PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर उत्पाद पुलिस ने लग्जरी सफारी गाड़ी से वैशाली जिला से दरभंगा जिला लें जाए जा रहे शराब की खेप को पकड़ा ,4 गिरफ़्तार

Jun 23, 2025 16:31:56
Muzaffarpur, Bihar
मुजफ्फरपुर में उत्पाद की विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया,उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही सफारी गाड़ी को जब्त किया है, वहीं विदेशी शराब के साथ 4 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.वैशाली जिला से मुजफ्फरपुर के रास्ते दरभंगा ली ले जाई जा रही थी शराब की खेप तभी तभी मुजफ्फरपुर दरभंगा बॉर्डर के चेक पोस्ट पर शराब की खेप ले जा रहे सफारी गाड़ी को जप्त किया.उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बेनीबाद थाना क्षेत्र में बने चेक पोस्ट से एक सफारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. साथ ही गाड़ी में बैठे चार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछ ताछ कर आगे की कारवाई की जा रही है.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Ali MuktedaAli Mukteda
Aug 15, 2025 13:49:51
Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी जिले के मंझनपुर में शुक्रवार को इमाम हुसैन के 40वें पर जुलूस अकीदत और सब्र के साथ निकाला गया। मंझनपुर में अज़ादारों का ग़मगीन कारवाँ, डॉक्टर अमजाद के अज़ाख़ाने से निकला 40वें का जुलूस, अपने क़दीमी रास्तों से गुज़रते हुए कर्बला पहुँचा। रास्ते में मुश्किलें आईं, रुकावटें भी हुईं... मगर अज़ादारों ने न तो शिकायत की, न ही किसी से उम्मीद रखी। क्योंकि कर्बला हमें सब्र और इस्तिक़ामत सिखाती है। हम इमाम हुसैन के रास्ते पर चलते हैं, यही सब्र सिखाता है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Aug 15, 2025 13:49:46
Mumbai, Maharashtra:
آج یوم آزادی کے موقع پر ایک انوکھی پہل کی گئی اور اس تاریخی دن کو مزید یادگار بنانے کے لیے "پرافیٹ فور آل مہم" کی جانب سے خصوصی طور پر برادران وطن یعنی غیر مسلم برادران کے لیے دورہ مسجد کا پروگرام "مسجد پریچے" کے عنوان سے رکھا گیا۔ بائیکلہ میں واقع ہندوستانی چشتی مسجد میں اس علامتی پروگرام کا انعقاد ہوا جہاں پر برادران وطن نے شرکت کی، مسجد کے ایک ایک گوشے کا دورہ کیا اور وہاں کے امام صاحب مولانا عبدالجبار ماہر اعظمی نے اسلامی طریقہ عبادت میں مسجد کی اہمیت اور مسجد کے مختلف گوشوں پر روشنی ڈالی۔ برادران وطن کے وفد نے اس پروگرام میں شرکت کر دلی مسرت کا اظہار کیا اور کہا اس قسم کے پروگرام ہماری ہندوستان کی گنگا جمنی تہذیب کی عکاسی کرتے ہیں اور مختلف قوموں کو ایک دوسرے سے قریب لانے میں مددگار ثابت ہوتے ہیں۔ انہوں نے کہا کہ مسجد کا دورہ کر انہیں کل بھی سکون میسر ہوتا ہے ان میں سے بعض حضرات اس سے قبل بھی مختلف موقع پر مسجد کا دورہ کر چکے تھے reporter Amjad Khan Mumbai
3
comment0
Report
HPHARSHAD PATIL
Aug 15, 2025 13:49:40
Palghar, Maharashtra:
पालघर - पालघर जवळच्या समुद्रात श्री साई मच्छिमार बोटीला मालवाहू जहाजाची धडक . मुरबे येथील संतोष तरे यांच्या मालकीच्या मच्छीमार बोटीला मालवाहू जहाजाची धडक . मालवाहू जहाजाच्या धडकेत मच्छीमार बोटीतील चार खलाशी समुद्रात फेकले गेले . जवळच मासेमारी करत असलेल्या जय साईराम बोटीमुळे 15 मच्छीमार खलाशांचे जीव वाचले . सातपाटीपासून तीन नॉटिकल अंतरावर मालवाहू जहाजाची धडक .
2
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 15, 2025 13:49:30
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ की ओर से पत्रकार संगोष्ठी एवं स्नेह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक शंकर सिंह रावत मौजूद रहै। कार्यक्रम के दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष किशन नटराज ने सांसद महिला कुमारी मेवाड़ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया साथ ही विधायक रावत का भी माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के हितों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि महिमा कुमारी मेवाड़ ने उपस्थित पत्रकार समूह को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजादी का मतलब है बहुत बड़ी जिम्मेदारी। हमें इस जिम्मेदारी को निभाते हुए ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। जिस किसी के पास पद है प्रतिष्ठा है उसकी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है उसे पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए। हमें घर परिवार से ऊपर उठकर देश प्रदेश की उन्नति की दिशा में भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम मे बडी संख्या में पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
4
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 15, 2025 13:49:12
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्त समर्पण समिति के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहर के सात पुलिया स्थित फतहपुरिया बगीची में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ रक्त समर्पण समिति प्रमुख एवं निवर्तमान सभापति नरेश कनोजिया ने महापुरुषों और मां भारती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्वाधीनता दिवस के मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्त वीरों ने भारत माता के जयकारों से वातावरण को देश भक्ति के माहौल में रंग दिया। शिविर में पीड़ित मानव की सेवार्थ युवक युवतियों ने रक्तदान शिविर में उत्साह और उमंग से भाग लेते हुए 401 यूनिट रक्त समर्पित किया। रक्त वीरों को समिति प्रमुख एवं सदस्यों द्वारा रक्त वीरों का दुपट्टा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया। रक्त समर्पण समिति प्रमुख नरेश कनोजिया ने कहा कि रक्तदान महादान है हम अपनी रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचा सकते है। उन्होंने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता इसलिए हमे जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ताकि किसी पीड़ित मानव की सेवा में हम अपना सहयोग कर सके।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 15, 2025 13:49:04
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत MID PTC- बताया जा रहा है कि ये पूरा विवाद उधार ना देने को लेकर हुआ था...वंश ने जब पहलवान को उधार देने से मना कर दिया तो ये बात पहलवान को नागवार गुजरी और वो मारपीट पर उतारू हो गया
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Aug 15, 2025 13:48:48
Gumla, Jharkhand:
*दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अनोखी श्रद्धांजलि — गुमला के मूर्तिकार ने बनाई जीवंत प्रतिमा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करेंगे भेंट* गुमला - झारखंड को अलग पहचान दिलाने वाले, जन-जन के नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके जाने के बाद, पूरे देश से लोग उनके पैतृक गाँव नेमरा पहुँचकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच, गुमला जिले के सिसई प्रखंड के पहामू गाँव के मूर्तिकार दिलेश्वर लोहरा ने अपने हाथों से गुरुजी को अमर करने की अनूठी पहल की है। उन्होंने बाबा शिबू सोरेन की भव्य और जीवंत प्रतिमा गढ़ी है, जो अभी अधूरी होते हुए भी अपनी बारीक कलाकारी और भावनाओं से सभी को आकर्षित कर रही है। दिलेश्वर लोहरा कहते हैं— “बचपन से ही बाबा मेरे आदर्श रहे हैं। उन्होंने हमेशा शिक्षा और कला को बढ़ावा दिया। उनकी याद में यह प्रतिमा बनाकर मैं श्रद्धांजलि देना चाहता हूँ और इसे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेंट करूंगा।” उन्होंने बताया कि वे गुरुजी के पैतृक गाँव नेमरा जाना चाहते थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण नहीं जा सके। ऐसे में, उन्होंने यहीं से अपनी भावनाएँ व्यक्त करने का रास्ता चुना। जल्द ही यह प्रतिमा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपी जाएगी, जो न सिर्फ एक मूर्ति होगी, बल्कि गुमला की धरती से दिशोम गुरु के प्रति गहरे सम्मान और प्रेम का प्रतीक भी होगी। वाइट - दिलेश्वर लोहरा मूर्तिकार
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 15, 2025 13:48:40
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा शहर के राजतालाब थाना क्षेत्र स्थित यादव मोहल्ला में शाम कों अज्ञात कारणों कि वजह से एक युवक ने अपने आप का पेट काट लिया,गंभीर अवस्था में जब युवक घर पर मिला तो परिजन उसे निजी वाहन से उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए। जहा उसका उपचार किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय जितेन्द्र(मुकेश) पुत्र मोहन (विठला) निवासी यादव मोहल्ला का प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि जितेंद्र उर्फ मुकेश ने अपने आप का पेट क्यों काटा वह तो हमें पता नहीं मगर उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उदयपुर के लिए रेफर कर दिया। वीओ - घायल का इलाज बाइट - परिजन
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 15, 2025 13:48:26
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजनीति में छक्के चौके लगाने के बाद आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री अविनाश गहलोत ने खेल के मैदान में अपना जबरदस्त दमखम दिखाते हुए मैत्री क्रिकेट मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की और जिला प्रशासन को विजयश्री दिलाई। स्वतंत्रता दिवस के असवर पर आज जिला प्रशासन और पत्रकारों की बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। शहर के मेवाडी गेट बाहर स्थित संत पॉल स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट में जिला प्रशासन की ओर से कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कप्तानी संभाली वहीं पत्रकारों के कप्तान भगवत दयाल सिंह बने। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन एकादश टीम ने मंत्री अविनाश गहलोत की धुआंधार बल्लेबाजी से बनाये गए 80 रनों की बदौलत जिला प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में कुल 170 रन विशाल स्कोर बनाकर पत्रकारों को विजय हासिल करने के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी पत्रकारों की टीम महज 125 रन बनाकर सिमट गई। पत्रकार इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक ईशान कुमावत ने 61 रन बनाकर पत्रकार इलेवन को जिताने का प्रयास किया लेकिन फिर भी पत्रकार इलेवन 15 ओवर में मात्र 125 रन पर सिमट गई और उसे 45 रनों से हार का सामना करना पडा। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर कलम राम मीना सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए उन्होंने गेंदबाजी करते हुए अपने एक ही ओवर में करीब 30 रन पिटवा दिए जिससे पत्रकार इलेवन का स्कोर 125 तक पहुंच गया। लेकिन यह महंगा ओवर भी पत्रकार इलेवन का हार से नहीं बचा पाया और पत्रकार इलेवन 45 रन से हार गई।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 15, 2025 13:48:19
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन- रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आर श्री राम पहुंचे रामदेवरा, बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश में खुशहाली की की विशेष रूप से कामना रामदेवरा, जैसलमेर राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के आर श्री राम शुक्रवार की शाम रामदेवरा पहुंचे उन्होंने बाबा रामदेव समाधि के सह परिवार दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना की...... इस अवसर पर उन्होंने बाबा की समाधि पर मखमली चादर काजू बादाम अखरोट मिश्री पतासा का प्रसाद चढ़ाया..... मंदिर सह व्यवस्थापक अरुण छंगानी ने उन्हें विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई मुख्य न्यायाधीश करीब 15 मिनट तक समाधि स्थल के अंदर रहे........ उन्होंने बाबा की समाधि के दर्शन किए पहली बार रामदेवरा पहुंचने पर बाबा रामदेव समाधि समिति पदाधिकारीयों की तरफ से समाधि स्थल परिसर कचहरी में उनका विशेष रूप से साफा माला सोल वह बाबा रामदेव की प्रतिमा चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया...... इस अवसर पर बाबा रामदेव वंशज गादी पति राव भोम सिंह तवर ने स्वगात किया साथ की कही पदाधिकारी भी उपस्थित रहे उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यहां पर जो अपनापन मान सम्मान मिला है वह हमेशा उसे याद रखेंगे....... बाबा रामदेव का कितना बड़ा व भारी पर्चा है..... लाखों लोग यहां दर्शन करने आ रहे हैं लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है यहां की व्यवस्थाएं बहुत ही शानदार हैं....... सभी लोग दर्शन कर रहे हैं इसके लिए यहां की पूरी टीम को उन्होंने धन्यवाद दिया......सुरक्षा को देखते हुए पुलिस का यहां पर पुख्ता प्रबंध किया गया था....... उन्होंने बाबा रामदेव के जीवन इतिहास से संबंधित जानकारी ली...... बाइट-के आर श्री राम मुख्य न्यायाधीश जोधपुर
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 15, 2025 13:48:11
Kota, Rajasthan:
Kota महावीर नगर थाना क्षेत्र की दुकान में दिन दहाड़े हुई चोरी, महिलाएं और पुरुष रेडीमेड कपड़े के डिब्बे ले गये साथ, दुकानदार को आंखों में धूल झोक के हुई कपड़ो की चोरी, CCTV फुटेज में कैद हुई घटना, पीड़ित दुकानदार ने महावीर नगर थाने में दी FIR, पुलिस जुटी मामले की जांच में
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 15, 2025 13:48:00
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-2C _____ Anchor--राजधानी जयपुर की धरती भगवान श्रीकृष्ण के पावन चरणों से पवित्र मानी जाती है। द्वापर युग की इस दिव्य यात्रा का साक्षी जयगढ़ और नाहरगढ़ के बीच स्थित श्री चरण मंदिर, हर वर्ष की तरह इस बार भी जन्माष्टमी महोत्सव का गवाह बनेगा। आस्था और परंपरा से ओत-प्रोत चरण मंदिर जन्माष्टमी पर एक बार फिर भक्ति के रंग में रंगी होगी। दोपहर 12 बजे मंदिर महंत सुरेश कुमार पारीक के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण के चरण चिह्नों का पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद ठाकुर जी को नूतन पोशाक पहनाकर ऋतु पुष्पों से नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। ठाकुरजी को 11 हजार लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा और लड्डू की मनोरम झांकी सजाई जाएगी। मंदिर प्रांगण में गूंजती भक्ति ध्वनि के बीच सभी श्रद्धालुओं को पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Aug 15, 2025 13:47:50
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: आबूरोड स्थित माधव विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह में विश्वविद्यालय के चांसलर हिम्मत सिंह देवल और रजिस्ट्रार डॉ. भावेश कुमावत ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। विश्वविद्यालय और माधव विशेष विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य और लघु नाटिकाओं के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की गाथा को जीवंत कर दिया। प्रस्तुतियों में उमड़े जोश और उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन अकादमिक अधिष्ठाता डॉ. महेंद्र सिंह परमार ने किया।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 15, 2025 13:47:42
Kota, Rajasthan:
KOTA नगर निगम एवं जिला प्रशासन के मध्य हुआ मेत्री मैच रहा बेनतीजा, 79 वे स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हुआ आयोजन, 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित हुआ था मैत्री मैच, बारिश के खलल के चलते रहा बेनतीजा, प्रशासनिक अधिकारियों के आपसी सामंजस्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश मैच का मुख्य उद्देश्य, पूर्व रणजी एवं वर्तमान राजस्थान पुलिस में DSP मनीष शर्मा भी रहे मौजूद, बाइट गजेन्द्र सिंह प्रशासनिक अधिकारी
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Aug 15, 2025 13:47:22
Bathinda, Punjab:
ਬਠਿੰਡਾ ਟਰੈਫਿਕ ਇੰਚਾਰਜ ਤੋਂ ਅੱਕੇ ਹੋਮ ਗਾਰਡ ਦੇ ਜਵਾਨ ਨੇ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਤੇ ਪਾਈ ਇੱਕ ਭਾਵੁਕ ਵੀਡੀਓ ਟਰੈਫਿਕ ਇੰਚਾਰਜ ਤੇ ਲਾਏ ਗੰਭੀਰ ਇਲਜ਼ਾਮ ਐਸਐਸਪੀ ਨੇ ਇਨਕੁਆਰੀ ਕਰਨ ਦੇ ਦਿੱਤੇ ਆਦੇਸ਼ ਬਠਿੰਡਾ ਟਰੈਫਿਕ ਪੁਲਿਸ ਚ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਕੰਮ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਹੋਮ ਗਾਰਡ ਦੇ ਜਵਾਨ ਮੁਹੰਮਦੀ ਨੇ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਤੇ ਇੱਕ ਵੀਡੀਓ ਪਾਈ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਉਸਨੇ ਆਪਣੇ ਇੰਚਾਰਜ ਉੱਪਰ ਗਾਲਾਂ ਕੱਢਣ ਅਤੇ ਮਾੜੀ ਭਾਸ਼ਾ ਬੋਲਣ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਕਈ ਗੰਭੀਰ ਇਲਜ਼ਾਮ ਲਗਾਏ ਉਸ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਟਰੈਫਿਕ ਇੰਚਾਰਜ ਉਸ ਨਾਲ ਧੱਕਾ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਉਹ ਇੱਕ ਛੋਟੀ ਪੋਸਟ ਦੇ ਉੱਪਰ ਕੰਮ ਕਰ ਰਿਹਾ ਹੈ ਉਸ ਦੀ ਜਾਣ ਬੁੱਝ ਕੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਹੋਮ ਗਾਰਡ ਕਮਾਂਡੈਂਟ ਨੂੰ ਕੀਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਇਸੇ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਉਸਨੇ ਐਸਐਸਪੀ ਬਠਿੰਡਾ ਅਮਨੀਤ ਕੌਂਡਲ ਨੂੰ ਦਰਖਾਸਤ ਰਾਹੀਂ ਇੱਕ ਫਰਿਆਦ ਕੀਤੀ, ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਐਸਐਸਪੀ ਨੇ ਡੀਐਸਪੀ ਟਰੈਫਿਕ ਨੂੰ ਇਨਕੁਆਇਰੀ ਕਰਨ ਲਈ ਅਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ। ਜਦ ਇਸ ਵਿਸ਼ੇ ਤੇ ਐਸਐਸਪੀ ਅਮਨੀਤ ਕੋਂਡਲ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਮੇਰੇ ਕੋਲ ਹੋਮ ਗਾਰਡ ਮੁਹੰਮਦੀ, ਟਰੈਫਿਕ ਇੰਚਾਰਜ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਲੈ ਕੇ ਆਇਆ ਸੀ ਜਿਸ ਦੀ ਇਨਕੁਆਇਰੀ ਡੀਐਸਪੀ ਟਰੈਫਿਕ ਨੂੰ ਦੇ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਜੋ ਵੀ ਤੱਥ ਸਾਹਮਣੇ ਆਉਣਗੇ ਉਸ ਮੁਤਾਬਕ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਬਾਈਟ ਅਮਨੀਤ ਕੌਂਡਲ ਐਸਐਸਪੀ ਬਠਿੰਡਾ। ਰਿਪੋਰਟ ਕੁਲਬੀਰ ਬੀਰਾ ।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top