Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी-एनडीए सीट फार्मूला पर बैठक, मंत्री पहुंचे

RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 09:48:46
Patna, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी एनडीए के घटक दलों के साथ सीट के फार्मूले को लेकर बातचीत करने में जुट गई है اسی क्रम में आज केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुँचे और15 मिनट बात हुई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPoonam Purohit
Oct 05, 2025 12:15:46
Shivpuri, Madhya Pradesh:सिंध में गई कार, परिवार को स्थानीय लोगों ने बचाया: कोटा-झांसी फोरलेन पर रविवार की सुबह कोटा से बाबा जय गुरुदेव के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा शैलेंद्र हाड़ा निवासी कोटा, का परिवार जिसमें उनकी पत्नी व दो बच्चे शामिल हैं, आज सुबह अमोला के नए ऊंचे हुए पुल से गुलाटियां खाते हुए पुरानी सड़क से होकर सिंध नदी में जा गिरी। कार के पानी में जाते ही उनका परिवार बचाने की गुहार लगाने लगा। स्थानीय लोगों ने बमुश्किल परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। जान बचाने वालों में गोपाल परिहार, सुखदेव लोधी, मनोज कलावत, राकेश मिस्त्री, दो लोग और शामिल हैं। इस कार को एक ट्रक ने हल्का सा पिछला हिस्सा टकरा दिया था, इसलिए कार लुढ़कती हुई सिंध में जा गिरी।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Oct 05, 2025 12:15:29
Delhi, Delhi:प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव बाइट पूरे देश में वोट चोरी एक आंदोलन बन चुका है इस संदर्भ में वोट कर गाड़ी छोड़कर नारे के साथ सिगनेचर कैंपेन बाबरपुर में शुरुआत कर रहे हैं लगातार कांग्रेस इस आवाज को उठा रही है राहुल गांधी ने विस्तार से ईश्वर चर्चा की है किस तरीके से वोट चोरी हो रही हो रही है। हम लोगों को जागरुक कर सके उनके हक के बारे में बता सके। गोवा में आप अकेले चुनाव लड़ेगी अरविंद केजरीवाल किसी बयान पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता कांग्रेस इंडिविजुअल चुनाव लड़ेगी। काजी मुहम्मद निजामुद्दीन दिल्ली प्रभारी राष्ट्रव्यापी अभियान है राहुल गांधी जी ने यह मुद्दा उठाया है, कैसे वोट डिलीट और ऐड किया जा रहा है यह अभियान हर जगह पहुंचा जाएगा हस्ताक्षर कर कर इकट्ठा करेंगे देश की जनता को जागरूक किया जा रहा है। गोवा में आप अकेले चुनाव लड़ेगी अरविंद केजरीवाल यू टर्न मास्टर हैं। यमुना घाट के हालात क्या है क्या पानी की स्थिति है यह सब को पता है सरकार बनने से पहले इन्होंने वायदा किया था कि साफ होगी यमुना होगी अब कुछ काम नहीं हो रहा है सिर्फ बहकाया जा रहा है। जब तक यमुना साफ नहीं होगी दिल्ली के साथ न्याय नहीं होगा झूठे वादे किए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 05, 2025 12:15:21
Chittorgarh, Rajasthan:राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ.. एक महिला द्वारा धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया.. घटना की जानकारी लगते ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने आधी रात राजेन्द्र नगर थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया.. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ का आरोप है कि पुलिस द्वारा धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा धर्मांतरण नहीं करवाया जा रहा था उनको थाने से तुरंत रिहा किया जाए.. साथ ही आरोप लगाया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओ द्वारा मोहल्ले में कार समेत दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई और बाइक को नाले तक में फेंककर स्थानीय लोगों से मारपीट की गई है इसलिये उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाये.. सुबह 5 बजे तक भीम आर्मी के कार्यकर्ता थाने में डटे रहे.. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को दूसरे थाने शिफ्ट कर दिए हैं.. थाना में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है..
0
comment0
Report
ASAmit Shrivastav
Oct 05, 2025 12:15:12
Dewas, Madhya Pradesh:देवास के ही एक युवक ने मां से मांग की कि माता में एमपी का सीएम बनना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल नौकरी की जरूरत है। 2025 के अंत तक सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में किसी अच्छे पद पर नौकरी लगवा दो मां । मैं आपकी नगरी में निवास करने वाला तुच्छ प्राणी हूं... मुझे सफल करो माँ... यह अटूट आस्था है माँ के प्रति... दान पेटी पर मिला भक्त का भावनात्मक पत्र यह दर्शाता है...भक्तों की मां के प्रति अपार श्रद्धा और आस्था.. देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी में नवरात्रि पर्व पर इस वर्ष भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। भक्तों ने माँ के चरणों में अर्पण की वर्षा कर दी — शनिवार को दोनों मंदिरों की कुल 24 दान पेटियों की गिनती में ₹52 लाख 92 हजार 862रुपए प्राप्त हुए। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग ₹8 लाख अधिक है, जो भक्तों की बढ़ती श्रद्धा का प्रतीक है। सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई गिनती का कार्य शाम 5 बजे तक चला। करीब 180 राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने साढ़े आठ घंटे तक लगनपूर्वक नोटों और सिक्कों की गिनती की। नगद दान के साथ-साथ भक्तों ने सोने-चांदी के आभूषण, और सिंगापुर, सऊदी अरब, नेपाल तथा थाईलैंड जैसी जगहों की विदेशी मुद्राएं भी अर्पित कीं। एक भक्त द्वारा छोटी माता जी को चढ़ाया गया लगभग 70 लाख मूल्य का सोने का मुकुट चढ़ाया गया , जिसने भक्तिभाव की चरम अभिव्यक्ति को दर्शाया है। दान पेटियों से केवल धन नहीं, बल्कि भक्तों की भावनाओं से भरे पत्र भी निकले। किसी ने लिखा — “माँ, मुझे सीएम बनना है, फिलहाल नौकरी चाहिए”, तो किसी ने प्रार्थना की — “माँ, हमारे शहर के नेताओं को सद्बुद्धि दो”. एक युवती ने भावपूर्ण शब्दों में लिखा — “माँ, अगले वर्ष अधिकारी बनकर आपके दरबार में आऊँगी।” इन भावनात्मक पत्र में झलकता है देवास की माँ टेकरी के प्रति लोगों का गहरा विश्वास, उम्मीद और भक्ति का अनुपम संगम — जहाँ हर मन अपनी आस्था, सपनों और संकल्पों के साथ माँ के चरणों में नतमस्तक होता है।
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 12:08:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:आज वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती निवी मूर्ति महोदया के निर्देशन में "वामा सारथी" उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर झांसी के तत्वावधान में पुलिस लाइन झाँसी में वामा वेलनेस कैम्प का भव्य आयोजन कराया गया।इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें जागरूक करना था। स्वास्थ्य परीक्षण में विभिन्न आवश्यक जांचें कराई गईं, जिससे समय पर बीमारी का पता लगाकर उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सके।इस आयोजन में पुलिस के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में 500 से अधिक लोगों से भाग लिया और करीब 350 लोगों ने अपनी सेहत की जांच कराई।
2
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Oct 05, 2025 12:06:31
Ganderbal, :Sopore, Oct 5: Hundreds of people gathered with enthusiasm and admiration at Sopore on Sunday to observe Youm-e-Meeras—a heartfelt tribute to the late Atiqa Bano for her remarkable contributions through the Meeras Mahal Museum. The event was organized by Majlisun Nisa J&K Sopore in collaboration with Adbi Markaz Kamraz J&K. The program was graced by several prominent dignitaries. MLA Sopore Irshad Rasool Kar and heritage expert Saleem Beigh attended as chief guests, while G.N. Yatoo, Director General, was the guest of honour. Among others present were MLA Wagoora, President of Adbi Markaz Kamraz Mohammad Amin Bhat, M. Rafiq Masoodi (Advisor Majlisun Nisa), CEO Kupwara, CEO Bandipora, and other senior officials and cultural personalities. Addressing the gathering, G.N. Yatoo praised the vision of Late Atiqa Bano and emphasized the importance of heritage-based learning under India’s new education policy. He said, “The New Education Policy clearly mentions that heritage learning should be part of the curriculum. Students should be encouraged to visit cultural and historical sites like Meeras Mahal. Such visits have a deeper educational impact than textbooks alone. Experiencing heritage firsthand helps children understand history and culture more effectively.” He added that the Meeras Mahal Museum in Sopore is a treasure of Kashmir’s cultural and historical heritage. “This museum preserves our past and tells the story of our people. From traditional household items to rare manuscripts, every artifact here connects us to our roots,” Yatoo said. Highlighting the need to promote heritage awareness, Yatoo urged schools and civil society groups to organize student visits to such institutions. “Children should be brought here regularly to learn about our culture. Civil society and local volunteers must also come forward to support this effort and use social media to spread awareness,” he added. The event concluded with participants paying rich tributes to Late Atiqa Bano, remembering her as a visionary educator and cultural guardian who dedicated her life to preserving Kashmir’s heritage through Meeras Mahal Museum, the region’s first private museum
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 05, 2025 12:06:23
Ramban, :Anchor: After 10 days of pre-celebration, Annual Urs of Sheikh Abdul Qadir Jeelani also known as Peer Dastgeer Sahab was celebrated with religious fervour at Dargah Sharief of Dastgeer Sahab in Krawa Panchayat of Banihal in Ramban district. For the first time, JK Waqf Board made arrangements for the annual Urs. It is notable that after Khanyaar in Kashmir, the Dargah of Dastgeer Sahib is located only in Banihal area of Ramban in Jammu Division. The annual Urs of the 11th century Sufi saint, Syed Sheikh Abdul Qadir Jeelani (RA), known as Peer Dastageer Sahib, was observed with religious fervour by devotees in Krawa Panchayat of Banihal area of Ramban. According to Imam Dastgeer Dargah Krawa, for the last 10 nights ‘Shab Khwani’ (nightlong prayers) were held and today there was no let up in the rush of devotees throughout the day at Dargah Sharief of Dastgeer Sahab in Krawa Panchayat. Devotees remained engrossed in prayers and supplications when the holy relic of the revered saint was displayed today. Devotees usually pay obeisance at the shrine for 11 days until the main Urs today. The shrine is devoted to an 11th century Sufi saint whose another shrine is located in Khanyaar area of Kashmir after the Baghdad in Iraq. The imams and the clerics shed light on the life, teachings and the spiritual power of Sheikh Sayed Abdul Qadir Jeelani (RA). Special prayers were held for peace, prosperity, communal harmony, and brotherhood. Meanwhile JK Waqf Board unit Banihal, Sub Divisional Administration, Police and Medical Department have made best-ever arrangements for the Urs.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 05, 2025 12:06:00
Bikaner, Rajasthan:पुलिस का बड़ा एक्शन मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में एक करोड़ की चोरी के मामले में कार्यवाही आरोपी आदतन चोरों को पुलिस में दबोचा एक ही दिन में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार कैलाश,श्यामसुंदर और सुभाष को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपियों पर पहले भी है कई मुकदमे दर्ज पुलिस ने अब तक 80 प्रतिशत चोरी के माल की बरामदगी की बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी इलाके में हुई करीब एक करोड़ की बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र एक दिन में ही सफलता हासिल की है। थाना अधिकारी कविता पुनिया के निर्देशन में गठित टीम ने आदतन चोर कैलाश, श्यामसुंदर और सुभाष को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये तीनों आरोपी पूर्व में भी कई चोरी के मामलों में शामिल रह चुके हैं और उन पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए माल का करीब 80 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण शामिल है। एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि बाकी बचे चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 05, 2025 12:05:51
Jaipur, Rajasthan:सिरोही पिण्डवाड़ा तहसील के भीमाना में खनन परियोजना के विरोध में उमड़ा जन सैलाब जनता का एक सुर – “धरती नहीं बिकने देंगे, खनन परियोजना करनी होंगी रद्द” विधायक समाराम गरासिया के सामने उठे तीखे सवाल, भाजपा नेता नितिन बंसल की गैरमौजूदगी पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा सिरोही। पिण्डवाड़ा तहसील के भीमाना गांव के खेल मैदान में रविवार को प्रस्तावित मेसर्स कमलेश मेटा कास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की खनन परियोजना के विरोध में हजारों ग्रामीणों का विशाल जनसैलाब उमड़ा। चार ग्राम पंचायत क्षेत्रों—वाटेरा, भीमाना, भारजा और रोहिड़ा—के करीब दर्जनों गांवों की जनता ने एकजुट होकर इस परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग की। धरने में लोगों ने एक स्वर में कहा कि यह परियोजना क्षेत्र की कृषि भूमि, पर्यावरण और जनजीवन को नष्ट कर देगी, इसलिए जनता इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। खनन परियोजना निरस्त करने की उठी गूंज धरना स्थल पर पहुंचे हजारों लोगों ने इस खनन परियोजना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि करीब 800 हेक्टेयर क्षेत्र में चुना पत्थर खनन की यह परियोजना शुरू होते ही क्षेत्र के पेड़, पहाड़ और जलस्रोत खत्म हो जाएंगे। लोगों ने आरोप लगाया कि खनन की इस योजना में कई किसानों की खातेदारी भूमि भी शामिल की गई है, जिससे वे अपनी आजीविका खो देंगे。 विधायक से तीखे सवाल — “सरकार डबल बेंच में क्यों नहीं गई?” धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक समाराम गरासिया को ग्रामीणों ने घेरते हुए तल्ख सवाल किए। ग्रामीणों ने पूछा कि जब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की? सरकार है, तो सरकार ने इस खनन परियोजना को रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय की? डबल बेंच में अपील क्यों नहीं की? विधायक ने जनता को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के साथ खड़े हैं और जनता की? भावना सरकार तक पहुँचाएंगे。 राजनीतिक दलों और संगठनों का मिला समर्थन धरने को शिवसेना, कांग्रेस, बाप पार्टी, किसान संघ सहित कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने मंच से कहा कि यह आंदोलन किसी दल का नहीं, बल्कि जनता और पर्यावरण की रक्षा का आंदोलन है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर परियोजना निरस्त नहीं हुई तो आंदोलन को जिला मुख्यालय से लेकर जयपुर तक ले जाया जाएगा。 प्रधान नितिन बंसल की गैरमौजूदगी पर फूटा गुस्सा धरना स्थल पर पिण्डवाड़ा प्रधान नितिन बंसल के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि वे जनता के हित के मुद्दों से बच रहे हैं。 भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति पर उठे सवाल ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि जब यह मुद्दा जनता की जमीन और पर्यावरण से जुड़ा है, तब भाजपा जिलाध्यक्ष, मौजूदा सांसद और अन्य वरिष्ठ नेता क्यों नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि जब चुनावों में जनता ने इन्हें वोट देकर जीत दिलाई, तो अब जनता की पीड़ा में इनकी गैरमौजूदगी समझ से परे है。 आक्रोश के बीच एकजुटता का संदेश धरना स्थल पर कई वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ भीमाना या पिण्डवाड़ा की लड़ाई नहीं है, बल्कि पूरे सिरोही जिले की धरती और पर्यावरण बचाने का संग्राम है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द परियोजना रद्द नहीं की, तो अविरल जनांदोलन छेड़ा जाएगा।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 05, 2025 12:05:21
Gaya, Bihar:राजद सांसद ने जदयू जिलाध्यक्ष के आरोपों पर कहा:- पहले पढ़ लिख कर विद्वान बने। बिहार के जहानाबाद में जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के द्वारा राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर सांसद निधि से बेलागंज में कार्य करने का गंभीर आरोप लगाया था। उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर जहानाबाद के राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देखिए एक बात जान लीजिए किताब पढ़ ले अधिकार क्षेत्र पढ़ ले जब पढ़ लेंगे तब उनको धन्यवाद और बधाई देते है और किताब पढ़ कर बात करेंगे तो थोड़ा अच्छा लगेगा और जबाब देने में भी अच्छा लगेगा।वंही उन्होंने कहा कि कानून की किताब पढ़ लो तब बात करें। बाइट:- सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राजद सांसद जहानाबाद
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Oct 05, 2025 12:05:08
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन शहर के वार्ड 14 स्थित राहुल नगर में आज एक नाली में ढाई से साढ़े तीन महीने का भ्रूण मिला है। वार्डवासियों ने भ्रूण को देखकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 112 पुलिस सेवा ने भ्रूण को नाली से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया... जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. यशपाल बालियान और ड्यूटी डॉक्टर वैभव सिंघाई ने बताया कि पुलिस एक भ्रूण को अस्पताल लेकर आई थी। जांच में पता चला कि यह भ्रूण ढाई से साढ़े तीन महीने का है और पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है। यह एक लड़का भ्रूण है। जांच के बाद इसे जिला अस्पताल के मॉर्चरी फ्रीजर में रखा गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, ताकि भ्रूण को नाली में फेंकने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top