
बिहार के दिनारा में ट्रक की बैटरी चोरी करते दो युवक हुए गिरफ्तार
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बिल्वैया चौक के पास एक ट्रक की बैटरी चोरी करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी बिल्वैया निवासी नीतीश कुमार उर्फ मनोज कुमार और विकास कुमार उर्फ धनंजय हैं। साथ ही वाहन मालिक चतरा निवासी राजू राज्य के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि रात में चालक के सोने के दौरान चोरी की घटना हुई। ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई बुधवार को की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है।
बिहार में बाल अपराधी को मिला सामुदायिक सेवा का आदेश
किशोर न्याय परिषद ने एक बाल अपराधी को अनोखी सजा सुनाई है। वहीं 2022 में बाइक चोरी और शराब तस्करी के आरोपी गोविंद कुमार को कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में एक सप्ताह तक सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अपराध के समय नाबालिग होने के कारण, परिषद ने उसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। शुक्रवार को युवक ने पीएचसी प्रभारी डॉ. तुषार कुमार से मिलकर अपनी सेवा शुरू की।
रोहतास के स्कूल में घुसकर अभिभावक ने छात्र को किया घायल
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहमल खैरा में एक अभिभावक ने घुसकर एक छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन चाहता तो यह घटना नहीं होती। प्रधानाध्यापक द्वारा घटना की सूचना नहीं देने पर भी नाराजगी जताई गई।
रोहतास में NH-319 पर बोलेरो-वेगनार की हुए टक्कर
रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में NH-319 पर एक दुर्घटना हुई थी। सूचना के अनुसार खड़ी बोलेरो में वेगनार कार टकरा गई, जिससे बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हो गए। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। आपको बता दें कि वेगनार कार के यात्री एयरबैग खुलने से बच गए थे।
रोहतास में NH-319 पर दो बाइकों की हुई टक्कर
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में NH-319 पर रूपी बांध के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। वहीं इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए थे। आपको बता दें कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर किया गया। सूचना के अनुसार घायल लोग अपने गांव से बाजार जा रहे थे, जबकि उनमें से एक कोचस से लौट रहा था।