Back
Nawada805111blurImage

Nawada: सड़कों पर अंधेरा, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों से बढ़ी परेशानी, व्यापारियों और राहगीरों में आक्रोश

PINEWZ
May 14, 2025 09:21:42
Nawada, Bihar

नवादा शहर की प्रमुख सड़कें जैसे विजय बाजार, कलाली रोड, कचहरी रोड, थाना रोड और मेन रोड इन दिनों अंधेरे में डूबी हुई हैं क्योंकि स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। इससे रात के समय लोगों को यातायात और सुरक्षा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अंधेरे में दुकानों की सुरक्षा खतरे में रहती है और प्रशासन किसी घटना के बाद ही जागता है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि रोज इन्हीं सड़कों से गुजरते हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। राहगीरों कुंदन कुमार, केशव कुमार और नाथू कुमार ने बताया कि रात में काफी डर लगता है, खासकर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है। नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइटों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए फंड की मंजूरी मिल चुकी है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|