Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821112

रोहतास में NH-319 पर दो बाइकों की हुई टक्कर

Jul 14, 2024 02:21:06
Kochas, Bihar

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में NH-319 पर रूपी बांध के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। वहीं इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए थे। आपको बता दें कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर किया गया। सूचना के अनुसार घायल लोग अपने गांव से बाजार जा रहे थे, जबकि उनमें से एक कोचस से लौट रहा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 07:04:47
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-जी मीडिया की खबर का बड़ा असर, PHED में फर्जीवाड़ा करने वाली डबल ए क्लास फर्म मैसर्स राठौड़ कॉन्स्ट्रक्शन को डिबार कर दिया. दो महीने से PHED महकमे में फाइल अटकी थी, लेकिन जी मीडिया की खबर के बाद हड़कंप मचा. अब फर्म को एक साल के लिए बैन कर दिया. साइन कॉपी पेस्ट, फर्जी प्रमाण पत्र बनाए- PHED में दो अफसरों के साइन कॉपी पेस्ट कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का खुलासा तो हडकंप मच गया. डेढ़ महीने तक फाइल दबी, लेकिन उसका भी खुलासा जी मीडिया ने किया तो फिर से हलचल तेज हुई और उसके बाद चुरू की फर्म मैसर्स राठौड़ कॉन्स्ट्रक्शन पर गाज गिरी और 1 साल के लिए डिबार कर दिया. डेढ़ महीने तक फाइल अधीक्षण अभियंता नॉर्थ सुरेंद्र राठौड़ के दफ्तर में रुकी हुई थी, लेकिन जी मीडिया की खबर के बाद डबल ए क्लास फर्म को डिबार कर दिया. जी मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद अधीक्षक अभियंता सुरेंद्र राठौड़ ने डिबार के आदेश जारी किए. RTPP ACT 2013 के नियम 80 के अनुसार दोषी माना. फर्म को 25 नवंबर को 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन फर्म को कोई जवाब नहीं आया. जिसके बाद धारा 46 के अनुसार जयपुर सर्किल नॉर्थ 1 साल के लिए बैन कर दिया. ऐसे हुआ पूरा खेल- चूरू के हरदेसर की डबल ए क्लास फर्म मैसर्स राठौड़ कॉन्स्ट्रक्शन कंपनी ने जयपुर नॉर्थ सर्किल की निविदा में भाग लिया. इस निविदा में राठौड़ कॉन्स्ट्रक्शन ने शहरी जल योजना राजलदेसर के तहत पुराने उच्च जलाशय को ध्वस्त करने, निर्माण का 55 लाख का अनुभव प्रमाण पत्र लगाया. जिसमें अनुभव प्रमाण पत्र की तारीख 13 अप्रैल 2020 लिखी गई और XEEN मोहन लाल कँवल के हस्ताक्षर किए हुए. लेकिन जब इस अनुभव प्रमाण पत्र की जांच के लिए रतनगढ़ चिट्ठी भेजी तो पोल खुल गई. मोहन लाल कवल 2018 में रिटायर्ड हो गए थे. तत्कालीन अधीक्षण अभियंता मनीष बेनीवाल के नाम से 10 मार्च 2019 की तारीख का वर्क आर्डर जारी किया, जबकि मनीष बेनीवाल 23 मार्च 2018 से 7 सितंबर 2019 तक जयपुर वृत्त में पोस्टेड थे. अब मनीष बेनीवाल चीफ इंजीनियर है. अब प्रदेशभर में ब्लैक लिस्टेड होगी फर्म- अब मुख्य अभियंता तकनीकी को नीरज माथुर को फाइल भेजी है. उसके बाद प्रदेशभर में ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होगी. नीरज माथुर का कहना है कि नियमों के तहत फर्म को ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि श्री श्याम और गणपति ट्यूबवेल फर्म ने भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाए थे, जिसके बाद ईडी की रेड पड़ी. अब राठौड़ कॉन्स्ट्रक्शन पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए उच्च अफसरों ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता को बोला है. जल्द ही विभाग रिपोर्ट भी दर्ज करवा सकता है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 07, 2025 07:04:30
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में यूरिया की किल्लत दिनों-दिन गहराती जा रही है। रबी सीजन की बुवाई चरम पर है, ऐसे में खाद की कमी ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। हालात यह हैं कि किसानों को सुबह से लेकर घंटों तक लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी यूरिया उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कई जगह तो किसान रात में ही वितरण केंद्रों पर कब्जा जमाने पर मजबूर हैं, ताकि स्टॉक आने पर उन्हें खाद मिल सके। चकुंडा गांव में यूरिया की गाड़ी पहुंची तो बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए उमड़ पड़े। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। यहां एक अनोखा दृश्य देखने को मिला—किसानों ने खुद लाइन में लगने के बजाय अपनी बैंक पासबुक, आधार कार्ड और राशन कार्ड को लाइनों में खड़ा कर दिया। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, पासबुक और कार्डों की कतार भी लंबी होती चली गई। किसान कहते हैं कि घंटों खड़े रहकर भी खाद मिलना तय नहीं होता, इसलिए यह तरीका अपनाना पड़ा। मौके पर किसानों का आक्रोश भी देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय लैंप्स द्वारा यूरिया लेने के साथ जबरन नैनो यूरिया, सल्फर या अन्य उत्पाद भी खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कई किसानों ने आरोप लगाया कि यदि वे अन्य उत्पाद नहीं लेते, तो उन्हें यूरिया देने से इंकार कर दिया जाता है। इससे उनके ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है, जबकि पहले ही खाद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि खाद की कमी से रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। समय पर खाद नहीं मिलने से गेहूं, चने और सरसों जैसी प्रमुख फसलों की वृद्धि पर असर पड़ने की आशंका है। किसानों का कहना है कि फसल के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन हमें खाद के लिए दर–दर भटकना पड़ रहा है। जिलेभर के कई लैंप्स केंद्रों पर भी इसी तरह के हालात बने हुए हैं। जैसे ही किसी गांव में यूरिया आने की सूचना मिलती है, किसान सुबह होते ही लंबी लाइनों में लग जाते हैं। भीड़ और अव्यवस्था के चलते कई बार विवाद की नौबत भी आ जाती है। कृषि विभाग का कहना है कि खाद की समस्या को लेकर लगातार उच्च स्तर पर समन्वय किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अतिरिक्त स्टॉक की मांग की गई है और जिले में आवंटन बढ़ाने के प्रयास जारी हैं। विभाग का दावा है कि आने वाले दिनों में संकट कुछ हद तक कम हो सकता है। फिलहाल, जमीनी स्तर पर हालात अभी भी नियंत्रण में नहीं हैं। किसान तेजी से समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि फसलों की बुवाई प्रभावित न हो और उत्पादन पर विपरीत असर न पड़े।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 07, 2025 07:04:10
Baran, Rajasthan:बारां जिला अस्पताल लैब की छत से गिरा प्लास्टर, कार्मिक घायल टेकनीशियनों ने की हड़ताल से जांच सेवाएं ठप बारां जिला अस्पताल की प्रयोगशाला में शनिवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जांच कार्य के दौरान अचानक छत से प्लास्टर गिरने से एक लैब कर्मी घायल हो गया। वहीं रविवार सुबह सैंपल प्रोसेस करते समय फिर से छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, जिससे मौजूद कार्मिक बाल-बाल बच गए और कई मशीनें क्षतिग्रस्त हो गईं।प्रयोगशाला कर्मियों का कहना है कि लैब की पूरी बिल्डिंग जर्जर हालत में है। रोजाना प्लास्टर झड़ने से हादसे का खतरा बना रहता है। कर्मचारी अब जांच कक्ष में जाने से डर रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही डिप्टी कंट्रोलर सतीश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मशीनों को दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। लेकिन निर्देश के बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी आक्रोश के चलते रविवार को लैब टेक्नीशियनों ने काम बंद कर हड़ताल कर दी। इससे जिले में जांच सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। मरीजों को मजबूरन निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है।कर्मचारियों ने मांग रखी है कि लैब बिल्डिंग का तुरंत नवीनीकरण किया जाए और मशीनों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। वहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में भी नाराज़गी देखने को मिल रही है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 07, 2025 07:03:09
Patna, Bihar:बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने बयान देते हुए कहा बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ इसमें हमारी जीत हुई , इसलिए अब विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं को आभार और अभिनंदन किया जाएगा . अभी पार्टी कार्यालय में अलग अलग मोर्चा के कार्यकर्ता और नेताओं को आभार जताया जाएगा . 8 तारीख को मुजफ्फरपुर और दरभंगा प्रमंडल का , मोतिहारी में सारण और चंपारण में प्रमुख कार्यकर्ताओं को आभार और अभिनंदन किया जाएगा . 9 को पटना में मगध शाहाबाद और पटना प्रमंडल के कार्यकर्ताओं को आभार करेंगे , 10 को पूर्णिया , कोसी और भागलपुर में आभार जताया जाएगा बैठक कर के . कार्यकर्ता का क्या अनुभव रहा और क्या अच्छा करना चाहिए इस पर भी सुझाव लिया जाएगा , अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी और अच्छा परफॉरमेंस करे इसके लिए हम सुझाव लेंगे .
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 07, 2025 07:02:00
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur के SKMCH में खून की कालाबाजारी जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। NGO पहल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया मरीजों के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर सवाल उठाए गए, जिसमें कहा गया कि 18 नवंबर को कैंप में 15 डोनर ने ब्लड दान किया था और रजिस्टर पर उनके नाम दर्ज कराए गए, लेकिन कुछ दिन बाद सिर्फ 8 डोनरों की पंक्ति मिली। NGO कर्मी के अनुसार 15 डोनर का रिकॉर्ड था, पर 7 डोनर के ब्लड का हिसाब क्यों नहीं दिया गया, यह भी सवाल बनकर सामने आया। अगर डोनर अलग कोई कारण से शामिल थे, तो उनके नाम रजिस्टर पर क्यों साइन कराए गए थे, इस पर SDM को शिकायत दी गई। SKMCH की अधीक्षक आभा रानी सिन्हा ने कहा कि कैंप में 8 डोनर थे और बचे 7 लोग अस्पताल के रिप्लेस थे जिन्हें मरीजों के लिए ब्लड लेना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि 7 डोनर का ब्लड रिप्लेसमेंट के लिए लिया गया था। घटनाक्रम पर MUjffarpur पूर्वी SDM तुषार कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और गहन जांच की जा रही है। संवाददाता मणितोष कुमार मुजफ्फरपुर से पूरी जानकारी दे रहे हैं।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 07:01:30
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 07, 2025 07:01:15
Noida, Uttar Pradesh:कोटा शहर के किशनपुरा क्षेत्र के गौतम मेडिकल स्टोर पर बीमारी का सरकारी पेपर बेचने का धंधा चल रहा था। दवाइयों के बजाय बीमारी का ‘मेन्यू कार्ड’ बिकता था: 200 रुपए में दो दिन, 300 में तीन दिन, 400 में चार दिन और 500 में पांच दिन। दुकानदार दावा करता था कि बीमारी की पुष्टि सरकारी डॉक्टर की मुहर से होती है, और केवल पैसा देकर बिना मरीज की देखरेख के सर्टिफिकेट बन जाते थे। इस काले धंधे में बीमारी की प्रकृति वायरल फीवर से लेकर उच्च रक्तचाप, स्टेस आदि जैसी चिकित्सकीय स्थितियों के नाम पर नोटों के हिसाब से रेट तय होते थे। उन नामों के साथ सरकारी डॉक्टरों के हस्ताक्षर और मुहरें भी दिख जाती थीं, ताकि असल सिस्टम की सूरत भी धोखे से साफ दिखे। रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के प्रमुख IAS अफसरों के नाम भी इस धंधे के कागज़ों में “बीमार” बताकर उन्हें छुट्टी पर दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे—जिनमें शिखर अग्रवाल और गायत्री राठौर जैसे बड़े नाम शामिल थे, और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा तथा कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा तक प्रभावित बताए गए। डॉक्टरों के द्वारा चारों तरफ बिना मरीज देखे, सिर्फ पेपर पर बीमारी की पुष्टि कर दी जाती थी, और उसी के आधार पर छुट्टी/फिटनेस सर्टिफिकेट जारी हो जाते थे। इस मामले में शुरुआती जांच ने स्पष्ट किया कि बीमारी बिकने लगी है, स्वास्थ्य से जुड़ी वास्तविक सेवाएं पेपर तक सीमित हो चुकी हैं, और इसका असर समाज के स्वास्थ्य और ईमानदारी पर पड़ रहा है। कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक जोखिम के बावजूद यह खेल कई शातिर लोगों के लिए रोजमर्रा का धंधा बन चुका था, और जब तक क्रेता मौजूद रहे, बीमारी केवल शरीर में नहीं, सिस्टम में भी पनपती रही। यह पूरी कहानी इस क्षेत्र में बड़े डॉक्टरों, अधिकारियों और नेताओं के नामों के साथ एक बड़े नुकसान का संकेत देती है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Dec 07, 2025 07:00:57
Jaipur, Rajasthan:अलवर अलवर पुलिस का बड़ा खुलासा अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही टोड़ियार गांव से जाहिद खान नामक आरोपी को किया गिरफ्तार मालाखेड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही हरियाणा और राजस्थान में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश तीन बंदूक 12बोर , तीन देशी कट्टा 315 बोर , मय 68 जिंदा कारतूस और 52 खाली कारतूस किए बरामद एसपी सुधीर चौधरी ने प्रेसवार्ता कर दी पूरी जानकारी एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी भी रही मौजूद मुख्य आरोपी जाहिद खुद बनाया करता था अवैध हथियार आरोपी जाहिर खान हरियाणा के थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूंह हाल निवासी नांगल टोड़ियार मालाखेड़ा निवासी है
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Dec 07, 2025 07:00:37
Muju, Jeonbuk State:भरतपुर जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत रामगढ़ हाई स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाने और कचरा साफ करवाने का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी स्कूलों में व्यवस्थागत लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता को उजागर कर दिया है... जानकारी के अनुसार, रामगढ़ हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से नियमित रूप से सफाई कार्य कराए जाने की शिकायत सामने आई है। बच्चों से कक्षा के समय झाड़ू लगवाने और स्कूल परिसर का कचरा साफ करवाने की बात कही जा रही है। यह मामला न केवल शिक्षा के अधिकार और बाल संरक्षण कानूनों के खिलाफ माना जा रहा है, बल्कि बच्चों के सम्मान और भविष्य से भी सीधा जुड़ा हुआ है... मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. मीरे ने कहा यदि जांच में यह सिद्ध मिलता है कि छात्रों से झाड़ू या सफाई कराई गई है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) से कराई जाएगी... रामगढ़ हाई स्कूल का यह पूरा मामला शिक्षा व्यवस्था की कमजोर निगरानी, प्रशासनिक लापरवाही और स्कूल प्रबंधन की गैर-जिम्मेदाराना कार्यशैली का स्पष्ट उदाहरण बनकर सामने आया है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बच्चों को पढ़ाई छोड़कर सफाई जैसे कार्य क्यों कराए जा रहे थे और इस पर पहले क्यों कार्रवाई नहीं हुई... फिलहाल जिला शिक्षा विभाग द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद किन पर कार्रवाई की गाज गिरती है और क्या भविष्य में बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रबंधन में ठोस सुधार किए जाते हैं या नहीं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top