्य प्रबुद्धजनों ने जुलूस के रोड मैप का विवरण दिया और शांति का आश्वासन दिया। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि उपद्रवियों पर निगरानी रखी जाएगी और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। 

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा के थुमहा वार्ड 7 से एक वृद्ध महिला हुई लापता, परिजनों ने थाना में बरामदगी की लगाई गुहार

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 11, 2024 13:26:10
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत थुमहा पंचायत के वार्ड 7 से एक वृद्ध महिला लापता हो गई है। परिजनों ने आज थाना में वृद्ध महिला की बरामदगी की गुहार लगाई है।लापता महिला के पुत्र जय प्रकाश राम ने बताया बीते मंगलवार को घर से 60 वर्षीय फुलिया देवी जो अचानक लापता हो गई है। सगी संबंधी में काफी खोजबीन की पर कोई अता पता नहीं चला तो गुरुवार को पिपरा थाना पहुंच आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांच की जा रही है।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में NHM कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 06, 2024 09:55:19
Pipra, Bihar:

पिपरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों एनएचएम कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मियों का कहना है कि FRAS ऐप रजिस्ट्रेशन न होने और समान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर यह धरना जारी रहेगा। उन्होंने सीएचसी प्रभारी और सिविल सर्जन को इसकी लिखित जानकारी दे दी है।

0
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में महिला का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 04, 2024 12:10:53
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के थूमहा वार्ड नंबर 9 में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। महिला के मायके वाले महिला की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की है।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा के गिदराही में 8 वर्षीय बच्चे की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJul 02, 2024 06:24:05
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत के गिदराही वार्ड 10 में एक 8 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। 8 वर्षीय बच्चा कल नहर में नहाने गया था और नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया।  घरवालों को तब पता चला जब वह घर में नहीं दिखा। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तो अंदेशा हुआ कि वह नहर में गया है। आज सुबह जब नहर किनारे खोजा गया तो उसका शव नहर किनारे मिला। बच्चे की जान जाने से घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पिपरा सीओ उमा कुमारी और पिपरा थाना को दी गई है।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में मारपीट, दो घायल

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJun 30, 2024 13:49:36
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित हाट परिसर में मछली खरीदने के दौरान दुकानदार और ग्राहक में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे दो युवक घायल हो गए हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के रहटा निवासी एक युवक मछली खरीदने पिपरा हाट पहुंचा जहां एक मछुवारे से मछली खरीदा। बताया गया कि वजन कम होने को लेकर युवक की मछली दुकानदार से विवाद शुरू हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गया। जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।

2
Report
Supaul852218blurImage

PHD विभाग द्वारा नप पिपरा में शुद्ध पानी सप्लाई नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJun 29, 2024 07:42:03
Pipra, Bihar:

नगर पंचायत पिपरा में स्थापित एक पानी संयंत्र के फिल्टर के खराब हो जाने के कारण लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इस मामले में स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष कुमार सहित अन्य लोगों ने पीएचईडी विभाग के संयंत्र का जायजा लिया है। लोगों ने विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 दिन के भीतर संयंत्र को ठीक नहीं किया गया और शुद्ध पेय जल की सप्लाई नहीं की गई तो उन्हें आंदोलन करने का निर्णय लेना होगा। स्थानीय अधिकारी इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा थाना क्षेत्र में 36 घंटे से लापता बच्चे का मिला शव, परिजनों में मातम

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJun 26, 2024 11:21:22
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 11 में सोमवार से एक बच्चा लापता था। मंगलवार को परिवार वालों ने इसकी सूचना थाना और NDRF टीम को दी। करीब 4 घंटे तक NDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह एक बच्चे का शव सुखासन के पास नहर में मिला। परिजनों ने जाकर देखा तो वह उसी बच्चे का शव था। इतनी बड़ी घटना से पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया है। जानकारी मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।

1
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा पुलिस ने पथरा चौक से बदमाश को पिस्टल और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJun 26, 2024 06:17:07
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा चौक पर एक मेडिकल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना उम्र 21 वर्ष, और घर पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोलहनिया वार्ड 4 बताया। वह राजदेव साह का पुत्र है।

2
Report
Supaul852218blurImage

पिपरा में 5 वर्षीय बच्चा लापता, नहर में डूबने की आशंका

Amresh PiNewzAmresh PiNewzJun 25, 2024 07:17:31
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई है। सूचना के अनुसार वार्ड 11 निवासी युवक के 5 वर्षीय पुत्र करीब 12 घंटे से लापता हैं। वहीं परिवार द्वारा खोजबीन के बाद प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घटना के चलते आशंका है कि बच्चा घर के पास स्थित नहर में डूब गया हो। गोताखोर टीम तलाश में जुटी है। सीओ उमा कुमारी भी मौके पर पहुंच गई हैं।

1
Report