Bahraich: पेट्रोल पंप से लाखों की चोरी का 24 घंटे में खुलासा, सेल्स मैनेजर गिरफ्तार
बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र स्थित भोला पेट्रोल पंप पर हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर शुभाकर यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी से पहले CCTV कैमरे को कपड़े से ढक दिया था और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 77 हजार 410 रुपये नकद और घटना के समय पहने गए कपड़े भी बरामद किए हैं। SP ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस, SOG और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को अगले ही दिन पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के पसरौरा गांव का निवासी है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|