Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852125

सुपौल के छातापुर में साइबर सेल की छापेमारी, दो युवक हिरासत में

Jul 30, 2025 22:48:16
Chatapur, Bihar
* सुपौल के छातापुर में साइबर सेल की छापेमारी, दो युवक हिरासत में* सुपौल।सोनू कुमार भगत साइबर सेल सुपौल के डीएसपी गौरव गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को छातापुर में कई चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान अंचल कार्यालय स्थित परिमार्जन काउंटर और बाजार स्थित एक आवास पर कार्रवाई की गई। *कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त* छापेमारी के दौरान कई कंप्यूटर सेट और उपकरण जप्त किए गए। दो युवकों, पवन कुमार पूर्वे और श्रवण कुमार मुखिया को हिरासत में लिया गया और आवश्यक पूछताछ की गई। *पूछताछ के बाद सुपौल रवाना* पूछताछ के बाद साइबर सेल की टीम जप्त कंप्यूटर और दोनों युवकों को साथ लेकर सुपौल रवाना हो गई। इस दौरान मीडिया कवरेज पर पाबंदी थी और टीम ने कोई बयान नहीं दिया। *आगे की कार्रवाई* अब देखना
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 31, 2025 18:15:19
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया और कहा कि तलाक के बाद पति की प्रॉपर्टी पर पत्नी कोई अधिकार दावा नहीं कर सकती। तलाक की डिक्री मिलने के बाद पत्नी का वैवाहिक दर्जा खत्म हो जाता है। वो पति की संपत्ति पर उत्तराधिकार या स्वामित्व का दावा करने का हक नहीं जता सकती है। हाईकोर्ट ने रायगढ़ सिविल कोर्ट के आदेश के खिलाफ पत्नी की अपील को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की है। इससे पहले सिविल कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी थी। जिसे चुनौती देते हुए पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।दरअसल, रायगढ़ का रहने वाला युवक जिंदल स्टील में काम करता था। उसने 11 मई 2007 को जिंदल स्टील प्लांट की ही महिला स्टाफ से लव मैरिज की थी। कुछ साल बाद पत्नी की चरित्र को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों साल 2010 से अलग-अलग रहने लगे।पति ने साल 2013 में रायगढ़ के फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया। फैमिली कोर्ट ने मार्च 2014 को पति के पक्ष में तलाक की डिक्री आदेश मंजूर कर लिया। आदेश के अनुसार, पति-पत्नी का वैवाहिक संबंध 31 मार्च 2014 से समाप्त हो गया है। महिला के पति ने रायगढ़ में एक मकान खरीदा था। जिसे किराए पर दिया था। तलाक के बाद पत्नी ने अपने 8-10 लोगों के साथ जबरन उस मकान में घुसकर कब्जा कर लिया। वहां रहने लगी। पति ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पत्नी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 (घर में जबरन प्रवेश) और 448/34 के तहत केस दर्ज भी किया। तलाक के बावजूद पत्नी ने पति की संपत्ति पर अधिकार जताते हुए रायगढ़ सिविल कोर्ट में सिविल सूट दायर कर दी। लेकिन, सिविल कोर्ट ने यह कहते हुए वाद खारिज कर दिया कि तलाक के आदेश के बाद पत्नी का पति की संपत्ति पर कोई वैध अधिकार नहीं बनता।सिविल कोर्ट के आदेश के खिलाफ महिला ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अपील की। जिसमें उसने कहा कि, पति की प्रॉपर्टी पर उसका हक है। पति उसे अपनी संपत्ति से बेदखल नहीं कर सकता। लेकिन, सिविल कोर्ट ने अवैधानिक तरीके से फैसला देते हुए उसे अधिकार से वंचित कर दिया है।हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए स्पष्ट किया कि, डिवोर्स की तारीख (31 मार्च 2014) से दोनों के वैवाहिक संबंध समाप्त हो चुके हैं। इसलिए पत्नी के पास पति की संपत्ति पर कोई भी वैधानिक अधिकार नहीं बचता।कोर्ट ने कहा कि तलाक की डिक्री के बाद पत्नी का दर्जा समाप्त हो जाता है। इसलिए उत्तराधिकार का अधिकार भी खुद समाप्त हो जाता है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट रायगढ़ के आदेश की पुष्टि करते हुए पत्नी की अपील को खारिज कर दी।
2
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 31, 2025 18:15:11
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh हत्या का प्रयास करने वाले गैंग को किया गया सूचीबद्ध, गैंग लीडर अरशद और दो साथी चिन्हित। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर अरशद जो अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपने आस-पास के लोगों पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध आपराधिक गैंग घोषित किया गया है। इसका कोड नं0- डी-265 होगा। V.O. :- आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जिले में संगठित अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आपराधिक गैंग को सूचीबद्ध किया है। इस गैंग का सरगना अरशद है, जो सरायमीर थाना क्षेत्र के पुराना कस्बा निवासी है। अरशद अपने दो साथियों के साथ मिलकर संगठित रूप से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। यह गैंग आर्थिक, भौतिक और अन्य स्वार्थों की पूर्ति के लिए अपने आसपास के लोगों पर जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता है। लगातार हो रही इन घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इनकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस गैंग को औपचारिक रूप से चिन्हित किया है। गैंग के दो सदस्य इरशाद अहमद उर्फ जीशान निवासी पुराना कस्बा सरायमीर तथा मुस्तफा निवासी पुराना कस्बा सरायमीर शामिल है। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं। इस मामले में एएसपी ने बताया कि एसएसपी ने सरायमीर कस्बा निवासी दो व्यक्तियों इरशाद और मुस्तफा को डी-265 गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इनके द्वारा लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। Bite :- विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
4
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 31, 2025 18:02:06
Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना नो इंट्री में घुसा तेज रफ्तार डंपर, डफर को चोरी कर शहर की तरफ भागा चोर,पूरे शहर में लापरवाही और तेज गति से दौड़ता हुआ जगह-जगह लोगों और वाहनों को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ता रहा डंफर,एमएस रोड पर मची अफरा तफरी, ट्रक द्वारा करीब आधा दर्जन वाहनों को मारी गई टक्कर पांच लोग हुए घायल पुलिस ने पीछा कर ट्रक को मुरैना टॉकीज के पास जाकर पकड़ा, घायलों को कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती पुलिस जांच में जुटी, सिटी कोतवाली थाना इलाके के एस रोड की घटना
2
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 31, 2025 18:01:57
Sidhi, Madhya Pradesh:
कलेक्टर के द्वारा एक जांच टीम गठित की गई है जिसमें मौके पर पहुंच तहसीलदार के पूछताछ की गई है और पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही फिलहाल छात्रा की हालत स्वस्थ बताई जा रही है बाइट परमसुख बंसल तहसीलदार सिंहावल
1
Report
AGAdarsh Gautam
Jul 31, 2025 18:01:48
Sidhi, Madhya Pradesh:
नोट ब्लर करके तस्वीर दिखाई जाए, नाबालिक बच्चे हैं ब्रेकिंग सीधी जिले के अमिलिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसने छात्रावास की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. दोपहर करीब 3 बजे वार्डन उर्मिला पटेल के दो साल के बेटे को छात्रा आरती(बदला हुआ नाम) ने प्यार से गोद में लिया और गाल पर हाथ फेरा. इस पर बच्चा रोने लगा. इसी बाते से गुस्साई वार्डन ने आरती को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. मारपीट के कारण छात्रा मौके पर ही बेहोश हो गई.छात्राओं का आरोप- वार्डन पहले से ही भोजन को लेकर की जा रही शिकायतों से नाराज थीं घटना के बाद पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया. शिक्षक और अन्य छात्राओं की मदद से आरती को तत्काल अमिलिया अस्पताल ले जाया गया. जहां करीब दो घंटे बाद उसे होश आया. छात्राओं का आरोप है कि वार्डन पहले से ही भोजन को लेकर की जा रही शिकायतों से नाराज थीं
2
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 31, 2025 18:00:35
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _Dileep Mishra अपडेट वाइट ब्रजेश पांडेय (सरकारी वकील) कहते हैं किसी मुकदमे को बिना पीड़ित वादी के चलाना बहुत ही मुश्किल होता है ऐसे में पीड़ित पक्ष से मिलकर आरोपी कई बार कोर्ट को गुमारह करने की कोशिश करते है। लेकिन लखीमपुर खीरी की पास्को अदालत में अभियोजन पक्ष की मदद से वादी पक्ष पीड़िता के बयान पलट देने के बावजूद मामले के दोनों आरोपियों को 25-25 साल की सजा और 10000-10000 का जुर्माना लगाया है। 25.7.2016 को पलिया इलाके के गांव में हुई वारदात के बाद पीड़िता ने मोहित और सुनील नाम के दो व्यक्तियों को गैंगरेप का आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया था। अभियुक्त पक्ष के समर्थन में पीड़िता पक्ष के बयान बदल देने के बाद यह केश कॉम्प्लिकेटेड हो रहा था ऐसे में अभियोजन पक्ष के वकील बृजेश पांडे ने तर्कों और 9 सबूतों के सहारे पीड़िता को घटना के बारे में जानकारी हासिल कर ली । जिसके परिणाम स्वरुप दोनों आरोपियों को कठोर सजा हो पाई।
2
Report
DMDILEEP MISHRA
Jul 31, 2025 18:00:20
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _ Dileep Mishra लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील इलाके में स्थित जंगलवाली सहकारी समिति में खाद को लेकर किसान और समिति अध्यक्ष दुर्गेश नंदन पाण्डेय में जमकर धक्का मुक्की मारपीट हुई। मारपीट हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा उन्हें घंटों लाइन लगने के बाद भी खाद नहीं मिलती वहीं भाजपा नेता लाइन क्रॉस करके पहले खाद लेने में लगे हैं। आपको बता दे बीते एक महीने से जिले में खाद को लेकर लगातार मारामारी हंगामा मारपीट की खबरें आती रही है इन सब के बीच धौरहरा से आई तस्वीरों ने पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता के दावों की हवा निकाल दी है। मारपीट का आरोप भाजपा नेता पर लगाया जा रहा है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है जिससे पुलिस जांच में जुट गई है। बाइट_ किसान (पीड़ित)
4
Report
Jul 31, 2025 17:53:46
Hyderabad, Telangana:
ఎస్సీ వర్గీకరణ చేసిన తెలంగాణ రాష్ట్ర ప్రభుత్వానికి, సీఎం రేవంత్ రెడ్డికి కృతజ్ఞతలు తెలుపుతున్నామని ఎమ్మార్పీఎస్ వ్యవస్థాపక అధ్యక్షులు ఉసురుపాటి బ్రహ్మయ్య మాదిగ పేర్కొన్నారు. ఈ మేరకు ఉస్మానియా యూనివర్సిటీ ఆర్ట్స్ కళాశాల న్యూ సెమినార్ హాల్ లో నిర్వహించిన సమావేశంలో ఆయన మాట్లాడారు. ఎస్సీ వర్గీకరణ చేయాలని గత 30 ఏళ్లుగా తాము అలుపెరుగని ఎన్నో పోరాటాలను చేస్తూ వచ్చామని అన్నారు. 30 ఏళ్ల తరువాత ఎస్సి లా చిరకాల కోరిక అయిన ఎస్సి వర్గీకరణను రాజ్యాంగబద్ధంగా చేసిన కాంగ్రెస్ పార్టీకి తాము ఎల్లప్పుడూ అండగా ఉంటామని అన్నారు. కానీ ఎస్సీ వర్గీకరణలో ఎలాంటి ప్రమేయం లేని బిజెపి పార్టీకి కొంతమంది మాదిగలను దగ్గర చేసే ప్రయత్నం చేస్తున్నారని మండిపడ్డారు. ఇలాంటి పరిణామాన్ని తాము తీవ్రంగా వ్యతిరేకిస్తున్
2
Report
DRDamodar Raigar
Jul 31, 2025 17:46:30
Jaipur, Rajasthan:
जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता मो. 6367136568 ZeeJamwaramgarh जमवारामगढ़ (जयपुर) उपखंड मुख्यालय स्थित उपजिला अस्पताल से बड़ी खबर, अस्पताल की इमरजेंसी इकाई के मुख्य दरवाजे के ऊपर का गिरा प्लास्टर, घटना के दौरान नीचे व आस पास कोई मौजूद नहीं होने से टला बड़ा हादसा, दो दिन से जारी बारिश के दौर के चलते हुई घटना, अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में नीचे गिरे प्लास्टर को हटवाया, अचानक प्लास्टर गिरने की घटना के बाद अस्पताल में मौजूद लोगों में मचा हड़कंप, देर शाम की बताई जा थी पूरी घटना
8
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 31, 2025 17:46:22
Delhi, Delhi:
साउथ वेस्ट दिल्ली रजोकरी गाँव बारिस मे नहा रहे दो बच्चो से एक बच्चा बरसाती नाले गिरा पुलिस को सुचना मिली बच्चे को खोजने के लिऐ सर्च ऑपरेशन जारी फायर दमकल कर्मी और पुलिस खोज रही है लोकेशन.... रजोकरी गाँव एंकर साउथ वेस्ट दिल्ली रजोकरी गाँव मे बारिश मे दो बच्चे नहा रहे थे अचानक एक बच्चे की बरसाती नाले मे गिरने की सुचना दिल्ली पुलिस को मिली मौके पर MCD कर्मचारी फायर दमकल कर्मी बच्चे को गन्दे नाले मे खोज रहे है दोपर 1 बजे की घटना बताई जा रही है मौके पर अभी तक पुलिस के सामने उस बच्चे माता पिता सामने नहीं आये है पुलिस और दमकल कर्मी द्वारा 7 घंटे से लगातार 8 से 10 साल के बच्चे को खोजने के लिऐ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच मे जुटी है रजकोरी गाँव निवासी ने बताया CCTV मे दो बच्चे नहाते हुऐ दिख रहे एक बच्चा नाले मे गिरते दिख रहा है अभी तक बच्चे का कोई अता पता नहीं है पिटुसी...शरद भारद्वाज..बाइट... स्थानीय निवासी
8
Report
MCManish Chaudary
Jul 31, 2025 17:45:54
Pithoragarh, Uttarakhand:
डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल की लड़की दीपिका चुफ़ाल जीती भड़कटिया जिला पंचायत सीट से 345 वोटो से विधायक चुफ़ाल की लगी थी राजनितिक प्रतिष्ठा दाँव मैं जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार के रूप मैं भी देखा जा रहा हैं दीपिका चुफ़ाल को वर्तमान मैं जिला महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं पार्टी मैं विधायक चुफ़ाल बाइट दीपिका चुफ़ाल बाइट
7
Report
SBSharad Bhardwaj
Jul 31, 2025 17:45:41
Delhi, Delhi:
दिल्ली JNU वेज नॉन वेज को लेकर विवाद हो रहा JNUSU अध्यक्ष सहित टीम चाहती है जो वर्षो चला आ रहा है उसको बदला ना जाये JNUSU उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा ABVP जबरदस्त करके वेज टेबल लगाना चाहती है जोकि गलत है मुन्तेहा फातिमा (महासचिव)pl JNUSU ने कहा वेज और नॉनवेज टेबल एक जगह लगी उसके हटने नहीं देंगे लोकेशन.... JNU एंकर... दिल्ली JNU माही-मांडवी छात्रावास में भोजन के आधार पर विभाजित करने चाहते की विचलित करने वाली घटना के बाद, जेएनयूएसयू ने तुरंत हस्तक्षेप किया और संबंधित अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया JNUSU उपाध्यक्ष मनीषा ने कहा JNU मे ABVP का छात्रों को विभाजित करने का यह प्रयास कोई अकेली घटना नहीं है, बल्कि एबीवीपी द्वारा परिसर का भगवाकरण करने और इसकी समावेशी संस्कृति को बाधित करने के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है। हम विभाजन और नफ़रत की इस राजनीति का पुरज़ोर विरोध करते हैं. JNUSU महासचिव का कहना वर्षो JNU मे वेज नॉनवेज एक ही मेस मे बनता है उसका आपत्ति किया जो वेज खाना चाहता वेज खाये जिसको नॉनवेज खाना वो खाये ABVP चाहता JNU मेस मे अलग से वेज टेबल लगे इस मांग का विरोध करते है टेबल एक साथ लगी जैसे लगती आ रही है.... 121...शरद भारद्वाज बाइट.....मनीषा (उपाध्यक्ष) JNUSU बाइट....मुन्तेहा फातिमा (महासचिव) JNUSU
5
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 31, 2025 17:45:12
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh गैंगस्टर एक्ट का 25 हजार इनामिया अपराधी गिरफ्तार, दुष्कर्म मामले में था वांछित, कट्टा व कारतूस बरामद। Anchor :- जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 25 हजार रुपये का इनामिया पवन दूबे को गिरफ्तार किया। जिस पर दुष्कर्म और अपहरण के मामले में गंभीर आरोप थे। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। जिसे जिले के शहर क्षेत्र में ठंडी सड़क के पास बंधा रोड लेन पर पुलिस ने गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। V.O. :- आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने 30 जुलाई 2024 को थाने में तहरीर दी थी कि रात के समय जब वो घर लौट रही थी, तो सुजीत शुक्ला और 4 अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान पवन दूबे निवासी बांसगांव, थाना तरवां तथा वर्तमान पता ग्राम इटौरा, पोस्ट चंडेश्वर थाना सिधारी का नाम सामने आया। पुलिस ने अन्य चार आरोपियों के साथ उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया। जिलाधिकारी आजमगढ़ ने 15 अप्रैल 2025 को गैंग चार्ट की अनुमति दी और 20 अप्रैल को कोतवाली पुलिस ने पांचों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने भी पवन की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जिले के शहर क्षेत्र में ठंडी सड़क के पास बंधा रोड लेन पर से गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में एएसपी ने बताया गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर 4 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार का इनाम रखा गया था जिसे गिरफ्तार किया गया है। Bite :- विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़
4
Report
NSNAVEEN SHARMA
Jul 31, 2025 17:32:08
Bhiwani, Haryana:
भिवानी भिवानी में दर्दनाक हादसा, कार अनियंत्रित होकर पलटी, 4 युवकों की मौत, 1 गंभीर, घर लौटते समय हादसा भिवानी के गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच में वीरवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 4 युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसा उस समय हुआ जब वीरवार रात को पांचों युवक कार में सवार होकर गांव ढिगावा से गांव बुढ़ेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतर गई और पलट गई। जिसके कारण पांचों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को संभाला। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। मृतकों की पहचान गांव बुढ़ेडा निवासी कर्मबीर, कोमल, राजेश व राकेश के रूप में हुई है। वहीं गांव बुढेड़ा निवासी अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
6
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 31, 2025 17:31:52
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 30-07-2025 news updates गोरखपुर: गोरखपुर में पुलिस से परेशान युवक ने दी जान, बहन ने लगाया पुलिस पर संगीन आरोप। गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के डीहघाट में यरक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया वहीं युवक के परिजनो द्वारा मौत की वजह मुकामी पुलिस का उत्पीड़न बताई जा रही है। डीहघाट निवासी आकाश पुत्र ओमप्रकाश का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। वहीं परिजनों का आरोप है कि आकाश ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मंगलवार की रात में खाना खाकर सोने गए आकाश का शव बुधवार की सुबह फांसी के फंदे से झूलता मिला। युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने मुकामी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक साल पहले आकाश की शादी बड़हलगंज निवासी एक युवती के साथ बड़े ही धूमधाम से हुई थी आरोप है कि पत्नी द्वारा कुछ दिन पहले आकाश पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया गया था। इसी के बाद से संबंधित थाना पुलिस की तरफ से आकाश पर अलग-अलग तरीके का दबाव बनाया जा रहा था। दर्ज मुकदमें में पुलिस की तरफ से रुपये की मांग की गई थी। एक दिन पहले आकाश ने परिजनों के साथ एसएसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की शिकायत भी की थी मगर जब न्याय का कोई रास्ता नहीं सुझा तो आकाश ने फांसी का फंदा बनाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर दिया और सरकारी सिस्टम पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया आकाश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है उन्होंने पुलिस पर बहुत ही संगीन आरोप लगाए हैं देखना होगा की उच्चाधिकारी दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करते हैं।
5
Report
Advertisement
Back to top