Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने लग्जरी सफारी गाड़ी से वैशाली जिला से दरभंगा जिला लें जाए जा रहे शराब की खेप को पकड़ा ,4 गिरफ़्तार

Jun 23, 2025 16:31:56
Muzaffarpur, Bihar
मुजफ्फरपुर में उत्पाद की विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया,उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही सफारी गाड़ी को जब्त किया है, वहीं विदेशी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.वैशाली जिला से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा ली ले जाई जा रही थी शराब की खेप तभी तभी मुजफ्फरपुर दरभंगा बॉर्डर के चेक पोस्ट पर शराब की खेप ले जा रहे सफारी गाड़ी को जप्त किया.उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बेनीबाद थाना क्षेत्र में बने चेक पोस्ट से एक सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. साथ ही गाड़ी में बैठे चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछ ताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:17:09
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-गैर जनपद से आ रहे धान को रोकने के लिए पीलीभीत जनपद की सीमा पर खड़े किसानों पर ट्रैक्टर चालक ने गोली चला दी जिसमें भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला अध्यक्ष घायल हो गये। जिनहे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है किसानों का आरोप है कि बाहर से धान की आपूर्ति होने से जनपद के किसानों के धान के भाव गिर गए हैं किसान परेशान हैं। दरअसल पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी गढ़वाखेड़ा में देर रात किसान संगठन टेंट लगाकर दुसरे जिले का धान आने को लेकर निगरानी कर रहे थे। इस दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर लखीमपुर जिले से कुछ लोग आए। आरोप है कि किसानों के रोकने पर लोगों ने किसानों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। जब उनको रोकना चाहा तो उन्होंने किसानों पर फायरिंग कर दी। जिसमें भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के हाथ की उंगली में गोली लगी और वह घायल हो गए। जिलाध्यक्ष ने दो राइस मिलर्स पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब शाम को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने कहा था कि पुलिस भी किसानों के साथ मौजूद रहे गी उसके बाद भी मौके पर पुलिस नही थी। चार राउंड फायरिंग के बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुंची इसको लेकर किसान संगठन में रोष व्याप्त है।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 09, 2025 00:16:53
Nashik, Maharashtra:जुन्या वादातून सराईताकडून गोळीबार, चौघांना पोलिसांनी घेतले ताब्यात.. जुन्या वादातून अजय बागुल सह टोळीने तिघांवर प्राणघातक हल्ला केल्याप्रकरणी नाशिकच्या सरकारवाडा पोलिस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला होता... २८ तारखेला विसे मळा येथे संशयित तुकाराम चोथवे, अजय बोरीसा या दोघांनी गावठी कट्यातून तीन गोळ्या झाडत जीवे ठार मारण्याचा प्रयत्न केल्याचा प्रकार घडला होता.... भीतीपोटी तक्रारदार तक्रार देत नव्हता....पोलिसांच्या सुरु असलेल्या धडक कारवाईनंतर तक्रारदाराने सरकारवाडा पोलिसांत तक्रार दिलीये....पोलीस आयुक्त कर्णिक यांनी दखल घेत तत्काळ गुन्हा दाखल करण्याचे आदेश दिले.या प्रकारणी अजय बागुल याचे सूत्रधार चार संशितांना ताब्यात घेऊन त्यांना मा कोर्टात हजार केले असता त्यांना 5 दिवसांची पोलीस कोठडी देण्यात आली आहे.... तर फायरिंगचे मुख्य आरोपी अजय बागुल सह त्याचे इतर साथीदार फरार झाले असून त्यांना शोधण्यासाठी चार पथक रवाना करण्यात आले आहे....
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 09, 2025 00:16:37
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-आईजीआरएस की जांच करने गांव पहुंचे पुलिस कर्मियों से आरोपी भीड़ गया और हसिया लेकर अपने आप को मरने लगा बीच बचाव में कुछ पुलिसकर्मियों के हसिया लग गया जिससे वह घायल हो गए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है बताया जा रहा है कि पीलीभीत की दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गाजना गांव में शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में झगड़ने लगे जिसमें एक युवक तेजपाल के द्वारा खुद को हसिया मार लेने की धमकी देने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा युवक से हसिया छीनते समय पुलिस कर्मी चोटिल हो गए एसपी अभिषेक यादव का कहना है पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पारिवारीजनों के लिए पुलिस टीमें लगाई गई उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है。
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 09, 2025 00:16:25
Sadhara, Gujarat:એન્કર :- કચ્છ યુનિવર્સિટીમાં એબીવીપી દ્વારા વિરોધ પ્રદર્શન કરવામાં આવ્યું હતું... પરીક્ષાને લગતા વિવિધ મુદ્દાઓને લઈને ABVP ના છાત્રો રજુઆત કરવા માટે પહોંચી હતા... જે દરમિયાન રજીસ્ટ્રાર પોતાની ચેમ્બરમાં હાજર નહીં હોતા તેમની તેમની ખુરશી ઉપર રજીસ્ટ્રાર ખોવાયા છે અને શોધી આપનાર યોગ્ય ઈમાન આપવામાં આવશે તેવા પોસ્ટર લગાવી વિરોધ પ્રગટ કર્યો હતો.. સહજાનંદ ગર્લ્સ કોલેજમાં અભ્યાસ કરતા વિદ્યાર્થીની નું પરીક્ષાનું ફોર્મ જનરેટ નથી થવાને કારણે તે экзамન આવી શકે નહીં તે અંગે યુનિવર્સિટીના સત્તાધીશોને રજુઆત કરી હતી... કચ્છ યુનિવર્સિટી અને સંલગ્ન કોલેજના વિદ્યાર્થીઓને કોપી કેસમાં રાહત મળવા તેમજ સજા પૂરી કર્યા બાદ પણ યુનિવર્સિટીની બેદરકારીના લીધે તેમના પરીક્ષાના ફોર્મ ભરાયેલા નથી... લાકડીયા કોલેજમાં ઈરાદાપૂર્વક 70 જેટલા વિદ્યાર્થીઓને ઈતિહાસ વિષયમાં નાપાસ કરવામાં આવ્યા છે જે અંગે રજૂઆત કરવા છતાં પણ કોઈ નિર્ણય કરવામાં આવ્યો નથી.... ગુજરાત સરકાર દ્વારા લેવામાં આવતી તલાટી કમ મંત્રીની પરીક્ષા અને કચ્છ યુનિવર્સિટીની પરીક્ષા એક જ તારીખે હોવાથી કચ્છના અનેક વિદ્યાર્થીઓને મુશ્કેલી ઊભી થશે... જેથી કચ્છ યુનિવર્સીટી દ્વારા પરીક્ષાની તારીખોમાં ફેરફાર કરવામાં આવે તેવી રજૂઆટ ABVP દ્વારા કરવામાં આવી છે.. વિદ્યાર્થીઓના વિવિધ પ્રશ્નોને લઈને એબીવીપી દ્વારા ઉગ્ર રજૂઆત કરવામાં આવી હતી... કચ્છ યુનિવર્સિટી દ્વારા આ મામલે જવાબદાર કોલેજો સામે કાર્યવાહી કરવામાં આવશે તેવી ખાતરી આપી છે... ત્યારે વિધાર્થીઓના પ્રશ્નોનું ક્યારે ઉકેલ આવશે એહવે જોવું રહ્યું....
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 09, 2025 00:15:37
Raebareli, Uttar Pradesh:बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने मजेदार किस्सों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फिल्मों में अपने अलग अंदाज़ और चुलबुले अंदाज़ से पहचान बनाने वाले एक्टर चंकी पांडे आज 8 अक्टूबर को बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फिल्मी करियर और निजी अनुभवों को साझा किया। बालाघाट पहुंचे चंकी पांडे ने बताया कि उनके माता-पिता डॉक्टर थे और वह भी डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने खुलासा किया कि उनका फिल्मी सफर एक स्पॉट बॉय से शुरू हुआ था। किशोर कुमार के अमेरिका शो में एक स्पॉट बॉय की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यह मौका मिला और फिर यहीं से उनका संघर्ष शुरू हुआ। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी। 23 साल की उम्र में उन्हें पहली फिल्म मिली। वह भी एक बाथरूम में! चुड़ीदार का नाड़ा फंसने पर एक शख्स ने उनकी मदद की और वही शख्स थे फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी। इसके बाद पहलाज ने उन्हें ‘आग ही आग’ में कास्ट किया और इसी से उनका करियर आगे बढ़ा। बालाघाट की तारीफ करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि यहां के रास्ते और जंगल बेहद खूबसूरत हैं। हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि अफसोस उन्हें टाइगर देखने को नहीं मिला। चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या पांडे को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि अनन्या को बचपन से ही हिंदी फिल्मों का शौक था और 17 साल की उम्र में ही उसने तय कर लिया था कि फिल्मों में ही करियर बनाना है। अनन्या ने खुद ऑडिशन देकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया।
0
comment0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Oct 09, 2025 00:15:22
Raebareli, Uttar Pradesh:बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने मजेदार किस्सों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। फिल्मों में अपने अलग अंदाज़ और चुलबुले अंदाज़ से पहचान बनाने वाले एक्टर चंकी पांडे आज 8 अक्टूबर को बालाघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने फिल्मी करियर और निजी अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता डॉक्टर थे और वह भी डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने खुलासा किया कि उनका फिल्मी सफर एक स्पॉट बॉय से शुरू हुआ था। किशोर कुमार के अमेरिका शो में एक स्पॉट बॉय की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें यह मौका मिला और फिर यहीं से उनका संघर्ष शुरू हुआ। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी। 23 साल की उम्र में उन्हें पहली फिल्म मिली। वह भी एक बाथरूम में! चुड़ीदार का नाड़ा फंसने पर एक शख्स ने उनकी मदद की और वही शख्स थे फिल्म प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी। इसके बाद पहलाज ने उन्हें ‘आग ही आग’ में कास्ट किया और इसी से उनका करियर आगे बढ़ा। बालाघाट की तारीफ करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि यहां के रास्ते और जंगल बेहद खूबसूरत हैं। हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि अफसोस उन्हें टाइगर देखने को नहीं मिला। चंकी पांडे ने अपनी बेटी अनन्या पांडे को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि अनन्या को बचपन से ही हिंदी फिल्मों का शौक था और 17 साल की उम्र में ही उसने तय कर लिया था कि फिल्मों में ही करियर बनाना है। अनन्या ने खुद ऑडिशन देकर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया।
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Oct 09, 2025 00:00:11
Lucknow, Uttar Pradesh:कानपुर के बिसाती बाजार इलाके में धमाका हुआ। घटना में आठ लोग घायल हुए और छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। बिसाती बाजार क्षेत्र में अचानक धुआँ उठ गया और अफरा-तफरी मच गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। स्टोरी के अनुसार संकरे इलाके में स्थित इस बाजार को बिंदी बाजार के नाम से जाना जाता है। शाम सात बजे के आसपास जोरदार धमाके की आवाज आई। पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है। प्रथम दृष्टया धमाके से पटाखा होने की बात सामने आई है। बड़े पैमाने पर अवैध पटाखों के भंडारण का भी संदेह है; अनेक दुकानों से पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने के प्रयास कर रही है।
0
comment0
Report
Oct 08, 2025 19:20:54
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top