Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244412

संभल में PDA पाठशाला में ' नेता जी मास्टर ' बनकर बच्चों को पढ़ा रहे है A फॉर अखिलेश M फॉर मुलायम ..

Aug 02, 2025 08:19:37
Chandausi, Uttar Pradesh
यूपी में 50 बच्चों से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद किए जाने के सरकारी आदेश के मामले के बाद समाज वादी पार्टी ने इस मामले को सियासी मुद्दा बनाते हुए स्कूलों बच्चों के लिए PDA पाठशाला की शुरू आत की है ... लेकिन सियासत चमकाने के लिए शुरू की गई समाज वादी पार्टी की PDA पाठशाला में बच्चों के भविष्य के साथ कैसा खिलवाड़ किया जा रहा है , इसकी तस्वीर संभल में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरोज खां के सपा कार्यालय से सामने आई है । सपा के वरिष्ठ नेता और सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खा अपने सपा कार्यालय में लगाई गई PDA पाठशाला में मास्टर जी बनकर बच्चों को A फॉर एपल ..B फॉर वैट नहीं ...बल्कि A फॉर अखिलेश ..M फॉर मुलायम पढ़ाते नजर आ रहे है ...
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Aug 02, 2025 14:17:43
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के सतना में प्रेमानंद महाराज को धमकी* - संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर दी गई धमकी का मामला.... - यह पोस्ट सतना जिले के एक युवक द्वारा की गई, जिस पर अब शिकायत दर्ज कराई गई है... - जानकारी के अनुसार, सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की गई, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी दी गई थी। पोस्ट के वायरल होते ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दी गई... - इस पोस्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को अपने आचरण में संयम बरतने की बात कही थी। उनके मुताबिक, आज के समय में ब्रेकअप-पैचअप जैसी बातें युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। युवक ने इसी वीडियो पर टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी।शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने भी एक वीडियो जारी कर घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला आस्था से जुड़ा है और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।मामले की शिकायत सतना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। - सोशल मीडिया पर युवक में कमेंट में साफ लिखा गर्दन उतारने की बात... (धमकी वाली पोस्ट) बाइट - विवेक पांडेय शिवसेना उपाध्यक्ष
0
Report
PSPramod Sharma
Aug 02, 2025 14:17:31
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के सतना में प्रेमानंद महाराज को धमकी* - संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर दी गई धमकी का मामला.... - यह पोस्ट सतना जिले के एक युवक द्वारा की गई, जिस पर अब शिकायत दर्ज कराई गई है... - जानकारी के अनुसार, सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम के व्यक्ति की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट की गई, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और धमकी दी गई थी। पोस्ट के वायरल होते ही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस में शिकायत दी गई... - इस पोस्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संत प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को अपने आचरण में संयम बरतने की बात कही थी। उनके मुताबिक, आज के समय में ब्रेकअप-पैचअप जैसी बातें युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रही हैं। युवक ने इसी वीडियो पर टिप्पणी करते हुए पोस्ट की थी।शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने भी एक वीडियो जारी कर घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह मामला आस्था से जुड़ा है और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।मामले की शिकायत सतना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। - सोशल मीडिया पर युवक में कमेंट में साफ लिखा गर्दन उतारने की बात... (धमकी वाली पोस्ट) बाइट - विवेक पांडेय शिवसेना उपाध्यक्ष
0
Report
Aug 02, 2025 14:17:25
Unhel, Rajasthan:
उन्हैल. झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने शनिवार को उन्हैल थाने का निरीक्षण कर सीएलजी सदस्यों की बैठक ली और उन्हैल थाना क्षेत्र की क़ानून व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में व्यापारी, पुलिस मित्र व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे। इसके बाद एसपी ने नागेश्वर जैन तीर्थ पहुंचकर भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए। तीर्थ पेढ़ी व विभिन्न संगठनों ने उनका शॉल व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। दर्शन के बाद एसपी सड़क मार्ग से झालावाड़ रवाना हुए।
0
Report
RMRAHUL MISHRA
Aug 02, 2025 14:17:22
Noida, Uttar Pradesh:
PLZ FOLLOW विदेश मामलों के जानकार @⁨Rahul Mishra⁩ सवाल 1-अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कह रहे हैं उनको खबर मिली है..भारतीय कंपनियों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है..इसे उन्होंने अच्छी खबर कहा है..जबकि भारत की तरफ से कहा गया है..ऐसा नहीं है...क्या ट्रंप टैरिफ लगाने के बाद भारत की नाराजगी से बचने के लिए रास्ता तलाश कर रहे हैं । ताकि भारत से डील का रास्ता खुला रहे । 2-अगर अमेरिका भारत पर 25 परसेंट टैरिफ लगाता है तो इससे अमेरिका को खुद क्या क्या नुकसान होंगे ? 3-अमेरिका से डील करने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश इसलिए खुश हो रहे हैं..क्योंकि भारत पर ज्यादा टैरिफ है..उन पर कम है ? क्या ये खुशी बहुत दिन तक टिक पाएगी या फिर ट्रंप चाहते हैं भारत से ट्रेड डील हो जाए ? और इसकी संभावना ज्यादा हैं...पाकिस्तान और बांग्लादेश ने कहां कहां सरेंडर किया तो डील कर पाए ट्रंप से । ? Ravinder sachdev foreign expert
0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 02, 2025 14:17:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 2-07-2025 स्थान: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मी से 13 लाख 87 हजार रुपये ठगे। एंकर- गोरखपुर में साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक 73 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंक कर्मी इंद्रजीत शुक्ला को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का अधिकारी बनकर कॉल किया और पाकिस्तानी आतंकी से कनेक्शन का हवाला देकर 14 लाख रुपये ठग लिए । गोरखनाथ थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत शुक्ला साइबर थाने को दिए गए तहरीर में बताया है कि 27 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल किया और खुद को एनआईए का अधिकारी बताया उसने कहा कि तुम पाकिस्तानी आतंकवादियों से बातें करते हो और पैसे की लेन-देन भी करते हो। इंद्रजीत ने जब इस बात से इनकार करते हुए इसका खंडन किया तो कॉल करने वाले ने उन्हें डांटना शुरू कर दिया और कहा कि उनके पास उनके खिलाफ सारे साक्ष्य मौजूद हैं और उन्हें सजा करवा देंगे। इंद्रजीत शुक्ला की मानें तो कॉल करने वाले की बातों को सुनकर वह काफी डर गए और उसके जाल में फंसते चले गए और अगले दिन उन्होंने 13 लाख 87 हजार रुपये मोज बेनीवाल नाम के खाते में जमा कर दिए। पैसे जमा करने के बाद जब उन्होंने कॉल करने वाले नम्बर पर फोन मिलाया तो उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बताने लगा क्योंकि ठगी करने वाले लोगों ने नम्बर बंद कर दिया था। तब जाकर इंद्रजीत शुक्ला को अपने साथ हुई ठगी की घटना का एहसास हुआ और उन्होंने साइबर अपराध थाने में जाकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बाईट: सुधीर जायसवाल, एसपी क्राइम, गोरखपुर एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल ने बताया कि इस मामले में शिकायत आई है और साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ डीवीआर मंगा कर विवेचना की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी। एसपी क्राइम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि जब भी कोई अनजान नंबर से कॉल करके ऐसी बातें करे, तो खुद उसकी जांच करें और जालसाजों के चंगुल में न फंसें। जालसाज मानसिक दबाव बनाते हैं, इससे निकलने के लिए आस-पास किसी से सलाह लें या हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दें। ध्यान रखें कि कभी भी पुलिस कॉल करके रुपये नहीं मांगती है।
0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 02, 2025 14:17:06
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर पुलिस की संदिग्ध मामलों को लेकर अपील, पुलिस ने रात्रि में गश्त बढ़ाई, डॉयल 112 की गाड़ियां तैनात कर दी, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी, अफवाहों के चलते लोग लाठी डंडो से लैस होकर लगा रहे है पहरा ग्राम सुरक्षा समिति और प्रधानों से लगातार संपर्क में हैं पुलिस, SSP गांव-गांव में मुनादी कराई जा रही, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील, SSP सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों की पुलिस कर रही सख्त निगरानी, SSP SSP संजय वर्मा ने कहा- डरें नहीं, अफवाहों पर यकीन बिल्कुल मत करें, संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, SSP बिना पुष्टि किसी भी वीडियो को शेयर करना अपराध है, SSP SSP ने जनपदवासियों से शांति व सहयोग बनाए रखने की अपील की। बाइट =संजय वर्मा (एसएसपी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
SPSatya Prakash
Aug 02, 2025 14:16:44
Raipur, Chhattisgarh:
भाजपा का कार्यकर्ता सम्मान समारोह नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ. 3 अलग-अलग श्रेणियों में 1 हजार से ज्यादा सदस्य बनाने वाले भाजपा नेता प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुए. कुल 242 भाजपा नेताओं का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ ही उनके साथ भोजन भी किया. कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, डॉ रमन सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री और मंत्री-विधायक मौजूद रहें. सदस्यता अभियान में प्रदेश भाजपा ने निर्धारित लक्ष्य 60 लाख से ज्यादा सदस्य बनाये है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी हमसब की है. एक-एक कार्यकर्ता को घर-घर तक सरकार की योजना को पहुंचाना है, जहां कमजोर है वहां और मेहनत करना है...... बाईट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ बाईट- किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बीजेपी.....
0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Aug 02, 2025 14:16:40
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद एंकर-बसना शाखा में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार धोखे के भ्रष्टाचार का वीडियो के माध्यम से भंडाफोड़ किया है। शाखा प्रबंधक पर चावल स्टॉक में अंधाधुंध पानी का छिड़काव करने का आरोप है, जिससे चावल की गुणवत्ता नष्ट हो जाती है। शाखा प्रबंधक पर मिलर्स से पैसे लेकर ज्यादा नमी में चावल जमा करने का आरोप है। चावल की हेराफेरी कर बेचने का भी आरोप लगाया गया है। शाखा प्रबंधक ने कर्मचारी को चावल में पानी डालने से मना करने पर निलंबित करने की धमकी दी। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन शाखा प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जिला के अधिकारियों के साथ उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। अपर कलेक्टर रवि कुमार ने कहा कि मामला जांच में है और जांच के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाईट- छिरौद चौहान - शिकायतकर्ता बाईट- मनोज गहेरवाल - कांग्रेस पार्षद, बाईट - रवि कुमार - अपर कलेक्टर महासमुंद, पहचान-चश्मा पहने हुए
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 02, 2025 14:16:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
प्रदेश में "हर घर तिरंगा , हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव , स्वच्छता के संग" अभियान चलेगा 8 अगस्त से अभियान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा राज्य सरकार ने जारी किएआदेश
0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 02, 2025 14:15:19
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
FOR ZEE UP OPEN PTC- गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में बच्चा चोरी के शक में दो पक्ष आपस में भिड़ गए CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या वाकई बच्चा चोरी हुआ था या फिर किसी गलतफहमी में विवाद हुआ ------
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Aug 02, 2025 14:15:11
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। शहर के मेलखेड़ी रोड पर एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को टक्कर मार दी गनीमत यह रही कि घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ मामूली घायल एक बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है वहीं गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे चालक कई लोगों को टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है।                                    घायल बालिका के पिता ने बताया कि मैं बच्ची को डॉक्टर को दिखाकर गांव जा रहा था रास्ते में मेरी बाइक की चैन खराब हो गई मै एक मिस्त्री की दुकान पर बाइक ठीक करा रहा था तब  अचानक से एक बोलेरो गाड़ी आई और हमे रौंदती हुई आगे निकल गई। कोतवाली थाना सीआई योगेश चौहान ने बताया कि मेलखेड़ी रोड का घटनाक्रम सामने आया है, जहां एक बोलेरो चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कईं लोगों को ठोका है हमने बोलेरो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है, गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। बाइट _1 बालिका का पिता। बाइट _2 घायल बालिका। बाइट _3 योगेश चौहान सी आई कोतवाली। विजुअल - घटना का सीसीटीवी फुटेज व अस्पताल में भर्ती बालिका।
0
Report
Aug 02, 2025 14:06:23
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने जनता की समस्याएं सुनीं। फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए यहां 175 शिकायत दर्ज की गई तहसील परिसर में विभिन्न विभागों के स्तर लगाएगी इसमें स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण राजस्व विभाग की योजनाओं का लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा एसडीएम मयंक कुंडू भी मौजूद रहे।
1
Report
AYAmit Yadav
Aug 02, 2025 14:05:23
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा-VIRATNAGAR... रिपोर्टर-AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......PAOTA.... इंट्रो:--पावटा(कोटपूतली-बहरोड़) पावटा दिल्ली जयपुर हाइवे पर हरियाणा रोडवेज चलती बस पर एक व्यक्ति ने पत्थर मार दिया जिससे चालक को हल्की चोटें आई और बस बेकाबू होकर डीवाडर पर चढ़ गई शुक्र है बड़ा हादसा होने से टल गया। हरियाणा रोडवेज बस जयपुर से नारनौल की तरफ जा रही थी तभी पावटा कस्बे के उप जिला अस्पताल के सामने एक व्यक्ति ने हरियाणा रोडवेज बस पर अचानक पत्थर मार दिया जिससे रोडवेज बस का फ्रंट का शीशा टूट गया। जिससे बस का चालक बाल बाल बच गया हालांकि बस चालक को हल्की चोट लगी है। लेकिन इस दौरान बस बेकाबू हो गई लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाते हुए बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टला गया सूचना पर प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी व्यक्ति की तलाश मे जुट गई। इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थित भी बन गई थी जिसे पुलिस ने यातायात को सुचारु करवाया।
4
Report
PKPradeep Kumar
Aug 02, 2025 14:05:15
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर_ श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में आज कुआं खोदते समय मिट्टी धसने से एक किसान की मौत हो ग़ई। हादसा राजियासर इलाके के गांव हरदासवाली की रोही के एक खेत मे हुआ। कच्चे कुएं के नए बोर का निर्माण करने के लिए किसान कुएं में उतरा था, करीब 20 फीट की गहराई पर काम करते समय अचानक ट्यूबवैल की मिट्टी धंसने से किसान की मौत हो गई। मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने दो जेसीबी मशीन की मदद से किसान भंवरलाल को बाहर निकल सुरतगढ के राजकीय चिकित्सालय में पंहुचाया। जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया, फिलहाल किसान के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी विजुअल व PTC
2
Report
Aug 02, 2025 14:05:07
Madhubani, Bihar:
DM CAMP,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी समाहरणालय में जिला स्तरीय विशेष कैम्प-सह-वोटर सुविधा केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने किया। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के क्रम में जिले में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत विशेष कैम्प-सह-वोटर सुविधा केंद्र का शुभारंभ डीएम ने किया।जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं इसी उद्देश्य से जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक विशेष कैंप सह वोटर सुविधा केंद्र बनाया गया है,जहां मतदाताओं के दावा आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।आवेदन सभी कार्य दिवसों में कार्यालय समय पर में प्राप्त किए जाएंगे।एक माह क्लेम ऑब्जेक्शन कैम्प चलेगा।उक्त अवसर पर एडीएम मुकेश रंजन DDC,DPRO,सहित कई अधिकारी थे।
3
Report
Advertisement
Back to top