मध्यप्रदेश के ग्राम सांगा खेड़ा खुर्द में 18 मई से 28 मई तक श्री शिव महाशक्ति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की शुरुआत आज भूमि पूजन के साथ हुई, जिसका आयोजन श्री शंभू भक्त मंडल एवं आध्यात्मिक एवं सनातन संस्कृति मंडल द्वारा किया गया। आयोजन की पूरी व्यवस्था शंभू दरबार सोहागपुर द्वारा की जा रही है।
शंभू दरबार से मधुसूदन मुद्गल ने बताया कि यज्ञ में देशभर से आए प्रतिष्ठित मानस वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह वेद पाठ और मंडप पूजन से दिन की शुरुआत होगी, इसके बाद रूद्राभिषेक, फिर यज्ञ हवन होगा। दोपहर में प्रवचन होंगे, शाम को आरती और भजनांजलि का आयोजन रहेगा। रात्रि में वृंदावन की आदर्श रामलीला मंडली द्वारा रासलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।