Rohtas- नोखा में युवक के लापता होने पर सड़कों पर हंगामा
नोखा थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ पर लोगों ने सासाराम आरा पथ को जाम कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नोखा के लालगंज के निवासी दीपक कुमार नाम का 25 वर्षीय युवक 24 मई से लापता है। पुलिस ने उसकी मोटरसाइकिल को सड़क किनारे कल बरामद किया है जिसके बाद परिजन विभिन्न आशंकाओं से ग्रसित हैं। युवक दीपक कुमार के लापता होने के कारण लोग आक्रोशित हैं और आरा से सासाराम की ओर जाने वाली सड़क को नासरीगंज मोड़ के पास अवरुद्ध कर दिया है। महिलाएं सड़क पर बैठ गई हैं और हंगामा कर रही हैं। इनका कहना है कि वे पिछले तीन दिनों से पुलिस के पास दौड़ते फिर रहे हैं। दीपक की मोटरसाइकिल भी मिल गई है जिसके चलते वे लोग विभिन्न संदेहों में डूबे हुए हैं लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। उल्लेखनीय है कि जाम की स्थिति के कारण वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
ख़बरों की दुनिया में क्रांति, अब नहीं रुकेगी कोई खबर, अब आपकी खबरों पर नहीेे होगा कोई पहरा, अब हर कोई बन सकता है अपने इलाके का रिपोर्टर, PINEWZ एक ऐसा प्लेटफार्म जहां आपके पिनकोड की हर ख़बर दिखेगी सबसे पहले, हर छोटी खबरें जो रखती है आपसे सरोकार, जिसका असर को होगा जोरदार, दुनिया में आप कहीं भी बैठे हो, आपके गांव,मोहल्ले और आपकी गली की हर जानकारी आपको सीधे आपतक पहुंचागा PINEWZ एप, तो रहिए बाखबर, लॉगइन करें PINEWZ और देखते रहिए अपनी ख़बर ।
