Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Atiqa Bano को श्रद्धांजलि: Sopore में Meeras Mahal Museum का heritage शिक्षा पर जोर
WMWaqar Manzoor
Oct 05, 2025 12:06:31
Ganderbal,
Sopore, Oct 5: Hundreds of people gathered with enthusiasm and admiration at Sopore on Sunday to observe Youm-e-Meeras—a heartfelt tribute to the late Atiqa Bano for her remarkable contributions through the Meeras Mahal Museum. The event was organized by Majlisun Nisa J&K Sopore in collaboration with Adbi Markaz Kamraz J&K. The program was graced by several prominent dignitaries. MLA Sopore Irshad Rasool Kar and heritage expert Saleem Beigh attended as chief guests, while G.N. Yatoo, Director General, was the guest of honour. Among others present were MLA Wagoora, President of Adbi Markaz Kamraz Mohammad Amin Bhat, M. Rafiq Masoodi (Advisor Majlisun Nisa), CEO Kupwara, CEO Bandipora, and other senior officials and cultural personalities. Addressing the gathering, G.N. Yatoo praised the vision of Late Atiqa Bano and emphasized the importance of heritage-based learning under India’s new education policy. He said, “The New Education Policy clearly mentions that heritage learning should be part of the curriculum. Students should be encouraged to visit cultural and historical sites like Meeras Mahal. Such visits have a deeper educational impact than textbooks alone. Experiencing heritage firsthand helps children understand history and culture more effectively.” He added that the Meeras Mahal Museum in Sopore is a treasure of Kashmir’s cultural and historical heritage. “This museum preserves our past and tells the story of our people. From traditional household items to rare manuscripts, every artifact here connects us to our roots,” Yatoo said. Highlighting the need to promote heritage awareness, Yatoo urged schools and civil society groups to organize student visits to such institutions. “Children should be brought here regularly to learn about our culture. Civil society and local volunteers must also come forward to support this effort and use social media to spread awareness,” he added. The event concluded with participants paying rich tributes to Late Atiqa Bano, remembering her as a visionary educator and cultural guardian who dedicated her life to preserving Kashmir’s heritage through Meeras Mahal Museum, the region’s first private museum
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Oct 05, 2025 14:18:16
Gorakhpur, Uttar Pradesh:Date: 5-10-2025 Location: गोरखपुर Slug: यूपी में बुल्डोजर एक्शन पर गरजे संजय सिंह, बीजेपी पर बोला जमकर हमला एंकर: गोरखपुर में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘बचत उत्सव’ के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है। साथ ही बुलडोजर कार्रवाई, महंगाई और जीएसटी जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा। गोरखपुर पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न काला धन खत्म हुआ, न ही जाली नोटों पर रोक लगी। जीएसटी को आर्थिक क्रांति बताया गया, लेकिन यह जनता पर आर्थिक बोझ साबित हुआ। सरकार ने आठ साल में जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया, और अब ‘बचत उत्सव’ के नाम पर भ्रम फैलाया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार ने कोयले और कागज जैसे जरूरी सामान पर टैक्स बढ़ा दिया, जिससे बिजली और निर्माण महंगा हो गया। उन्होंने इसे ‘चपत उत्सव’ करार दिया। सांसद ने कहा कि बजट के बाद कोई भी वस्तु सस्ती नहीं हुई है। बरेली की हालिया घटना पर संजय सिंह ने कहा कि यह सरकार की गहरी साजिश है, जिसमें निर्दोषों को फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आप की 16 सदस्यीय टीम 7 अक्टूबर को बरेली जाएगी, जहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जाएगा। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाना ताकत नहीं, अन्याय का प्रतीक है। राजनीति भविष्य पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी फिलहाल पंचायत चुनावों पर फोकस कर रही है, और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति अलग से तैयार की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जो लोग उन्हें जानते हैं, वे जानते हैं कि वह कभी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। भाजपा सरकार ने उन्हें 183 दिन जेल में रखा, लेकिन इससे उनके हौसले कमजोर नहीं हुए। संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को एक रुपये में हजारों एकड़ जमीन दी जा रही है, जबकि किसान, कर्मचारी और बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन योजना सभी राज्यों में लागू की जाए और आम जनता को राहत देने वाली नीतियां अपनाई जाएं। Bite: संजय सिंह, सांसद राज्य सभा, आम आदमी पार्टी
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 14:18:06
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 14:17:49
Patna, Bihar:महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव के आवास पर सभी घटक दलों की बैठक हो रही है जिसमें सीट शेयरिंग समेत चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हो रही है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में हम उन सभी मुद्दों पर बात करेंगे कि हम लोग तुरंत तत्कालीन रिजल्ट पर आए खास करके सीट शेयरिंग और सीट शेयरिंग में हिसादरी कितनी होगी उसे पर हम लोग बात करेंगे हम लोग सभी दल मिलजुल कर सकारात्मक बात करेंगे एक निष्कर्ष आज निकल सकता है और एक एक-दो दिन बाद भी निकल सकता है सभी की हिस्सेदारी है और उसके अनुसार हम लोग काम करेंगे VIP के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा सभी बात हो चुका है आज पूरी बात हो जाएगी अंतिम दौर चल रहा है हम लोग बैठकर सभी चीजों को क्लियर करेंगे आज डिसाइड होगा की प्रेस कांफ्रेंस करके हम लोग कब सीटों का ऐलान करेंगे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि इंडिया गठबंधन की हर बैठक महत्वपूर्ण है सीट शेयरिंग से लेकर बाकी के जो चुनाव की प्रक्रिया है चुनाव की तैयारी की बातें होंगे सभी एजेंडा में है उसे पर चर्चा चलेगी
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 05, 2025 14:17:30
Hanumangarh, Rajasthan:vote चोरी,गोलूवाला गुरद्वारा मसला और पीएम से सिखों की नराजगी पर खुलकर बोले विधायक बराड वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि राज्य मंत्री दिवंगत सरदार गुरजंट सिंह बराड़ के पौते और श्रीगंगानगर के सादुलशहर से युवा बीजेपी विधायक सरदार गुरवीर सिंह बराड हनुमानगढ़ पहुँचे,जहाँ उनका पहलवान ग्रुप,बीजेपी और अन्य विपक्षी पार्टी के नेतायों ने बराड का जोरदार स्वागत किया,कार्यक्रम का आयोजन पहलवान ग्रुप द्वारा किया गया,बराड ने हर समय कौम,समाज और किसानों के साथ खडे होने की बात कही और साथ ही उन्होंने कहा की आमजन,किसानों और सिख समुदाय के लिए जों काम केंद्र और राजस्थान की बीजेपी सरकार ने किये वो आजतक कोई सरकार नही कर सकी,वही उन्होंने कांग्रेस के वोट चोरी पर तंज कसते हुए कहा जों वोट चोरी की नकली नारे लगा रहे है,उनकी सरकार के समय हमनें वो दौर देखा है जब कांग्रेस ने पूर्व कृषि मंत्री और मेरे दादा गुरजंट सिंह बराड के बूथ एजेंटो को जबरदस्ती बाहर निकाल दिया था,वो थी कांग्रेस की असल वोट वोरी, वही स्थानीय नागरिकों ने जिले से सबंधित कुछ समस्याए भी रखी,साथ ही देश के प्रधानमंत्री द्वारा सिख समुदाय के लिए किये गये महत्वपूर्ण कार्य करने के बावजूद,कही ना कही सिख समुदाय और प्रधानमंत्री के बीच जुड़ाव नही बन पाने के सवाल और हाल मे चल रहे गोलूवाला गुरद्वारे के मसले पर भी बराड खुल कर बोले क्या कहा उन्होंने आप भी सुने.
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 05, 2025 14:15:57
Jaipur, Rajasthan:10 राज्यों और 4 केन्द्रशासित प्रदेशों के 313 शहरों में हुई एलन टैलेंटेक्स परीक्षा सवा लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल कोटा. प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एलन टैलेंटेक्स परीक्षा के 12वें संस्करण की प्रथम ऑफलाइन परीक्षा रविवार 05 अक्टूबर को हुई। यह परीक्षा देश के 10 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में आयोजित की गई। इसमें दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्वाख, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड के साथ कर्नाटक व उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में परीक्षा हुई। वाइस प्रसीडेंट व टैलेंटेक्स के नेशनल हेड पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में दोपहर 1 से 3 बजे तक आयोजित की गई। इन राज्यों के 313 कस्बों व शहरों में 580 परीक्षा केन्द्रों पर सवा लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। अग्रवाल ने बताया कि ऑफलाइन मोड के अंतिम चरण की परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। इन दोनों परीक्षाओं का संयुक्त परिणाम नवम्बर के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। परिणामों में विद्यार्थियों को उनकी ऑल इंडिया रैंक व स्टेट रैंक के साथ नकद पुरस्कार व स्कॉलरशिप की घोषणा की जाएगी। परिणामों के बाद चयनित विद्यार्थियों को कैश अवार्ड तथा नियत तिथि तक एलन में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को रियायती फीस पर 90 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप का दोहरा लाभ मिल सकेगा। परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद रैंकर्स का सम्मान समारोह होगा। उन्होंने बताया कि टैलेंटेक्स में सन-2025 तक करीब 18.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन से जुड़ने वाले कई प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने पूर्व में आईआईटी, नीट व ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ऑल इंडिया टॉप 100 में रैंक हासिल की है। टैलेंटेक्स के विद्यार्थयों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अगले सत्र में ऑफलाइन के साथ एलन के ऑनलाइन कोर्स में भी स्कॉलरशिप दी जाएगी। ........ टैलेंटेक्स क्यों है खास.... इस परीक्षा का आयोजन देश की प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं आईआईटी, नीट व पूर्व में होने वाली एनटीएसई की तर्ज पर किया जाता है। परीक्षा का स्तर, अंक प्रणाली व विद्यार्थियों का अपना आंकलन जांचेगा कि यह परीक्षा देश की परीक्षाओं में बेहतर है। 10वीं की परीक्षा देने वाले जिन विद्यार्थियों को अपना कॅरियर इंजीनियरिंग या मेडिकल क्षेत्र में बनाना है, उनके लिए यह परीक्षा वरदान साबित हो सकती है। इस परीक्षा में शामिल होने के बाद यह आंकलन किया जा सकता है कि स्वयं को कितनी तैयारी करनी है तथा रियायती फीस पर स्कॉलरशिप मिलने से कॅरियर निर्माण पर आर्थिक बोझ भी नहीं आता।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 05, 2025 14:15:42
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 05, 2025 14:04:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 05, 2025 14:03:59
Karauli, Rajasthan:टोडाभीम (करौली) में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा टोडाभीम कस्बे में पथ संचलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी रोड स्थित पीएमश्री राजकीय विद्यालय परिसर में ध्वज व शस्त्र पूजन के साथ की गई. सादबाबा मंदिर के महंत उमेशदासजी महाराज मुख्य अतिथि रहे जिन्हें संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उमेशदास जी महाराज ने कहा कि सभी स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करे ताकि राष्ट्र का कल्याण हो. नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. इसके पश्चात संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कस्बे के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला. मार्गों में जगह-जगह नागरिकों द्वारा रंगोली सजाई गई और पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया. पथ संचलन में सैकड़ों पुरुष, युवा व बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया, वहीं सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता भी आकर्षण का केंद्र रही. कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, पुलिस बल तैनात किया गया.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 05, 2025 14:03:39
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top