PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803111

Bihar News: बाबा साहेब एक दूरदृष्टी सोच वाले थे। उस समय पर किया गया उनके द्वारा भविष्यवाणियां आज सच साबित हो रही है।

Jun 16, 2025 04:01:48
Nalanda, Bihar
राजेश कुमार राम जी अध्यक्ष बिहार प्रदेश कांग्रेस बिहार की राजनिति में एक बड़ा दलित समाज को साथ लेकर चलते है।
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
Aug 08, 2025 14:00:27
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा नगर निगम के बैंक खाता में जमा करने के लिए दिए नगद राशि में लाखों रुपये का घोटाला करने के मामले में एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा और उनके सहयोगी प्रियांशु की गिरफ्तारी हुई है। जिन्हे जेल दाखिल किया गया है। घोटाला वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में जमा किये गए नगद राशि में किया गया था। दरअसल कोरबा नगर निगम कोरबा द्वारा राजस्व वसूली से प्राप्त नगद राशि को CMS के माध्यम से कोरबा के पॉवर हाउस रोड स्थित एक्सीस बैंक की शाखा में निगम के खाता में उसी दिन जमा कराया जाता है ताकि ब्याज की गणना उसी दिन से शुरू हो सके लेकिन वर्ष 2022-23 और 23-24 में जमा के लिए लाए गए नगदी राशि को कलेक्ट किये गए दिन को न जमा कर कभी 15 दिनों में तो कभी महीनों भर बाद जमा किया गया। जिसकी वजह से निगम को मिलने वाली ब्याज की राशि में लाखों की कमी आई। वर्ष 2022-23 में सीएमएस के माध्यम से जमा कुल राशि में मिलने वाले ब्याज और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर बैंक से मिले ब्याज में 49 लाख 52 हजार 840 रुपये का अंतर पाया गया। इसी तरह वर्ष 2023-24 में सीएमएस के माध्यम से जमा कुल राशि में मिलने वाले ब्याज और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर बैंक से मिले ब्याज में 29 लाख 47 हजार 939 रुपये का अंतर पाया गया। इस तरह दोनों वर्ष को मिलाकर ब्याज की राशि का अंतर 79 लाख 779 रुपये होती है। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने यह गड़बड़ी पकड़ी, जिसके बाद निगम में खलबली मच गई थी। 79 लाख रुपये का गबन किये जाने पर प्राथमिक सूचना दर्ज करने के संबंध में सिविल लाइन थाने में आवेदन पुलिस को सौंपा गया था। जिसके आधार पर पुलिए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। अंततः एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा और उनके सहयोगी प्रियांशु की गिरफ्तारी हुई है। बाइट - भूषण एक्का, सीएसपी कोरबा
0
Report
Aug 08, 2025 13:57:37
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने तथा अभियोगो में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्गत आदेशों के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 375/25 धारा 316(2)/316(5)/ 318(4)/317(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त विशेष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 हरिशंकर लाल श्रीवास्तव निवासी ग्राम चांदपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी को आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत फुलवरिया ओवर ब्रिज के नीचे गेट न0- 04 के पास से रात्रि 2
4
Report
Aug 08, 2025 13:54:00
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के घाटकुसम्भा प्रखंड के सभी पांच पंचायत में हरूहर नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिससे खेत में लगे धान,मक्का की फसल के साथ सब्जी को डुबो दिया।जबकि दर्जनों घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।लगातार हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ने से स्तिथि गंभीर होती जा रही है।जबकि डीएम आरिफ अहसन भी गावो का दौरा कर रहे है जबकि पूर्व जदयू विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी भी टाल क्षेत्र के दर्जनों गांव घूम घूम कर लोगो की समस्या को सुन रहे है और स्थानीय बीडीओ सीओ से लोगो को राहत पहुंचाए जाने की बात कह रहे है।पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि गंगा की सहायक हरुहर नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है।जिसके कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
0
Report
ANAJAY NATH
Aug 08, 2025 13:48:13
Sambalpur, Odisha:
ସୋନାପାଲି ଅଂଚଳ ର ଅବଦୁଲ ଗଫାର ଙ୍କ ଘରେ ଗାଇ କାଟୁଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସ ଧରିଲା ନ ଜଣଙ୍କୁ |ସେ ଭିତରୁ ପାଞ୍ଚ ପୁରୁଷ ହୋଇଥିବା ବେଳେ ଚାରି ଜଣ ମହିଳା ଅଛନ୍ତି |ବରଗଡ଼ ଜିଲ୍ଲା ଅତାବିରା ଅଂଚଳ ରୁ ଦୁଇଟି ପିକ ଭେନ ରେ ଗାଇ ଆସିଥିବା ବେଳେ ଗୋଟିଏ ଗାଇ କୁ ଅବଦୁଲ ଗଫାର ଘରେ କଟା ଚାଲିଥିବା ବେଳେ ଧରିଲା ଧନୁପାଲି ପୋଲିସ |ଅତାବିରା ଅଂଚଳ ରୁ ୧୨ ଟି ଗାଇ ଆଣିଥିବା ବେଳେ ଗୋଟିଏ ଗାଇ କୁ କଟାଯାଇଥିଲା ଓ ୧୧ ଟି ଗାଇ ଙ୍କୁ ଉଦ୍ଧାର କରାଯାଇଥିବା ସାମ୍ବାଦିକ ସମ୍ମିଳନୀ ରେ ସୂଚନା ଦେଇଛି ପୋଲିସ | Byte - ଅଜୟ ମିଶ୍ର,ଅତିରିକ୍ତ ଏସ ପି,ସମ୍ବଲପୁର
1
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 08, 2025 13:47:27
Thane, Maharashtra:
भिवंडी... आमदार रईस शेख यांच्या धरणे आंदोलनानंतर, महानगरपालिका अ‍ॅक्शन मोडवर आली आहे.... अतिक्रमण हटविण्यासाठी धडक कारवाई सुरू... ॲंकर.... शांती नगर पाइपलाइन रस्ते अपघात प्रकरणी भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका मुख्यालयात आमदार रईस शेख यांच्या धरणे आंदोलनानंतर, महानगरपालिका प्रशासन अखेर कृतीत आले आहे. आंदोलनादरम्यान, आमदारांनी या रस्त्यावर बेकायदेशीर बांधकाम आणि अतिक्रमण हे अपघातांचे मुख्य कारण असल्याचे सांगत तात्काळ कारवाईची मागणी केली होती. याचीच दखल घेत महापालिका प्रशासन ॲक्शन मोडवर आली आहे. विवो-१ महानगरपालिका आयुक्त आणि उपायुक्तांनी कडक सूचना दिल्या आणि संबंधित विभागाला रस्त्याच्या कडेला आणि त्याच्या आजूबाजूला असलेल्या सर्व अनधिकृत बांधकामांवर कारवाई करण्याचे आदेश दिले. या आदेशांनुसार, मौजा नगाव, बाबला कंपाउंड, घर क्रमांक १६९९/० आणि १६९९/१ येथील बेकायदेशीर बांधकाम पाडण्याची कारवाई नियुक्त कंत्राटदारामार्फत सुरू करण्यात आली. महानगरपालिका अधिकाऱ्यांच्या मते, ही कारवाई केवळ एकाच ठिकाणी मर्यादित राहणार नाही तर शांती नगर पाइपलाइन मार्गावर असलेली सर्व बेकायदेशीर बांधकामे आणि अतिक्रमणे टप्प्याटप्प्याने हटविली जातील. प्रशासनाचे म्हणणे आहे की या पावलामुळे रस्त्याची रुंदी तर वाढेलच पण पादचाऱ्यांची आणि वाहनचालकांची सुरक्षितता देखील सुनिश्चित होईल.
3
Report
MKMANOJ KUMAR
Aug 08, 2025 13:47:22
Purnia, Bihar:
पूर्णिया पुलिस ने रक्षाबंधन से ठीक पहले लोगों के चोरी या छिनतई की गई मोबाइल को लौटा कर तोहफा दिया है । यह तोहफा ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 36 लोगों को उनके मोबाइल वापस कर किये गए है । पूर्णिया एसपी सिटी सहरावत ने मोबाइल धारकों को मोबाइल सुपुर्द करते हुए कहा कि पहले भी बड़ी संख्या में चोरी की मोबाइल लोगों को दी गई है । उन्होंने कहा कि सभी थाना में अवर थाना प्रभारी को ऑपरेशन मुस्कान का नोडल बनाया गया है । ताकि ज्यादा से ज्यादा मोबाइल की रिकवरी की जा सके । बाईट -- स्वीटी सहरावत, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया
2
Report
PKPradeep Kumar
Aug 08, 2025 13:47:15
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर.. पदमपुर में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है श्रीगंगानगर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर जिला विशेष शाखा की सूचना के आधार पर पुलिस ने पदमपुर-श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित एक पैलेस में छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से ताश के पत्तों के साथ-साथ 1 लाख 76 हज़ार रुपये की नकदी भी बरामद की है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए आमजन से गोपनीय सूचनाएं पुलिस कंट्रोल रूम को देने की अपील की थी, जिसके तहत यह कार्रवाई होने की सुचना है
3
Report
RKRakesh Kumar
Aug 08, 2025 13:46:39
Delhi, Delhi:
विसुअल्स -- पिटाई की सीसीटीवी, थाना शॉट, डीसीपी ऑफिस शॉट, पोडित विसुअल, कंप्लेंट की फोटो, यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है जहां गौतमपुरी गली नंबर 6 में एक 61 साल के बुजुर्ग को अवैध निर्माण की शिकायत करना भारी पड़ गया. बिल्डर माफिया ने बुजुर्ग की सरेआम पिटाई कर दी और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो इस मामले कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पीड़ित को थाने में घंटों बैठाकर डराया धमकाया गया. पीड़ित अनिल जैन के मुताबिक बिल्डर जबरन सैफी बिना MCD नक्शा पास कराए पांच से छे मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है और बड़े-बड़े बालकनी बनाकर आसपास के घरों में रौशनी और हवा तक बंद कर दी गई है साथ ही बिल्डिंग मटीरियल सड़कों पर डालकर रास्ता पूरी तरह जाम कर दिया जाता है. पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने इस अवैध निर्माण पर आपत्ति जताई तो शाम को बिल्डर जबरन सैफी अपने बेटे और गुंडा साथियों के साथ उनकी दुकान पर आया और उन्हें लात घूंसे मारते हुए खुलेआम जान से मारने की धमकी दी. यहां तक कहा गया कि कोई आवाज उठाई तो सबक सिखा देंगे” यह भी दावा किया गया कि पुलिस और MCD में उनकी सेटिंग है पीड़ित अनिल जैन ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल की लेकिन जब पुलिस पहुंची तो थाना सीलमपुर के हेड कांस्टेबल ने उल्टा बिल्डर के पक्ष में बयान दर्ज किया और पीड़ित को डराया कि यदि वे अस्पताल गए तो उनकी मेडिकल जाँच (MLC) तक नहीं कराई जाएगी. बाद में रात 10 बजे तक उन्हें थाने में बैठाकर एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया गया इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज मौजूद है जो घटना की पुष्टि करता है लेकिन पुलिस द्वारा की गई लापरवाही से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी है शुक्रवार को पीड़ित अनिल जैन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के उच्च अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी डीसीपी ने न केवल बिल्डर और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया बल्कि मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है। 121 -- पीड़ित संग बाइट -- पीड़ित के परिजन बाइट -- पड़ोसी rakesh chawla north east delhi 9999186003
2
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 08, 2025 13:46:31
Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर शेरू खिलजी लोकेशन देचू 9982702244 @sheru_khilji *पालीवालों की श्रावणी प्रतिज्ञा: 734 साल से नहीं जुड़ा पर्व का धागा.. भाइयों की रहती है कलाई सूनी.* इतिहास वेता डॉ ऋषि दत्त के इतिहास के साक्ष्य अनुसार *राज्य पुरस्कृत शिक्षक हरदेव पालीवाल मंडला खुर्द देचू* बताते हैं कि *नौ मण तोल जनेऊ उत्तरी, चूड़ा मण चौरासी,* *"पाली का यह धोला चोतरा, है घटना का साक्षी"!!* वीरगति की कथा: रक्षा बंधन पर शहीद हुए हजारों पालीवाल ब्राह्मण - पालीवालों ने छोड़ा पाली नगर, आज भी निभाते हैं संकल्प देचू।भाई-बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षा बंधन जब भी आता है, तो हिन्दू समाज में हर्षोल्लास का माहौल छा जाता है, लेकिन श्री आदि गौड़ वंशीय पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए यह दिन बीते समय के घावों की याद दिलाता है। एक इतिहास जिसने इस समाज की सांस्कृतिक धारा को मोड़ दिया, एक संकल्प जिसने एक पर्व को शोक और प्रतिज्ञा में बदल दिया। इतिहासकार ऋषिदत्त पालीवाल बताते हैं कि पालीवाल ब्राह्मणों का इतिहास राजस्थान के पाली नगर से जुड़ा है, जहां 6वीं सदी से उनका निवास था। यह नगर उनकी समृद्धि का प्रतीक था, जहां की दीवारें संपन्नता की कहानियां सुनाती थीं। पालीवालों की प्रतिष्ठा इतनी थी कि यहां आने वाले हर ब्राह्मण को एक ईंट और एक रूपए का सहयोग देकर वह भी संपन्न बन जाता था, लेकिन समय की आंधी ने इस सुखद जीवन को तहस-नहस कर दिया। *वीरगति की कथा: रक्षा बंधन पर शहीद हुए हजारों पालीवाल ब्राह्मण* विक्रम संवत 1348 यानी 1291-92 ईस्वी का वह समय था, जब दिल्ली का शासक जलालुद्दीन खिलजी अपनी सेना के साथ पाली नगर पर आक्रमण करने आया। यह वही दिन था, जब पालीवाल ब्राह्मण श्रावणी पूर्णिमा, जो कि रक्षा बंधन का दिन होता है, के लिए तैयार हो रहे थे। पर इस बार राखी के धागे नहीं बंधे, बल्कि हजारों पालीवाल ब्राह्मणों ने अपने जीवन की डोर को मातृभूमि के लिए अर्पण कर दिया। खिलजी की सेना ने पाली को लूटा, लोगों पर अत्याचार किए, और पानी के एकमात्र तालाब को अपवित्र कर दिया। पालीवालों ने अपनी जान की बाजी लगा दी, लेकिन इस युद्ध में सैकड़ों माताएं और बहनें विधवा हो गईं। पाली की धरती लाल हो गई, और इसी खून से जन्म हुआ उस संकल्प का, जिसने पालीवाल ब्राह्मणों को अपना शहर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। रक्षा बंधन के दिन हुई इस घटना ने पालीवालों के हृदय को इतना आहत किया कि उन्होंने पाली नगर को सदा के लिए छोड़ने का निर्णय लिया। एक साथ, अपने धर्म और स्वाभिमान की रक्षा के लिए, पालीवालों ने पाली को त्याग दिया और पूरे भारत में फैल गए। आज भी, पालीवाल ब्राह्मण समाज हर वर्ष श्रावणी पूर्णिमा के दिन पाली नगर के धौला चौतरा पर अपने पूर्वजों के बलिदान को स्मरण करते हुए पुष्पांजली अर्पित करता है। इस दिन, पालीवाल ब्राह्मण पाली के तालाब पर जाकर अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं, लेकिन रक्षा बंधन नहीं मनाते। उनके लिए यह दिन राखी की नहीं, बल्कि उस प्रतिज्ञा की याद दिलाता है, जो 734 साल पहले ली गई थी।
1
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 08, 2025 13:46:26
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट अलवर माइंस एंड क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन अलवर ने आज खनिज मैसनरी स्टोन के खनन प‌ट्टों, स्टोन क्रैशर संचालकों के समक्ष वर्तमान में खान विभाग द्वारा निर्धारित नये नियमों/परिपत्रों से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि राजस्थान में संचालित मैरनरी स्टोन की माइनिंग लीज एवं स्टोन क्रेशर उद्योगों के समक्ष खान विभाग के नये नियमों/परिपत्रों से अनेक नई कठिनाइयां उत्पन्न हो गई है. जिनका निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है. ड्रोन सर्वे खान विभाग द्वारा भविष्य में माइनिंग लीजों का ड्रोन से सर्वे कराकर खनिज के उत्पादन का आंकलन किया जाकर मांग राशि कायम करना न्यायिक नहीं है. क्योंकि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में माइनिंग लीज स्वीकृत करने से पूर्व किसी भी लीज के लिए न तो ड्रोन से सर्वे कराकर लीज स्वीकृत की गर्द है .तथा न ही किसी भी माइनिंग लीज का प्रारंभिक लेवल (Initial Lavel) लेकर लीज आवेदन अथवा नीलामी द्वारा स्वीकृत की गई है. पूर्व में जब माइनिंग लीज आवेदन के द्वारा स्वीकृत की जाती रही है .तब अनेक लीज धारकों द्वारा लीज सरेंडर कर दिए जाने के कारण अन्य लीज धारक के पक्ष में स्वीकृत की हुई है. जिससे यह आंकलन किया जाना कठिन है कि लीज में खनिज का अवैध रूप से उत्पादन एवं निर्गमन किस अवधि में किया गया है. आज के नियमों के अनुसार वर्तमान लीज धारक के विरुद्ध विभाग द्वारा अवैध माइनिंग के पंचनामा बनाकर अनुचित मांग राशि कायम कर दी जाती है. जिसके कारण लीज घारक एवं विभाग के मध्य अनावश्यक कानूनी कार्यवाही बढ़ जाती है. अतः ड्रोन बिंदु से सर्वे को खान विभाग को पुनः विचार कर ही इसे लागू किया जाना उचित होगा. वर्तमान में खान विभाग द्वारा सभी खनिजों की रायल्टी की दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी गई है तथा राजस्थान के अन्य जिलों की अपेक्षा अलवर, भरतपुर, सीकर, झुन्झुनूं आदि में रायल्टी की दर अधिक रखी जाती रही है. जिसे व्यावहारिक नहीं होने के कारण वापस लिया जाना उचित होगा. हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों द्वारा राजस्थान से भेजे जाने वाले खनिज पर एन्ट्री टैक्स लगाया जा रहा है. जो किसी भी रूप में उचित नहीं है. हमारी एसोसिएशन उसका विरोध करती है. एक तरफ तो हमें राज्य में ही रायल्टी का अधिक भुगतान देना पड़ रहा है. दूसरी ओर पडोसी राज्यों के द्वारा एन्ट्री टैक्स लगा देने से राजस्थान के खनिज को बाहर भेजने पर लागत बढ़ जाएगी. जिसके कारण लीज धारक एवं राज्य सरकार की आय पर विपरीत प्रभाव डालेगा .अतः दोनों राज्य सरकारों से वार्ता कर इस आदेश को वापिस कराया जाना उचित होगा. परिवहन विभाग की साईट से खान विभाग की साईट को डिलिंक किया जावें. इस कारण से ई-रवाना/ट्रांजिट पास संबंधित अनेक विसंगतियां हो रही है. इसे समाप्त किया जाना चाहिए. यूनियन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर गैरानरी स्टोन, रोडी, गिट्टी, डस्ट इत्यादि का परिवहन ट्रेक्टरों के द्वारा किया जाता है. जिनके ऑन लाईन रवन्ना/ ट्रांजिट पास नहीं बन पाते हैं. जिसके कारण राज्य सरकार को रायल्टी की आय से वंचित होना पड़ रहा है. बिना फील्ड ट्रायल के ई-रवना व ईटीपी सिस्टम आनन -फानन में लागू किये गये है. जिसके कारण बहुत विसंगतियां हुई है.जिसको लेकर खनन प‌ट्टेधारियों को नोटिस जारी किये जा रहे है. जबकि सभी मामलों में ईआरसीसी ठेके के माध्यम से एक्सेस रायल्टी का भुगतान किया गया है. इस तरह के नोटिसों पर आगामी कार्यवाही निरस्त की जाए.. नॉन वर्किंग के नाम पर खनन प‌ट्ट‌ों को खण्डित किया जा रहा है. जबकि अभी तक अनेक लीज धारकों को गाईनिंग प्लान, एन्चायमेंट क्लीरेंस वन विभाग की एन.ओ.सी इत्यादि के मिलने में अनेकों वर्ष निकल जाते हैं. जिनके कारण खनन कार्य चालू नहीं हो पाता है. इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए. एन्वायरमेंट क्लीरेंस एवं लीज स्वीकृति के लिए वन विभाग की भूमि से पूर्व में 25 मीटर की दूरी निर्धारित थी, जिसे State Level Environment Impact Assessment Authority, Rajasthan (SEIAA) जयपुर ने 50 मीटर लागू किया हुआ है. इसे पुन 25 मीटर किया जाना उचित है. जिससे अधिक खनन पट्टे स्वीकृत किए जा सकेंगे. तथा राज्य सरकार की आय में वृद्धि हो सकेगी. जिला स्तरीय एन्वायरमेंट कमेटी के द्वारा स्वीकृत एन्वायमेंट क्लीरेंस के ऑन लाईन आवेदन SEIAA में प्रस्तुत करने के लिए आवेदन की तिथि बढाई जाना खान विभाग के हित में हैं,इसे तुरंत बढ़ाया जाना उचित होगा. खनन प‌ट्टों के हस्तांतरण एवं अवधि वृद्धि (15 वर्ष) के लिए ली जा रही प्रीमियम राशि के शुल्क में कमी की जाए. उन्होंने नियमों को तर्क संगत बनाकर सरलीकरण किया जायें. उक्त कार्य में जिला स्तर पर कार्यरत एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किये जाने से धरातल पर आ रही समस्याओं के समाधान हो सकेगा. बाइट__सुजीत नेहरा ,माइंस ऑनर (पर्पल शर्ट में) बाइट__ओमप्रकाश भट्टे वाले और कुलदीप यादव (क्रेशर मालिक और खनन पट्टे धारी)
2
Report
BSBhanu Sharma
Aug 08, 2025 13:46:16
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति द्वारा नारी सशक्तिकरण और सम्मान बढ़ाने का संकल्प संगठन की महिलाओं ने स्थानीय जिला कलेक्टर एवं ट्रैफिक ऑफीस में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। महिलाओं ने ट्रैफिक थाना प्रभारी अशुतोष और अन्य पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। इस पहल का उद्देश्य था कि जो पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते, वे भी परिवार के साथ त्योहार मना सकें।
2
Report
KYKaniram yadav
Aug 08, 2025 13:46:04
Agar, Madhya Pradesh:
एन्कर- रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजारों में खासी चहल पहल ओर रौनक दिखाई दे रही है इसी बीच आज आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में दिनदहाड़े नगर के सराफा व्यापारी के यहां आभूषण खरीदने आई महिला के द्वारा बड़ी चालाकी से पलक झपकते ही दुकान के शोकेस के अंदर रखी जेवरात की एक डिब्बी को शोकेस की ड्राज खोलकर चूराने का मामला सामने आया है। दुकानदार ने बताया की डिब्बी में सोने के आभूषण रखे हुए थे जिनकी कीमत 1.5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। नगर के मुख्य मार्ग पर अमित नर्सिंग होम के सामने स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर शुक्रवार दोपहर के समय अज्ञात महिलाएं जेवरात खरीदने के बहाने आई थी। महिलाओ ने सराफा व्यापारी को बड़ी चालाकी से बातों में उलझा कर उनमें से एक महिला द्वारा ड्राज में रखी सोने की डिब्बी को चोरी कर लिया। पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
1
Report
BSBHARAT SHARMA
Aug 08, 2025 13:45:50
Amritsar, Punjab:
ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਬਾਰਡਰ ਦੀਆਂ ਭੈਣਾਂ ਨੇ ਰੱਖੜੀ ਤੇ PM ਮੋਦੀ ਨੂੰ ਭੇਜਿਆ ‘ਧੰਨਵਾਦ ਦਾ ਧਾਗਾ’ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਲੋਹੜੀ ਗੇਟ ਖੇਤਰ ਵਿੱਚ ਰੱਖੜੀ ਦਾ ਪਵਿੱਤਰ ਤਿਉਹਾਰ ਵੱਡੀ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ। ਇਹ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਸਵੇਰੇ 10 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 4 ਵਜੇ ਤੱਕ ਚੱਲਿਆ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਸੈਂਕੜਿਆਂ ਭੈਣਾਂ ਨੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਨੂੰ ਰੱਖੜੀ ਭੇਜੀ। ਸਰਹੱਦ ਤੇ ਰਹਿਣ ਵਾਲੀਆਂ ਭੈਣਾਂ ਨੇ ਇਹ ‘ਧੰਨਵਾਦ ਦਾ ਧਾਗਾ’ ਮੋਦੀ ਨੂੰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨੂੰ ਕਰਾਰਾ ਜਵਾਬ ਦੇਣ ਅਤੇ ਦੇਸ਼ ਦੀ ਰੱਖਿਆ ਕਰਨ ਲਈ ਭੇਜਿਆ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਆਪਰੇਸ਼ਨ ‘ਸਰਜੀਕਲ ਸਟ੍ਰਾਈਕ’ ਰਾਹੀਂ ਮੋਦੀ ਨੇ ਸਾਰੇ ਸੰਸਾਰ ਨੂੰ ਸੁਨੇਹਾ ਦਿੱਤਾ ਕਿ ਭਾਰਤ ਆਪਣੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ‘ਚ ਕੋਈ ਸਮਝੌਤਾ ਨਹੀਂ ਕਰੇਗਾ। ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਕਰਾਰਾ ਜਵਾਬ ਭੈਣਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ PM ਮੋਦੀ ਨੇ ਬੇਗੁਨਾਹ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਦੀ ਹੱਤਿਆ ਦਾ ਬਦਲਾ ਲੈ ਕੇ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨੂੰ ਉਸ ਦੀ ਔਕਾਤ ਵਿਖਾ ਦਿੱਤੀ। ਅੱਜ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਅਤੇ ਪੂਰਾ ਸੰਸਾਰ ਸਮਝ ਚੁੱਕਾ ਹੈ ਕਿ ਭਾਰਤ ਕਿਸੇ ਵੀ ਆਤੰਕੀ ਠਿਕਾਣੇ ਨੂੰ ਨਹੀਂ ਛੱਡੇਗਾ। ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ‘ਤੇ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਵਿੱਚ ਵਕਤਾਵਾਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ‘ਤੇ ਵੀ ਤਿੱਖਾ ਹਮਲਾ ਕੀਤਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਮਾਨ ਸਰਕਾਰ ਹਰ ਮੋਰਚੇ ‘ਤੇ ਫੇਲ੍ਹ ਰਹੀ ਹੈ—ਚਾਹੇ ਸੁਰੱਖਿਆ ਹੋਵੇ, ਵਿਕਾਸ ਹੋਵੇ ਜਾਂ ਕਿਸਾਨ ਹਿੱਤ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਚਾਰ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ 45,000 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਬਕਾਇਆ ਹਨ, ਪਰ ਸਰਕਾਰ ਕੋਈ ਕਦਮ ਨਹੀਂ ਚੁੱਕ ਰਹੀ। ਜ਼ਮੀਨ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਸੰਘਰਸ਼ ਤੇਜ਼ ਹੋਵੇਗਾ ਨੇਤਾਵਾਂ ਨੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਇਆ ਕਿ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਜ਼ਮੀਨ ਹੜਪਣ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਕਿ 19 ਤਾਰੀਖ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਪਿੰਡ-ਪਿੰਡ ਯਾਤਰਾ ਕੱਢ ਕੇ ਵੱਡਾ ਸੰਘਰਸ਼ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਪੰਜਾਬ ਭਾਜਪਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਸ਼ਵਨੀ ਸ਼ਰਮਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ‘ਚ ਇਸ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਹੋਰ ਤੇਜ਼ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ, ਤਾਂ ਜੋ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਇੱਕ ਇੰਚ ਜ਼ਮੀਨ ਵੀ ਕਬਜ਼ੇ ‘ਚ ਨਾ ਜਾਣ ਪਾਏ। ਬਾਈਟ — ਤਰੁਣ ਚੁੱਗ, ਭਾਜਪਾ ਨੇਤਾ
2
Report
Aug 08, 2025 13:45:44
Morena, Madhya Pradesh:
महापौर का 52वां जन्मदिन- कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे | महापौर का कैसा रहा कार्यकाल ? जानिए क्या है जनता की राय?
2
Report
Aug 08, 2025 13:45:29
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फ़तेहपुर जिले में रक्षाबंधन में योगी सरकार को माताएं बहनो ने धन्यवाद देकर कहा कि रक्षाबंधन के पर्व में उन्हें जिस तरह की सौगात मिली है इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद अदा किया। महिलाओ की माने तो वह लोग प्रयागराज कानपुर सहित अन्य जनपदों के लिए जा रहे है उनसे और इनके साथ एक ब्यक्ति का किराया माफ है उन लोगो से कोई किराया नही लिया जा रहा है
1
Report
Advertisement
Back to top