Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amresh PiNewz
Supaul852218

पिपरा में पुलिस ने 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर शराब पकड़ी!

Amresh PiNewzAmresh PiNewzOct 15, 2024 17:46:39
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 1150 बोतल कफ सिरप और 108 लीटर देसी शराब बरामद की है। थाना अध्यक्ष अमित कुमार के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर जीवछपुर में एक कार से 360 बोतल नेपाली देसी शराब मिली। वहीं, दीनापट्टी पंचायत के एन एच 327 ई हनुमान मंदिर के पास एक कार को रोकने पर उसमें प्रतिबंधित कफ सिरप पाया गया। कार पर सवार एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद सामग्री को खोलकर देखा तो कुल 1150 बोतल विशकप कफ सिरप बरामद हुआ। मामले की आगे की जांच जारी है।

0
comment0
Report
Supaul852218

कलश यात्रा में शामिल हुई हजारों कन्याएं, बारिश में भीगते हुए किया जल भराव

Amresh PiNewzAmresh PiNewzOct 03, 2024 09:42:59
Pipra, Bihar:

पिपरा के श्यामनगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता रानी के दरबार में कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। हल्की बारिश के बावजूद हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और करीब सात-आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर बारिश में भीगते परमाने नदी से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। मालूम हो कि श्यामनगर के शिव दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कई तरह के धार्मिक आयोजन की शुरुआत भी हो जाती है। जिससे दस दिनों तक यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है।

0
comment0
Report
Supaul852218

लिटियाही नहर के किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 27, 2024 04:43:21
Pipra, Bihar:

पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही नहर के किनारे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिली है कि भैंस का चारा करा रहे लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी, मृतक अधेड़ कौन है? कहां का है? और कैसे उसकी मौत हुई? ये स्पष्ट नहीं हो सकी है। लिहाजा मौके पर पहुंची थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

0
comment0
Report
Supaul852218

पिपरा प्रखंड के सभी आगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 19, 2024 10:40:41
Pipra, Bihar:

पिपरा प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 महीने के बच्चों का अन्नप्राशन 19 तारीख को आयोजित किया गया। प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद ने केंद्र संख्या 109 में जाकर बच्चों का अन्नप्राशन किया और उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद माताओं को पोषण युक्त भोजन के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें अपने बच्चों को स्वस्थ आहार देने के लिए प्रेरित किया गया।

1
comment0
Report
Advertisement
Supaul852218

पिपरा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा, 251 कन्याओं ने लिया भाग

Amresh PiNewzAmresh PiNewzSept 16, 2024 09:36:44
Pipra, Bihar:

पिपरा के दीनापट्टी में बाबा विश्वकर्मा की पूजा के लिए भव्य तैयारी की गई है। आज इस अवसर पर 251 कन्याओं ने गाजे-बाजे के साथ एक कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा का शुभारंभ उप प्रमुख बबलू चौधरी और समाजसेवी काजल नारायण ने संयुक्त रूप से किया। यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर एसएच 327 सड़क से दीनापट्टी के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिवाले नदी तक पहुंची। वहां पंडितों ने विधिवत मंत्र उच्चारण किया, और यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई, जहां पूजा की तैयारी की जा रही है।

1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top