बिहार के दिनारा में ट्रक की बैटरी चोरी करते दो युवक हुए गिरफ्तार
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बिल्वैया चौक के पास एक ट्रक की बैटरी चोरी करते हुए दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं आरोपी बिल्वैया निवासी नीतीश कुमार उर्फ मनोज कुमार और विकास कुमार उर्फ धनंजय हैं। साथ ही वाहन मालिक चतरा निवासी राजू राज्य के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया कि रात में चालक के सोने के दौरान चोरी की घटना हुई। ओपी प्रभारी ने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई बुधवार को की जाएगी। पुलिस जांच में जुटी है।
बिहार में बाल अपराधी को मिला सामुदायिक सेवा का आदेश
किशोर न्याय परिषद ने एक बाल अपराधी को अनोखी सजा सुनाई है। वहीं 2022 में बाइक चोरी और शराब तस्करी के आरोपी गोविंद कुमार को कोचस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में एक सप्ताह तक सामुदायिक सेवा करने का आदेश दिया गया है। साथ ही अपराध के समय नाबालिग होने के कारण, परिषद ने उसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया। शुक्रवार को युवक ने पीएचसी प्रभारी डॉ. तुषार कुमार से मिलकर अपनी सेवा शुरू की।
रोहतास के स्कूल में घुसकर अभिभावक ने छात्र को किया घायल
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शहमल खैरा में एक अभिभावक ने घुसकर एक छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन चाहता तो यह घटना नहीं होती। प्रधानाध्यापक द्वारा घटना की सूचना नहीं देने पर भी नाराजगी जताई गई।
रोहतास में NH-319 पर बोलेरो-वेगनार की हुए टक्कर
रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में NH-319 पर एक दुर्घटना हुई थी। सूचना के अनुसार खड़ी बोलेरो में वेगनार कार टकरा गई, जिससे बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हो गए। साथ ही घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। आपको बता दें कि वेगनार कार के यात्री एयरबैग खुलने से बच गए थे।
रोहतास में NH-319 पर दो बाइकों की हुई टक्कर
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में NH-319 पर रूपी बांध के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। वहीं इस दुर्घटना में दो लोग घायल हुए थे। आपको बता दें कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर किया गया। सूचना के अनुसार घायल लोग अपने गांव से बाजार जा रहे थे, जबकि उनमें से एक कोचस से लौट रहा था।
करगहर में पर आने जाने का रास्ता नहीं होने कारण कीचड़ में आने जाने को मजबूर छात्र एवं शिक्षक
करगहर प्रखंड के लेहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं है जिससे शिक्षक और छात्र दोनों ही परेशान हैं। यह विद्यालय खेतों के बीच स्थित है और बरसात के दिनों में चारों तरफ पानी भर जाता है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कई बार विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कीचड़ और पानी से होकर विद्यालय पहुंचना पड़ता है।
रोहतास जिले में दो बाइकों की टक्कर में चार हुए घायल
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के हरियरडिहरा गांव के पास टर्निंग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। साथ ही घायलों में दिनारा के दिनेश कुमार व शैलेंद्र मुसहर तथा बहुआरा के विजय बहादुर चौधरी व चंद्र मोहन शामिल हैं। सूचना के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
रोहतास जिले के खेत में भैंस चराने को लेकर हुई मारपीट
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में भैंस चराने के विवाद में मारपीट हुई। जिसके चलते पीड़ित पवन पांडे ने कोचर थाने के विनोद सिंह और संजय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही गंभीर रूप से घायल युवक को को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। सूचना के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहतास जिले में कुत्तों से घायल हिरण का किया गया रेस्क्यू
रोहतास जिले के सवालिया गांव में कुत्तों के हमले से घायल हिरण को वन विभाग ने बचाया। सूचना के अनुसार ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाकर हिरण की जान बचाई और पुलिस को सूचित किया। जिसके चलते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल हिरण को रेस्क्यू कर ले गई और स्थानीय लोगों की सतर्कता से हिरण की जान बच गई।
कोचस नगर में जमीन के विवाद में मकान के दीवाल को तोड़ने का मामला
रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में जमीन के विवाद में एक मकान के दीवाल को तोड़ने के मामले में कोचस थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। शाहदरा खातून के पति कियामू द्दीन अंसारी ने दावा किया है कि उसने अपने मकान का निर्माण किया था लेकिन इस दौरान अन्य लोगों ने उसके मकान के दीवाल को तोड़ दिया और मारपीट की।
मठिया गांव में आपसी रंजिश में दो महिलाएं घायल
मठिया गांव में आपसी रंजिश के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। आपको बता दें कि दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि महिलाओं की स्थिति चिंताजनक नहीं है। साथ ही घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
रोहतास जिले के कारगर में मध्य विद्यालय में हुई चोरी
रोहतास जिले के करगहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसीना में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। जिसके चलते प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर कार्यालय का ताला और किवाड़ टूटा मिला। वहीं जांच में पाया गया कि भोजन पकाने का सामान चोरी हो गया था। साथ ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
कोचस थाना के नरवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक महिला घायल
रोहतास जिले के कोचस थाना के नरवर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल महिला का इलाज हो रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला की स्थिति अभी चिंताजनक से बाहर है लेकिन घायल महिला का इलाज लगातार हो रहा है।
दिनारा थाना के अरंग में अनियंत्रित कार ने वृद्ध को मारी टक्कर
रोहतास जिले के दिनारा थाना के अरंग में अनियंत्रित कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि व्यक्ति अरंग गांव से कहीं जा रहा था इसी दौरान अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें यह व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल व्यक्ति का इलाज हो रहा है। इलाज कर रहे हैं चिकित्सक ने बताया कि घायल व्यक्ति की स्थिति अभी चिंताजनक से बाहर है।
करगहर थाना क्षेत्र में दोस्त ने अपने दोस्त को पीटकर किया घायल, इलाज जारी
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी रोड़ में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां दोस्तो के बीच मारपीट हो गई। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को पीट-पीटकर घायल कर दिया। घायल किशोर को उसके परिवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू कर दिया है। घायल किशोर की पहचान सेमरी रोड़ में रहने वाले असलम राईन के पुत्र के रूप में हुई है। इस मामले में विवाद उस बात की शुरुआत हुई थी जब हंसी-मजाक करने को लेकर विवाद हो गया और दोस्त के द्वारा किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया गया।
दिनारा थाना क्षेत्र के स्थानीय दिनारा बाजार में आपसी रंजिश में युवक हुआ घायल, इलाज जारी
रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के दिनारा बाजार में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें एक 15 वर्षीय लड़का घायल हो गया। घायल लड़के को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। चिकित्सक के देखरेख में लड़के का इलाज हो रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि लड़के की स्थिति अभी चिंताजनक से बाहर है लेकिन उसका इलाज लगातार हो रहा है।
रोहतास में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति हुआ घायल
दिनारा थाना क्षेत्र के एनएच-2सी पर दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना के अनुसार घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज हुआ। साथ ही डॉक्टरों के अनुसार, व्यक्ति की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
बिहार के रोहतास में कोचस के एक दुकानदार से की गई मारपीट
रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में एक दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सूचना के अनुसार कोचस नगर पंचायत के वार्ड निवासी युवक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वे अपनी गैस चूल्हे की दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तब स्थानीय निवासी और पिता ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतास में ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार दो महिलाएं हुई घायल
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में गौरा स्टैंड के पास एक अनियंत्रित मिट्टी लोड करे हुए ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। वहीं हादसे में दो महिलाएं घायल हो गई। आपको बता दें कि दोनों को कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है और मिली सूचना के अनुसार महिलाएं गौरा स्टैंड से अपने गांव लौट रही थीं।
रोहतास के करगहर में नए कानूनों पर पुलिस ने दी जानकारी
रोहतास के करगहर थाने में सोमवार को नए कानूनों पर बैठक हुई। सूचना के अनुसार सर्कल इंस्पेक्टर कुंज भूषण और थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि IPC में बदलाव किया गया है और अब गंभीर अपराध, धोखाधड़ी, महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में नई धाराएं लागू होंगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने नए कानूनों के बारे में विस्तार से समझाया।
परसथुआ के डिघिटा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट
परसथुआ थाना क्षेत्र के डिघिटा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए है। सूचना के अनुसार एक युवक ने दूसरे युवक के सहित 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है वहीं कि आरोपी लाठी-डंडे लेकर घर पहुंचे और हमला कर दिया। घटना में 3 यूवक और 1 महिला घायल हुए हैं। जिसके चलते पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रोहतास में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट जिसमे चार लोग हुए घायल
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के तोरनी गांव में पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। वहीं इस घटना में चार लोग घायल भी हो गए। साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद जमीन को लेकर चल रहा था और इससे पहले भी एक जान जा चुकी है। जिसके चलते दोनों पक्षों ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस गांव में तैनात है और स्थिति पर नजर रख रही है। इस घटना के तहत अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
रोहतास में किसान महासंघ की बैठक, 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी
रोहतास जिले के कारगिल के केंद्रीय कार्यालय पर किसान महासंघ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राम आशीष सिंह ने की और संचालन रामेश्वर सिंह ने किया। बैठक में 9 अगस्त 2024 से परियोजना निर्माण और किसानों की फसल की एसपी की कानूनी गारंटी दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने हेतु जिला मुख्यालय सासाराम में किसान महासंघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।
रोहतास में पुराने विवाद पर हुई झड़प, पिता-पुत्री घायल
रोहतास में जिले के तोड़नी गांव में पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी। इस घटना में पिता और उनकी पुत्री घायल हो गए थे। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया है। आपको बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में पिछले कई दिनों से तनाव का माहौल बना हुआ था। यह घटना लंबे समय से चल रहे विवाद का परिणाम है।
रोहतास में प्रेम प्रसंग पर दो पक्षों में हुई झड़प
रोहतास में करगहर थाना क्षेत्र के कुम्हिमा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी। सूचना के अनुसार एक पक्ष ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने मारपीट का। वहीं दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही एक युवक सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें कि पीड़ित पिता का आरोप है कि युवक उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था और विरोध करने पर परिवार वालों ने युवक को डांटा, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया।
दिनारा बाजार में दो बाइकों के टक्कर में एक बाईक सवार हुआ घायल
रोहतास जिले के दिनारा बाजार में दो बाइकों की टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बारे में जानकारी के अनुसार वह अपने भाई के साथ सवार था और दिनारा बाजार में जा रहे था तभी दो बाइकों में टक्कर हो गई। घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है लेकिन उसका इलाज लगातार जारी है।